Friday , November 22 2024

admin

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन

रिपोर्ट- प्रताप सिंह                                           मथुरा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उनकी जन्म व क्रीड़ास्थली मथुरा-वृंदावन में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त दर्शन के लिए उमड़ते हैं। ऐसे में इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पुलिस प्रशासन भी कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की गई। पानीगांव पुल संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में आयोजित बैठक में एसएसपी ने अधीनस्थों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर से बाहर रोके जाने के लिए पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

आज़ादी के बाद देश पहली बार दिखाई दिया राष्ट्रीय चेतना का ऐसा उभार :  डॉ. विद्याकांत

इटावा। कोई भी देश अपनी  राष्ट्रीय चेतना और राष्ट्र भक्ति के बल पर ही समृद्ध एवं शक्ति संपन्न देशों की श्रेणी में खड़ा हो सकता है, और आज यह बहुत ही प्रसन्नता का अवसर है कि आज़ादी के बाद भारत में भी पहली बार वैसी ही राष्ट्रीय चेतना का चौतरफा उभार होता दिखाई दे रहा है।

ये विचार आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राहतपुर स्थित श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय परिसर में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए स्वाधीनता दिवस समारोह में बोलते हुए शिक्षा विद डॉ. विद्याकांत तिवारी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इजरायल और जापान जैसे देश इस बात की मिसाल हैं कि उन्होंने चौतरफा विध्वंसकारी चुनौतियों का सामना करते हुए केवल अपनी राष्ट्र भक्ति  एवं राष्ट्रीय चेतना के बल पर ही आज पूरी दुनिया में खुदको सबसे ताकतवर देशों के समकक्ष खड़ा कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधान सेवक के रूप में कार्य करते हुए नरेंद्र भाई मोदी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से भारत के जन जन और कोने कोने में राष्ट भक्ति की चेतना का जो वातावरण पैदा किया है, वह देश के सनातन वैभवशाली गौरव को पुनर्स्थापित करने का काम करेगा, ऐसा विश्वास किया जाना चाहिए।

इससे पूर्व भारत विकास परिषद के संरक्षक जगदीश प्रसाद पांडेय,  प्रो. आरकेएस यादव एवं चौधरी शंकर दयाल दीक्षित स्मारक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. विद्याकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। परिषद के पूर्व अध्यक्ष हरिदत्त दीक्षित ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद अस्पताल के सभागार में दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चिकित्सालय के निदेशक तथा कार्यक्रम के व्यवस्थापक राजेंद्र कुमार दीक्षित ने सभी का रोली अक्षत एवं बैज लगाकर स्वागत किया। मुख्य शाखा के अध्यक्ष इंद्र नारायण पाण्डेय, वी के सिंह, श्याम सुंदर दीक्षित, इंजी. राजेंद्र सिंह यादव, डॉ. भूदेव मिश्रा, एपीएन दुबे, महेश चंद्र तिवारी अलकापुरी, धीरज अग्निहोत्री, राम मनोहर दीक्षित, डा. अशोक चौधरी, शिवेंद्र यादव, श्रीमती विमलेश शर्मा, निखिल एवं छात्रा मन्नत ने आज़ादी के इतिहास पर प्रकाश डाला। कवि  प्रेम बाबू यादव प्रेम, अनुराग मिश्र असफल , हरिशंकर त्रिपाठी, सुधीर मिश्र, आशाराम मिश्रा विनोद त्रिपाठी, समीक्षा चौधरी ने देश भक्ति की रचनाएं सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध  कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन आचार्य महेश चंद्र तिवारी ने तथा कार्यक्रम के संयोजक एवं परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय मिश्रा ने सभी का आभार जताया।

कार्यक्रम में मुख्य शाखा के कोषाध्यक्ष शैलेश पाठक, ओम प्रकाश तिवारी, सत्य नारायण दुबे, घनश्याम तिवारी, राजीव लोचन दीक्षित, राम कुमार दुबे, राजीव अवस्थी, रवि शंकर चौधरी, राज शेखर तिवारी, विनोद दीक्षित, अवधेश पचौरी, समेत अस्पताल स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

यूपीयूएमएस में धूमधाम से 76वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

सैफई अगस्त 15 (अनिल कुमार पाण्डेय)। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिये गये गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा विश्वविद्यालय कर्मियों को संबोधित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्ड में मरीजों को फल तथा मिठाईयॉ बॉटी गयीं तथा मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। झण्डारोहण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकाय अध्यक्ष डा0 पीके जैन संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक कुमार दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, वित्त नियन्त्रक विजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केबी अग्रवाल, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण, मेडिकल स्टूडेन्ट्स, पैरामेडिकल, नर्सिंग तथा फार्मेसी स्टूडेन्ट्स आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने सभी को 76 वें स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत महोत्सव की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि देश के चौमुखी प्रगति के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। देश की आजादी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें लम्बे संघर्ष के बाद मिली है। जिसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा है। स्वास्थ्य क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेम्बर तथा कर्मचारी गंभीरता से मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं जो भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि सभी एकजुट होकर विश्वविद्यालय में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा तथा शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत् हों। इसके लिए विश्वविद्यालय से जुडे सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिस तरह विश्वविद्यालय तरक्की कर रहा है आने वाले समय में देश के श्रेष्ट चिकित्सा शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित हो जायेगा।

