भरथना / उपनिरीक्षक पूर्णा तिवारी के मुताबिक क्षेत्र के नगला बंधा गांव के संदेश व रामचरण के खिलाफ जमीन को लेकर आपस में वाद विवाद करने पर शांति भंग की कार्यवाई की गई।
admin
एक गांव के तीन लोगों के बकरा-बकरी चोरी हुए।
भरथना / ग्राम भोली में रविवार की रात के दौरान गांव निवासी सुरेश बाबू के घर के दरवाजे पर बंधा बकरा व रामप्रसाद, रामदास के घर के बाहर बंधी एक-एक बकरी की चोरी हो गए। पीड़ित के मुताबिक रात एक बजे के बाद अज्ञात बदमाश घर के बाहर बंधी एक बकरा व दो बकरियां चोरी कर ले गए,पीड़ित सहित गांव वालों ने बदमाशों द्वारा किसी चार पहिया वाहन से बकरा-बकरी लादकर चोरी कर ले जाने की आशंका जताई गई।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
लिफ्ट के नाम पर बाइक पर बैठाकर रिटायर्ड फौजी की जेब से 10 हजार रुपए निकाले
भरथना / मोहल्ला पुराना भरथना निवासी पीड़ित रिटायर्ड राम प्रकाश सविता ने बताया कि सोमवार को बिजली बिल जमा करने के लिए घर से निकला था,मंडी रोड पर खड़े होने के दौरान काली पल्सर सवार व्यक्ति ने बिजली दफ्तर छोड़ देने की बात कही,उसकी बातों में आकर उनकी बाइक पर बैठ गया,बाइक पर बैठते ही एक अन्य व्यक्ति भी बाइक पर पीछे बैठ गया,थोड़ी देर बाद बिजली दफ्तर के पास बाइक सवार दोनों व्यक्ति बाइक से उतार कर चले गए,कुछ कदम आगे चलने पर शर्ट की जेब देखी तो उसमें रखे 10 हजार रुपए गायब थे,जेब के निचले हिस्से में कट मिला,बाइक सवार बदमाशों द्वारा जेब काटकर 10 हजार रुपए ले जाने की घटना की सूचना पुलिस को दी है।पीड़ित की सूचना पर पुलिस बाइक सवार बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है।
केला देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना
जसवंतनगर। राजस्थान राज्य के करौली जिले में स्थित कैला देवी माता के दर्शनों को भक्तों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्राम कैस्त से आठ भक्तों का जत्था साइकिलो पर सवार होकर गाजे बाजे के धुनों पर थिरकते हुए धूमधाम से रवाना हुआ।
सोमवार को साइकिल से सवार होकर केस्थ गांव से करौली राजस्थान स्थित कैलादेवी, बाला जी, खाटू श्याम, के दर्शनों के लिए रवाना हुए है।
उक्त यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए श्रद्धालुओं ने बताया क्षेत्र की खुशहाली शांति और भाईचारा की कामना को लेकर विगत वर्षों से यहां से यह जत्था केला देवी, बाला जी, खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जाता है। यह जत्था प्रतिदिन लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा। इस साइकिल यात्रा में वीर सिंह गौर, लाखन सिंह, गुलशन गौर, रामकुमार, बृजेश कुमार, शरण सिंह, गंभीर सिंह यादव, श्याम शरण शामिल थे। इस अवसर पर अजेंद्र गौर, सौरभ, संजीव, अविनाशी शाक्य, सुमित शर्मा आदि ने स्वागत कर विदाई दी।
अज्ञात चोरो ने 5 पोल के बिजली तार चोरी किए, दो ट्रांसफार्मर तोड़े
जसवंतनगर।अज्ञात चोर 5 विद्युत खंभों के तार चुरा ले गए तथा दो ट्रांसफार्मरों को तोड़ दिया किंतु कॉपर की क्वायलें चुराने में कामयाब नहीं हो पाए।
घटना बीती रात जगसौरा गांव की है जब अचानक विद्युत सप्लाई बाधित हो गई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी। लाइनमैन संजीव कुमार ने सुबह पांच विद्युत पोलों के तार कटे व वहां लगे हुए दो ट्रांसफार्मरों को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो होश उड़ गए। अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मरों में मौजूद एचटी बुशिंग को तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया था और तेल जमीन पर फैला हुआ था। दोपहर बाद तक विद्युत सप्लाई बाधित थी।
उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने हेतु थाना पुलिस को तहरीर दे दी गई है। जल्द ही विद्युत बहाल करा दी जाएगी।
विश्व हिदू परिषद गौशाला विभाग के तत्वावधान में उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह को ज्ञापन सौंपा
जसवंतनगर। विश्व हिदू परिषद गौशाला विभाग के तत्वावधान मे जिला गौरक्षा प्रमुख विहिप इटावा के नेतृत्व में एक दल ने उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम निलोई की एक गौशाला में अव्यवस्थाओ की शिकायत की गई।
जिला गौरक्षा प्रमुख धर्मेश कुमार तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम ने ग्राम पंचायत निलोई की नगला निहाल में स्थिति गौशाला का औचक निरीक्षण किया जहां पर 31 गौवंश पाये गये जिन्हें खाने के लिए सूखा भूसा मिल रहा है तथा पानी टंकी मे कई दिनों से जलभराव पाया तथा उसमे जंग भी लगी पाई गई। श्री तोमर के अनुसार गौशाला के केयरटेकर संजीव कुमार व प्रधान पुत्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह गौशाला नहीं नरकशाला है तथा उन्होंने यह भी बताया कि जब से गौशाला बनी है तब से आज तक जानवरों के खाने के लिए रातब नहीं आया है कुछ गौवंश जिनमे एक गाय व तीन बछडे़ मौके पर मरणासन्न अवस्था मे पाये गये तथा यह भी पता चला कि भूख प्यास के कारण गौवंशो के मरने का सिलसिला जारी है।
ज्ञापन देने वालों में जगदीश सिह, राजकिशोर शास्त्री, संतोष कुमार, दिबारीलाल, कन्हैयालाल, रबीन्द कुमार, सुरेन्द्र सिंह आदि थे। उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही है।
सैफई प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने राधा कृष्ण यादव उपाध्यक्ष बने पवन कुमार यादव
सैफई /ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव की मौजूदगी में गींजा प्रधान राधाकृष्ण यादव को प्रधान संघ का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
16 अगस्त को ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव कराने की घोषणा की गई थी। जिस पर गुरुवार सुबह 10 बजे से ही प्रधान ब्लाक पहुंचने लगे। इसी बीच ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव ने यहां मौजूद 45 प्रधानों की राय से गींजा गांव के प्रधान राधाकृष्ण यादव को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया।वहीं सहसारपुर गांव के प्रधान पवन यादव को उपाध्यक्ष और सुनील प्रधान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिसके बाद मनोनीत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का जोरदार फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान चंदगी राम प्रधान,सैफई प्रधान रामफल,सुनील प्रधान,झिंगुपुर प्रधान अभिषेक यादव,रामनरेश यादव ,राकेश यादव ,पंकज यादव , जेल सिंह, ठेकेदार अवधेश यादव,ठेकेदार रामावतार यादव,राजबीर सिंह,सहित ब्लाक के सभी प्रधान मौजूद रहे।
बांगड़ दर्शन कर लौटी बृद्ध महिला की मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत,बाइक सवार घायल
मृतक महिला की फायल फोटो जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बांगड़ यात्रा दर्शन कर घर वापस जा रहीं महिला को बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई।
- घटना रविवार देर शाम 8बजे के करीब की बताई गई है। क्षेत्र के गाँव कुंजपुर निवासी जगदीश यादव की पत्नी 65वर्षीय देवश्री बांगड़ यात्रा दर्शन कर घर कुंजपुर जा रहीं थीं महिला के साथ कई और भी श्रद्धांलु मौजूद थे कि तभी नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल के पास तेज गति से जा रहे बाइक सवार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई तथा बाइक सवार जनपद फिरोज़ाबाद जिले के सिरसागंज निवासी अंकित पुत्र राम गोपाल घायल हो गये घटना की सूचना पर पहुँचे सीओ अतुल प्रधान जसवंतनगर एवं थाना इंस्पेक्टर अब्दुल सलाम सिद्दिकी मय फाॅर्स के घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने महिला देवश्री को मृत घोषित कर दिया व घायल बाइक सवार अंकित का उपचार जारी है। मृतक महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ऑनलाइन किताबों के ऑर्डर के नाम पर ऐप डाउनलोड करा कर शातिर ने करीब एक लाख रुपए की ठगी की
जसवंतनगर। ठगी के शिकार हुए धौलपुर खेड़ा गांव निवासी हाल निवास टीचर्स कॉलोनी के राजेंद्र कुमार ने थाना कोतवाली जसवंतनगर में पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका एक बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक व दूसरा बैंक खाता आईसीआईसीआई बैंक की नगर शाखा में है। उक्त बैंक खातों में उसका मोबाइल नंबर भी दर्ज है जिस मोबाइल से प्रार्थी के पुत्र ने ऑनलाइन किताबों का एक आर्डर किया था आर्डर करने पर उसे बताया गया कि क्यों सपोर्ट ऐप डाउनलोड करें जिससे पेमेंट डिलीवरी की पूरी जानकारी होगी। बच्चे द्वारा ऐसा करने पर उसके दोनों बैंक खातों से 17 अगस्त को कुल ₹99636 की धनराशि हरियाणा प्रदेश के पंचकूला स्थित एक एचडीएफसी बैंक शाखा में खोले गए खाते में फर्जी तरीके से हस्तांतरित हो गई। उक्त बैंक खाता किसी मोहम्मद क्वासिम नाम का बताया गया है। पीड़ित का आरोप है कि क्वासिम ने गलत व फर्जी तरीके से यह रकम हस्तांतरित कर ली है।
पीड़ित का कहना है कि वह कई वर्षों से मेहनत मजदूरी करके बच्चों की शिक्षा हेतु रुपए इकट्ठे किए थे जो धोखाधड़ी करके हड़प लिए गए। उसने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर नामजद आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक
जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा दिनांक 06 अगस्त , 2022 से प्रभावी की गई सर्किल रेट के सामान्य निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तृत वार्ता की
फिरोजाबाद / सहायक महानिरीक्षक निबन्धन , गौरव वर्मा ने बताया है कि जनपद में जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा दिनांक 06 अगस्त , 2022 से प्रभावी की गई सर्किल रेट के सामान्य निर्देशों के सम्बन्ध में दिनांक 20 अगस्त , 2022 को जिला प्रशासन तथा जनपद के पाँचों तहसीलों के अधिवक्ता संघ के साथ जिला मुख्यालय पर बैठक कर विस्तृत वार्ता की गई । इस दौरान अधिवक्ता संघ द्वारा सर्किल रेट के सामान्य निर्देशों के जिन बिन्दुओं पर आपत्तियाँ थी । उन पर जिला प्रशासन द्वारा गम्भीरता से मंथन किया गया तथा जनहित एंव व्यावहारिकता के दृष्टिगत सकारात्मक रूप से विचार करते हुए सर्किल दर के सामान्य निर्देशों में यथोचित संशोधन कर जिला प्रशासन द्वारा आपत्तियों का निस्तारण करा दिया गया है । साथ ही अधिवक्ता संघ द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा दिनांक 22.08.2022 से पुनः रजिस्ट्री कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा ।