Sunday , October 27 2024

रूटीन में शिया बटर का इस तरह इस्तेमाल करके ड्राई स्किन को करें मॉइस्चराइज

पके स्किन के लिए शिया बटर एक सुपरफूड के रूप में जाना जाता है। शिया बटर में गैर-सैपोनिफाइबल घटक, जरूरी फैटी एसिड, विटामिन ई और डी, फाइटोस्टेरॉल, विटामिन ए और एलांटोइन के गुण मौजूद हैं।शिया बटर का यूज स्किन केयर के लिए कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है।

कई बार स्किन पर खुजली के कारण रैसिज पड़ जाते हैं। शिया बटर में मॉइस्चराइजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दोनों ही खुजली से राहत दिलाने में आपकी मदद करते हैं। कई बार ड्राईनेस के कारण आपके स्किन में खुजली होने लगती है।  मॉइस्चराइजिंग फैटी एसिड स्किन को जरूरी तेलों के साथ आपूर्ति करके राहत देने में मदद करता है।

शिया बटर स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में काफी मददगार है।  प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के पेट में होने वाले स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में या इस तरह के निशान को बढ़ने से रोकने में मदद करता है। शिया बटर लगाने से स्किन की नेचुरल तरीके से सही रहेगी। आप इस स्किन हीलिंग बटर से रोजाना अपने स्ट्रेच मार्क्स को हल्का कर सकते हैं।