Friday , November 22 2024

admin

एसडीएम ने बुजुर्गों को भोजन परोस कर जन्माष्टमी की बधाई दी

भरथना/ नगर के मोहल्ला गिरधारीपुरा में संचालित वृद्धाश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर एसडीएम विजय शंकर तिवारी व नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ आदि के साथ पहुँच कर महिला-पुरुष संवासियो को खाना परोस कर उनका हालचाल पूछा और जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी,साथ ही उन्होंने बुजुर्ग संवासियो की और बेहतर देखभाल के दिशा निर्देश दिए।                                                               इस दौरान लेखपाल आदित्य यादव,पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह, ऋषि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

 

हर घर तिरंगा कार्यक्रम समापन कार्यक्रम

इटावा/एनएसएस इंडिया एवम क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस लखनऊ तथा छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा पोषित दिनांक 11-17 के मध्य आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने के अवसर पर समापन समारोह का अयोजन चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव, के नेतृत्व और कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ । समापन कार्यक्रम के अवसर पर एनएसएस वोलंटियर्स ने झंडा गीत विजय विश्व तिरंगा प्यारा का संगीतमय गायन किया । इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में ncc कैडेट मोहिनी यादव , रेजिमेंट नंबर UP20SWA110589 ने एनएसएस छात्र छात्राओं को कमांड का प्रशिक्षण दिया । साथ ही साथ कार्यक्रम समापन के अवसर पर राष्ट्रगान के सम्मान में कमांड और राष्ट्रगान का गायन भी एनसीसी कैडेट मोहिनी यादव किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग हेतु चयनित ग्राम प्रधानों , जिला प्रशासन , प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा जी, उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव जी , एनसीसी प्रभारी डॉ अजय यादव , एवम समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवम प्राध्यापिकाओ , सभी कर्मचारियों , सुरक्षा व सफाई कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

 

*विकास कार्यो को गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार समय सेे पूरा किया जाये

*विकास कार्यो को गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार समय सेे पूरा किया जावे*
इटावा / मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक में उपरोक्त बात कही गयी।
उनके द्वारा समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, एन0एच0एम0 जैसी अनेक योजनाओं के अलावा समस्त विभागों की योजनाओं में अब तक हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी ली गयी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद मंडल में प्रथम स्थान पर है,और प्रथम पर ही रहना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तो इसी के साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई सहित समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना में सुधार, पेयजल की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य रसद, राज्य औद्योगिक मिशन, शादी अनुदान, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, आंगनबाड़ियों का कार्य, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, सामुदायिक शौचालय, पंचायतभवन, स्वच्छ भारत मिशन, उद्योगबन्धु, पोषाहार का वितरण, कौशल विकास मिशन आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि स्थानीय स्तर पर विद्युत कनेक्शन एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जितने भी गौआश्रय स्थल हैं, उनमें मवेशियों को भूसा, हरा चारा, पानी आदि की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पशुओं के लिए पानी, शेड आदि व्यवस्थित रहे व एक भी पशु आवारा नहीं घूमना चाहिए। सभी को गौ संरक्षण केंद्रों में संरक्षित किया जाए। आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आच्छादित योजनाओं को तत्काल पूरा करने, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग एवं खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी ली गयी। समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछड़ावर्ग, प्रोबेशन विभाग द्वारा चलायी जा रही छात्रवृति, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आश्रम पद्धति की मरम्मत की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने सभी विभागों को यह भी निर्देश दिए कि शिलान्यास या उद्घाटन के अवसर पर जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सभी अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए गांव का समय-समय पर निरीक्षण कर हाल चाल लेते रहे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल संजय,बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, वनाधिकारी अतुल कांत शुक्ला ,अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीएस यादव, समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

19 अगस्त जन्माष्टमी के अवसर पर होगा भव्य दंगल का आयोजन

इटावा:- जनपद इटावा के विकासखंड बढ़पुरा अंतर्गत ग्राम मड़ैया अजबपुर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर होगा भव्य दंगल का आयोजन, ग्राम मड़ैया अजबपुर और मड़ैया धमना के सयुक्त योगदान से दंगल का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दंगल में राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज पहलवानों की उपस्थिति रहेगी।वही ग्रामवासियों ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर दंगल कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई सपा नेता आर्यन यादव, राज्य कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरी किशोर तिवारी,मनीष यादव ‘पतरे’, आनंद यादव उर्फ टांटी वीरभान सिंह उर्फ वीरू भदौरिया आदि नेता मौजूद रहेंगे।

औरैया, अबैध मीट की दुकानों को लेकर, स्थानीय लोगो ने नगर पंचायत व पुलिस से की शिकायत

