फोटो:- खटखटा बाबा की कुटिया जहां विराजित हैं, 1008 संत खटखटा बाबा एवं संत प्रसिद्ध नाथ जी महाराज
जसवंतनगर(इटावा)। यहां की प्रख्यात ब्रह्मलीन संत बाबा खटखटा की पवित्र कुटिया पर 15 जनवरी से शुरू हो रहे परंपरागत बसंत महोत्सव के अंतर्गत कराए जा रहे श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ रविवार को होगा।
यह जानकारी कुटिया के महंत बाबा मोहनगिरी जी महाराज ने दी है।
उन्होंने बताया कि कुटी परिसर से महिलाओं की कलश यात्रा सुबह के समय प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करेगी। श्री शिव पुराण महा कथा का आयोजन 16 जनवरी को दोपहर 1 बजे से सायं काल 6 बजे तक प्रतिदिन 24 जनवरी तक चलेगा। प्रतिवर्ष होने वाले इस बसंत महोत्सव के आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए नगर में अनेक स्थानों पर होर्डिंग लगाए गए हैं।
इस कार्यक्रम में 26 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है तथा कुटी परिसर तथा मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है।
*वेदव्रत गुप्ता