भरथना। उपनिरीक्षक कपिल भारती के मुताबिक कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मंडी मार्ग पर सोमवार की रात करीब पौने 12 बजे योगेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला पुराना भरथना को गिरफ्तार किया गया,उसके पास से 22 देशी शराब के क्वार्टर बरामद होने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।इसके अलावा सालिमपुर गांव के मोड़ के पास से मंगलवार की दोपहर ऊमरसेन्डा गांव के रामकिशोर के पास से 20 देशी शराब के क्वार्टर बरामद होने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।
admin
संकुल स्तरीय मासिक बैठक हुई
भरथना। क्षेत्र अंतर्गत संकुल पाली खुर्द की संकुल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली खुर्द द्वितीय में प्रतिभाग करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा सभी शिक्षक मिशन चला कर निपुण लक्ष्य को हासिल करें जिससे संकुल पाली खुर्द जिले में प्रथम स्थान पर रहे।उन्होंने सभी शिक्षकों से निर्धारित समय पर विद्यालय पहुचने के दिशा निर्देश दिए। एआरपी विष्णु कुमार ने निपुण लक्ष्य को हासिल की कार्ययोजना को समझाया व रामवीर ने आय आधारित छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी और कायाकल्प पर अधिक ध्यान देने को कहा। बैठक में संकुल अंतर्गत प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।
राजकीय बालिका इंटर कालेज का जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया निरीक्षण
जसवंतनगर।नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज का जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने औचक निरीक्षण कर प्रधानाचार्या को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
डीआईओएस ने कालेज में अधिकांश कक्षाओं में स्वयं जाकर शैक्षिक गतिविधि के मामले में शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्राओं से जानकारी ली। एक शिक्षिका द्वारा अनाधिकृत पुस्तक से पढ़ाने को लेकर उन्होंने हिदायत देकर समय रहते सुधार करने की सलाह देते हुए कहा कि सुधार न होने पर कड़ी सजा के लिए तैयार रहें। उन्होंने पठन-पाठन के साथ शिक्षक-शिक्षार्थियों की उपस्थिति आदि विभिन्न तथ्यों को देखा जिसमें अन्य काम तो संतोषजनक मिले लेकिन शैक्षिक स्तर बेहद कमजोर पाया। जिस पर नाराजगी व्यक्त की। सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह कहा कि दोबारा चेकिंग कराई जाएगी। सुधार न पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
*हिंदू विद्यालय में आयोजित हुई जनपदीय माध्यमिक खो-खो खेल प्रतियोगिता
जसवंतनगर। नगर में स्थित हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में जनपदीय माध्यमिक खो-खो खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागी छात्र छात्राओं से खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव, संजय शर्मा, गुरफान अहमद, उमेश यादव, अनुज प्रताप सिंह यादव, केके कनॉजिया, कौशलेंद्र सिंह, जगदीश गौतम, मनोज कुमार, संजीव कुमार, राधा किशन, अनिल पोरवाल आदि लोग मौजूद रहे।
यूपी में सिंगल यूज पॉलिथीन बनाने की कोई फैक्ट्री नहीं : आरटीआई खुलासा
लखनऊ /सरकारी रिकॉर्ड के हिसाब से उत्तर प्रदेश में सिंगल यूज पॉलिथीन बनाने की कोई भी फैक्ट्री वित्तीय वर्ष 2020 से कभी भी थी ही नहीं. चौंकाने वाली इस बात का खुलासा राजधानी लखनऊ निवासी कंसलटेंट इंजीनियर संजय शर्मा की आरटीआई पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिए गए जवाब से हुआ है। दरअसल संजय ने बीती 10 जुलाई को सूबे के मुख्यमंत्री कार्यालय में एक आरटीआई अर्जी देकर उत्तर प्रदेश राज्य में हाल ही में प्रतिबंधित की गई श्रेणियों के सिंगल यूज प्लास्टिक और सिंगल यूज पॉलिथीन बनाने वाली फैक्ट्रियों आदि से सम्बंधित 01-04-2020 से 10-07-2022 तक के कालखंड की 6 बिन्दुओं की सूचना सुसंगत रिकॉर्ड की सत्यापित प्रति के साथ मांगी थी. संजय ने जानना चाहा था कि राज्य सरकार द्वारा ऐसी जितनी फैक्ट्रियों को बंद किया गया हो और वर्तमान में जो भी ऐसी फैक्ट्रियां चल रही हों उनकी संख्या और उनके नामों की सूचना उनको दी जाए.ऐसी फैक्ट्रियों को बंद कराने विषयक राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए शासनादेशों की सत्यापित प्रतियाँ मांगने के साथ-साथ ऐसी फैक्ट्रियों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा की गई कार्यवाहियों की सूचना भी संजय ने मांगी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीती 10 जुलाई को संजय की आरटीआई अर्जी को राज्य के पर्यावरण विभाग को ट्रान्सफर कर दिया था. राज्य के पर्यावरण विभाग ने संजय की आरटीआई अर्जी को बीती 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को ट्रान्सफर किया था जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बीती 02 अगस्त को संजय को सूचना दी है कि उनकी आरटीआई अर्जी के बिंदु संख्या 1 से 6 तक की सूचना शून्य है क्योंकि बोर्ड में सिंगल यूज़ पॉलिथीन बनाने वाली कोई भी निर्माण इकाई पंजीकृत नहीं है। सिंगल यूज़ पॉलिथीन का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित होने के बाद भी इस पॉलिथीन का प्रयोग बदस्तूर जारी है और छापेमारी में सरकारी विभागों को हमेशा भारी मात्रा में प्रतिबंधित श्रेणी की पॉलिथीन प्रयोग होते हुए मिलती है. संजय कहते हैं कि जब सूबे में प्रतिबंधित पॉलिथीन का निर्माण विगत कई वर्षों से हो ही नहीं रहा है तो इतनी भारी मात्रा में प्रतिबंधित श्रेणी की पॉलिथीन प्रयोग के लिए उपलब्ध होना राज्य सरकार के खुफिया तंत्र और अन्य सम्बंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा रहा है. संजय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सार्वजनिक अपील की है कि वे राज्य सरकार के खुफिया तंत्र और अन्य सम्बंधित विभागों के पेंच कसकर सूबे में प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग को पूरी तरह से धरातल पर बंद करायें. संजय ने आम जनमानस से भी अपील की है कि वे भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अवैध रूप से चल रही पॉलिथीन निर्माण इकाइयों और पॉलिथीन विपणन कर रही इकाइयों की शिकायतें करके अथवा हेल्पलाइन 7991479999 पर सूचना देकर उनको बंद कराने में सहायक बनकर स्वयं भी पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण का तोहफा और आशीर्वाद दें.
