Friday , November 22 2024

admin

कम्प्यूटर सेन्टर के संचालक की आँखों के सामने बदमाश बाइक उठा कर हुआ फुर्र

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र में बाइक चोरों हौसले कितने बुलन्द हैं और आतंक किस कदर व्याप्त है सिर्फ इस बात से बता लगाया जा सकता है कि रविवार को दिन-दहाड़े दोपहर सवा तीन बजे एक नवयुवक बदमाश ने कस्बा के मोहल्ला जवाहर रोड स्थित पूर्व चेयरमैन राजबाला महेश्वरी के मिल में संचालित मुलायम कम्प्यूटर सेन्टर से एक नवयुवक बदमाश देखते देखते आँखों के सामने ताला बन्द खड़ी बाइक का मास्टर चाबी से लॉक खोल कर फुर्र हो गया। हालांकि कम्प्यूटर संचालक ने अपनी आँखों के सामने घटित घटना को देख बदमाश को पीछा किया लेकिन बाइक चोर बदमाश तेज रफ्तार बाइक दौड़ाकर भाग जाने में सफल हो गया।

घटना के सम्बन्ध में पीड़ित बाइक स्वामी कम्प्यूटर संचालक आनन्द कुमार पुत्र सियाराम निबासी राजबाला मिल, जवाहर रोड भरथना ने बताया कि रविवार की दोपहर सवा तीन बजे वह बाजार से अपने आवासीय कम्प्यूटर सेन्टर पर बाइक में ताला लगाकर सेन्टर के अन्दर जैसे ही गये इसी बीच चहरे पर भगवा रंग का गमछा बांधे एक अज्ञात नवयुवक बदमाश ने बड़े आराम से उनकी बाइक में मास्टर चाबी लगाकर स्टर्ड कर लिया और बाइक उठाकर भाग खड़ा हुआ।                                                                         उक्त घटना उनकी आंखों के सामने घटित होने के कारण उन्होंने बाइक चोर बदमाश का पीछा किया लेकिन तेज रफ्तार बाइक भगा लेजाने के कारण वे हाथ मलते रह गये। घटना के सम्बन्ध में कस्बा चौकी पुलिस ने बाइक चोर की तलाश शुरू करदी है।
आपको बतादें कि इन दिनों पुलिस से वेख़ौफ़ बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है जो प्रतिदिन क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को विंदास अंजाम दिये जा रहा है।

बीसी सखियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर की बैठक, सरकार से की मांग

जनपद इटावा/इटावा में बीसी सखियों ने बैठक कर पांच सूत्रों को लेकर सरकार से मांग की बीसी सखी इटावा की जिलाध्यक्ष नेहा पाल ने कहा कि हम लोगो ने अपनी आवाज को उठाने के लिए आज इटावा मैं मीटिंग का आयोजन किया उन्होंने कहा की हम सभी बीसी सखियों को गुमराह किया गया पहले लैपटॉप की कहकर हमको pos मशीन दी गई जो की कभी काम नहीं करती हमारे सरकार से मांग है कि जिस प्रकार हम बीसी सखियों को 75000 रुपए की धनराशि 4 प्रतिशत ब्याज की दर से दी गई उसको माफ किया जाए, छः महीने तक मिलने वाली चार हजार प्रति माह की सैलरी को बढ़ाकर परमानेंट किया तथा साथ ही मणिपाल टेक्नोलॉजी द्वारा दी गई मशीनो को वापस कर उनकी जगह लैपटॉप दिया जाए।

उन्होंने कहा कि जनपद मैं जितनी भी बीसी सखी है सभी इस मणिपाल टेक्नोलॉजी द्वारा दी गई मशीन से परेशान है उन्होंने बताया कि मशीनें सही तरीके से काम नहीं कर रही है उसमे ग्राहक का खाता खोलने की सुविधा दी गई थी जिसको अभी तक सुधार नहीं किया गया और न ही खाता खोले जाने की सुविधा है हम लोगो को लगातार गुमराह किया जा रहा है उन्होंने बताया की जब इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते है तो वह लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है साथ ही कुछ बीएमएम द्वारा मुझे लगातार धमकी दी रही है कि अगर आप लोग शांत नहीं रहोगे तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया की हम सभी बीसी सखिया अपनी आवाज को शासन तक पहुंचाएंगे हमारी मांगे पूरी न होने पर हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे इस दौरान महिला

रजनी, नेहा कुमारी, ललिता शाक्य, राधा कुमारी, अनिता, रेनू,राधा, रंजना, ललिता, साधना, उमा देवी, मोहिनी, पुष्पलता, आरती, रूबी, अनामिका, बबली, रानी देवी, उजाला, मंजू सहित कई अन्य महिला सखी मौजूद रहीं।

