Sunday , October 27 2024

Oppo A78 5G फोन की मलेशिया में हुई लौन्चिंग, इस दिन भारत में देगा दस्तक

ओप्पो भारत में अपना Oppo A78 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.56-इंच HD + LCD डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेटसे लैस है. फोन 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और 5,000mAh की बैटरी पैक करता है.

चीनी टेक दिग्गज ओप्पो ने गुरुवार को एक ट्वीट कर भारत में Oppo A78 5G फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा किया.  ओप्पो ने अभी तक इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 19,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

बता दें कि Oppo A78 को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. यह 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा यह फोन ऑनबोर्ड स्टोरेज का उपयोग करके 8 जीबी तक अतिरिक्त वर्चुअल मेमोरी को सपोर्ट कर सकता है.