माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। रायबरेली जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र के मुराईबाग नियर न्यू राधा स्मार्ट सिटी आर्मी डे के शुभ अवसर पर न्यू राधा स्मार्ट सिटी मेले में सैनिक समाज सेवा संगठन के सैनिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया मेले के संचालक डायरेक्टर मनीष सिंह यादव एवं एवं संयोजक फौजी अनिल यादव ने सेवानिवृत्त सैनिकों का अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया संचालन कर रहे फौजी अनिल कुमार ने बताया कि सैनिकों के सम्मान में यह कार्यक्रम पिछले वर्ष से चलाया जा रहा है जिसमें देश सेवा सेवा करके देश के लिए एक बहुमूल्य समय प्रदान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फौजी अनिल यादव ने कहां की सैनिक देश की सीमाओं पर अपने प्राणों की चिंता किए बगैर सीमाओं पर तैनात रहते हैं और घुसपैठ एवं आतंकवादियों से हमारी रक्षा करते हैं तब जाकर कहीं हम लोग चैन की नींद सोते हैं वही मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी ने कहा कि सैनिक होना गर्व की बात है उन्होंने बताया कि हैं हम सभी को सैनिकों का सम्मान करना चाहिए बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें किया और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं औऱ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमोहन ने कहा कि देश की सेवा सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को सम्मान होते देख कर अच्छा लगा और सैनिक समाज सेवा संगठन परिवार और न्यू राधा स्मार्ट सिटी के कमेटी के सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी इस मौके पर दैनिक समाज सेवा संगठन परिवार के कैप्टन दल बहादुर यादव, नीतू फौजी विक्रम, फौजी पवन कुमार विलियम, फौजी आरके सिंह यादव, फौजी अनिल कुमार यादव, फौजी अरविंद यादव आदि फौजी औऱ मेला कमेटी की तरफ से मास्टर अमित यादव, प्रधान ललित यादव, सुरेश कुमार बीडीसी, सुशील शर्मा, इरशाद अली, अशोक अग्रहरी, गणेश शंकर, रामकुमार साउंड सर्विस, लल्लन यादव, आलोक वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।