नियमित दवा सेवन व व्यायाम से फाइलेरिया ग्रसित रेणु को मिला आराम
- इटावा।* महेवा ब्लॉक के मुकुटपुर ग्राम की 25 वर्षीया रेणु (काल्पनिक नाम) लगभग आठ वर्ष से फाइलेरिया से ग्रसित हैं।वह बताती हैं कि उनका बायां पैर फाइलेरिया से प्रभावित है।शुरुआत में जब यह समस्या हुई तब किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन कुछ समय बाद जब समस्या अधिक होने लगी तब निजी चिकित्सक से संपर्क किया और उनसे इलाज करवाया लेकिन लंबे समय तक इलाज कराने पर भी कोई आराम नहीं मिला।
*रेणु ने बताया* कि इस वर्ष फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही थी तभी हमारे क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता रमाकांती ने नाम लिख लिया और सारी जानकारी ली।कुछ समय बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र महेवा से फोन आया, जिसमें *डॉ.गौरव त्रिपाठी ने बताया* कि महेवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फाइलेरिया से ग्रसित लोगों को शिविर में निशुल्क दवा वितरित की जाएगी आप आकर दवा का सेवन कर लें।
*रेणु ने बताया* कि निजी चिकित्सालयों द्वारा दी गई दवाई महंगी भी थी और कोई फायदा नहीं मिल रहा था इसीलिए फाइलेरिया की दवा लेने के लिए पिछले माह सीएचसी पर गई और मुझे 12 दिन की दवा दी गई।दवा खाने के बाद मुझे पिछले आठ वर्षों में जो फायदा नहीं दिखा था,वह इस दवा को खाने के बाद दिखने लगा और मुझे विश्वास हो गया कि अगर मैं दवा खाऊंगी तो निश्चित रूप से आराम मिलेगा। *रेणु बताती हैं* कि शिविर में मुझे पैर से संबंधित व्यायाम और साफ-सफाई के संदर्भ में गहनता से जानकारी दी गई।
*रेणु ने बताया* कि शिविर में आए डॉ.शिवकांत व फाइलेरिया उन्मूलन टीम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय समय पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें मरीज से संपर्क कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण होगी व दवा का सेवन अगर समय से किया जाए तो फाइलेरिया जैसी समस्या में मरीज को बहुत आराम मिलता है यह विशेषज्ञों द्वारा बताया गया और ऐसा दवा खाने के बाद मैंने भी स्वयं भी अनुभव किया।
*रेणु का कहना है* कि फाइलेरिया जैसी बीमारी के प्रति जागरुकता जरुरी है क्योंकि लापरवाही और गलत इलाज से परेशानी बढ़ जाती है।इसीलिए *मैंने संकल्प लिया है* जो भी फाइलेरिया ग्रसित मरीज मेरे संपर्क में आएंगे उनको जागरुक करूंगी।इसीलिए *मैं लोगों से अपील करती हूं* कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत घर-घर जाकर निशुल्क दवा वितरण जब भी हो वह दवा अवश्य खाएं और फाइलेरिया से ग्रसित रोगी निजी चिकित्सालय न जाकर सरकारी अस्पताल और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क दवा के संदर्भ में जानकारी लें और दवा का सेवन अवश्य करें।
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी. एल.संजय ने कहा* कि नियमित दवा सेवन से फाइलेरिया प्रबंधन संभव है।साल में एक बार लगातार पांच साल तक डीईसी और अल्बेंडाजोल की दवा का सेवन किया जाए तो संक्रमण का फैलाव रुक जाता है।इन दवाओं से कोई नुकसान नहीं है।यह सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आसानी से और नि:शुल्क उपलब्ध हैं।
*अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संचारी रोग नोडल डॉ.प्रदीप गुप्ता ने बताया* कि जनपद में 206 हाइड्रोसील और 112 हाथीपांव से ग्रसित मरीज हैं।हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि जनपद में फाइलेरिया संबंधित इलाज के संदर्भ में लोग जागरुक हों और निशुल्क इलाज का फायदा लें। इसीलिए जनपद के सभी ब्लॉकों में विशेष शिविर लगाकर इन मरीजों को निशुल्क दवा व एमएमडीपी किट वितरित की जा रही है।महेवा,जसवंत नगर,उदी व सरसईनावर में शिविर लगाए जा चुके हैं और आगे भी पाथ संस्था के डॉ.शिवकांत के सहयोग से अन्य ब्लॉकों में विशेष शिविर जल्द से जल्द लगाए जाएंगे।
लंबित प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए
इटावा / जिलाधिकारी अवनीश राय ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। जिलाधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने, लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के अभियोजन अधिकारी को निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी सजा पाने से बचना नहीं चाहिये। अपराधियों को समाज के लिये नासूर बताते हुये कहा कि अपराधियों के प्रति कतई रहम न बरतते हुये सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है साथ ही निर्दाेष लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होने महिला अपराधों से सम्बन्धित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नेे आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने हेतु न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारी को कडे़ निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिये अपराधियों को जेल भिजवाने हेतु पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठायें। जिलाधिकारी ने गुण्डा एक्ट पर पुलिस अधिकारियो को तत्काल कार्यवाही करने एवं लगातार अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने की प्राथमिकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और आगे किसी बडे़ खतरे की वजह न बन सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गैंगस्टर, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों का निर्धारित समयावधि के अंतर्गत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। लंबित मामलों की सूची तैयार करते हुए व्यापक कार्य योजना तैयार कर लंबित मामलों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि राजस्व से संबंधित मामलों में संबंधित विभाग से संमन्वय स्थापित करने के उपरान्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 107/116 के अंर्तगत लम्बित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जनपद में संचालित अधिष्ठानों में सैम्पलिंग करते हुए जाँच कराने तथा जाँच के दौरान कमियाँ पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण की रोकथाम हेतु टीम बनाकर लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर अवैध शराब का सेवन न करने के संबंध लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, समस्त उप जिलाधिकारी, अभियोजन अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मदन हॉस्पिटल में हुआ 85 साल के बुजुर्ग के तीन माह पूर्व टूटे कूल्हे का सफल ऑपरेशन
*इटावा*। शिक्षा जगत की सफलता के बाद चिकिस्ता जगत में भी प्रवेश करने के बाद एसएमजीआई द्वारा संचालित मल्टीस्पेशिएलिटी होस्पिटल के रूप में स्थापित कांधनी स्थित मदन हॉस्पिटल से कल एक बड़ी अच्छी खबर आई । जिसके अनुसार इटावा जनपद निवासी बुजुर्ग किशन लाल जो कि मढ़ैया ख्यालीराम नौरंगाबाद निवासी चन्दर होटल वालो के पिता जी है जिनकी उम्र इस समय 85 वर्ष की है जिनका उनके घर मे ही पैर फिसलने से गिरकर कूल्हा फ्रेक्चर होकर टूट गया था। जिसे परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन शरीर मे खून की कमी व उम्र ज्यादा होने व लगातार लेटे रहने से पीठ में घाव होने के कारण जनपद में सभी जगह डॉक्टर्स ने एडमिट करने से मना करने से मना किया तब जब उन्हें कहीं कोई रास्ता नही मिला तब अंततः परिजन अपने बुजुर्ग पिता को लेकर मदन हॉस्पिटल आये जिसके बाद उनके सभी जरूरी परीक्षण करने के उपरांत टूटे कूल्हे के जटिल ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विकास यादव व उनकी सहयोगी टीम की देखरेख में किया गया। ऑपरेशन की टीम का नेतृत्व कर रहे मदन हॉस्पिटल के चेयरमैन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विकास यादव जो कि, इससे पहले भी रिम्स सैफई यूपीयूएमएस में भी सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन के रूप में कार्य कर चुके है ने मीडिया वार्ता में बताया कि, विषम परिस्थितियों में भी यह विशेष जटिल ऑपरेशन जो कि असम्भव लग रहा था बिल्कुल 100% सफल रहा है। इसके लिए में अपने हॉस्पिटल की पूरी टीम को बधाई देता हूँ। विदित हो कि, जनपद में कांधनी स्थित मल्टीस्पेशलिटी मदन हॉस्पिटल में मात्र 1 रुपये का ही पर्चा बनाया जाता है अस्पताल में जच्चा बच्चा केयर यूनिट के साथ ही किडनी स्टोन, हार्निया, अपेंडिक्स, गॉलब्लेडर सहित सभी रोगों का सफल इलाज विशेष चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ गम्भीर स्थिति में मरीज को अन्य जगह से लाने के लिये हॉस्पिटल के पास अपनी आईसीयू वेंटिलेटर एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।