फफूंद,औरैया।* कस्बा के पाता रोड पर अबैध तरीके से मीट की दुकान खुली हुई है। जिससे स्थानीय लोगो का दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो ने नगर पंचायत में दुकानों को बंद करवाये जाने के लिए तहरीर दी है। फफूंद नगर में सड़कों किनारे अवैध रूप से मांस की दुकानें खुली हुई हैं। एक-दो को छोड़ दें तो कस्बे में अन्य के पास मीट की दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं है। रिहायशी क्षेत्रों में मुर्गो के कत्लगाह खुलने से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। लेकिन पीड़ा यह है, उनकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही है। पाता रोड में खुली अवैध मांस की दुकानें बंद कराने के लिए स्थानीय निवासी मीरा देवी,सुलेखा देवी,नीमा देवी,प्रियंका,सुबोध कुमार,राम स्वरूप,सरोज कुमार,छोटे ने नगर पंचायत व थाने में जाकर के तहरीर दी है। अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना ने बताया कि अवैध मीट की दुकानों पर छापामारी कर बंद कराया जाएगा एवं नियम अनुसार लाइसेंस न मिलने पर आर्थिक दंड भी दिया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

बरसाना उतर आया नेशन बिल्डर्स के आंगन में

सहारनपुर १८ अगस्त। योगेश्वर श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव पर मोक्षायतन योग संस्थान द्वारा बेरी बाग में संचालित नेशन बिल्डर्स एकेडमी की छटा देखने लायक थी। जिधर नजर घुमाएं हर तरफ राधा और कृष्ण ही नजर आ रहें थे, छोटे बड़े हर रूप में! इतना ही नहीं बच्चों द्वारा स्कूल में ही खुद अपने हाथों से बनाए और सजाए हुए माखन मटकी, मोर मुकुट, बंसरी, लड्डू गोपाल की पालकी और घुंघुरू सजी करधनी क्या कुछ नहीं था। एक बार को लगा कि नेशन बिल्डर्स एकेडमी के प्रांगण में बरसाना और गोकुल ही उतर आया है।

इस अवसर पर योग गुरु स्वामी भारत भूषण विशेष रूप से बच्चों के बीच आए और कुछ समय नटखट कान्हा के बचपन के किस्से एकेडमी के बच्चों के साथ साझा करते हुए उन्हें बताया कि कान्हा बच्चों युवाओं और योगियों सभी के लिए बड़े आदर्श हैं। अकेले कान्हा एक मात्र ऐसी मिसाल हैं जिन्होंने जन्म के साथ ही धर्म की स्थापना के लिए बड़े महान काम करने शुरू कर दिए, इसलिए उनके जीवन से हमारे बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं। गुरुदेव पद्मश्री स्वामी भारतभूषण को अपने बीच पाकर बच्चों का उत्साह बल्लियों उछल उठा।
जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा और राधा के रंग में रंगे बच्चों के संग लोगों ने जी भर कर सेल्फी भी ली। इतनी बड़ी तादाद में आए छोटे बड़े राधा कृष्णों को व्यवस्थित करने में सुरभि सेठी, अजय यादव, ऋतु, ईशा, आशु, अदिति, भारती , राधिका, रीटा, पवन सेठी आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर योग गुरु स्वामीभरत भूषण के अलावा प्राचार्या इष्ट शर्मा, मिथलेश शर्मा, विजय सुखीजा, सुमन्य सेठ, पुरु वर्मा, नारायण, मोहित ढल्ला आदि मौजूद रहे।

19 अगस्त जन्माष्टमी के अवसर पर होगा भव्य दंगल का आयोजन

इटावा:- जनपद इटावा के विकासखंड बढ़पुरा अंतर्गत ग्राम मड़ैया अजबपुर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर होगा भव्य दंगल का आयोजन, ग्राम मड़ैया अजबपुर और मड़ैया धमना के सयुक्त योगदान से दंगल का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दंगल में राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज पहलवानों की उपस्थिति रहेगी।वही ग्रामवासियों ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर दंगल कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई सपा नेता आर्यन यादव, राज्य कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरी किशोर तिवारी,मनीष यादव ‘पतरे’, आनंद यादव उर्फ टांटी वीरभान सिंह उर्फ वीरू भदौरिया आदि नेता मौजूद रहेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेई ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

इटावा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सभासद शरद बाजपेई ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर कटरा टेकचंद स्थित पड़ाव व नालियों को साफ कराया एवं सूचना मिलने पर टूटी पाइप लाइनों का भी निरीक्षण किया।

