Friday , November 22 2024

admin

गौवंशो व केयरटेकर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ईंट पत्थर फेंके गए

भरथना क्षेत्र अंतर्गत जारपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि बुधवार की रात को गांव में संचालित गोशाला में मौजूद गौवंशो व केयरटेकर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ईंट पत्थर फेंके गए और गोशाला के केयरटेकर को रात के दौरान ड्यूटी करने पर जान से मारने की धमकी देते है।अराजकतत्व पिछले कई दिनों से आए दिन बॉउंड्री बॉल तोड़ने व ताला तोड़ने आदि घटनाएं करते आ रहे है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

जब तक किसानों को उसकी फसल का लाभकारी मूल्य नहीं दिया जाता, देश की तरक्की नहीं हो सकती

भरथना/ जब तक किसानों को उसकी फसल का लाभकारी मूल्य नहीं दिया जाता, देश की तरक्की नहीं हो सकती,आज पूरे इलाके के किसान को एकजुट करने की सबसे बड़ी जरूरत है। यह बात उ प्र किसान सभा भरथना मण्डल सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए किसान सभा इटावा के वरिष्ठ नेता अनिल दीक्षित ने ग्राम ऊमरसेन्डा गांव में गुरुवार को कही।

उन्होंने बढती महंगाई,बेरोजगारी, निजीकरण, कृषि भूमि के अनाप शनाप निजीकरण को रोकने की मांग करते हुए कहा कि आज देश  में तानाशाही आती जा रही है। समस्याओं के खिलाफ़ बोलने वालो को राष्ट्रविरोधी कहकर जेलों में बंद किया जा रहा है। खुद प्रधानमंत्री जनसमस्याओ पर बोलने के बजाय हिन्दू मुसलमान करके देश में नफ़रत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे  कहा कि किसान मोर्चा से किये गये वायदो से सरकार मुकर रही है इसलिए एकजुट होकर निर्णायक संघर्ष को चलाने चलाना आज किसान की पहली जरूरत बन गयी है।                           बैठक में भरथना मंडल की 17 सदस्यीय कमेटी चुनी गई जिसमें शिवराम सिंह यादव अध्यक्ष,इतवारीलाल उपाध्यक्ष, आपेन्द्र कुमार प्रधान कुर्रा को मंत्री तथा इन्द्रेश बाबू को संयुक्त मंत्री चुना गया। सम्मेलन की अध्यक्षता का शिवराम सिंह ने की।

 

नन्हे मुन्हे छात्र  छात्राओं ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राधा कृष्ण की भूमिका में सजकर झाँकी निकाली

भरथना/ एमएसके इण्टरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल  भरथना के नन्हे मुन्हे छात्र  छात्राओं ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राधा कृष्ण की  भूमिका में सजकर झाँकी निकाली। राधा कृष्ण की छाया में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं जिसमें प्रथम स्थान प्रांजल ओम, गुंजन,द्वितीय स्थान शौर्य नव्या, युग ,तृतीय स्थान दिव्यांश, तान्या, आराध्या आदि रहे। इस अवसर पर विद्यालय के  प्रबंधक एम०एस०कुशवाह, मेनेजिंग डायरेक्टर प्रवल प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य अवलेंद्र कुमार ,कुलदीप सिंह, रोहित कुमार, राधा यादव ,करन सिंह,देवराज, आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

इसी तरह एमएसके पब्लिक इण्टर कॉलेज में भी छात्र छात्राओं ने ग्वाल हाथों में बाँसुरी एवं ग्वालाये मटकी लेकर राधा के  वेश में नजर आयी। इसमें भाग लेने वाले छात्र छात्राये नव्या चौरसिया, दिव्यांशी ,अथर्व राजावत, रुद्र,रोशनी यादव, कक्षा केजी और वैष्णवी पोरवाल, ऋतिका चौरसिया, शिवांशी, हार्दिक , अभनन्दन, वैभव कक्षा एक के रहे। विद्यालय के प्रबंधक एम०एस०कुशवाह उपप्रबंधक प्रवल प्रताप सिंह, प्रधानाचार्या मिथलेश कुशवाह, शालिनी राठौर, कुलदीप, पंकज यादव, निशा, राखी,आस्था, वर्षा दुवे, आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।

 

बस-कार में भिड़ंत हुई,कार चालक ने पुलिस से शिकायत की।

भरथना/ कस्बा के मोहल्ला गली गोदाम निवासी नवीन कुमार अग्रवाल ने पुलिस ने प्रार्थना पत्र दिया है कि गुरुवार को वह घर से मथुरा जाने के लिए अपनी कार से जा रहा था,भरथना-इटावा मार्ग पर स्थित तहसील कार्यालय के सामने आ रही प्राइवेट बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार में टक्कर मार दी,घटना के दौरान सीट बेल्ट बांधे होने से कार के एयरबेग खुल जाने से जान बच गई मगर कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

