Friday , November 22 2024

admin

सैफई विश्वविद्यालय की साख पर सवाल???

सैफई । परमपिता परमेश्वर के बाद ब्रह्मांड में जीवन के लिए भगवान स्वरूप दूसरा स्थान डॉक्टर को दिया गया है। मेधावी विद्यार्थी को डॉक्टर बनने में अपने जीवन का आधे से अधिक वक्त लगता है। लेकिन जब मेडिकल की पढ़ाई कर रही किसी मेधावी की असमय मौत का मामला सामने आता है तो जीवन को झकझोर देता है। ऐसा ही एक मामला सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दिव्यांग छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध मौत का है जो सैफई ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मृतक छात्र हिमांशु गुप्ता की मौत को विश्वविद्यालय प्रशासन आत्महत्या बता रहा है वहीं मृतक के परिजन हत्या बता रहे हैं।

विश्वविद्यालय में आत्महत्या की पुनरावृति
इस घटना से पूर्व भी विश्वविद्यालय में जूनियर डॉक्टरों के आत्महत्या की तीन चार बार पुनरावृति हो चुकी है। हर बार विश्वविद्यालय प्रशासन अपना पल्ला झाड़ लेता है किंतु मृतक जूनियर डॉक्टर हिमांशु की मां डॉक्टर सरिता इस घटना को हत्या ही बता रही हैं उनका कहना है कि मृत्यु के एक दिन पहले वीडियो कॉल पर अच्छे से बात हुई थी और हिमांशु को कोई परेशानी होती तो वह बताता। वहीं उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर व गले पर चोट के निशान और एक जगह कटे का निशान था। मृतक की मां ने मुख्यमंत्री योगी से जांच की मांग की है।

मुख्यमंत्री योगी ने दिए जांच के आदेश

मृतक छात्र हिमांशु गुप्ता मुख्यमंत्री योगी के गोरखनाथ मंदिर परिक्षेत्र ज्ञान पुरम कॉलोनी का रहने वाला था। मृतक की मां डॉक्टर सरिता के आरोप व जांच की मांग पर मुख्यमंत्री ने 24 घंटे में निष्कर्ष के साथ जांच के आदेश इटावा डीएम एसएसपी को दिए हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले पर सरकार को आड़े हाथों लिया है।

घर मे खतरनाक नाग देखकर मचा हड़कंप, पूरा परिवार दहशत में

जसवंतनगर। थाना बलरई अन्तर्गत बलरई रेल्वे स्टेशन के पास स्थित विनय चौधरी के मकान में (स्पेक्टिकल कोबरा) घुस गया जिसे देखकर हड़कंप मच गया। खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा को घर मे देखकर महिलाये और पुरुष दहशत में आ गई। मौके पर मोजूद मकान मालिक ने जानकारी देते हुये बताया कि,देर शाम घर मे हमने एक कोबरा सर्प को घर मे ही रखे जीने के नीचे छूटी हुई जगह में कोने में रखे सामान के पीछे बैठे देखा था। तब हमने जनपद में पुलिस सेवा 112 व वन विभाग के सहयोग के लिए लगातार संपर्क किया तो मौके पर 112 पुलिस ने काफी समय तक कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। वन विभाग की टीम ने रात हो जाने के कारण आने से मना कर दिया है। जबकि पीड़ित के घर पर दो दिवस पूर्व बुजुर्ग मां का देहांत हो गया था जिस कारण घर पर रिश्तेदारों की भी फैमिली आईं हुईं हैं, लगता है निराश हो कर पूरे परिवार को दहशत के कारण खुले में रात्रि गुजारनी पड़ेगी। जिसमें कई छोटे छोटे बच्चो को भी खुले में रहना पड़ेगा।

अधिवक्ता की दुकानों पर दबंगो द्वारा कब्जे की जानकारी, तहसीलदार आनंद कुमार जेसीबी लेकर कब्जा हटवाने पहुंचे

मैनपुरी। जनपद में अधिवक्ता की दुकानों पर दबंगो द्वारा कब्जे की जानकारी मिलने और एस डी एम के निर्देश का पालन करने तहसीलदार आनंद कुमार जेसीबी लेकर कब्जा हटवाने पहुंचे, अधिवक्ता प्रशांत कुमार न एसडीएम साहब से लिखित शिकायत देकर अपनी दुकानों पर दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर लेने की बात कही थी , प्रशांत शाक्य ने पुलिस को तहरीर भी दी थी कि मेरा दुकान में रखा हुआ सामान दबंगो ने गायब कर दिया है अगर उनकी दुकानों से कब्जा नही हटवाया गया तो वकीलों द्वारा आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा,एस डी एम और पुलिस ने मौके से कब्जा हटाये हुए आरोपी दबंगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया , अवैध कब्जा हटवाने पर अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष शिवकुमार दुबे व अधिवक्ताओं ने जनपद के अधिकारियों को न्याय दिलाने को लेकर आभार प्रकट किया