    भाजपा नेता शरद बाजपेई ने कहा कि हम सभी को अपना देश भारत व इटावा को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर रखना है इसलिए हम अपने परिवेश को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें I शरद बाजपेई ने कर्मचारियों को भी सुबह 10 बजे तक पड़ाव हर हाल में साफ करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इटावा को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाना है तो सभी इटावा वासियों को अपना सहयोग देना होगा और स्वच्छता की अलख जगानी होगी जिसके लिए कूड़ा कूड़े गाड़ी में ही डालें नालियों में कूड़ा ना फेंके I शरद बाजपेई ने कहा कि पड़ाव का कूड़ा प्रतिदिन उठाया जाता है लेकिन आज विशेष अभियान के तहत सफाई कराई गई हैI

इस अवसर पर पूर्व नगर मंत्री अजीत वर्मा, मुकेश दीक्षित, सफाई नायक आदि सहित सफाई कर्मचारी शामिल हुए।

नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स,इटावा में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया

इटावा।नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स,इटावा में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में इण्टर हाउस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के दर्शन कराये।*

*विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव है। प्रतिवर्ष किसी भी उत्सव को मनाने का क्या उद्देश्य होता है?यह जानना आवश्यक है,हमें भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा दिखाए गए कर्म योग के रास्ते को अपनाना चाहिए और कर्मयोगी बनना चाहिए।हम जैसे कर्म करते हैं,वैसा ही फल प्राप्त होता है।योगेश्वर कृष्ण के भगवद् गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिये जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं।जन्माष्टमी भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास के साथ मनाते हैं।श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केन्द्र रहे हैं।वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं,तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा।श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिये मथुरा की जेल में लिया था।चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अतः इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं।श्री शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी एक ऐसा उत्सव है जो पूरे विश्व में मनाया जाता है।*

*चीफ एडवाइजर डा.श्रेता तिवारी ने कहा कि पृथ्वी पर जब पाप का साम्राज्य स्थापित होने लगा था तो भगवान ने अवतार लेकर पाप का अन्त किया और पूरे विश्व को पापमुक्त किया,उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा,गोकुल, बरसाना में लोग इस त्यौहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं,और मध्यरात्रि को भगवान का महाभिषेक करते हैं लोग बड़ी से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने बाल्यावस्था से ही अपनी लीलाओं का आरम्भ कर दिया था और धरती पर रहने वाले प्रत्येक जीव की रक्षा की,उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को भगवान श्रीकृष्ण के पद्चिन्हों पर चलना चाहिये।श्रीकृष्ण ने धरती पर मानव अवतार लेने के बाद कई महत्वपूर्ण कार्य किये।उन्होंने हर परिस्थिति से लड़ना सीखा व विजयश्री भी हासिल की।*

*प्रधानाचार्य डा.धर्मेन्द्र शर्मा ने विजयी हाउस को उनके सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिये हार्दिक बधाई दी, तथा बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ पढ़ाई के लिये भी प्रेरित किया।*

*कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल कार्डिनेटर खुशी टण्डन, सीसीए इंचार्ज स्मृति सक्सेना,हिना कौसर व अनुज गर्ग का विशेष सहयोग रहा।*

शिक्षा विभाग के आदेशों के बावजूद शिक्षक विद्यालय के समय में ही कोचिंग सेंटर खोल कर छात्र छात्राओं को कोचिंग पढ़ा रहे

बकेवर (इटावा)/कस्बा बकेवर स्थित नगर के चारों मार्ग पर डेढ दर्जन से अधिक कोचिंग सेन्टर संचालित है। जिसमें लगभग बगैर रजिस्ट्रेशन के अधिकतर अवैध रूप से कोचिंग संचालकों द्वारा कोचिंग सेंटर का संचालन जोरों से फल फूल रहा है। शिक्षा विभाग के आदेशों के बावजूद शिक्षक विद्यालय के समय में ही कोचिंग सेंटर खोल कर छात्र छात्राओं को कोचिंग पढ़ा रहे हैं।*
    ‌‌‌‌‌  👉 वहीं प्राइवेट विद्यालयों में अभिभावकों द्वारा दी जा रही शुल्क का आलम बढ़ चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में छात्र छात्राएं विद्यालय की शिक्षा के बजाय कोचिंग सेंटरों में पढ़ने को मजबूर है।
         👉जबकि शिक्षा विभाग द्वारा बगैर रजिस्ट्रेशन संचालित कोचिंग सेंटर पर अभी तक कार्यवाही नहीं हो सकी।जिससे कोचिंग सेंटर संचालकों के निडर होकर हौसले बुलंद हैं। वहीं संचालकों द्वारा शिक्षा विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।
इस संबंध में शिक्षा अधिकारी राजू राणा से फोन के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर बगैर रजिस्ट्रेशन कोचिंग सेंटर संचालकों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी और विद्यालय के समय कोई भी कोचिंग सेंटर संचालित नहीं रहेगा।

*राहुल तिवारी बकेवर*