Friday , November 22 2024

admin

क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

जसवंतनगर। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तथा विधायक निधि से दी गई धनराशि द्वारा खरीदे गये सामान की जानकारी ली इस दौरान उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा जो धनराशि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के लिए उपकरण खरीदने को दी गई थी उस सामान को नही खरीदा गया और धनराशि को बापस कर दिया गया है।तथा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्री यादव ने कोरोना काल के समय विधायक निधि से खरीदे गए उपकरणों सेमिफ़ोल्डर बेड 15, आईसीयू बेड 5, बेड साइड लॉकर 20, ऑक्सीजन फ्लो मीटर20, आईबी स्टैंड 20, उपकरण 14 लाख 41 हजार 870 रूपये मे खरीदे गये है तथा बकाया धनराशि को बापस कर दिया गया।इस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की तथा उन्होने कहा कि धनराशि बापस करते समय उन्हे अवगत कराना चाहिए था। अगर आप अवगत कराते तो इस धनराशि से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर एसी, तथा जीबन रक्षक उपकरण भी खरीदे जा सकते थी वे इसके लिए लिखकर दे देते इसमे लापरवाही वरती गई है जो ठीक नही है।पहले से मौजूद35
ऑक्सीजन कंसल्टेटर आदि को भी जांचा परखा। विदित हो कि उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना काल के समय 30 सैया एल वन अस्पताल बनाया गया था। श्री यादव ने सीएचसी पर तैनात स्टाफ की तारीफ की और कहा कि कोरोना काल के समय इस स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती हुए मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया कराया गया। उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था भी परखी, वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण भी किया।
इस अवसर पर विधायक के साथ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव के अलावा स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विकास अग्निहोत्री, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. रिद्धिमा गौर, डॉ. तृप्ति, फार्मासिस्ट भूपेन्द्र सिंह, उदयवीर सिंह, स्टाफ नर्स नीलम, अल्पना, बीना, अमित, अतुल आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की

भरथना। उपनिरीक्षक अवधेश कुमार व राजेश कुमार द्वारा क्षेत्र अंतर्गत लालपुरा गांव के शेखरनाथ,सुनील नाथ,विपिन नाथ ,मनोज नाथ को वाद विवाद व मारपीट करने पर शांति भंग में पाबंद किया इसी प्रकार हाजीपुर गांव के रोहित कुमार व नगला राजा के मोनू यादव के खिलाफ वाद विवाद की शिकायत पर शांति भंग की कार्यवाई की गई।

बिजली चैकिंग टीम ने 22 बकायेदारों के कनेक्शन काटे

भरथना। कस्बा क्षेत्र अंतर्गत                           मोहल्ला मोतीगंज,राजागंज,यादव नगर व गिरधारीपुरा में उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देश के अनुपालन में एसडीओ लव कुमार वर्मा के निर्देश पर अवर अभियंता योगेंद्र कुमार व उनकी टीम ने डोर टू डोर चैकिंग अभियान के तहत 22 विधुत बिल बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। जानकारी के अनुसार बकायादारों पर लगभग साढे पांच लाख रुपए बिजली बिल का बकाया है,अभियान के दौरान एक लाख 76 हजार रुपए वसूल किए गए।

विधुत अधिकारियों ने विधुत बिल बकायादारों सहित सभी उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल का समय से भुगतान किए जाने की अपील की।

अभियान के दौरान सतीश,राजेन्द्र कुमार,सुशील व जितेंद्र आदि विधुतकर्मी व लाइनमेन मौजूद रहे।

इटावा ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने भरथना नगर पालिका परिषद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया

भरथना/ शासन के दिशा निर्देश के अनुपालन  में जिलाधिकारी इटावा के आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद इटावा के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी द्वारा नगर पालिका परिषद भरथना कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी के पद का  कार्यभार ग्रहण किया गया।पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह द्वारा उन्हें अधिशासी अधिकारी  पद का कार्यभार ग्रहण कराया गया।                                                         अधिशाषी अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत  विभागीय कार्यों की समीक्षा की एवं वसूली व जन्म मृत्यु एवं नामांतरण ,विकास कार्यों आदि कार्यो की भी समीक्षा की, उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं को सुचारु रुप से लागू करना विकास कार्यों को मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार समय से पूरा कराया जाना एवं जन शिकायतों का समय से निस्तारण करना ही उनकी प्राथमिकता होगी।                        इसके उपरान्त उन्होंने नगर में संचालित कान्हा गोशाला का भी निरीक्षण किया और वहां पर भूसा चारा आदि के संबंध में केयरटेकर से जानकारी प्राप्त की उन्होंने गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए गौशाला प्रभारी मोहित यादव को निर्देशित किया। इस दौरान अवधेश कुमार तिवारी लेखाकार,प्रधान लिपिक अरविंद कुमार यादव, निर्माण लिपिक संतोष यादव,अनिल प्रताप सिंह भदौरिया, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, जलकल पर्यवेक्षक राकेश कुमार यादव , अरविंद रावत, मुकेश यादव संतोष कुमार, साहेब खान, पंकज दुबे, पंकज चौहान, शिवम , पवन पोरवाल सहित अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।