भरथना के अजीत ने इंडिया ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सबसे अधिक दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता

भरथना/भरथना के नगला विधी (साम्हो) गांव निवासी सुभाष चन्द्र यादव के पुत्र अजीत यादव ने कर्नाटक के बेंगलौर में आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ इंडिया ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स  चैंपियनशिप 2022 में यूपी राज्य की ओर से खेलते हुए जेवलिन थ्रो में 60.12 मीटर दूरी पर भाला फेंककर सबसे अधिक 991 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया,दूसरे नंबर महाराष्ट्र के सचिन ख़िलारी व तीसरे नंबर पर हरियाणा के मनजीत रहे,जिन्हें क्रमशः रजत व कांस्य पदक दिए गए।

बताते चले अजीत यादव इससे पहले विश्व पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता आदि सहित देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश,प्रदेश व गांव का नाम रोशन कर चुके है, उन्होंने वर्ष 2017 में ट्रेन यात्रा के दौरान दोस्त की जान बचाने में अपना बायां हाथ गंवा दिया था,वह ग्वालियर से शारीरिक शिक्षा व खेल विषय पर पीएचडी कर रहे है।

अजीत की सफलता  पर पिता सुभाष चन्द्र,मां पुष्पा देवी,चाचा नीरज यादव शेरा आदि परिजनों सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

उधार के रुपए मांगने पर मारपीट करने पर दो लोगो के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई

भरथना/क्षेत्र अंतर्गत नगला रतन (सैफ़ी) गांव के नीलेश व वीटू सिंह के खिलाफ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उधार दिए तीन सौ रुपए मांगने पर उससे वाद विवाद कर मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस द्वारा शांति भंग की कार्यवाई की गई।

वांछित फर्जी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

  • भरथना/भरथना चौकी इंचार्ज नितिन चौधरी के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत सिरकौरा गांव के चौराहा से रविवार की दोपहर करीब 12 बजे वांछित ब्रजेश कुमार निवासी यादव नगर भरथना को गिरफ्तार किया गया उसके खिलाफ भरथना थाना में मुकद्दमा अपराध संख्या 92/21 के अंतर्गत धारा 420,467,468 व 471 आईपीसी के तहत तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार द्वारा बीती 3 अप्रैल 21 को दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कराया गया था, जिसमे वह वांछित चल रहा था। गिरफ्तार वांछित शिक्षक ताखा क्षेत्र के नगला प्रीत (सरावा) के प्राथमिक विद्यालय में तैनात था।

 

बलिया – टोंस नदी में तेज लहरों में नाव डूबी, 8 लोग डूबे, 6 लोग सुरक्षित तैरकर निकले, अभी भी दो पशु व्यापारी लापता, गोताखोर 2 लापता लोगों को ढूंढने में लगे, स्थानीय पुलिस और CO मौके पर मौजूद, फेफना के दारमपुर गांव के पास की घटना

इटावा व्यापारी नेता ने विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए मीटर पर उठाए सवाल

इटावा जनपद में बिध्दुत बिभाग व्दारा आम बिध्दुत उपभोगताओं के यहां लगाये गये विभिन्न पांच क इसम्पनियों के मीटरों की मानक उपकरण व्दारा जांच कराये जाने के सम्बन्ध में

