ब्यूरो चीफ अंकित/ करहल। मोहल्ला काजी स्थित यूनिक इंस्टिट्यूट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई । स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सिद्धांतों तथा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । इस मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता के रूप में पधारे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के, पूर्व झांसी विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने कहा कि स्वामी जी कहते थे कि ‘उठो और जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।’ उनका मानना था कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। जो तुम सोचते हो, वो बन जाओगे। यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे।कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक गौरव प्रताप यादव ने किया । कार्यक्रम के संयोजक अंकित यादव ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष अंकित यादव नगर उपाध्यक्ष विवेक यादव , नगर मंत्री सुधांशु कश्यप, राष्ट्रीय कला मंच नगर सयोजक प्रतिष्ठा श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।