 

फ़ोटो

भगवान श्रीकृष्ण की धूमधाम से छठी मनाई गई

भरथना/ नगर पालिका परिषद कॉम्प्लेक्स में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील पोरवाल नानू के अगुवाही में बुधवार को आयोजित छठी समारोह में सर्वप्रथम पं0 संजय अवस्थी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को भोग प्रसाद अर्पण कर पूजा अर्चना की गई। उसके बाद कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।

इस दौरान समिति के महामंत्री अनिल यादव कल्लू, कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव रॉकी, सभासद/प्रतिनिधि राजू शुक्ला,रोहित यादव टिंकू,दलवीर सिंह,रामपाल सिंह ठेकेदार,विकास,सागर,वीरू व मदन आदि मौजूद रहे।

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उपरांत छठी का कार्यक्रम नगर के प्राचीन परमहंस मंदिर पर बहुत ही धूमधाम से मनाया

बकेवर (इटावा)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उपरांत छठी का कार्यक्रम नगर के प्राचीन परमहंस मंदिर पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सप्तस्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण जागरण का आयोजन किया गया,
कन्हैया लाल की छठी के अवसर पर संध्या काल से ही म्यूजिकल जागरण ग्रुप द्वारा बधाई का गायन कर बांकेबिहारी व राधारानी के भजनों का गायन हुआ, जिसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने नृत्य कर कन्हैया लाल का छठ उत्सव मनाया… श्रीकृष्ण जागरण का शुभारंभ पूर्व सभासद रामू मिश्र ने प्रथम पूज्य श्रीगणेश की आरती उतारकर किया…
भजन गायिका दिव्यांशी राठौर ने नयनों में श्याम समा गए, बांकेबिहारी की देख छठा, वृन्दावन का कण कण बोले श्री राधा राधा आदि भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं गायक योगेश अजनबी ने कन्हैया लाल की जन्म कथा का भजनों से बखान कर लोगों को भक्ति धारा से जोडा, तो वहीं कथा वाचक व गायिका आरती पाल ने महिलाओं व पुरूषों से भजनों के माध्यम से बधाई डलवाई…
श्रीकृष्ण जागरण आयोजन में मन्दिर समिति के संरक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी, सुधीर मिश्रा, राजीव सोनी, राजकुमार पोरवाल, ऋषि शुक्ला, डा. आशुतोष त्रिपाठी, बबलू त्रिपाठी, राम प्रकाश तिवारी, सन्तोष पोरवाल, श्याम पोरवाल, गुरु दीक्षित, शिवकुमार वाजपेयी, सिन्टू दुबे, पारस पाण्डेय, राहुल सविता, राजू सविता, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, राहुल शुक्ला, अंकित शर्मा, नितिन दीक्षित, राहुल तिवारी, मुकल दुबे, मोहित दुबे, रविन्द्र गुप्ता, आशीष पाल, राहुल चतुर्वेदी, किशोर पाल, रिंकू श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, सुभाष पोरवाल, सूदन पोरवाल गुड्डू पोरवाल, बबलू गुप्ता, अजीत सिंह, चन्दू पाठक, मंजू टेलर, अरविंद गुप्ता, रविन्द्र कुशवाह, हरी तिवारी, नन्दू शुक्ला, दीपू मिश्रा, अरविंद मिश्रा, प्रमोद पोरवाल, रामू कुशवाहा, संजू कुशवाहा आदि लोगों ने विशेष सहयोग किया…

राहुल तिवारी बकेवर

दरोगा पुत्र समेत दो के रुपए वापस हुए , हुए थे ऑनलाइनठगी का शिकार

इटावा/ ऑनलाइन ठगो के चंगुल में फंसकर हजारो रुपए गवाने वाले दरोगा पुत्र समत दो व्यक्तियों के इटावा साइबर सेल ने अथक प्रयासो के बाद रुपए वापस करा दिए हैं। पीडितों ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की थी। पिडितों ने पुलिस का आभार जताया है।

नहीं रहे प्रतापगढ़ के मशहूर कलाकार स्व.रामखेलावन पटेल

प्रतापगढ़/ प्रतापगढ़ के मशहूर कलाकार जिनकी नौटंकी कार्यक्रम को देखने के लिए गांव से लेकर शहरों तक के लोग लालायित रहते थे आज उस एक अनोखे व ऐतिहासिक अध्याय का अंत हो गया। आप हमेशा गांव के बुजुर्ग व युवाओं के दिल मे रहेंगे।।

ईश्वर स्व.रामखेलावन पटेल जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।।

यूपी नगर निगम चुनाव 2022

लखनऊ/ उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। प्रदेश में 22 नवंबर से निकाय चुनाव तीन चरण में होंगे। मतदान सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा।

उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने निकाय चुनाव के मतदान की तिथि घोषित की। उन्होंने बताया कि इस बार भी मतदान ईवीएम से ही होगा।

•पहले चरण का मतदान मतदान 22 नवंबर,
•दूसरे चरण का 26, नवंबर और
•तीसरे चरण का 29 नवंबर को मतदान होगा।

पहले चरण के मतदान में 5 नगर निगम व 71 नगर पालिका शामिल हैं। दूसरे चरण का मतदान 26 नवम्बर होगा। जिसमें 51 नगर निगम व नगर पालिका तथा 131 नगर पंचायत 131 शामिल हैं।

पहले चरण में 22 नवंबर को 24 जिलों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 नवंबर को 25 जिले वोट पड़ेगे। तीसरे तथा अंतिम चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा, जिसमें 26 जिले के मतदाता शामिल होंगे।
एसके अग्रवाल ने बताया कि 16 नगर निगम व 198 नगर पालिका के साथ ही 438 नगर पंचायत में मतदान होगा। इसके लिए प्रदेश भर में 11389 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। नगर पालिका व नगर पंचायत में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे।
मतगणना एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से होगी। राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को चुनाव कार्यक्रम भेज दिया है। आयोग ने इसी आधार पर आज अधिसूचना जारी की। इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव होगा। मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 199 तथा नगर पंचायत की 429 सीटों पर मतदान होना है। 10 % मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। नगर निगम के चुनाव ईवीएम से जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। बैलेट पेपर पर प्रत्यशी की फोटो भी होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि आचार संहिता लागू हो गयी है। अब किसी भी ट्रांसफर, प्रमोशन व नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। किसी विषम परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव राज्य सरकार के संसाधन से होंगे। हम बाहर से फोर्स नही लेंगे। आज से एक दिसम्बर तक सभी जिलाधिकारी, एसपी व एसएसपी जिला छोड़कर कही नही जायेंगे। उनकी सारी छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।

प्रथम चरण का मतदान 22 नवम्बर को
22 नवम्बर – शामली, मेरठ, हापुड़
22 नवम्बर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस
22 नवम्बर – कासगंज, आगरा, कानपुर
22 नवम्बर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट
22 नवम्बर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव
22 नवम्बर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद
22 नवम्बर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर
22 नवम्बर – आजमगढ़, गाजीपुर
22 नवम्बर को सोनभद्र में मतदान होगा।

दूसरे चरण का मतदान 26 नवम्बर को
26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग
26 नवम्बर – मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद
26 नवम्बर – गौतमबुद्धनगर, अमरोहा
26 नवम्बर – रामपुर, पीलीभीत
26 नवम्बर – शाहजहांपुर, अलीगढ़
26 नवम्बर – मथुरा, मैनपुरी
26 नवम्बर – फर्रुखाबाद, इटावा
26 नवम्बर – ललितपुर, बांदा
26 नवम्बर – इलाहाबाद, लखनऊ
26 नवम्बर – सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर
26 नवम्बर – बहराइच, श्रावस्ती
26 नवम्बर – संतकबीरनगर, देवरिया
26 नवम्बर – बलिया, वाराणसी, भदोही।

तीसरे चरण का मतदान 29 नवम्बर को
29 नवम्बर – सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर
29 नवम्बर – मुरादाबाद, संभल, बरेली
29 नवम्बर – एटा, फिरोजाबाद
29 नवम्बर – कन्नौज, औरैया
29 नवम्बर – कानपुर देहात
29 नवम्बर – झांसी, महोबा
29 नवम्बर – फतेहपुर, रायबरेली
29 नवम्बर – सीतापुर, लखीमपुर खीरी
29 नवम्बर – बाराबंकी, बलरामपुर
29 नवम्बर – सिद्धार्थनगर, महराजगंज
29 नवम्बर – कुशीनगर, मऊ
29 नवम्बर – चंदौली, जौनपुर
29 नवम्बर को मिर्जापुर में मतदान होगा।

हमीरपुर के डीएम को मिला आईएसओ एवार्ड

हमीरपुर/ हामीरपुर के डीएम को मिला आईएसओ एवार्ड,उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदेश शासन ने किया सम्मानित।                                                 क्वॉलिटी मैनेजमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड के अंतर्गत मिला एवार्ड,जन कल्याणकारी योजनाओं में बेहतरीन कार्य मे मिला एवार्ड,

जिले के लिए गौरव हुए डीएम डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी।