Friday , November 22 2024

admin

नीलकंठ मंदिर पर सजाई जन्माष्टमी की मनोरम झांकी

इटावा। शहर के प्रसिद्ध श्री नीलकंठ मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भगवान के विग्रह का पंचामृत से अभिषेक कर उनके बाल रूप की बड़ी ही मनोरम झांकी सजाई गई।*

*मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश वाजपेई ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को भव्य लाइट से जगमग करके भगवान के विग्रह एवं अन्य चित्रों की मनोरम झांकी बनाकर सजाया गया। आचार्य विकास चौबे ने अभिषेक अनुष्ठान संपन्न कराया। आनंद द्विवेदी, राजीव मिश्रा, कुलदीप अवस्थी, प्रशांत दीक्षित, राम मनोहर दीक्षित, सिंटू द्विवेदी, दीपू तिवारी, अखिलेश यादव, दीपक शर्मा, मनीष , सूरज, कल्लू का सहयोग रहा।*

पॉलीबैग फटने से उसमें भरी हजारों मछलियां सड़क पर फैल गईं

जसवंतनगर/इटावा। मॉडल तहसील के पास हाइवे पर शनिवार को दो ट्रक आपस में घिसटने से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उछला और पॉलीबैग फटने से उसमें भरी हजारों मछलियां सड़क पर फैल गईं। इसके बाद मछलियां बीनने के लिए इलाके के लोग निकल आए और सड़क पर छीनाझपटी व लूट सी मच गई। इसकी वजह से आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।
मछली भरा ट्रक आगरा की ओर से कानपुर की ओर जा रहा था। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहा आलू के बोरों से लदा ट्रक मछली वाले ट्रक से घिसट गया ट्रक अनियंत्रित होकर उछला तो पीछे रखा पॉलीबैग फट गया और उसमें भरी मछलियां पानी के साथ सड़क पर फैल गईं। अचानक ट्रक से मछलियां गिरते देख पीछे आ रहा यातायात जहां का तहां रुक गया। कुछ ही देर में आसपास के लोगों समेत जा रहे राहगीर लोग कपड़े, अंगौछे आदि लेकर पहुंचे और मछलियां भरकर ले गए। हालांकि घटना से कोई हादसा नहीं हुआ।
सूचना पर थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ पहुंचे लेकिन तब तक लोग सड़क पर फैली सभी मछलियां समेटकर ले जा चुके थे। ट्रक चालक भी बिना कोई शिकायत किए चुपचाप वहां से निकल गया।

लावारिस पशुओं ने सड़क पर डाला डेरा

बकेवर इटावा।  नगर पंचायत बकेवर प्रशासन द्वारा भले ही कस्बे में लावारिस पशुओं के लिए गौशाला का प्रबंध कर लिया गया हो। लेकिन सच्चाई आज भी यह है कि कस्बे के अंदर लावारिस पशुओं ने अपना सड़कों पर डेरा डाल रखा है। वही लावारिस पशुओं के द्वारा खेतों को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया जाता है। जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। वही आलम यह है कि सड़क पर चलने वाले वाहन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह हाल कस्बे मैं ही नहीं बल्कि कस्बे की हर गली का है।नगर पंचायत बकेवर में प्रबंध की गई एक गौशाला है लेकिन बावजूद इसके कस्बा बकेवर शहर नेशनल हाईवे पर लावारिस पशुओं के झुंड घूमते दिखायी दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन लावारिस पशुओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही उनके द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है जबकि लावारिस पशुओं के लिए गौशाला में पर्याप्त जगह पड़ी हुई है और जहां कस्बे गली और नेशनल हाईवे पर घूम रहे लावारिस पशुओं को गौशाला में भेजा जा सकता है। हाल यहां तक है कि लावारिस पशुओं के झगड़ने पर कई बार लोग व वाहन हादसे का शिकार हो चुके हैं। इसके चलते कस्बे व नेशनल हाईवे पर लावारिस पशुओं के कारण सड़क हादसे भी हो चुके हैं। कस्बे के आम आवाम भी लावारिस पशुओं के आतंक से काफी परेशान है।
कस्बे के युवा नेता बंटी शर्मा व प्रवेश शर्मा ने लावारिस पशुओं के मामले में बताया कि जब भी नगर पंचायत बकेवर में किसी बड़े राजनैतिक नेता का आगमन होता है तो नगर पंचायत बकेवर द्वारा कर्मचारी लगाकर पशुओं को इकट्ठा कर उमदा तरीके से गौशाला में बंद कर दिया जाता है। इसके बावजूद भी लावारिस पशु फिर सड़क पर आ जाते हैं और इन पर किसी का ध्यान नहीं जाता। वही नगर के किसानों व आम आवाम ने नगर पंचायत बकेवर व स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इन लावारिस पशुओं को गौशाला में सही ढंग से रखा जाए ताकि गौशाला से पशु बाहर ना निकल सके। जिससे लावारिस पशुओं के कारण किसानों की खेती के नुकसान से बच सकें सड़क दुर्घटना होने से बचा जा सके। जबकि लावारिस पशुओं के कारण सड़क हादसे के दौरान कईयों की मृत्यु हो चुकी है।

*राहुल तिवारी बकेवर*

लखना में विद्युत विभाग ने चलाया चैकिंग व बिल बसूली अभियान, विद्युत चैकिंग-बसूली से मचा हड़कम्प*

*विद्युत चैकिंग-बसूली से मचा हड़कम्प*

● लखना में विद्युत विभाग ने चलाया चैकिंग व बिल बसूली अभियान,

बकेवर,इटावा।
प्रदेश सरकार के आदेश पर विद्युत बकायेदारों से सख्ती के साथ बसूली अभियान के चलते कस्बा लखना में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में अवर अभियन्ता ने टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाकर 9 लाख 80 हजार रुपए के 16 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये। जबकि चैकिंग अभियान के दौरान 2 लाख 85 हजार रुपए की विद्युत वाकया बिल की बसूली की है।
विद्युत विभाग द्वारा कस्बा लखना के नया नहर पुल पार ईकरी रोड,पुराना नहर पुल पार,बाईपास रोड,कालिका मुहाल, पुरावली दरवाजा,ठाकुरान मुहाल,दीक्षितान मुहाल में चलाए गये विद्युत बिल बकायेदारों के विरुद्ध सघन अभियान में लाइनमैनों की टीम में प्रेम कुशवाहा,सुरेश पांडेय, रामवीर सिंह,पप्पू पाल, कल्लू यादव,इन्द्रेश गुप्ता व मीटर रीडर विपिन शुक्ला,रविन्द्र सिंह द्वारा सघन अभियान चलाकर 9 लाख 80 हजार रुपए के 16 कनेक्शन काटे गये। वहीं 3 नये उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिये गये। इसके अलावा 2 उपभोक्ताओं के भार में वृद्धि की गयी। जबकि चैकिंग अभियान के दौरान 2 लाख 85 हजार रुपए की बकाया विद्युत बिलों की बसूली की गयी।
विद्युत विभाग के चैकिंग व बसूली अभियान की खबर मिलते ही से कस्बा लखना में विजली चोरों में हडकम्प मच गया। हालांकि अधिकारियों ने कुछ बकायेदारों को विद्युत बिल जल्द जमा कराने की हिदायत दी है।

लखनऊ – सीएमओ ने बंद किया अंकुर हॉस्पिटल

यूपी-लखनऊ/उत्तर प्रदेश के संत सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में गलत काम करने वाला कोई भी व्यक्ति कानून के धर्मदंड से बच नहीं पा रहा है. ताज़ा मामला सूबे की राजधानी लखनऊ की राजाजीपुरम कॉलोनी के ऍफ़ ब्लाक में कानून को धता-बता कर चल रहे अंकुर नर्सिंग होम का है जिसकी समस्त चिकित्सीय गतिविधियाँ लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( सीएमओ ) ने प्रतिबंधित कर दी हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने अंकुर हॉस्पिटल के खिलाफ यह कड़ी कार्यवाही राजधानी निवासी समाजसेविका उर्वशी शर्मा की शिकायत पर की है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में निजी चिकित्सा प्रतिष्ठानों का पंजीकरण और नवीनीकरण करने वाले नोडल अधिकारी ने बीती 17 अगस्त को अंकुर नर्सिंग होम के प्रबंधक और संचालक को पत्र जारी करके हॉस्पिटल की समस्त चिकित्सीय गतिविधियाँ अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित किये जाने का आदेश पारित किया है और हॉस्पिटल के प्रबंधक और संचालक को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करने का फरमान भी सुनाया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के इस पत्र में अंकुर हॉस्पिटल के प्रबंधन द्वारा चिकित्सा प्रतिष्ठान के भवन के मानचित्र से सम्बंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र बार-बार मांगे जाने पर नहीं दिए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई है और तत्काल चिकित्सा प्रतिष्ठान के भवन के मानचित्र से सम्बंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कहते हुए हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने इस आदेश की प्रति लखनऊ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशासन,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय, थाना प्रभारी पुलिस थाना तालकटोरा और शिकायतकत्री एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी है.

प्रायः जनहित के मुद्दे उठाने वाली उर्वशी कहती हैं कि अवैध रूप से बने भवन ढांचागत रूप से असुरक्षित और हॉस्पिटल्स के लिए नितांत असुरक्षित और अनुपयुक्त होते हैं क्योंकि कोई हादसा होने पर ऐसे भवनों से सभी मरीजों का सुरक्षित निकास संभव ही नहीं है. उर्वशी ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से सार्वजनिक अपील के माध्यम से मांग की है कि अवैध रूप से बने भवनों में चल रहे सूबे के सभी जिलों के हॉस्पिटल्स को चिन्हित करके बंद कराने के लिए वे सूबे के सभी चिकित्सा अधिकारियों के मार्फत प्रदेश स्तर पर एक अभियान चलाकर सूबे की जनता को सुरक्षित स्वास्थ्य का तोहफा दें.

 

 

 

 

तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस

जसवंतनगर/इटावा। तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में कुल 18 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया इस समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने शिकायती पत्रों को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिए।
तहसील में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम नगला झम्मन में दबंगों द्वारा नाले पर कब्जा कर लिया गया है इससे सिंचाई बाधित हो रही है, ग्राम सिसहाट के वीरेंद्र सिंह ने शिकायत की कि उनके पट्टे की जमीन पर विपक्षी कब्जा कर रहे हैं इसे मुक्त कराया जाए, ग्राम नगला भवानी के शैलेंद्र कुमार ने दबंगों द्वारा खेत पर कब्जा कर मेड काटने व ग्राम नगला पसी के राम सनेही ने खेत तक आने वाली सड़क को दबंगों द्वारा रोक लिया गया इसे खुलवाने के संबंध में, ग्राम दयालपुरा के ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा की भूमि रिजर्व देवस्थल व खलियान की भूमि से कब्जा हटाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। शिकायतों को वहां मौजूद अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र निस्ताकरन के आदेश दिए।
इस दौरान एसडीएम नम्रता सिंह, एसपी सिटी कपिल देव, सीओ अतुल प्रधान, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शुभारंभ

इटावा/ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में बालक- बालिकाओं द्वारा आयोजित किये गये मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया । जन्माष्टमी कार्यक्रमों के लिए हॉल को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया जिसमें बालक- बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के राधा- कृष्ण स्वरूप उनके जीवन आधारित नाटकों का मंचन, नृत्य, इत्यादि प्रस्तुत किये गये साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बालक- बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों के संबंध में संबोधित करते हुए कार्यक्रमों की प्रशंसा कर उनको प्रोत्साहित किया गया ।

इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रधानाचार्य पुलिस मॉर्डन स्कूल सहित