इंडिया न्यूज़ के पत्रकार से मंत्री द्वारा बदसलूकी पर समाजसेवी महिलाओं ने सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
फिरोजाबाद।कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के केबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा फिरोजाबाद जिले में मौन जुलूस कार्यक्रम के बाद फिरोजाबाद के पत्रकार सौरभ उपाध्याय के साथ सवाल पूछने पर मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार किया जिसको लेकर पूरे मीडिया जगत में उनके इस कृत्य की निंदा की जा रही है, वहीं समाज के लोग भी इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं, इसी मामले को लेकर शिकोहाबाद नगर की प्रमुख समाजसेविका संगीता शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन शिकोहाबाद एसडीएम को सौंपा।
कैविनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के इस कृत्य पर कड़ी निंदा करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से ऐसे मंत्रियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए पत्रकार के साथ की गई सार्वजनिक रूप से अभद्रता पर सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने की मांग की।
बेसिक रिसर्च टेक्निक्स एण्ड प्रैक्टिसेज ऑफ लेबोरेटरी एनिमल केयर पर एकदिवसीय कार्यशाला
फोटो:नीमल हस्बेंडरी विभाग द्वारा आयाजित कार्यशाला में बोलते कुलपति प्रो0 प्रभात कुमार सिंह इटावा।सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के एनीमल हस्बेंडरी विभाग द्वारा आयोजित बेसिक रिसर्च टेक्निक्स एण्ड प्रैक्टिसेज ऑफ लेबोरेटरी एनिमल केयर पर आधारित एकदिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा0 डी0 एस0 उपाध्याय, पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, नेशनल लेबोरेट्री एनीमल सेंटर, सीडीआरआई, लखनऊ के अलावा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, मुख्य एडवाइजर डा0 अनिल कुमार, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डा0 अमिता सिंह, कोआर्डिनेटर डा0 योगेश चन्द्र यादव, एडवाइजर केबी अग्रवाल, डा0 स्नेहाशीश भूनिया एवं सदस्य आर्गेनाइजिंग कमिटी तथा, फैकेल्टी मेम्बरस, चिकित्सा अधिकारी एवं पीजी स्टूडेन्ट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाहर से आये मुख्य वक्ता डा0 विजय पाल सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, ऐकेडमी ऑफ साइन्टिफिक एण्ड इनोवेटिव रिसर्च, आईजीआईबी, नई दिल्ली, डा0 पी0 नागाराजन, साइंटिस्ट एण्ड वेटेरिनेरियन, एक्सपेरीमेन्टल एनीमल फेसिलिटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्युनोलॉजी, नई दिल्ली ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये।
फोटो: कुलपति प्रो0 प्रभात कुमार सिंह को प्रतीक चिन्ह देती आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डा0 अमिता सिंह इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत् एनीमल हस्बेंडरी विभाग वर्तमान में सभी जरूरी सुविधाओं से सम्पन्न एक बेहतरीन विभाग है। विभाग द्वारा समय-समय पर एनीमल एथिक्स तथा अन्य जरूरी मुद्दों पर कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन किया जाता रहा है। इसके अलावा विभाग पूरी तरह इस्टीट्यूशनल एनीमल एथिक्स कमेटी (आईएईसी) के मापदंडो का कडाई से अनुपालन भी करता है।
आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवं एनीमल हस्बेंडरी विभाग की वेटेरिनरी ऑफिसर डा0 अमिता सिंह ने बताया कि बेसिक रिसर्च टेक्निक्स एण्ड प्रैक्टिसेज ऑफ लेबोरेटरी एनिमल केयर पर आधारित इस कार्यशाला में लैब एनीमल्स के रख-रखाव एवं उन पर होने वाली रिसर्च से सम्बन्धित व्यापक जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गयी। मुख्य रूप से लैब एनीमल्स एवं उन पर होने वाली रिसर्च की जानकारी देने के लिए विभिन्न टॉपिक्स पर व्याख्यान दिये गये। जिसमें पशुओं के रखरखाव के मुद्दों को केन्द्र में रखकर व्यापक चर्चा भी की गयी।