Friday , November 22 2024

admin

इटावा, नमामि गंगे के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव कॆ अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग रेंज बढ़पुरा, स्कॉन एवं पर्यावरण छात्र संसद के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

नमामि गंगे के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव कॆ अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग रेंज बढ़पुरा, स्कॉन एवं पर्यावरण छात्र संसद के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया । रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश राय ने हरी झंडी दिखाकर किया।

पर्यावरण जागरूकता रैली मैं शहर के लगभग बीस विद्यालयों के हजारों बच्चों ने सहभागिता की । रैली मैं बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता नारा पटिकायॆं लेकर शहर की सड़कों पर आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु नारे लगाते हुए निकलॆ । रैली का समापन वन विभाग परिसर में किया गया ।

प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि नमामि गंगे के अंतर्गत इटावा में यमुना नदी के किनारे स्थित पचास गांवों में 11 अगस्त 2022 सॆ 17 अगस्त 2022 तक व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे आज पर्यावरण जागरूकता रैली कर कार्यक्रम का समापन वन विभाग परिसर में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग एक हजार छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं कॊ कार्यक्रमों के आयोजनों में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया ।


कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं के अधिकारी एंव पदाधिकारी उप प्रभागीय वन अधिकारी संजय सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव, प्रधानाचार्य संजय शर्मा, पूरन सिंह पाल, कैलाश यादव, उमेश यादव, स्कॉन महासचिव डॉ राजीव चौहान ,वन क्षेत्राधिकारी बढ़पुरा शिवप्रसाद पर्यावरण संसद संयोजक संजय सक्सेना व वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

छात्रों की राष्ट्रीय प्रस्तुतियों ने मनमोह लिया* ● स्वतंत्रता दिवस पर समारोह में दिखा राष्ट्र प्रेम,

*छात्रों की राष्ट्रीय प्रस्तुतियों ने मनमोह लिया*

● स्वतंत्रता दिवस पर समारोह में दिखा राष्ट्र प्रेम,

भरथना,इटावा। आजादी के अमृत महोत्सव और आजादी की 76वीं वर्ष के शुभारम्भ अवसर पर भरथना की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर अत्यंत उत्साह के साथ प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी के दौरान छात्र-छात्राओं ने भारत मां की जय के नारे लगाकर राष्ट्र प्रेम की अलख जगाई।प्रभात फेरी के दौरान संस्था की डायरेक्टर इंदू सिंह,प्रधानाचार्य अल्पना केशरवानी व टृस्टी रजत सिंह,उद्धव सिंह आदि संस्था के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक रोहन सिंह व प्रधानाचार्य अल्पना केशरवानी ने सयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
वहीं छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के जय घोष लगाकर क्षेत्र गुंजायमान कर दिया।


प्रभात फेरी के उपरान्त संस्था के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मंच पर राष्ट्र भक्ति में लवरेज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद छात्र-छात्राओं के माता-पिता व अभिभावकों का मनमोह लिया।
इस अवसर पर संस्था की डायरेक्टर इंदू सिंह ने गतवर्ष हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं मैडल भेंटकर सम्मानित किया गया।

भरथना,अन्हैया नदी में फसी जलमंजनी किसान की बनी दुश्मन*

*अन्हैया नदी में फसी जलमंजनी किसान की बनी दुश्मन*

● नदी के पुल में फसी जलमंजनी,

● किसानों की फसलें हुईं जलमग्न,

भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र के ग्राम तिलिया कटहरा निबासी ओम प्रताप सिंह बंटू ने भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को सौंपे एक प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि ग्रामीण क्षेत्र से गुजरी अन्हैया नदी में अचानक जलमंजनी हरी घास के जम जाने और नदी के कई पुलों में उक्त जलमंजनी खास के फस जाने के कारण अन्हैया नदी के पानी का बहाव थम गया है। जिसके कारण उक्त नदी में ठहरा पानी आस-पास के इलाके में जल भराव की स्थिति उतपन्न कर रहा है। साथ ही नदी में ठहरे हुए पानी ने अब अपना रुख किसानों की कृषि भूमि की ओर र्कर लिया है जिसके कारण किसानों की हजारों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। और कृषि भूमि में जमी खड़ी फसलें लगातार पानी मे डूबे रहने से नष्ट होती जा रहीं हैं।


किसान ओम प्रताप सिंह बंटू ने बताया कि उनके गांव तिलिया कटहरा के समीप ग्राम सैंफी,दासीपुर, वहारपुर आदि स्थानों पर बने अन्हैया नदी के पुलों में जलमंजनी व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे फसे ईंट-पत्थर पानी के वहाव को रोक लगाए हुए हैं। जिसके कारण अन्हैया नदी का पानी चारों ओर फैल रहा है,और हजारों एकड़ किसानों की कृषि भूमि को जलमग्न कर चुका है। जिसके कारण किसानों की जमी खड़ी फसलें नष्ट होती जा रहीं है।
किसान बंटू के अनुसार समय रहते यदि अन्हैया नदी के पुलों में फसी जलमंजनी को नही हटाया गया तो दर्जनों किसानों की हजारों एकड़ फसलें नष्ट होजाने से किसान भुखमरी की कगार पर पहुँच जाएंगे।
उक्त प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर समस्या के निस्तारण हेतु भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए हैं कि मौका मुआयना कर किसानों की समस्या को तत्काल निस्तारण किया जाये।

इटावा, आजादी की 76वीं वर्ष शुरू होने पर लोगों को खिलाया मिष्ठान*

*आजादी की 76वीं वर्ष शुरू होने पर लोगों को खिलाया मिष्ठान*माँ अम्बे स्कूल और लायंस क्लब भरथना ने संयुक्त निकली तिरंगा यात्रा,

● तिरंगा रैली पैदल यात्रा के साथ अमर शहीदों की झाकियां रही आकर्षण का केंद्र,

भरथना,इटावा। भारत के प्रधानमंत्री के निर्देश पर देश भर में चल रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नगर की शिक्षण संस्था माँ अम्बे पब्लिक स्कूल और नगर की समाजसेवी संस्था लायंस क्लब के तत्वाधान में भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा रैली पैदल यात्रा निकाली गई।
तिरंगा रैली का भव्य शुभारम्भ स्कूल प्रांगण से भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने झंडी दिखाकर किया गया।
अमर शहीदों के सचित्र चित्रण से लवरेज अदभुत शहीद चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह,भारत माता,कारगिल शहीदों, व झांसी की रानी लक्ष्मीवाई सहित तमाम शहीदों की झाकियां तिरंगा रैली में सामिल सबसे पहले पुराना भरथना स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुँची जहाँ तिरंगा रैली में सामिल देश प्रेमियों ने शहीद स्तम्भों पर पुष्पहार अर्पित कर सम्मान किया।


इसके बाद सभी झांकियों के साथ तिरंगा रैली ने नगर के बालूगंज स्थित शहीद पार्क में स्थापित अमर शहीदों को पुष्व अर्पित कर उन्हें सलामी दी गई। जिसके उपरान्त तिरंगा रैली सरोजनी रोड़,जवाहर रोड़,बजाजा लाइन चौराहा,आजाद रोड,मन्दिर दान सहाय से वापस जवाहर रोड़,सजंय गांधी मार्ग से सिंधी कालोनी, ब्रजराज नगर होते हुए रैली का समापन पुनः माँ अम्बे पब्लिक स्कूल पर किया गया।
आपको बतादें इस बीच तिरंगा रैली पैदल यात्रा के निकलने के दौरान जगह-जगह नगर बासियो ने तिरंगा रैली का पुष्पबर्षा कर स्वागत सत्कार किया, मोहल्ला सरोजनी रोड़ पर लायन बन्धु अखलेश पोरवाल ने रैली में सामिल छात्र-छत्राओ को फल व मन्दिर दान सहाय आर्य श्यामा इंटर कालेज के सामने लायन अध्यक्ष मिथलेश पोरवाल द्वारा सभी को जूस व टॉफियों का वितरण किया गया।
वहीं तिरंगा रैली के आयोजकों ने रैली पैदल यात्रा के दौरान राहगीरों और नगर के व्यापारियों सहित दुकानदारों को मिष्ठान खिलाकर आजादी की 76वीं वर्ष शुरू होने पर खुशी का इजहार किया है।
तिरंगा रैली पैदल यात्रा के दौरान आजाद रोड स्थित हनीहोंम के निकट अचानक पहुँचे इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह का तिरंगा रैली आयोजकों ने तिरंगा पगड़ी पहना कर सम्मान किया।
तिरंगा रैली पैदल यात्रा में से मुख्य रूप से तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक के०एल०पटेल,भरथना पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह,प्रेस क्लब भरथना के अध्यक्ष दिवाकान्त शुक्ला के अलावा लायंस क्लब एम जे एस सुधा पाण्डे, रैली सयोंजक बीरेन्द्र सिंह चौहान,राम मनोहर पोरवाल,आशीष चौधरी,देवेन्द्र सिंह चौहान, कुलदीप यादव,जमुनादास लखवानी,पारुमल,
सभासद अंशू सिंह वर्मा,सुनील पोरवाल, डॉ०श्रीभगवान कौशल,सन्तोष वर्मा,दीपक तिवारी आदि लायन बन्धु मौजूद रहे।

युवक को उधार दिया अपना ही रुपया वापस मांगना पड़ा भारी ।

लखनऊ/ अपना ही रुपया मांगने पर एक दर्जन दबंगों ने युवक को अपहरण कर लात, घूंसों व डंडो से की पिटाई।रायबरेली रोड स्थित एलडिको चौकी से चंद कदमो की दूरी पर दबंगों ने युवक का किया अपहरण।ओपी चौधरी डेंटल कालेज के पीछे मिलेनियम पार्क के पास सूनसान जगह पर दबंगों ने युवक पर बरपाया कहर।

मरणासन हालत मे छोड़ युवक से लूटपाट कर दबंग हुए फरार।एलडिको चौकी इंचार्ज अनुज प्रताप सिह देररात तक बने रहे अंजान।पीजीआई थाने पर पीडित शिकायत लेकर पहुंचा तो थाने पर पीडित को ही बैठा लिया।

देररात उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे आया मामला।

रात भर शिकायत लेकर थाने पर बैठे पीडित का दूसरे दिन सुबह मेडिकल कराने के पश्चात दर्ज हुआ मुकदमा।पीजीआई थाने पर एक नामजद और एक दर्जन अज्ञात पर हुआ मुकदमा दर्ज।शैलेंद्र सेन व एक दर्जन अज्ञात पर पीजीआई थाने मे धारा 147 , 323 , 308,392, 504,506 आईपीसी के तहत दर्ज हुआ मुकदमा।पारा निवासी जाबिर खान पुत्र उवैद खान ने 8 माह पूर्व शैलेन्द्र सेन को 15 हजार रुपए दिया था उधार।अपने ही पैसे शैलेन्द्र सेन से जाबिर खान ने वापस मांगा तो जान से मारने तक की पहले ही मिली थी धमकी ।

कल देरशाम पीजीआई क्षेत्र से ड्यूटी कर वापस घर जाते समय शैलेन्द्र सेन ने अपने एक दर्जन सहयोगियों के साथ युवक का अपहरण कर दिया घटना को अंजाम।चार मोटरसाइकिल से दर्जन भर दबंगों ने रायबरेली रोड स्थिति एलडिको चौकी से चंद कदमो की दूरी पर युवक का किया अपहरण ।

ओपी चौधरी डेंटल हास्पिटल के पीछे मिलेनियम पार्क के पास सूनसान जगह पर दिया घटना को अंजाम।

पूर्व विधायक स्व0 महेन्द्र सिंह राजपूत जी की पुण्य तिथि पर नमन

इटावा/ इटावा विधानसभा में विधायक तो कई हुये ,पर आप जैसा न कोई था न हो पायेगा।आपका असमय इस संसार से जाना हम लोगो को झकजोर गया।इटावा विधानसभा की राजनीति में जो शून्यता आपके जाने से आयी वो कभी न पूरी हो पावेगी।क्या आम औऱ खास,पक्ष अथवा विपक्ष सभी के दिल मे आप बसते थे।आपका कार्यकर्ता हो या आपके क्षेत्र का व्यक्ति के लिए24 घंटे आपके दरवाजे खुले रहते थे।जनता से सीधा जुड़ाव था आपका कभी P A नही रखा ,सभी के फोन स्वम् रिसीव करना, फोन कभी बिजी नही करना।कोई कार्यकर्ता रात्रि 1 या 2 बजे भी पहुंचा तो उठ जाते अपने ऊपर वाले पोर्शन से चप्पल की फट फट करते आंख मलते हुये उतर आते और ये कहते हुए जनता के बीच नीचे बैठक में मुस्करा कर कहते कि तुम लोग यार सोने भी नही देते।कार्यकता कोई ग़लती करता तो डांटते हुए भी एक पिता की भांति रात्रि को ही मसले को निपटा देते।
ऐसे इटावा विधानसभा के राजनीति के अजातशत्रु,महामानव जिन्होंने अपनी कार्यशैली से यह तय कर दिया कि विधायक वही होगा जो जनता के मध्य में रहेगा।ऐसे कर्मयोगी रहे जन जन के दुलारे रहे मा0 शिवपाल सिंह जी के बाद हमारे व्यक्तिगत सरपरस्त रहे पूर्व विधायक स्व0 महेन्द्र सिंह राजपूत जी की पुण्य तिथि पर उनके चरणों मे नमन करते हुए सादर श्रदांजलि।
महेन्द्र सिंह राजपूत अमर रहे

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धूम- धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ । कैंट सदर बाज़ार मे संस्था द्वारा 75वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अजादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया गया जिसमे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण कर अपने भारी संख्या मे उपस्थित पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय गान गाया इसके बाद सभी ने मिलकर प्रभात फेरी भी निकाली सभी ने एक सुर मे वन्देमातरम भारत माता की जय के नारे भी लगाये नन्हे मुन्ने बच्चो ने देश भक्ति गीत गा कर सभी का मन मोह लिया संस्था के प्रदेश सचिव एस के द्विवेदी ने संस्था की विशेषताएं सभी के समक्ष बताई कार्यक्रम का मंच संचालन उमाशंकर बाजपेयी ने बखूबी जबर्दस्त निभाया इसी क्रम मे सदर चौकी इंचार्ज ने हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई के आपसी भाईचारे को ले कर चंद शब्दों से सभी का मन जीत लिया रजमन चौकी इंचार्ज इरफ़ान अहमद ने भी भारत देश की कुछ खास विशेषताएं बताई उपस्थि सभी संभ्रांत जनो ने अपने अपने शब्दो से देश हित मे अपनी बात कही इसके बाद उपस्थित पत्रकार अधिवक्ताओं समाजसेवियों और पुलिस अधिकारीयों व कर्मचारियों को संस्था के द्वारा मोमेंटो व सर्टीफिकेट दे कर उनके द्वारा सामाजिक हित मे सराहनीय कार्य के लिये संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे संस्था के प्रदेश सचिव एस के दिवेदी संयुक्त सचिव मो शकील मण्डल प्रभारी दया शंकर शास्त्री जिला उपाध्यक्ष नौशाद अहमद सचिव शिव सिंह जिला सचिव राहुल सैनी प्रवक्ता उमाशंकर बाजपेयी वार्ड अध्यक्ष डी के कुशवाहा समाजसेवी सिराज अहमद गयास अहमद धीरेन्द्र सिंह नगेन्द्र तिवारी उच्च न्यायालय अधिवक्ता एन पी मिश्रा अधिवक्ता पूजा यादव अधिवक्ता पूजा कश्यप दीक्षा कपूर पत्रकार अभिनन्दन सिंह पत्रकार सुरेन्द्र कुमार प्रजापति पत्रकार अमरेन्दृ बहादुर सिंह मुशिर सलीम विजय आशीष मिश्रा विजय उपनिरीक्षक उमेश कुमार यादव उपनिरीक्षक इरफ़ान अहमद सिपाही जितेन्द्र कुमार समाजसेवी बबलू सिंह सहित तमाम प्रतिष्ठित संभ्रांत जन शामील रहे ।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

इटावा।* आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी के समय स्थापित शहर के शिव नारायण इण्टर कालेज, इटावा में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

*राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलवन एवं पुष्प अर्पण के साथ मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया, विधायक सदर,विशिष्ट अतिथि रघुराज सिंह शाक्य,मुकेश यादव, प्रबन्धक लालजी गुप्ता,प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने किया।*
मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया ने बच्चों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस उल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया *अब हमारी अगली सीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है,आज बेटियां हर रोज नये आयाम स्थापित कर रही हैं।* इसलिए आप मन लगाकर पढ़ाई करें और देश ही नहीं देश के बाहर भी जाकर अपने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उसका मान बढ़ायें।इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
*कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मां सरस्वती को प्रणाम करते हुए कुमार वैभव ने पढ़ा कि ‘‘ इक दूजे की जान हैं दोनों,उर्दू हिन्दी जवान है दोनों गौर से देखो मेरे भाई, प्यारा हिन्दुस्तान है दोनों पढ़कर जमकर तालियां बजवाई।* ओज के कवि रोहित चौधरी ने ‘‘मैं भूषण की सिंह गर्जना खुद की ताकत रखता हूॅ,वन्दे मातरम होठो पर और दिल में भारत रखता हूॅ पढ़कर पूरा माहौल गर्म कर दिया।राष्ट्रीय कवि कमलेश शर्मा ने *‘‘आओ शहीदों को हम नमन करे‘‘* सुनाकर सभी से जमकर तालियां बजवायी तो वहीं शायर रौनक इटावी ने *‘‘है वहीं इंसान जिसे प्यार हो हर इंसान से सबक मिलता है हमको वेद और कुरआन से”* पढ़कर भारतीय संस्कृति को समझाया। *राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं राष्ट्रीय कवि राजीव राज ने पढ़ा कि हूॅ आदि संस्कृति जगतगुरू जग का कल्याण हूॅ,मानवता की धुन पर झंकृत जन गण मन गान हूॅ मैं हिन्दुस्तान हूॅ पढ़कर आजादी के अमृत महोत्सव को नयी ऊंचाई दी।* अंत में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए *डा.कुश चतुर्वेदी ने पढ़ा कि जाति धर्म को देखकर करें लोग सहयोग,कितने छोटे हो गए लोकतंत्र के लोग।*
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों, प्रबन्धक लालजी गुप्ता,प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा,विवेक रंजन गुप्ता ने दस दिन तक चले कार्यक्रमों के मेधावियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
*इस अवसर पर* प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल,अनिल तोमर,राजेश सिंह, शैलेन्द्र अढूलियां,अरूण दुबे,अरविन्द कैथवार,पंकज सिंह चौहान,डा.संजय वर्मा,कपिल गुप्ता,प्रद्युम्न कश्यप, दयानिधि चौबे,बीना सागर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।संचालन राजीव राज एवं आभार राजकुमार वर्मा ने व्यक्त किया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मथुरा द्वारा तिरंगा महोत्सव मनाया गया

मथुरा/ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मथुरा द्वारा 15 अगस्त सन 2022 वर्षगांठ स्वतंत्रता के उपलक्ष में तिरंगा महोत्सव ब मनाया गया

अखिल भारतीय क्षेत्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सभी पदाधिकारी गण एवं सम्मानित युवा सहित बड़े ही सम्मान के साथ धूमधाम से मनाया ध्वजारोहण ठाकुर सुजान सिंह ने किया डा0 नवल सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की
आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर घर-घर तिरंगा फहराने का संकल्प और अपील की ठाकुर मनीराम महामंत्री ठाकुर आदित्य सिंह युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह महामंत्री ओम प्रकाश मंत्री कल्याण सिंह संरक्षक जगपाल सिंह जगबीर प्रधान बाबू प्रधान अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित थे

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

उद्योग व्यापार मंडल छाता के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह.                                            छाता ( मथुरा ) आजादी के पावन पर्व पर उद्योग व्यापार मंडल छाता के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली को कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने तिरंगा झंडा दिखाकर किया रवाना।

पूरे देश एवं प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस और अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने एवं तिरंगा घर-घर पहुंचाने की कवायद चल रही है ,जिसमें सरकारी ,गैर सरकारी संस्थानों, विद्यालयों व कॉलेज के द्वारा तिरंगा यात्रा की जागरूकता के उपलक्ष में हाथ में तिरंगा झंडा लेकर जगह-जगह रैलियां निकाली जा रही है l
आज उसी के उपलक्ष में छाता पुरानी तहसील स्थित शहीद भगत सिंह पार्क मैं छाता उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी बंधुओं के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बतौर उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने सहभागिता की उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों के द्वारा कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल कमल किशोर वाष्णेय, नरदेव चौधरी,एवं अन्य का फूल माला, दुपट्टा ,नोटों की माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
मंत्री के द्वारा सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा को तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया।
जो कि मेन बाजार ,सब्जी मंडी, गोवर्धन चौराहे , नई तहसील से होते हुए बैंड बाजों की देशभक्ति धुनों के साथ धूमधाम से निकाली।इस दौरान कस्बे के सभी व्यापारियों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर तिरंगा यात्रा को दिव्य और भव्य बनाने के लिए, भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद भगत सिंह पार्क पुरानी तहसील पर जाकर संपन्न किया।

तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के शुभ अवसर पर प्रतिनिधि मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपनी भारत सरकार के ऊपर गर्व होना चाहिए, कि सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने एवं देश के ऊपर शहीद हुए बलदानियों को याद करने के उपलक्ष में घर-घर तिरंगा पहुंचाकर तिरंगा यात्रा निकालने का आह्वान किया गया है ,इसलिए हम सभी नागरिकों का पूर्ण दायित्व बनता है, कि सरकार के साथ राष्ट्र हित में कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए , अमर शहीदों एवं देश पर मर मिटने वाले त्याग एवं उनके समर्पण के द्वारा आज हम सुरक्षित हैं । और हम निडर भयमुक्त होकर जी रहे हैं, गर्व महसूस कर रहे हैं, हम अपनी सरकारों की सराहना करते हुए धन्यवाद देते हैं, कि इस तरह का संदेश प्रत्येक देशवासी के ह्रदय में समाये।उद्योग व्यापार मंडल की तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए समस्त व्यापारी बंधुओं का पूर्ण सहयोग रहा इस दौरान से तिरंगा यात्रा मैं पूर्व चेयरमैन राजपाल सिंह , सुनील पहलवान , सुशील भारद्वाज, कमल किशोर वाष्णेय, चेयरमैन चंद्र प्रकाश उर्फ बॉबी भैया, तनवीर आलम ,दिगम्बर चौधरी, हेमकुमार गुप्ता एवं छाता के संभ्रांत लोगों के द्वारा यात्रा के साथ फ्लैग मार्च करते हुए सहभागिता की गई,