यूपी का डंका कनाडा में बजेगा

लखनऊ/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरॉन मैके ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक, वाणिज्यिक व रणनीतिक सम्बन्धों पर चर्चा के साथ-साथ भारत व कनाडा, विशेषकर कनाडा और उत्तर प्रदेश के मध्य सम्बन्धों को प्रगाढ़ करने के विषय में विचार-विमर्श किया गया।

*इन चीजों में प्रदेश नंबर-1*

उत्तर प्रदेश आगमन पर कनाडा के उच्चायुक्त का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 करोड़ जनसंख्या वाला उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश है। यह भारत का हृदय स्थल है। यह भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परम्पराओं का स्रोत है। यहां की उर्वर भूमि इस प्रदेश की समृद्धि का मूलाधार है। प्रदेश में असीम सम्भावनाएं हैं। हम भारत में खाद्यान्न उत्पादन में प्रथम स्थान पर हैं। शुगर और एथेनॉल का उत्पादन सर्वाधिक यहीं होता है। विभिन्न सब्जियों और फलों के उत्पादन में हम देश में प्रथम स्थान पर हैं।

*”एक्सप्रेसवे और 9 एयरपोर्ट वाला राज्य”*

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में प्रदेश में युवाओं के लिए शानदार अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश 5 एक्सप्रेसवे और 9 एयरपोर्ट वाला राज्य है। शीघ्र ही राज्य में 5 नए एयरपोर्ट शुरू होने जा रहे हैं। अतिशीघ्र उत्तर प्रदेश 5 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य भी बन जाएगा।

*इन बड़े प्रोजेक्टों को आगे बढ़ा रहे*

मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रस्तावित नवीन औद्योगिक प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्लास्टिक पार्क, टॉय पार्क, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक पार्क, मेगा लेदर पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे सेक्टर आधारित प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रही है। निवेशकों के लिए यह अच्छा अवसर हो सकता है। प्रदेश में कृषि एग्रो टेक्नोलॉजी, एग्रो लॉजिस्टिक और एग्रो पैकेजिंग के क्षेत्र में नीतिगत प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में विकास की असीम सम्भावनाएं है, जिसमें कनाडा हमारा अच्छा सहयोगी बन सकता है।

*दोनों देशों के बीच आर्थिक सम्बन्धों को मजबूत करने का अच्छा अवसर*

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी, 2023 में ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ के आयोजन की तैयारी की जा रही हैं। कनाडा के उद्यमियों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है। दोनों देशों के बीच आर्थिक सम्बन्धों को और मजबूत करने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण अवसर है। उन्हें उम्मीद है कि कनाडा की ओर से इसके लिए सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा।

*”प्रदेश में उद्योगों के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल”*

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल है। श्रमिकों और उद्यमियों के सम्बन्ध भी बेहतर है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की प्रभावी व्यवस्था है। राज्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में कृषि, बागवानी, सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी, पर्यटन आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है।

*इन विषयों पर की चर्चा*

उच्चायुक्त मैके ने मुख्यमंत्री से पर्यटन, कृषि, जल, विद्युत व सौर ऊर्जा और शैक्षणिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग की सम्भावनाओं पर चर्चा की। प्रदेश के सम्बन्ध में अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में जिस तरह तरक्की कर रहा है, वह शानदार है। नई दिल्ली में रहते हुए मीडिया के माध्यम से प्रदेश के बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जानकारी उन्हें मिलती रहती है।

*ट्रेड सम्बन्धों को मजबूती देने के लिए प्रयासरत*

एक्सप्रेस-वे निर्माण के क्षेत्र में प्रदेश की कार्यप्रणाली सराहनीय है। उच्चायुक्त ने कहा कि कनाडा और भारत के बीच तकनीक और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ाया जाना चाहिए। कनाडा, भारत के साथ बेहतर ट्रेड सम्बन्धों को मजबूती देने के लिए प्रयासरत है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन की दिशा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों, विशेषकर ‘मिशन शक्ति’ को प्रभावशाली बताते हुए महिला उद्यमिता के प्रोत्साहन की नीतियों की सराहना की।

*कनाडा उच्चायुक्त ने इस क्षेत्र दिकाई उत्सुकता*

‘उत्तर प्रदेश पुलिस’ की कार्यशैली की सराहना करते हुए उच्चायुक्त मैके ने विगत पांच वर्षों में राज्य में पुलिस के आधुनिकीकरण और सुदृ़ढ़ीकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री की नीतियों और क्रियान्वयन को अत्यंत उपयोगी बताया। जनवरी-फरवरी 2023 में प्रस्तावित ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ की चर्चा करते हुए उच्चायुक्त मैके ने इस आयोजन को कनाडा के निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर बताया। प्रदेश की औद्योगिक नीति को निवेशकों के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में सहयोग के लिए कनाडा उत्सुक है। भारत के शैक्षिक परिदृश्य की चर्चा करते हुए उच्चायुक्त ने भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ काम करना उनके लिए निजी तौर पर उत्साहजनक होगा।

*मुख्यमंत्री को दी यह खास भेंट*

कनाडा के उच्चायुक्त ने प्रदेश में डिफेंस, एयरोस्पेस, टेक्सटाइल, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट के क्षेत्र को अपार सम्भावनाओं से परिपूर्ण बताते हुए, इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष अपने विचार भी रखे। भेंट के दौरान कनाडा के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को भारतीय जूट से तैयार एक सुंदर बैग भेंट किया। बैग पर कनाडा का राष्ट्रीय चिन्ह ‘मैपल लीफ’ प्रदर्शित था। उच्चायुक्त ने उन्हें अवगत कराया कि यह बैग भारत में ही तैयार हुआ है।

बांके मंदिर में मची भगदड़ में दो लोगों की मौत

मथुरा/ मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगला दर्शन के दौरान मची भगदड़। जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मची, जिससे बांके बिहारी मंदिर में हादसा हो गया.

बांके मंदिर में मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई।कई लोग घायल बताए जा रहे हैं*

*सितंबर 2012 में बरसाना के राधारानी मंदिर में राधाष्टमी के जन्मोत्सव के दौरान भी भगदड़ मची थी जिसमें 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और दर्जनों श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हुए थे*

*बृज के मंन्दिरों में लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है लेकिन मंन्दिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं है। जिसके कारण ऐसे हादसे देखने को मिल रहे हैं*

*मथुरा का जिला प्रशासन भी बृज के मंन्दिरों में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर गंभीर नहीं है।बरसाना में 3 और 4 सितंबर को होना है राधारानी का जन्मोत्सव महोत्सव।लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं बरसाना में राधारानी के जन्मोत्सव के दर्शन करने*

रेलवे ट्रैक पर मिले दो अज्ञात युवकों के शव

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी झींझक के बीच में अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात युवकों के शव पड़े मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस अज्ञात युवकों को ट्रेन से गिरने की आशंका जता रही है। कंचौसी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पश्चिम की ओर ढिकियापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के समीप शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इटावा से कानपुर की ओर जा रही मेमो ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार को दी। सूचना पर पहुंची कंचौसी चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र ने बताया है कि अज्ञात युवक की उम्र लगभग चालीस वर्ष के बीच प्रतीत होती है। और वह सफेद शर्ट व काला पैंट पहने था। वहीं दूसरा अज्ञात युवक शव कंचौसी व झींझक बीच रानेपुर गांव के पास मिला। जनपद/जिला कानपुर देहात थाना मंगलपुर कंचौसी चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है। अज्ञात युवक का शव क्षतविक्षत था। दोनों अज्ञात युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी में रखा जाएगा। कहा है कि युवक के शरीर पर लगे जख्मों से अनुमान लगता है कि वह किसी चलती ट्रेन से गिरा हुआ है। गुरुवार की देर रात वह किसी ट्रेन से गिरा होगा। पुलिस द्वारा शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।