विवाहिता ने पति,सास के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एनसीआर दर्ज कराई

भरथना/ कस्बा के मोहल्ला राजागंज की अनुपम देवी ने पुलिस को तहरीर दी है कि बुधवार की शाम 5 बजे पति अजय कुमार व सास मुन्नी देवी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस द्वारा एनसीआर दर्ज कर आरोपी अजय कुमार के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई।

 

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया*

*चकरनगर,इटावा।जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बृहस्पतिवार को  चकरनगर तहसील क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों व संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।*

*जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने चकरनगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय तहसील प्रशासन को साथ में लेकर चंबल क्षेत्र में चल रहे बाढ़ के हालातों को मद्देनजर रखते हुए हरौली बहादुरपुर,चकरपुरा,नींम डांणा,पथर्रा,गढा़ कास्दा,महुआ सूंडा आदि प्रभावित गांवों का दौरा कर जानकारी हासिल की ताकि किसी भी भावी बाढ़ की विभीषिका से निपटा जा सके, क्योंकि गत वर्ष चंबल का इतना बड़ा उफान था,चंबल और यमुना एक दूसरे को चुनौती देते हुए आगे बढ़ रहीं थीं जिससे चकरनगर तहसील के यमुना और चंबल के किनारे बसे गांवों का हाल बद से बदतर हो गया था।    न सारे हालातों के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट मूड में है।उच्चाधिकारियों का मानना है कि 122 मीटर तक ही चंबल का जल स्तर विस्तार कर पाएगा।उसके बाद अब बढ़ने की आगे कोई संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है।           इस दौरान एडीएम जय प्रकाश, एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह तहसीलदार श्रीराम यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ व थाना प्रभारी निरीक्षक भरेह गोविंद हरि वर्मा सहित तमाम स्टाफ साथ में मौजूद रहा।*

भा.वि.प.तुलसी शाखा ने नेता जी की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की

इटावा।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा यंग जीनियस एकैडमी में उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*

*इस अवसर पर परिषद की वरिष्ठ सदस्य प्रीतम खन्ना ने सभी को नेताजी के विषय में बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व हमें अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की सदैव प्रेरणा देता है।आजादी के लिए अपने जीवन को न्योछावर कर देने वाले उनके योगदान को यह देश कभी भुला नहीं सकेगा।*

*इस अवसर पर देशकुमारी,अंजू चौधरी,मंजू सिंह,अर्चना चौबे, मोनिका अग्रवाल,पंकज कुमार सिंह चौहान,अवधेश कुमार, शिवानी,कल्पना,मालिनी सिंह, दीपा एवं रश्मि दुबे सहित विद्यालय परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।*

बचपन प्ले स्कूल में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

जसवंतनगर: बचपन प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण कर बच्चों ने न सिर्फ दही लूट का मजा लिया बल्कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक गानों पर जम कर झूमे और डांस का आनंद लिया।
ग्राम कैस्त समीप हाइवे किनारे स्थित बचपन ए प्ले स्कूल में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने धार्मिक गानों पर डांस कर अपनी नृत्यकला का बेहतरीन प्रदर्शन किया वहीं दहीलूट का भी जमकर लुफ्त उठाया। स्कूल एमडी राहुल दीक्षित ने पौराणिक कथाओं के रूप में भगवान श्री कृष्ण के जन्म एवं उनकी लीलाओं का विस्तार से बच्चों को वृतांत सुनाकर उनका ज्ञानवर्धन किया। इसके पूर्व बच्चों ने राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन स्कूल के स्टॉफ के मार्गदर्शन में किया गया। अंत में बच्चों को प्रसाद वितरण के साथ जन्मोत्सव का समापन हुआ।

योगासन प्रतियोगिता में सुदिति ग्लोबल को प्रथम व योगा हाइव को द्वितीय पुरस्कार ट्राफी मिली*

*इटावा।योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन के तत्वावधान में चतुर्थ योगासन प्रतियोगिता का आयोजन सुदिति ग्लोबल एकेडमी विद्यालय इटावा में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर मयंक जी एवं प्रधानाचार्य कमल कुमार उपस्थिति रहे।*

*योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर सुदिति ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।*योगासन प्रतियोगिता को चार आयु वर्ग में 8 से 10 ,10 से 12,12 से 14 ए व 14 से 16 में आयोजित किया गया।जिसमें 8 से 10 वर्ष (बालिका वर्ग) में प्रथम पुरस्कार अनुष्का द्वितीय पुरस्कार तन्वी तृतीय पुरस्कार जैनव, (बालक वर्ग) प्रथम पुरस्कार ऋषभ राज द्वितीय शिवांश तृतीय दीपक एवं आदर्श, 10 से 12 वर्ष (बालिका वर्ग) प्रथम अपूर्वा द्वितीय एकता तृतीय अनुष्का एवं सोनम (बालक वर्ग) प्रथम देव द्वितीय अरुन तृतीय अंश इसी तरह 12 से 14 वर्ष (बालिका वर्ग) प्रथम छवि एवं तान्या द्वितीय प्रिंसी एवं स्वेच्छा तृतीय अंशिका एवं श्वेता, (बालक वर्ग) प्रथम आयुष द्वितीय विशेष एवं वैभव तृतीय देव एवं विराज व 14 से 16 वर्ष (बालिका वर्ग) प्रथम राज श्यामा द्वितीय कशिश तृतीय अनुष्का एवं सोम्या, (बालक वर्ग) प्रथम आशुतोष द्वितीय ओजस तृतीय ऋषभ इसी तरह 16 से 18 वर्ष (बालिका वर्ग) प्रथम अनन्या द्वितीय असिता तृतीय प्रगति, (बालक वर्ग) प्रथम रजनीश द्वितीय शिवा तृतीय कार्तिकेय तथा 18+ आयु में (बालिका वर्ग) प्रथम श्रुति द्वितीय अंशु तृतीय आकांक्षा एवं मनुप्रिया रहे।                                                                                                 योगासन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी सुदिति ग्लोबल एकेडमी एवं द्वितीय पुरस्कार ट्रॉफी योगा हाईव हीलिंग एकेडमी को प्रदान की गई।कार्यक्रम का संचालन नमिता तिवारी ने किया एवं समापन संगठन अध्यक्ष निखिल अग्रवाल द्वारा किया गया।*

तिब्बती बाजार के विरोध में उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में रेडीमेड एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

*इटावा।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वाधान में इटावा रेडीमेड एसोसिएशन ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान एवं रेडीमेड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोरखनाथ ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि रेडीमेड व्यापारियों ने एक ज्ञापन तिब्बती मार्केट को न लगने के देने के सम्बंध में जिला अधिकारी महोदय को सौंपा है* जिसमें मांग की गई है कि विगत कुछ वर्षों से तिब्बती बाजार के नाम से बीएसए कार्यालय के सामने रेडीमेड का बाजार लगता है जिसमें तिब्बती कहकर पंजाब का माल लोगों को दिया जाता है जिससे इटावा की जनता को खुलेआम ठगा जाता है साथ ही स्थाई व्यापारियों के ऊपर उपरोक्त *तिब्बत्ती बाजार लगने से बड़ा प्रभाव पड़ता है क्योंकि यह बाजार लगाने वाले सीधा रेडीमेड का माल कारखाने से खरीद कर बाजार में विक्रय करते हैं और शहर के स्थाई दुकानदार जो सरकार को राजकीय राजस्व के रूप में जीएसटी जमा करते हैं जीएसटी देने के कारण स्थाई दुकानदारों का रेडीमेड सामान महंगा होता है और इनका सस्ता होता है* जिससे तिब्बती बाजार लगने के उपरांत स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी समाप्त हो जाती है। *वैसे भी विगत वर्षों में कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों का रोजगार ठप हो चुका है और कई रेडीमेड व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं।* कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों की मदद करते हुए तिब्बती बाजार को लगने की अनुमति प्रदान नहीं की जाए।
*ज्ञापन देने वालों में* प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजवीर पांडे उर्फ राजू अतुल त्रिपाठी हैप्पी ठाकुर नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला संगठन मंत्री अखिलेश शर्मा नगर संरक्षक अनवर हुसैन जिला महिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर जिला महामंत्री रिंकू यादव रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल अग्रवाल कन्हैया गुप्ता युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता नगर उपाध्यक्ष विनीत कुमार पांडे उर्मिला भदौरिया महामंत्री रमेश यादव नगर कोषाध्यक्ष दीपचंद्र जैन संगठन मंत्री सरदार मोहन सिंह मंत्री शिवा ठाकुर युवा महामंत्री शिवा गुप्ता कोषाध्यक्ष शिखर पांडे मोहम्मद सलीम सहित तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे।