Friday , November 22 2024

admin

जनपद इटावा में पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान के साथ विधिवत किया समापन

जनपद इटावा में पुलिस बैंड ने राष्ट्र गान के साथ विधिवत समापन किया आजादी के अम्रत महोत्सव का, पुलिस लाइन में एस एस पी समेत तमाम पुलिस अधिकारी रहे समापन समारोह में,उत्कृष्ट कार्य करने बाले पुलिसकर्मियों को एस एस पी ने सपत्नीक किया सम्मानित।

बीओ-पुलिस विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव का विधिवत समापन किया ,पुलिस विभाग की तरफ से आजादी के 75 वे वर्ष का समापन 17 अगस्त को पुलिस लाइन में किया गया इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह सपत्नीक कार्यक्रम में पहुँचे और राष्ट्रगान के वक्त कंधे पर तिरंगे को रखकर राष्ट्रगान में सम्लित हुए ,राष्ट्रगान के पश्चात तिरंगे को समाली देने के बाद ससम्मान तिरंगे को उतारा गया ,मीडिया से बात करते हुए एस एस पी ने कहा कि आज समस्त पुलिसकर्मियों ने भारत माता के सामने शपथ ली है कि देश की अस्मिता के लिए हम अपनी जान को कुर्बान करने में पीछे नही रहेंगे और हम ये अपेक्षा रखते है कि जीते जी हमारे हाथ मे तिरंगा हो और मरने के बाद भी हमारा शरीर तिरंगे में ही लिपटा हो जय प्रकाश सिंह का ये भी कहना था कि हम भारत की अस्मिता की रक्षा के लिए हमेसा तत्पर रहे क्योकि हमारा पुलिसबल एशिया का सबसे बड़ा पुलिसबल है

 

इटावा, तिब्बती बाजार के विरोध मेंउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में रेडीमेड एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

तिब्बती बाजार के विरोध मेंउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में रेडीमेड एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

-छोटे दुकानदारों के हित में जिला प्रशासन तिब्बती बाजार को लगने की अनुमति ना दें

इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वाधान में इटावा रेडीमेड एसोसिएशन ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान एवं रेडीमेड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोरखनाथ ने ज्ञापन देने की बाद बताया कि रेडीमेड व्यापारियों ने एक ज्ञापन तिब्बती मार्केट को न लगने के देने के लिए जिलाधिकारी महोदय को सौंपा है जिसमें मांग की गई है कि विगत कुछ बरसों से तिब्बती बाजार के नाम से बीएसए कार्यालय के सामने रेडीमेड का बाजार लगता है जिसमें तिब्बती कहकर पंजाब का माल लोगों को दिया जाता है जिससे इटावा की जनता को खुलेआम ठगा जाता है साथ ही स्थाई व्यापारियों के ऊपर उपरोक्त तिब्बत्ती बाजार लगने से बड़ा प्रभाव पड़ता है

 

क्योंकि यह बाजार लगाने वाले सीधा रेडीमेड का माल कारखाने से खरीद कर बाजार में विक्रय करते हैं और शहर के स्थाई दुकानदार जो सरकार को राजकीय राजस्व के रूप में जीएसटी जमा करते हैं जीएसटी देने के कारण स्थाई दुकानदारों का रेडीमेड सामान महंगा होता है और इनका सस्ता होता है जिससे तिब्बती बाजार लगने के उपरांत स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी समाप्त हो जाती है वैसे भी विगत वर्षों कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों का रोजगार ठप हो चुका है कई रेडीमेड व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों की मदद करते हुए उपरोक्त तिब्बती बाजार को लगने की अनुमति न प्रदान की जाए।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप सेउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजवीर पांडे उर्फ राजू अतुल त्रिपाठी हैप्पी ठाकुर नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला संगठन मंत्री अखिलेश शर्मा नगर संरक्षक अनवर हुसैन जिला महिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर जिला महामंत्री रिंकू यादव रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल अग्रवाल कन्हैया गुप्ता युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता नगर उपाध्यक्ष विनीत कुमार पांडे उर्मिला भदौरिया महामंत्री रमेश यादव नगर कोषाध्यक्ष दीपचंद्र जैन संगठन मंत्री सरदार मोहन सिंह मंत्री शिवा ठाकुर युवा महामंत्री शिवा गुप्ता कोषाध्यक्ष िशखर पांडे मोहम्मद सलीम सहित तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे

होमगार्ड को जिला कमांडेंट होमगार्ड ने किया सम्मानित

जसवंतनगर। होमगार्ड महेश चंद्र को तहसील स्तरीय उत्कृष्ट टर्नआउट एवं अच्छी वर्दी धारण करने के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।

इस आशय का एक प्रमाण पत्र होमगार्ड महेश चंद्र को जिला कमांडेंट रवि शंकर त्रिवेदी द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय कंपनी कमांडर उदयवीर सिंह भी मौजूद रहे। बताया गया है कि महेश चंद्र अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह ईमानदार व निष्ठावान रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें अपनी कर्तव्य निष्ठा को पूर्ण करने हेतु प्रेरित करेगा। उनके परिवारीजनों ने भी इस पर खुशी जताई है।

रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक

अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ चला बुलडोजर

जसवंतनगर।अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन ने अपना रुख सख्त कर रखा है। राजस्व टीम प्रभारी नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर ग्राम पंचायत भीखनपुर में सरकार की भूमि पर अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त कराई गई हैं।

बता दे कि क्षेत्र में भूमाफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। जिसको लेकर एसडीएम नम्रता सिंह के नेतृत्व में बेशकीमती संपत्ति को कब्जा मुक्त कराई गई हैं।
एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह व स्थानीय लेखपाल राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि भारी पुलिस बल के साथ ग्राम पंचायत भीखनपुर में स्थित पीला मिट्टी, गाँधी चबूतरा, जनवासा नाम से सरकारी अभिलेखों में दर्ज भूमि पर बुलडोजर लेकर पहुंचे। वहां स्थित उक्त सरकारी भूमि को चिन्हित पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया तो इस कार्रवाई के दौरान कुछ कब्जा धारी वहां पंहुचकर टीम से नोकझोंक करने लगे। टीम ने कब्जा धारियों से भूमि के कागज दिखाने बात कही लेकिन कब्जा धारियों के कागजों से संतुष्ट न होकर बुलडोजर की कार्रवाई निरन्तर चलती रही।

इस कार्रवाई के चलते 25 वर्षो से पूर्व दबंगों द्वारा कब्जाई सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर अपने हवाले लिया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इन जमीनों पर कब्जे की शिकायत की गई थी। शिकायत सत्य पाई जाने पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया है कि भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई निरन्तर चालू रहेगी।

रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक

इटावा, चौ०जसबन्त सिंह पीजी कालेज और बसंत बैली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सयुक्त निकाली तिरंगा यात्रा,

*आजादी की 76वीं वर्ष के शुभारम्भ पर तिरंगा यात्रा*

● चौ०जसबन्त सिंह पीजी कालेज और बसंत बैली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सयुक्त निकाली तिरंगा यात्रा,

भरथना,इटावा। आजादी की 76वीं वर्ष के शुभारम्भ अवसर पर व अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम नगला छोटे स्थित संचालित चौ०जसबन्त सिंह पीजी कालेज के सीनियर छात्र-छात्राओं के साथ भरथना नगर की शिक्षण संस्था बसंत बैली पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुंहे छात्र-छात्राओं ने सयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाल कर ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर क्षेत्र में राष्ट्र प्रेम की भावनाओं को जाग्रत किया है।
इससे पूर्व दौनो संस्थाओं के प्रबन्धक डॉ०राम नरेश यादव ने संस्थाओं पर राष्टीध्वज फहरा कर शहीदों को नमन किया और तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
तिरंगा यात्रा के दौरान पीजी कालेज के सीनियर व बसंत बैली स्कूल के जूनियर छात्र-छात्राओं ने बड़े ही संस्कारित तरीके से तिरंगा यात्रा में भाग लिया और भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे के उदघोषों से क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। तिरंगा यात्रा में पीजी कालेज व बसन्त बैली स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

भरथना तहसील परिसर में बैण्ड बाजों के बीच लगे राष्ट्र प्रेम के नारे,

*अधिवक्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा*

● भरथना तहसील परिसर में बैण्ड बाजों के बीच लगे राष्ट्र प्रेम के नारे,

भरथना,इटावा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत भरथना बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं ने बैण्ड बाजों के साथ तहसील परिसर में तिरंगा रैली निकाल कर राष्ट्र प्रेम का सन्देश दिया है।
भरथना तहसील परिसर में बुधवार को बार भरथना एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली का शुभारम्भ भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी व तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने किया। तदुपरान्त अध्यक्ष राजकुमार तिवारी व महामंत्री नरेन्द्र दिवाकर के नेतृत्व में समस्त अधिवक्ताओं ने बैण्ड बाजों की धुनों के बीच अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रीय जयघोषों के साथ तहसील परिसर व उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान एड०रामपाल सिंह राठौर, सुभाष चन्द्र यादव,सुदामा लाल दोहरे,कृष्णकान्त श्रीवास्तव,सुबोध यादव, सुरेश चन्द्र यादव,देवेन्द्र यादव,उपेन्द्र चौहान, रविन्द्र चौहान,राघवेन्द्र श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश यादव राजा,पंकज यादव, महावीर सिंह यादव, राघवेन्द्र चौहान,कप्तान दिवाकर, ₹संजीव कुमार, मान सिंह यादव सहित समस्त अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

नार्थईस्ट ट्रेन की चपेट से अज्ञात व्यक्ति की मौत*

*नार्थईस्ट ट्रेन की चपेट से अज्ञात व्यक्ति की मौत*

● ट्रेन के इंजन में फसा मृतक शव का अवशेष,

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के निकट पूर्वी आउटर बाडर पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे दौड़ती सुपरफास्ट ट्रेन नार्थईस्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,इस बीच मृतक के शव का अवशेष ट्रेन के इंजन में फस गया जिसके कारण दौड़ती सुपरफास्ट ट्रेन नार्थईस्ट एक्सप्रेस को रुकना पड़ा।
हालांकि ट्रेन के इंजन में फसे मृतक के शव का अवशेष निकाल कर रेलवे कन्ट्रोलर को घटना से अवगत कराने के बाद चालक ट्रेन को चलाकर गन्तव्य लिए रवाना होगया।
घटना की सूचना पर जीआरपी के जवानों ने मौके पर पहुँच कर मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन अभी तक शिनाख्त नही हो सकी। जीआरपी के उपनिरीक्षक श्याम बाबू ने बताया कि कानपुर से नई दिल्ली की ओर जा रही नार्थईस्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है,जिसके शव की शिनाख्त नही हो सकी है मृतक के शव को रेल पटरियों से एकत्रित कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

न्यायालय के आदेश पर भरथना कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट,

*जान से मारने का प्रयास-मुकदमा दर्ज*

● न्यायालय के आदेश पर भरथना कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली में मा० न्यायालय के आदेश पर बुधवार को दर्ज हुए मुकदमे में क्षेत्र के ग्राम नगला खन्ता निबासनी अनिता देवी पत्नी शिवराज सिंह ने बताया कि बीते माह 19 मार्च की शाम करीब 3 बजे उसका पुत्र नितिन कुमार निजी कार्य हेतु भरथना बाजार जाने को निकला था। इसी बीच ग्राम नगला खन्ता के वाहर निकलते ही घात लगाकर एक बैगनार मे बैठे अमन पाण्डेय पुत्र रविशंकर पाण्डेय व तीन अज्ञात व्यक्ति निवासी ग्राम काठमऊ ने उसके पुत्र नितिन को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से गले मे रस्सी का फंदा डाल कर गाली गलौज करते हुए नितिन को बुरी तरह पीटने लगे। जिसपर नितिन अपनी जान बचाने को बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगा जिसपर गांव के निकट मौजूद पंकज व अरुण आदि ग्रामीणों के मौके पर पहुँचने पर उपरोक्त नामजद अपनी अज्ञात तीन साथियों के साथ नितिन को जान से मार देने की धमकियां देकर भाग जाने में सफल हो गए थे।
महिला अनिता देवी के अनुसार उक्त घटना के सम्बन्ध में जब वह भरथना कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची तो पुलिस ने घायल पुत्र नितिन सहित उसे कोतवाली से टरका दिया गया।
दूसरी तरफ हमलावरों ने एक राजनैतिक दवाव डलवाकर उल्टा और झूटा उसके पुत्र व महिला के विरुद्ध फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।
पीड़ित महिला अनिता देवी ने बताया कि जिसके बाद वह अपने घायल पुत्र नितिन को लेकर जिला चिकित्सालय पहुँची जहाँ नितिन का डॉक्टरी परीक्षण कराकर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को रजिस्टर्ड डांक से घटना से अवगत कराया बाबजूद इसके जब हमलावरों के विरुद्ध भरथना पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तब मजबूर होकर न्याय पाने के उद्देश्य से उसे मा०न्यायालय के दरबाजे खटखटाने पड़े हैं।
बुधवार को भरथना पुलिस ने मा०न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू करदी है।

भरथना,सात लोगों पर शांतिभंग की हुई कार्यवाही*

*सात लोगों पर शांतिभंग की हुई कार्यवाही*

● गाली गलौज कहासुनी हुई तो होगी कार्यवाही,

भरथना,इटावा। भरथना पुलिस ने क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के उद्देश्य से गाली गौलौज व कहासुनी करने वाले सात लोगो के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही कर मा०न्यायालय भेजा है। भरथना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार,कासिफ हनीफ,अंशु मिश्रा ने सयुक्त रूप से बताया कि अखिलेश कुमार पुत्र कमलेश उर्फ पप्पू व कमलेश उर्फ पप्पू पुत्र लालाराम,प्रमोद कुमार पुत्र लालाराम निवासीगण ग्राम नगला पाय सहित बेचेलाल पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम सिरकोरा, भरथना सोनू पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम लच्छीराम पुरवा,बिधूना औरैया,श्याम सुंदर पुत्र सक्टू दयाल निवासी ग्राम ढकपुरा,जितेंद्र कुमार पुत्र बालक राम निवासी ग्राम नगला शिबू भरथना इटावा को अलग अलग स्थानों पर गाली गलौज करने व झगड़ा फसाद करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शांतिभंग की कार्यवाही कर मा० न्यायालय एसडीएम भरथना भेजा गया है।

इटावा/ रिटार्यड फौजी ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी को गोली मारकर की हत्त्या,दो मासूम बच्चों के सामने लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोली मारी,महिला की मौके पर हुई मौत,सूचना पर एसएसपी, फोरेंसिक टीम, जांच पड़ताल करने पहुंचे,आरोपी फौजी पत्नी की हत्त्या करके हुआ फरार,थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र की घटना।