Friday , November 22 2024

admin

*लंबित प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए*

इटावा / जिलाधिकारी अवनीश राय ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। जिलाधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने, लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के अभियोजन अधिकारी को निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी सजा पाने से बचना नहीं चाहिये। अपराधियों को समाज के लिये नासूर बताते हुये कहा कि अपराधियों के प्रति कतई रहम न बरतते हुये सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है साथ ही निर्दाेष लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होने महिला अपराधों से सम्बन्धित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नेे आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने हेतु न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारी को कडे़ निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिये अपराधियों को जेल भिजवाने हेतु पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठायें। जिलाधिकारी ने गुण्डा एक्ट पर पुलिस अधिकारियो को तत्काल कार्यवाही करने एवं लगातार अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने की प्राथमिकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और आगे किसी बडे़ खतरे की वजह न बन सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गैंगस्टर, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों का निर्धारित समयावधि के अंतर्गत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। लंबित मामलों की सूची तैयार करते हुए व्यापक कार्य योजना तैयार कर लंबित मामलों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि राजस्व से संबंधित मामलों में संबंधित विभाग से संमन्वय स्थापित करने के उपरान्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 107/116 के अंर्तगत लम्बित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जनपद में संचालित अधिष्ठानों में सैम्पलिंग करते हुए जाँच कराने तथा जाँच के दौरान कमियाँ पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण की रोकथाम हेतु टीम बनाकर लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर अवैध शराब का सेवन न करने के संबंध लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, समस्त उप जिलाधिकारी, अभियोजन अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।a

ब्लाक प्रमुख चकरनगर के रिक्त पद का चार्ज उपजिलाधिकारी को मिला

*इटावा।* जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि अध्यक्ष,जिला पंचायत,इटावा के कार्यालय पत्र दिनांक 08.08.2022 द्वारा खण्ड विकास अधिकारी चकरनगर को सम्बोधित है जिसकी प्रति अपर मुख्य सचिव,ग्राम्य विकास/पंचायतीराज (उ.प्र.शासन), महोदय व अन्य सम्बन्धित को पृष्ठांकित की गयी है के माध्यम से श्रीमती सुनीता देवी,प्रमुख क्षेत्र पंचायत चकरनगर के द्वारा स्वास्थ्य व पारिवारिक परिस्थितियों के कारण दिये गये त्याग पत्र को स्वीकृति प्रदान की गई है के सम्बन्ध में सूचना प्रेषित की गई,जिसकी पुष्टि खण्ड विकास अधिकारी,चकरनगर के द्वारा भी की गई है।इस प्रकार प्रमुख,क्षेत्र पंचायत चकरनगर का पद रिक्त हो गया है।

*जिला मजिस्ट्रेट* ने क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अधिनियम -1961 की धारा -9 (2) के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए क्षेत्र पंचायत चकरनगर के प्रमुख पद के दायित्वों एवं कर्तव्यों का पालन और उसकी शक्तियों का प्रयोग करने के लिए उप जिलाधिकारी,चकरनगर को नामित किया है।यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।

मतदेय स्थल सूची वेबसाइट डी.ई.ओ. पोर्टल पर उपलब्ध

इटावा।* अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने जन साधारण एवं समस्त अध्यक्ष/मंत्री, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल,राष्ट्रीय/राज्यीय जनपद इटावा को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में समाविष्ट 199- जसवन्तनगर, 200- इटावा एवं 201- भरथना (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों के मतदेय स्थल सूचियों का विधिवत आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है।

*आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थल सूची* जिला निर्वाचन कार्यालय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसील कार्यालयों एवं जनपद की वेबसाइट डी.ई.ओ.पोर्टल पर जनसामान्य के अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध है।उक्त के सम्बन्ध में यदि किसी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री एवं जनसामान्य को कोई आपत्ति/सुझाव हो तो लिखित रूप में दिनांक 29.08.2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय इटावा में प्रस्तुत कर सकते हैं।

सेवाश्रम महिला मोर्चा ने वृक्षों पर लाल फीता बांधकर उन्हें संरक्षित करने का आह्वान किया

*इकदिल, इटावा।* सेवाश्रम सोशल मीडिया जिला प्रभारी प्राची सक्सेना ने महिलामोर्चा की पदाधिकारियों के साथ बृक्षों पर लाल फीते बांधकर उन्हें संरक्षित करने का आम जनमानस से आह्वान किया और एक सैकड़ा बृक्षों पर लाल फीता बांधकर उन्हें संरक्षित करने का संदेश दिया। *जिला प्रभारी ने कहा* कि पेड़ पौधों से ही प्राणिमात्र का जीवन है अगर पेड़ नही होंगे तो जीवन की कल्पना बेमानी है।

*नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सेवाश्रम साधना दुबे ने कहा* हम सभी को पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिनसे बहुत सारी बीमारियों का उपचार होता है और हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलती है। *नगर उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने सभी से अपील की* कि हमें पेड़ पौधों की अपनी संतान की तरह देखभाल करनी चाहिए।
*इस अभियान में* नगर महामंत्री ऊषा कश्यप,उपाध्यक्ष कुसुम बाथम आशा शुक्ला,नगर कोषाध्यक्ष सुनीता देवी,नगर मंत्री पुष्पा देवी,विमला देवी, मुन्नी बाथम,रीना,अनीता,रेखा देवी, शशि आदि ने सहयोग किया।

जिला एवं सत्र न्यायालय ने आगरा में तैनात CO के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी

आगरा/ 2011 के हत्या के एक मुकदमे में कोर्ट की सख्ती के बाद भी CO साहब गवाही देने नही पहुंचे तो न्यायालय में CO के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी कर दिए*

हत्या के मामले में गैर जमानती वारंट पर भी गवाही देने न आने पर अदालत ने सख्ती दिखाते हुए अदालत ने CO अछनेरा के खिलाफ कुर्की आदेश जारी करते हुए वेतन से कटौती के भी आदेश दिए हैं

आगरा के देहली गेट क्षेत्र के वर्ष 2011 के हत्या के एक मुकदमे में गैर जमानती वारंट के तामील होने के बाद भी सीओ अछनेरा के गवाही देने नहीं आने पर अदालत ने सख्ती दिखाई है। एडीजे-3 की अदालत ने सीओ अछनेरा के खिलाफ कुर्की आदेश जारी करते हुए वेतन से 1/5 अंश गवाही होने तक प्रतिमाह काटने के आदेश दिए हैं। एसएसपी आगरा को आदेश की प्रति भेजी है। चेतावनी है कि अवमानना पर इसे नोटिस माना जाएगा। अब इस मामले में 31 अगस्त तारीख नियत की है।

अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी केएम जौहरी के अनुसार, घटना 29 मई 2011 की है। अवैध संबंध को लेकर कोतवाली क्षेत्र की पेंटर वाली गली के अब्दुल मन्नान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। शव देहली गेट के जंगलगढ़ी की गली में मिला था। पिता ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमे के तत्कालीन विवेचक एसओ देहली गेट राजीव सिरोही वर्तमान में आगरा में सीओ अछनेरा पद पर तैनात हैं। पांच अगस्त को अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर तलब किया था। वारंट तामील होने के बाद भी वे 22 अगस्त को नियत तारीख पर हाजिर नहीं हुए।

इस पर अदालत ने उनके खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की आदेश जारी कर चल संपत्ति सीओ के वेतन में से 1/5 अंश प्रतिमाह गवाही देने आने तक वसूली के आदेश दिए हैं। साथ में एसएसपी आगरा को आदेश दिया है कि इस आदेश की अवमानना पुलिस अधिनियम के तहत नोटिस मानी जाएगी। अदालत ने इस मामले में अब 31 अगस्त को सीओ को तलब किया है। साथ में पैरोकार को आदेश की प्रति तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

जसवंतनगर। भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह नगर के एक मैरिज होम में संपन्न हुआ जिसमें कुछ नए सदस्य भी जोड़े गए तथा उन्हें दायित्व बोध कराया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि भारत विकास परिषद संपर्क संयोग संस्कार सेवा समर्पण के माध्यम से राष्ट्रहित में समर्पित है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षित व संस्कारित राष्ट्र बनाना ही संस्था का उद्देश्य है। मुख्य वक्ता आर एस एस के जिला संघचालक राम नरेश शर्मा ने कहा कि आने वाली नई पीढ़ी को भारतीय सभ्यता संस्कृति व संस्कारों को बचाए रखना होगा।
कार्यक्रम के दौरान नगर के वरिष्ठ नागरिक इंद्रजीत जैन, श्रीनारायण चौधरी, रामधन धनगर, बंशीधर मेजर, राम अवतार दुबे, सर्वेश गुप्ता व उनकी पत्नी के अलावा रामअवतार द्विवेदी तथा सुशीला जैन, शकुंतला देवी, शांती देवी को सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथियों में अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह, डॉ. ध्रुव कुमार गुप्ता, सुधीर गुप्ता, मधुर श्रीवास्तव, उमाकांत श्रीवास्तव रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजीव माथुर, शिवकांत जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बटेश्वरी प्रजापति, डॉ. पुष्पेंद्र पुरवार व डॉ. अंजना पुरवार, सुरेंद्र धनगर, अरुण दुबे, संजय जैन, वंदना गुप्ता आदि के नाम प्रमुख हैं।
इस दौरान संस्था की इटावा, भरथना, महेवा लखना, आदि शाखाओं के पदाधिकारियों व प्रसपा नेता अजेन्द्र सिंह गौर एवं राहुल गुप्ता के अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एमबीबीएस छात्र की मौत आत्महत्या: जिला प्रशासन

सैफई/सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के जूनियर डॉक्टर हिमांशु गुप्ता की शनिवार शाम मुनि हॉस्टल में हुई संदिग्ध अवस्था में मौत पर खुलासा करते हुए संयुक्त रुप से डीएम अवनीश राय व एसपी जयप्रकाश सिंह ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला सामने आया है। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रात दिन में मृतक ने अपने व्हाट्सएप से अपने रिश्तेदारों और परिवार वालों को भावनात्मक मैसेज भी भेजें, सारे मैसेज घटना के दिन दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच किए गए थे। मृतक ने अपनी मां को छोड़े अंतिम संदेश में लिखा है कि मां मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।

बताते चलें कि मृतक एमबीबीएस छात्र हिमांशु गुप्ता मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर परिक्षेत्र के ज्ञान पुरम कॉलोनी का रहने वाला था। मृतक की मां डॉक्टर सरिता ने मौत को संदिग्ध बता कर मुख्यमंत्री से जांच की मांग की थी क्योंकि मामला गोरखपुर से जुड़ा था इसलिए मुख्यमंत्री ने इटावा प्रशासन को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया था। वहीं मृतक की मां ने अभी भी परिसर में लगे सीसी कैमरे के बंद होने पर सवाल उठाए हैं।                                   डीएम व एसएसपी की सराहना                         मुख्यमंत्री योगी के आदेशानुसार जांच के लिए दिए गए अल्टीमेटम से पूर्व ही घटना की हर बिंदु पर जांच कर खुलासा करने व रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए इटावा के लोगों ने डीएम अवनीश राय व एसपी जयप्रकाश सिंह की कर्मठता की सराहना की है।

अजेंद्र गौर को किया गया सम्मानित

जसवंतनगर/नगर में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वाधान में आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह में परिषद के क्षेत्रीय सचिव विवेक कुलश्रेष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी सुधीर गुप्ता आगरा डॉ.पुष्पेंद्र नाथ पुरबार अध्यक्ष डॉ.स्वराज श्रीवास्तव सचिव राजीव गुप्ता कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा नगर के ठाकुर अजेंद्र गौर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के अनुमोदन पर प्रदेश सचिव बनाए जाने पर पीतवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि अजेंद्र सिंह गौर का स्वभाव समाज सेवा का व शोषित वंचित पीड़ितों की समस्या का निदान करने का रहा है जिसके चलते प्रसपा जिला महासचिव से प्रमोट करके प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश सचिव का दायित्व देकर प्रदेश भर में लोहिया के आदर्शों व नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने में आशा व्यक्त की है।

जसवंतनगर में भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ

जसवंतनगर,आज दिनाक 22/08/2022 दिन सोमवार को प्रभु मैरिज होम जसवंतनगर में भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे क्षेत्रीय सचिव श्री विवेक कुलश्रेष्ठ जी, श्री अशोक त्रिपाठी जी प्रांतीय अध्यक्ष, मधुर श्रीवास्तव जिला समन्वयक अंकुर पोरवाल जिला सह समन्वयक श्री रामनरेश शर्मा जिला संघ संचालक,श्री सुधीर गुप्ता उद्योगपति आगरा,उपस्थित हुए आज के कार्यक्रम के शपथ अधिकारी डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता रहे उनके द्वारा नवीन दायित्वधारियों को शपथ दिलवाई गई शाखा में नवीन दायित्व में डॉ पुष्पेंद्र नाथ पुरवार (अध्यक्ष) डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव (सचिव) राजीव गुप्ता (कोषाध्यक्ष) महिला सयोजिका श्रीमती अंजना पुरवार मनोनित किए गए।कार्यक्रम में जनपद की सभी शाखाओं ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई एवं नगर के कई सभ्रांत लोगो की गरिमामई उपस्थित रही कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे

बंदर ले उड़ा डीएम का चश्मा

मथुरा/ मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में हुई भगदड़ के हादसे की जांच करने पहुंचे मथुरा के जिलाधिकारी खुद ही एक अजीबोगरीब घटना के शिकार हो गए। तमाम पुलिस व अधिकारियों के अमले के साथ जांच के लिए पहुंचे जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल का चश्मा एक बंदर छीन कर भाग गया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर मथुरा के डीएम नवनीत चहल का चश्मा लेकर भाग निकलता है और ऊंचे स्थान पर जाकर बैठ जाता है। इस घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया है कि बंदर ने सोचा जब भाजपा के शासन में प्रशासन को चश्मा लगा कर भी कुछ नहीं दिखता है तो चश्मे का क्या काम। हालांकि बाद में तमाम कोशिशों के बाद पास की दुकान से दो फ्रूटी मंगा कर बंदर को दी गई तब कहीं जाकर बंदर ने जिलाधिकारी का चश्मा वापस किया।