Friday , November 22 2024

admin

आओ ज़मीं पे पेड़ बराबर  लगायें हम,हरियाली से ज़मीन को अपनी सजायें हम

इटावा।पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधों का होना बहुत जरूरी है।वृक्ष हमें शुद्ध हवा देते हैं और वातावरण में होने वाले प्रदूषण को कम करते हैं,इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।प्राथमिक विद्यालय नगला निहाल,जसवंतनगर के शिक्षक यासीन अंसारी ने अपने विद्यालय में बच्चों के साथ मिलकर क‌ई पौधे रोपित किए और बच्चों व ग्रामवासियों को पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संदेश दिया।

शिक्षक यासीन अंसारी ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है।हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें।वृक्ष हमारे लिए कुदरत का बेशकीमती संसाधन हैं।*

वृक्षों को लगाने से ग्लोबल वार्मिंग का संकट कम होता है।यह हम सब की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपित करें और धरती को हरा भरा बनाने में सहयोग करें।पर्यावरण की सुरक्षा का सीधा संबंध मानव सुरक्षा से है।मानव जीवन स्वस्थ पर्यावरण के बिना सुरक्षित नहीं रह सकता है।पर्यावरण को संरक्षित करके ही हम अपने जीवन को और आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं। समाज का हर व्यक्ति पर्यावरण के प्रति जागरूक हो और वृक्षारोपण करे जिससे पर्यावरण प्रदूषण मुक्त हो सके।*

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैफई में कल सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा

इटावा -शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवसों का आयोजन किया जा रहा है,इसी क्रम में माह के तृतीय शनिवार कल दि. 20 अगस्त, 2022 को तहसील सैफई में जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तहसील सैफई में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समय से पहुंचे।*

इस्लामिया में हॉकी प्रतियोगिता हुई,खिलाड़ी छात्र छात्राओं का हुआ चयन

इटावा।इस्लामिया इण्टर कॉलेज के अतहर हुसैन स्पोर्ट्स स्टेडियम पर स्कूल ओपन हॉकी प्रतियोगिता हुई जिसमें खिलाड़ी छात्र छात्राओं का चयन कॉलेज के खेल अधीक्षक नाज़िश इक़बाल और शाहिद अख्तर ने किया।*

*जनपदीय हॉकी टीम में इस्लामिया इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज सहित अन्य कॉलेज के छात्रों का चयन बॉयज टीम के लिए और आर्या कन्या कॉलेज की छात्राओ का चयन जनपदीय टीम के लिए किया गया।*

*इस मौके पर प्रिंसिपल इस्लामिया कालेज गुफरान अहमद ने छात्र औऱ छात्राओ से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।इस मौके पर जनपद के खेल सचिव नरदेव आर्य,मो.अतीक़,उमैर आदिल, नाज़िश इक़बाल,शाहिद अख्तर और तमाम स्कूली छात्र उपस्थित रहे।*

*इसी प्रतियोगिता की मंडलीय प्रतियोगिता इस्लामिया इंटर कॉलेज में कल 20 अगस्त को सम्पन्न होगी जिसका उद्घाटन सुबह 11 बजे ज़िला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा करेंगे। कानपुर और फर्रुखाबाद से टीमो के आने की पूर्ण संभावना है।*

इस्लामिया में आयोजित हाकी प्रतियोगिता के चयनित छात्र छात्राएं*

*इस्लामिया से नबी नासिर,फ़ैज़न खान,मोहित श्रीवास्तव,अफ़ज़ल खान, सुप्रीत बघेल,सैफ कुरेशी तथा छात्राएं सलोनी,गीता,सुप्रिया रिद्धिमा व गौरी।*

चंबल की हुंकार भर्ती लहरों से तराई वाले गांवों का जनजीवन अस्त व्यस्त

चकरनगर,इटावा।* चंबल की हुंकार से कुछ गांवों का संबंध मुख्य मार्गों से टूटता जा रहा है जिससे ग्रामीणों की सांसें पुरानी यादें तरोताजा कराते हुए घबराहट पूर्ण दिखाई दे रही हैं,हालांकि प्रशासनिक अधिकारी चंबल की हुंकारी लहरों पर पूर्ण रूप से नजर बनाए हुए हैं,उनका यह मानना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शासन और प्रशासन मुस्तैद है। *ग्रामीणों के हर मुसीबत में प्रशासन भागीदार रहने का दावा ठोक रहा है।इसी दावा रूपी ऑक्सीजन को लेकर ग्रामीण अपनी दिनचर्या को नित्य की भांति व्यतीत कर रहे हैं।* पिछले साल आई बाढ़ विभीषिका में चंबल की हुंकार भर्ती लहरों ने स्थानीय पत्रकार का मकान भी चौतरफा से घेर रखा था।
*हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में* इस वर्ष अभी तो चंबल की हुंकार भर्ती तरंगे भय तो दिखा रहीं हैं,लेकिन अभी काफी दूर हैं।अबकी बार प्रशासन भी बदला और एकदम सक्रिय है।
*बताते चलें* कि पिछली वर्ष में बाढ़ की विभीषिका ने अपना वह तांडव दिखाया था कि जिसे देखकर हर एक की सांसें थम ही नहीं गई थीं टूट रही थीं और अब बस वही भयावना दृश्य हुंकार भरतीं चंबल की लहरों से आभास हो रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की चहल कदमी से ग्रामीणों में दम बंधा हुआ है।लोगों का मानना है कि यदि स्थिति कहीं बिगड़ती है तो प्रशासन जल मार्ग व वायु मार्ग से जन हानि को होने से बचाएगा।
*गत दिवस जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के दौरे से चंबल के किनारे बसे गांव में रहने वाले लोगों की इस समय हिम्मत बढ़ी है।* इसी के चलते तराई वाले यमुना और चंबल के गांवों में बाढ़ राहत चौकियां स्थापित की गई हैं,जो 24×7 घंटे सेवा में तत्पर हैं।हर खबर से प्रशासन को अपडेट कराया जा रहा है किसानों की जो फसल नेस्तनाबूद हुई है प्रशासन उसके लिए भी बंदोबस्त करेगा ऐसा लोगों का मानना है।
*स्थलीय जानकारी के अनुसार* गढा़कास्दा पंचायत के निभी गांव की रास्ता,भरेह पंचायत के तीन मजरा चकरपुरा,अम्दापुर,अचरौली मुख्य मार्गो से कटे हुए हैं हालांकि उनका आना-जाना किसी अन्य उच्च मार्गों से तो है लेकिन रोजमर्रा वाले रास्ते में पानी कहीं-कहीं पर तो सड़क पर 1 किलोमीटर तक भरा दिखाई दे रहा है। तहसील प्रशासन ने अवगत कराया है कि बाढ़ का असर सिर्फ 122 मीटर तक ही विस्तार कर पाएगा उससे ज्यादा की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है इससे भी ग्रामीणों को काफी राहत मिली हुई है।
*सौजन्य से -एसबीएस चौहान*

दो दिवसीय किसान चिंतन शिविर का समापन हुआ

मथुरा/ भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी संगठन के व्दारा आयोजित दो दिवसीय किसान चिंतन शिविर का समापन हुआ जिसमें प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को सम्बोधित मांगपत्र जिलाधिकारी मथुरा को दिया गया
मांगपत्र के बिन्दु-                                    ‌             ‌‌1= भारत के समस्त किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाए एवं ब्याज मुक्त कृष्ण ऋण उपलब्ध कराया जाए
2= स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए
3= किसानों की फसलों पर एमएसपी गारंटी का कानून बनाया जाए
4= किसान आयोग का गठन किया जाए आयोग में किसान प्रतिनिधियों की सहभागिता को सुनिश्चित किया है
5= खेतों की सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन मुफ्त एवं बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए
6= 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किसानों को ₹10000 मासिक पेंशन दी जाए
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान ठाकुर राम चंद्र सिंह जी राष्ट्रीय महासचिव विष्णु मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र दुबे एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष महेश्वर दयाल कठेरिया, छोटे लाल यादव प्रदेश सचिव नीरज शुक्ला प्रदेश संगठन मंत्री राम नरेश मिश्रा एवं प्रदेश कार्यकारिणी मंडल अध्यक्ष लखनऊ राघवेंद्र सिंह चौहान एवं समस्त मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष हरदोई राम लखन पाठक उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अमरीश यादव एवं समस्त जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष भरावन अरविंद तिवारी और गुलाब तिवारी एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं सैकड़ों वरिष्ठ पदाधिकारी हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद

32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के एक गांव में 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
बलरई क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर निवासी 32 वर्षीय मृतक पुष्पेंद्र कुमार पुत्र रमेश कुमार को उसके परिजनों ने जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और सूचना पुलिस को दी। बाद में बलरई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। हादसे के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक दो पुत्र व एक पुत्री सहित पत्नी और परिजनों को रोते बिलखते छोड़ गया है। इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है।

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

जसवंतनगर। दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर फतेहपुर जिला निवासी एक युवक की अज्ञात ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।                                                 बताया गया है कि रात में फतेहपुर जिले के थाना असोथर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मऊ कटरा निवासी अनूप यादव पुत्र ईश्वरी प्रसाद गाजियाबाद के लिए जा रहा था, सराय भूपत रेलवे फाटक से पश्चिम दिशा में करीब 100 मीटर दूरी पर खंबा नम्बर1166/01 पर अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

रिपोर्ट- सुबोध पाठक

हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज परिसर में लोक गीत सम्मेलन का आयोजन किया गया

जसवंतनगर/इटावा। आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर पर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज परिसर में लोक गीत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लोक गायकों ने खूब वाहवाही लूटी।
इस लोकगीत सम्मेलन में नगला बाग मैनपुरी की टीम ने ‘मंदोदरी रावण से कहत नीति की सदा विजय होत है’ तथा नगला बिचू व नगला सूरत इटावा की संयुक्त टीम ने ‘कुंवर तूने बादल फारि दए, मात ने रोए रोए वचन कहे’ आदि लोकगीत गाए। कार्यक्रम में इटावा मैनपुरी आदि जनपदों से अवधी, भोजपुरी, ब्रज, बुंदेली और खड़ी बोली के लोक गायकों की टीमें आई हुई थीं जिनमें देर शाम तक मुकाबला जारी था।
कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि लोकगीतों के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारियां जन जन तक पहुंचा कर राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है। निर्णायक मंडल में अभिलाख सिंह शास्त्री व प्रवक्ता प्रमोद कुमार के अलावा डॉ. अनिल पोरवाल, कौशलेंद्र सिंह, शारदा प्रसाद, शिशुपाल, रविंद्र कुमार, रामगोपाल, मुन्नीलाल, गिरीश बाबू, राधा कृष्ण के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

इटावा, पानी कम आने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने तत्काल पहुंचकर पाइपलाइन सही कराई

पानी कम आने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने तत्काल पहुंचकर पाइपलाइन सही कराई

 

* अकाल गंज चौकिया मैं पानी कम आने की सूचना पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई जल कल टीम के साथ पहुंचे I

 

इटावा भाजपा नेता शरद बाजपेई ने कहा सूचना मिली कि अकालगंज चौकिया में पानी कम पहुँच रहा है आज नगर पालिका जल कल टीम के साथ पहुँचकर लाइन को खुलवाकर चैक कराया जिसमें थोड़ी बालू निकली अब पानी की सप्लाई फिर से सुचारु रूप से चालू हो गई है, कहीं भी पानी की सप्लाई बाधित नहीं होगी, अगर जनता को कहीं भी कोई भी समस्या दिखे तो मुझे तत्काल सूचित करें, समस्या निस्तारण हेतु मैं सदैव तत्पर रहूँगा।

इस अवसर पर हमारे बूथ अध्यक्ष अभिनय सिंह, रामभान मिश्रा, सत्यम मिश्रा सहित नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्यवसाई कैलाश चन्द जैन की दुकान की दीवाल काट कर

चकरनगर/ चकरनगर मे सर्राफा व्यवसाई कैलाश चन्द जैन की दुकान की दीवाल काट कर एक बडी चोरी को तथा 27 जौलाई को इटावा शान्ती कालोनी निवासी सुरेश बाबू की सर्राफा की दुकान बिचपुरी खेडा में एस एस ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया
व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल, जिला महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव संरक्षक मनीष जैन,जिला उपाध्यक्ष मनुराज राठौर,चकरनगर- हनुमन्तपुरा व्यापार मन्डल ईकाई के अध्यक्ष उमेश भदौरिया ने कहा कि चोरी की बारदात हुए लगभग 22 दिन से ऊपर हो रहे हैं चकर नगर की पुलिश पीडित व्यापारी परिवार को और न ही व्यापार मन्डल पदाधिकारियों को कोई ठोस संन्तुस्टि दे पा रही.
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि चकर नगर में व्यापारी के यहां लगभग दो करोड की चोरी हुई व्यापारी बुरी तरह बर्बाद हो गया पुलिश केवल झूठा आश्वाशन देती रही अब व्यापारी व व्यापार मन्डल पुलिश की कार्यशैली से निराश होने लगा अगर पुलिश ने आगे चोरी का खुलाशा भी कर लिया तो पीडित व्यापारी का भला नही होगा. क्योकि पीडित का चोरी गया माल बरामद नही होता है तो घटना का बर्क आउट होना या न होना कोई मायने नही रखता. व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष ने बरिष्ठ पुलिश अधीक्षक से चकर नगर की चोरी का माल सहित शीघ्र पर्दफाश की मांग की.