आपको अवगत कराना है कि जब से विभाग व्दारा पुराने मीटर हटा कर नये इलेक्ट्रॉनिक मीटर घरों के बाहर लगाये गये हैं वह तेज गति से चलने के कारण अधिक रीडिंग निकाल रहे हैं. उपभोगता इस शिकायत को लेकर विभाग जाते है उनकी कोई सुनवाई नही होती.
अनन्त अग्रवाल ने इलैक्ट्रॉनिक मीटरों की मानकता पर सवाल उठाते हुऐ कहा कि बाजारों मे अधिकांश प्रतिष्ठानों पर जो मीटर लगे है उनमें अधिक रीडिग आने की शिकायते है तथा घरों मे भी दो किलो वाट के कनेक्शनो के उपभोगता भी इलैक्ट्रिक मीटरो की रीडिंग से संन्तुस्ट नही है.
अनन्त अग्रवाल ने कहा किअधिक तेज गति से भागने की शिकायत वाले दो – तीन मीटरों की जांच लगाये गये विभिन्न कम्पनियों के मीटरों के साथ मानक उपकरण के साथ व्यापार मन्डल, मीडिया कर्मियों व विभाग के सक्षम अधिकारी की उपस्थिति मे कराये जाने की मांग दिनांक 3-8-22 को लिखित रूप से अधीक्षण अभियन्ता व अधिशाषी अभियन्ता से की जा चुकी है. 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद वी भाग ने व्यापार मन्डल व्दारा लगाये गये आरोपों के समिति के लिये मीटरों की जांच कराये जाने की कार्यवाही नही की.
अनन्त अग्रवाल ने दिनांक 20 -8-22 को पुन: एक ज्ञापन देकर मांग की कि आम उपभोगताओं व व्यापार मन्डल के आरोप तेज गति से भाग रहे इलेक्ट्रोनिक मीटरों की जांच शीघ्र कराई जाये अन्यथा व्यापार मन्डल यह मानकर कि बिध्दुत बिभाग विना मानकों के मीटर लगवाकर आम बिध्दुत उपभोगताओं के साथ धोखाधडी कर अधिक आर्थिक बसूली कर रहा है. न्याय पाने के लिये बिध्दुत विभाग के एक जनहित याचिका दायर कर लगाये गये मीटरों की स्थिति का पर्दाफाश करायेगा.
अगर बिध्दुत विभाग ने व्यापार मन्डल के आरोपो पर शीघ्र कर्यवाही पदाधिकारियों, मीडिया कर्मियों व सक्षम अधिकारी कई उपस्थिति मे जांच नही कराई तो व्यापाल मन्डल एक बडा प्रदर्शन करेगा. लगाये गये इलैक्ट्रॉनिक मीटरो की जांच होना अति आवश्यक है.

बैंक स्वरोजगारियों की मदद के लिए सदैव-क्षेत्रीय प्रबंधक जयप्रकाश यादव तत्पर

जसवंतनगर/इटावा। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा करीब 20 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए। ऋण पाने वालों के चेहरे खिले खिले नजर आए।
इस हेतु क्षेत्र के ग्राम नगला नरिया में बैंक द्वारा शिविर लगाया गया था जहां क्षेत्रीय प्रबंधक जयप्रकाश यादव ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करीब सैकड़ा भर महिलाओं तथा 20 अन्य किसानों को कुल मिलाकर करीब 20 लाख रुपए का ऋण वितरित किया। उन्होंने कहा कि उनका बैंक स्वरोजगारियों की मदद के लिए सदैव तत्पर है।
शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार शाक्य ने किसानों को संबोधित किया तथा समय पर ऋण अदायगी की अपील की। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में किंगफिशर बोतल पैक पानी, एवं किंगफिशर सोडा बोतल पैक के होलसेल डिपो का हुआ शुभारंभ

शिकोहाबाद नगर में बैंक ऑफ इंडिया के सामने किंगफिशर बोतल पैक पानी, एवं किंगफिशर सोडा बोतल पैक के होलसेल डिपो का आज शुभारंभ हुआ, डिपो का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सुप्रसिद्ध चिकित्सक संजीव माथुर एवं वरिष्ठ समाज सेवी रोटी बैंक के सस्थांपक राजीवं गुप्ता के द्वारा सयुंक्त रुप से फीता काटकर किया गया, डिपो के स्वामी ने मुख्य अतिथियों का साल एवं माला उढाकर स्वागत और सम्मान किया, किंगफिशर मिनरल वाटर 200 ML से लेकर 2 लीटर बोतल एवं सोडा बोतल के डिपो पर उपस्थित मिलेगी,

सजीवं लाला, हरचरन सिंह चन्नी,डा सजीव आहूजा, राजकुमार अग्रवाल,रमेश बंसल, अमित शाह,रिम्पू फंडा, संजीव गुप्ता बैबी, सचिदानंद चौहान, ठाकुर अरविंद सिंह, देवेंद्र शर्मा एडवोकेट, दिनेश यादव नगरपालिका, शैखर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,नबीन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे, उपस्थित सभी अतिथियों का मानव सेवा समिति के सुखबीर सिंह ने जलपान कराते हुए धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया,

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की भावना पर देश आगे बढ़ रहा-जयवीर सिंह भदौरिया

इटावा जनपद पहुँचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा* कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के राजनीतिक जीवन पर आधारित इस पुस्तक में लेखकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कार्यशैली एवं उनके राजनीतिक जीवन के पिछले 20 सालों की यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की है।

नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में एक नया वर्क कल्चर आया है। आज दुनिया में भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। आज भारत आत्मनिर्भर भारत बन रहा है।* समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए एवं समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है।

आगे बोलते हुए जयवीर भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। देश डिजिटल भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है। *सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की भावना पर देश आगे बढ़ रहा है।* उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिस समर्पण भाव से देश की सेवा कर रहे हैं, उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार कहा जा सकता है।