 

जिलाधिकारी और एस एस पी की उपस्थित में लगभग 80 शिकायती पत्र आए

मैनपुरी। समाधान दिवस के मौके पर मैनपुरी जनपद की भोगांव तहसील में जिलाधिकारी और एस एस पी की उपस्थित में लगभग 80 शिकायती पत्र आए कुछ शिकायती पत्रों का तुरंत निस्तारण कर दिया गया और कुछ शिकायती पत्र तत्काल विभागीय अधिकारियों को उनके समाधान के लिए सौप दिए गए जिलाधिकारी ने उन शिकायती पत्रों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए इस मौके पर पी पी सिंह विकासखंड मैनपुरी उप जिला अधिकारी कुलदेव सिंह के अलावा सभी खंड अधिकारी और सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

जल स्तर जैसे ही कम हुआ,यमुना नदी में 2 अज्ञात शव तैरते मिले

औरैया। जनपद में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब रौद्र रूप धारण किये यमुना नदी का उफनता पानी का स्तर आज कम हुआ जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर थी लेकिन आज यमुना का जल स्तर जैसे ही कम हुआ तो यमुना नदी में 2 अज्ञात शव तैरते मिले, जिनमे एक शव बहता हुआ इटावा जिले की सीमा में चला गया तो दूसरा शव अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की झाड़ियो में फस गया , शव को देख ग्रमीणों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुचे डिप्टी एसपी ने शव को पुलिस की मदद से नाव से वाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

बेबर थाने में तैनात हेड मोहर्रर लाल सिंह ने भगवान श्री कृष्ण को कहें अपशब्द

मैनपुरी। जनपद के बेबर थाने में तैनात हेड मोहर्रर लाल सिंह का भगवान श्री कृष्ण को अपशब्द कहते हुए सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल।

ढाई मिनट के वीडियो में उक्त पुलिसकर्मी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दूसरे व्यक्ति के द्वारा सोने की मूर्ति बनवाकर स्थापना करने पर हेड मुहर्रिर लाल सिंह हुआ आग बबूला हो रहा है और कह रहा है कि श्री कृष्ण कौन है अम्बेडकर की मूर्ति लगवाओ ,हेड मुहर्रिर का ऑडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

नवनिर्मित कान्हा गौशाला का गौ पूजन व हवन के साथ शुभारंभ

फिरोजाबाद। जनपद के सिरसागंज नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित कान्हा गौशाला का गौ पूजन व हवन के साथ शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया गौ पूजन किया, इस दौरान कई भा ज पा नेता मौजूद रहे
इस कार्यक्रम को नवीन शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन कराया गया, जिसमें पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे व अन्य लोग उपस्थित लोगों द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने नवनिर्मित गौशाला में गौ पूजन करते हुए गाय को आटा व गुड़ खिलाया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्मित गौशाला के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। वहीं पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे द्वारा पर्यटन मंत्री का पटका व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम आए हुए अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा गौशाला के लिए दानदाताओं द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दिए जाने की घोषणा की गई। वहीं कार्यक्रम के अंत में पालिका चेयरमैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता, महिला मोर्चा की पदाधिकारी, नगर के गणमान्य लोगों के अलावा, सभासद व पालिका स्टाफ मौजूद रहा।

 

शरारती तत्वों ने मोटरसाइकिल में लगाई आग

इटावा। जनपद के कोतवाली थाना छेत्र के चौगुर्जी इलाके का एक हैरत अंगेज दृश्य सामने आया है इस दृश्य में एक शख्स रात के अंधेरे में घर के अंदर जाकर वहां खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा रहा है ,ये पूरा मामला वहां लगे सी सी टी वी में कैद हो जाता है इस पूरी घटना पर एस पी ग्रामीण का कहना है कि सी सी टी वी को देखकर जांच पड़ताल की जा रही है जो भी मामला संज्ञान में आएगा आपको बताया जाएगा

 

संदिग्धवस्था एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया

भरथना।उपनिरीक्षक अवधेश कुमार के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत ऊमरसेन्डा निवासी संजय  कुमार संजू को गांव के पास ही स्थित नहर पुल से सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे संदिग्धवस्था में गिरफ्तार किया गया,जामा तलाशी में उससे एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।

महिला को लात-घूसों व लाठी डंडों से मारापीटा,पीड़िता ने दो लोगो के खिलाफ पुलिस से शिकायत की

भरथना। कुसुना गांव की विमलेश पत्नी चंद्रशेखर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि  गांव के ही दो लोगो ने पोल से बिजली केबल डालने को लेकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों व लात-घूसों से मारपीट कर दी है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।