Monday , November 25 2024

admin

अयोध्या में लता चौक के उद्घाटन के अवसर पर PM मोदी ने VC के ज़रिये कार्यक्रम को संबोधित किया- 

उत्तर प्रदेश, लखनऊ। भारत रत्न लता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि, लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियाँ हैं-PM

मुझे याद है, जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ था, तो मेरे पास लता दीदी का फोन आया था,वो बहुत खुश थीं, आनंद में थी, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है-PM

अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं,और उससे पहले करोड़ों लोगों में राम नाम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली लता दीदी का नाम, अयोध्या शहर के साथ हमेशा के लिए स्थापित हो गया है-PM

प्रभु राम तो हमारी सभ्यता के प्रतीक पुरुष हैं, राम हमारी नैतिकता के, हमारे मूल्यों, हमारी मर्यादा, हमारे कर्तव्य के जीवंत आदर्श हैं, अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, राम भारत के कण-कण में समाये हुये हैं-PM

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियो ने बड़े हनुमान जी त्रिवेणी बाँध के दर्शन के उपरान्त, महन्त श्री बलवीर गिरि महराज से की खास मुलाकात 

प्रयागराज – शुभ नवरात्रि एवं मंगलवार के दिन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे० बी० सिंह , प्रदेश प्रभारी एल० एम० यादव , प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी सहित अन्य सदस्यो ने पवित्र प्रसिद्ध तीर्थ स्थल संगम तट पर नॉव द्वारा बीच में पहुँचकर स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त किया, इसके उपरान्त लेटे हुए बड़े हनुमान जी के मंदिर परिसर में पहुँचकर सुन्दरकाण्ड , हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक पाठ कर आरती करने के बाद भक्त गणो ने हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त किया ।

इसी क्रम में श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के महराज महन्त बलवीर गिरि से भी संस्था के पदाधिकारियो ने खास मुलाकात कीl

मैनपुरी के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में 30 सितम्बर से प्रेमभूषण महाराज जी के मुखारविंद से श्री राम कथा आयोजन

रिपोर्ट – राजनारायण सिंह चौहान                  लोकेशन – मैनपुरी उत्तर प्रदेश

मैनपुरी शहर में प्रेममूर्ति पूज्य श्री प्रेमभूषण महाराज जी के श्री मुख से श्रीराम कथा का आयोजन विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी में होने जा रहा है। यह नौ दिवसीय श्रीराम कथा दिनांक 30 सितम्बर से प्रारंभ होकर 8 अक्टूबर तक चलेगी। परिसर में हर रोज दस हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

मैनपुरी जिले में नव दिवसीय भव्य श्रीराम कथा का यह प्रथम आयोजन है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने बताया कि सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी के परिसर में 30 सितम्बर से प्रतिदिन अपरान्ह 3.30 बजे से 7 बजे तक श्रोतागण श्रीराम कथा का रसपान कर सकेंगे।

श्री रामचरित मानस की कथा के महत्व के बारे में बताते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने कहा कि श्रीराम कथा हमें जीवन का संयोजन करना सिखाती है। श्री राम कथा हमें बताती है कि त्याग का हमारे जीवन में क्या महत्व है और सत्य व परम सत्य क्या है, इन दोनों का जीवन में कैसे संयोजन किया जाए और उसके अनुकरण से जीवन कैसे सुन्दर एवं सुफल हो सकता है।

श्रीराम कथा का महत्व केवल धार्मिक कर्मकांड तक ही सीमित नहीं है वरन् जीवन के प्रत्येक क्षेत्र एवं परिस्थिति में राम कथा एक आदर्श व्यवहार का मार्ग हमें बताती है। एक भाई का भाई के प्रति, पुत्र का पिता के प्रति, पति का पत्नि के प्रति एवं राजा का प्रजा के प्रति, मित्र का मित्र के प्रति आदर्श व्यवहार कैसा हो यह सब राम कथा माध्यम से बहुत ही अच्छी तरह से समझा जा सकता है। रामकथा एवं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का चरित्र, पारिवारिक समस्याएं, सामाजिक जिम्मेदारियों का महत्व समझाती है। इसलिये समकालीन सामाजिक परिवेश में जब पारिवारिक एवं सामाजिक बंधनों के कमजोर होने की आशंका नित्य ही बनी हुयी है, श्री राम कथा का श्रवण एवं मनन मानव मात्र के लिये आशा की एक प्रखर ज्योति के समान निरन्तर प्रवाहमान है।

देश विदेश में प्रसिद्ध श्रीराम कथा के सरस गायक प्रेममूर्ति पूज्य श्री प्रेमभूषण महाराज जी नौ दिवसीय श्रीराम कथा सुनाएंगे। मैनपुरी जिले में इस तरह की भव्य रामकथा का आयोजन कई वर्षों के बाद हो रहा है। इसको लेकर कथा स्थल सुदिती ग्लोबल एकेडमी में तैयारियां अपने अन्तिम चरण में हैं। विद्यालय परिसर में बने विशाल एवं आधुनिक कथा परिसर में 30 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक सभी भक्तगण श्रीराम कथा का रसपान करेंगे। श्रीराम कथा में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए कथा मण्डप में हर रोज 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

प्रेमभूषण महाराज के निजी सहायक श्री पीयूष पांडेय ने बताया कि हर रोज श्रीराम कथा का फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी होगा। श्री प्रेमभूषण जी महाराज के जीवन वृतान्त के बारे बताते हुये पांडेय जी ने कहा कि भारत जननी समय-समय पर अपनी गोद में अनेक लालों को जन्म दिया करती है। इसी माँ ने भारत वर्ष के तीर्थराज प्रयाग में सन् 1969 की 21 जनवरी दिन मंगलवार को पूजनीय माता दुर्गावती देवी जी के अंक से श्रीरामचरितमानस को पूज्यपाद् तुलसीदास जी महाराज की भावान्जली में प्रस्तुत करने हेतु प्रेममूर्ति प्रेमभूषण जी महाराज को जन्म दिया। नियति क्या करानी चाहती है उसे ही पता है और वैसी ही रचना बनती चली जाती है। पूज्य श्री का बचपन ननिहाल में नितान्त अभावों में बीता। प्रारंभिक शिक्षा ननिहाल में पूर्ण कर महाराज श्री स्नातक की पढ़ाई करने कानपुर आ गये। स्नातक के बाद परास्नातक की पढ़ाई भी कानपुर से ही पूर्ण की। स्वभाव से परिपूर्ण पूज्यश्री 1989 में श्री अवध आ गये। यहीं से अनेक संत महापुरुषों के संपर्क में आये और सत्संगति मिलने पर धुन के पक्के पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के रूप में सनातन जगत को एक रामकथाकार की प्राप्ति हई। उन्होंने कहा कि श्री प्रेमभूषण महाराज द्वारा सनातन संस्कृति के कल्याण के लिए, आम लोगों की भलाई के लिए और भारतीय समाज में संस्कारों के प्रसार के उद्देश्य से लगभग 30 वर्षों से महाराज कथा कर रहे हैं। अब तक दुनिया के 100 देशों के लोग प्रेमभूषण महाराज से जुड़े हुए हैं।

अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इस परम पावन रामकथा का अमृतपान स्वयं भी करें एवं अपने परिवारीजन, मित्र एवं संबंधियों को भी श्रीराम कथा के रसपान के लिये प्रेरित करें जिससे हम सभी का जीवन धन्य हो सके।

 

 

होमगार्ड अधिकारियों व जवानों ने  वृहद पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया

भरथना। तिलिया कटाहरा गांव में स्थित अमृत सरोवर किनारे होमगार्ड अधिकारियों व जवानों ने  वृहद पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश होमगार्ड कंपनी के जिला कमांडेंट होमगार्ड  रविशंकर त्रिवेदी ने आंवला एवं अर्जुन का वृक्ष लगाते पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की, कंपनी कमांडर भरथना प्रताप नारायण मिश्रा ने पीपल,बरगद,पातर का वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध व हरा भरा बनाए रखने का संदेश दिया।इस दौरान लगभग 108 विभिन्न प्रजाति के फल व छायादार पौधे रोपित किए।

पीपीपी शिवेंद्र सिंह सीसी उमाकांत,बीओ प्रेम शंकर जिला कार्यालय आलोक कुमार शाक्य एवं प्रधान प्रतिनिधि संजीव यादव तथा कंपनी होमगार्ड भरथना के समस्त जवानों ने पौधरोपण में सहभागिता की।इस दौरान कई ग्रामीणवासी भी मौजूद रहे।

शहीदे आजम भगत सिंह की 115 वी जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर तिलक कर माल्यार्पण किया गया

भरथना। बालूगंज स्थित शहीद पार्क में पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह एवं अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी  द्वारा नगर के चंद्रशेखर आजाद पार्क पर शहीदे आजम भगत सिंह की 115 वी जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर तिलक कर माल्यार्पण किया गया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को जिला लायलपुर (अब पाकिस्तान में है) हुआ था देश की स्वतंत्रता के लिए आंदोलन करने पर उन्हें 23 मार्च 1931 को समय 7:23 पर भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु  को एक साथ फांसी दी गई थीं। भगत सिंह के बलिदान को देश कभी भला नहीं सकेगा l

इस दौरान पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह, पालिका कर्मी संतोष कुमार यादव, आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, राजेंद्र कुमार, अशोक यादव, अरविंद सिंह रावत ,साहेब खान ,सहित सभासद प्रतिनिधि सुशील पोरवाल उपस्थित रहे

इसके अलावा भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर कार्यक्रम संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल आदि ने माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी पंडित राजेंद्र चौधरी ने सरदार भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं बताया कि देश की आजादी के लिए उनके त्याग,बलिदान को भुलाया नही जा सकता।

इस दौरान राम प्रकाश पाल, वीरेंद्र सिंह चौहान, सुभाष दुबे, मुन्ना कुशवाहा, चरण सिंह चक, श्रीप्रकाश पोरवाल, राम नरेश पोरवाल, विष्णु भदौरिया, संजय माधवानी, आदित्य पांडे नीलू, बंटी चोपड़ा, धर्मेंद्र शाक्य, राम लखन कुशवाह, निशांत पोरवाल, गोविंद गोस्वामी, चंद्रोदय कुमार, अंकुर पुरवार, कन्हैया पोरवाल आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश दुबे ने की।

 

 

 

प्रदेश में तीन और महिला पीएसी बटालियन की होगी स्थापना

*28 सितंबर, लखनऊ:* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में तीन और महिला पीएसी बटालियन की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत जालौन, बलरामपुर और मिर्जापुर में महिला पीएसी बटालियन के लिए जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट का प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरी झंडी मिलते ही भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। मालूम हो कि योगी सरकार ने इससे पहले भी प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन महिला पीएसी बटालियन की घोषणा की थी। इसके लिए भूमि आवंटित होने के बाद निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही बटालियन के लिए पद भी स्वीकृत किए जा चुके हैं। जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

*भूमि को चिन्हित कर प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा* 

एडीजी पीएसी केएस प्रताप सिंह ने बताया कि सीएम योगी ने प्रदेश में तीन और महिला पीएसी बटालियन की स्थापना करने का आदेश दिया था। इसी के तहत प्रदेश में झांसी और जालौन में से एक जनपद, बलरामपुर व मिर्जापुर और भदोही में से एक जनपद में महिला पीएसी बटालियन की स्थापना के लिए आदेश दिया गया था। ऐसे में जालौन के ऊरई तहसील के ग्राम ऐर थाना डकोर के तहत ग्राम समाज की 17.150 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है। यह भूमि पहले से ही 33 वीं वाहिनी पीएसी झांसी के कब्जे में है। इस महिला पीएसी बटालियन का नाम रानी लक्ष्मी बनाई रखा जाएगा। इस प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय को बनाकर भेज दिया गया है। इसी तरह बलरामपुर में ग्राम गिधरैया, तहसील बलरामपुर सदर में 20.381 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है। इसके अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया है।

*जिलाधिकारी की ओर से भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही* 

एडीजी पीएसी ने बताया कि मिर्जापुर और भदोही में से एक जनपद में महिला पीएसी बटालियन की स्थापना के लिए मिर्जापुर के ग्राम देवरी कलां, तहसील मड़ियन में 26.225 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है। इसके अधिग्रहण के लिए 39 वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक और जिलाधिकारी मिर्जापुर की ओर से कार्यवाही की जा रही है। इसका प्रस्ताव भी बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया है। एडीजी पीएसी केएस प्रताप सिंह ने बताया कि बटालियन के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरी झंडी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही को तेज कर दिया जाएगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा की दिशा में अहम कदम बढ़ाए थे। इसी कड़ी में उन्होंने पहली बार सूबे में पीएसी की महिला बटालियन के गठन की घोषणा भी की थी। लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में पीएसी की तीन महिला पुलिस बटालियन की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही इन तीन महिला बटालियन में 1262 पदों पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इनमें एक सेनानायक, तीन उपसेनानायक, नौ सहायक सेनानायक के साथ ही एक शिविरपाल, 24 इंस्पेक्टर, 75 सब इंस्पेक्टर, 108 हेड कांस्टेबल व 842 कांस्टेबल के साथ सफाईकर्मी रसोइया आदि शामिल होंगे।

नोटबंदी के खिलाफ दायर 58 याचिकाओं पर 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

दिल्ली। साल 2016 में केंद्र सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था और 500 व 1000 रुपये के करेंसी नोट को रद कर दिया था। केंद्र के इसी फैसले को चुनौती दी गई है। मामले में दायर याचिकाओं पर 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

*पांच जजों की बेंच*

मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बेंच का गठन किया जिसमें पांच जजों – जस्टिस एस अब्दुल नजीर, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन और जस्टिस बीवी नागरत्ना को शामिल किया गया है। नोटबंदी के अलावा यह बेंच चार और मामलों में सुनवाई करेगी।

राज्य सम्मेलन मे अखिलेश यादव का सम्बोधन

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि रविदास मेहरोत्रा जैसे नेता जनहित के लिए लगातार जेल जाते रहे है।। यही समाजवादी पार्टी की थाती है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का सपना है समाज को बाटने वाली ताकतों को सत्ता से बाहर करेंगे।

सपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक फैसला लिया था।बहुजन समाज की ताकत को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। हर स्तर पर त्याग किया। डॉ अम्बेडकर और लोहिया के सपने को साकार करने की कोशिश की थी।

समाजवादी लोग बड़ी जीत चाहते थे लेकिन सत्ता में बैठे लोगों ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया।

2022 में समान विचार धारा के लोगो को एक मंच पर लाए। सत्ता नहीं मिली लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा। सिर्फ सपा ही साम्प्रदायिक ताकतों को रोक सकती है।

उन्होंने समाजवादी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि जब भी सत्ता में आयेंगे किसानो के लिए काम करेंगे। सर्व समाज को शिक्षित करेंगे।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार ने जो काम किया था उससे आगे भाजपा सरकार कुछ नहीं कर पाई है। मेट्रो, नदियों की सफाई आदि का मुद्दा उठाया।

रायबरेली के एम्स परिसर मे रोटरी क्लब द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली नगर के मुंशीगंज स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर मे रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत कहा पर्यावरण संतुलन बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, उन्होंने प्रथ्वी को सभी के लिए रहने लायक बनाए रखने को सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पृथ्वी पर औषधीय, छायादार और ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का होना नितांत आवश्यक है, जिसके लिए रोटरी क्लब कृत संकल्पित है। पूर्व अध्यक्ष विकास दीक्षित ने बताया कि रोटरी क्लब, रायबरेली ने इस वर्ष जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे हजारों की संख्या में छायादार वृक्षों के पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जो सराहनीय है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव, उमेश सिकरिया, राजेश वर्मा, सचिव संजय श्रीवास्तव ने नीम, पाकर, कदंब के 21 छायादार वृक्षों की पौधें लगाए। इस मौके पर रोटरी क्लब, रायबरेली की ओर से पूर्व अध्यक्ष पी. एस. सलूजा द्वारा एम्स प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अधिकारी कपिल कपूर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रायबरेली के मुद्दे को लेकर संसद पहुंचे डॉ मनोज कुमार पांडे का हुआ स्वागत 

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली से लेकर संसद तक रायबरेली की समस्याओं की आवाज पहुंचाने वाले डॉक्टर मनोज कुमार पांडे विधायक ऊंचाहार रायबरेली के जनता के दिलों पर राज करते हैं लगातार नगर पालिका रायबरेली की व्यवस्थाओं को लेकर जनता की नाराजगी का कारण बनती है तो वही डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने रायबरेली की खस्ताहाल सड़कें सीवर लाइन ,बिजली ,पानी ,जल भराव की व्यवस्थाओं को लेकर संसद में आवाज बुलंद की जिसको लेकर रायबरेली की जनता ने उनका आभार व्यक्त किया और सम्मान समारोह में उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। रायबरेली से समाजवादी पार्टी एक कद्दावर नेता विधानसभा सचेतक डॉ मनोज कुमार पांडे के छोटे भाई अमिताभ पांडे उर्फ रिंकू ने भी निकाय चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है वही एक निजी उत्सव लॉन में डॉ मनोज कुमार पांडे रायबरेली ऊंचाहार से विधायक और उनके भाई ने मिलकर वर्तमान नगर पालिका के विकास को लेकर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि जिस तरह से सन दो हजार पहले के माहौल में हमने नगर पालिका के चुनाव को जीत कर एक विकास को नया आयाम दिया था क्योंकि उस समय भी जनता विकास से कोसों दूर थी और आम नागरिक बिल्कुल परेशान था वही माहौल आज रायबरेली में फिर से देखा जा रहा है जहां आम आदमी तक विकास नहीं पहुंच पा रहा है और लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे खासतौर से दलित मुस्लिमों को टारगेट करते हुए किए जा रहे हैं वोट को लेकर बहुत से पार्टियों के नेता चुनाव लेने के मकसद से आप लोगों के बीच आते हैं और चुनाव जीतने के बाद मुंह फेर कर चले जाते हैं

डॉ मनोज पांडे ने आज रायबरेली के विकास को लेकर कहां की यदि समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी नगर पालिका चुनाव को जीता है तो जहां पर विकास नहीं पहुंचा आखिरी बिंदु से विकास की शुरुआत को करेंगे और रायबरेली की जनता को आश्वस्त करता हूं कि रायबरेली में नाली खड़ंजा स्वास्थ शिक्षा शिव जैसी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ-साथ आपसी भाईचारा को बढ़ाने का काम करें क्योंकि वर्तमान नगर पालिका नरक पालिका का रूप धारण कर चुकी है जहां पर जलभराव गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे आम आदमी त्रस्त है।