*75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई

जसवंतनगर/इटावा। कस्बे के कोठी कैस्त स्थित ब्राइटेंड पब्लिक स्कूल एवं भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कस्बे के रास्ते जय हिंद, जय भारत के नारो से गूंज रहे थे।                                                            स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्राइटेंड पब्लिक स्कूल कोठी कैस्त में ध्वजा रोहण कार्यक्रम के बाद कस्बा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी का जश्न मनाया गया। यात्रा के दौरान भारत विकास परिषद के पदाधिकारी हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जौली एवं नगर पालिका ई ओ रामेंद्र सिंह, ऋषि कांत चतुर्वेदी एवं डॉ मनोज पोरवाल सहित राजीव कुमार गुप्ता चल रहे थे।

इस अमृत महोत्सव पर विद्यालय के अध्यक्ष रामधन धनगर ने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के इस दिन पर हमे गरीबों की मदद की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व मिठाई बांटते हुये शुभकामनाएँ दी।
प्रबन्धक सुरेंद्र धनगर ने बच्चों को राष्ट्रप्रेम के लिये प्रेरित किया कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है। यदि बच्चे शिक्षित और ज्ञानवान बनेंगे तो देश का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। अपनी आज़ादी को बनाए रखने के लिए उन्होंने शिक्षा और बच्चों की खुशहाली का प्रेरक संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय स्टाफ़ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
तिरंगा रैली में स्कूल के बच्चे लोगों को तिरंगा लिए आकर्षित कर रहे थे,बच्चों ने यात्रा के बाद स्कूल परिसर में देश प्रेम से जुड़े कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक

प्राथमिक विद्यालय मलाजनी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में स्वतंत्रता सेनानियों की झांकियां निकाली

जसवंतनगर/इटावा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मलाजनी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में स्वतंत्रता सेनानियों की झांकियां निकाली गईंं। झांकियों में रानी क्ष्मीबाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, भारत माता एवं सुभाष चंद्र बोस की झांकियों का भ्रमण बैंड बाजों के साथ पूरे गांव में किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को आप सभी लोग प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय में भेजें। एसआरजी संजीव चतुर्वेदी ने भी निपुण लक्ष्य के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया। एसआरजी मीनाक्षी पांडेय ने आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह माडयूूल के संबंध में शिक्षकों को जानकारियां दीं। प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाया जाए।
इस अवसर गांव के अभिभावक एवं एआरपी जवाहर लाल शाक्य, अरविंद कुमार एवं सहायक अध्यापक शमसुद्दीन राबिया बेगम, नीरज बाबू, बिंदुबत्ती, पंकज कुमार, ज्योति सिंह, ममता यादव, मंजू रायपुरिया एसएमसी अध्यक्ष विनीता एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। एआरपी राजेंद्र यादव, ब्लॉक पीटीआई राजेश जादौन व सत्यनारायण समेकित शिक्षा का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुुशल संचालन कुसुम शर्मा ने किया।

रिपोर्ट:-सुबोध पाठक

नेशनल हाईवे पर तीन वाहनो के आपस में टकराने से लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल

जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर एंबुलेंस ऑटो तथा बाइक आपस में टकरा गए जिससे ऑटो में सवार महिला पुरुष व बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया

विवरण के अनुसार भावलपुर पेट्रोल पंप के सामने एक एंबुलेंस जो आगरा की तरफ जा रही थी पीछे से ऑटो तथा एक बाइक उसमें घुस गई इस घटना में राम कैलाश पुत्र रामसनेही निवासी कुरसेना, श्याम बिहारी पुत्र शारदा प्रसाद निवासी नगला प्रेमी थाना करहल ,पूनम पुत्री बृजेश यादव तथा उसकी बहन देवी पुत्री बृजेश निवासीगण ग्राम नगला कहरी थाना जसवंतनगर व दो बच्चे अवनी व इच्छा घायल हो गए
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी जसवंतनगर भर्ती कराया जिनका सीएचसी पर इलाज चल रहा है
प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया कि घायलों का उपचार कर उन्हें सकुशल घर भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:-सुबोध पाठक

एक सप्ताह पूर्व घायल हुई महिला की सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान हुई मौत

जसवंतनगर।लगभग 1 सप्ताह पूर्व फ्लाईओवर के समीप एक बाइक जिसपर पति पत्नी सबार थे जो डिवाइडर से टकरा गई थी जिस पर बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका इलाज सैफई पीजीआई चल रहा था बीती रात उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

विवरण के अनुसार नागरी लोलपुरा बकेवर निवासी नागेंद्र कुमार अपनी पत्नी सरला देवी के साथ 11 अगस्त को लगभग 2 बजे बाइक से अपनी ससुराल कठफोरी जा रहे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे सरला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया जहां पर बीती रात उसने दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट:-सुबोध पाठक

श्रीनवदुर्गा पूजा समिति (रजि0) भरथना की कमान नेक्से पोरवाल को सर्वसम्मति से सौपी गई

भरथना/रविवार को कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित दुर्गांचल गेस्ट हाउस में श्री नवदुर्गा पूजा समिति (रजि0) भरथना के तत्वाधान् में सम्पन्न हुई आवश्यक बैठक के दौरान हुए द्विवार्षिक चुनाव में श्यामजी पोरवाल (नेक्से) को अध्यक्ष, भरत पोरवाल को महामंत्री, देवेन्द्र पोरवाल को कोषाध्यक्ष, बालकृष्ण अवस्थी (दीपू) को उपाध्यक्ष, मोनू शुक्ला को उपकोषाध्यक्ष, राजू साँई को मंत्री सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। नव मनोनीत अध्यक्ष श्यामजी पोरवाल नेक्से आदि पदाधिकारियो आगामी शारदीय नवरात्रि में आयोजित होने वाले नवदुर्गा महोत्सव को और अधिक भव्य  बनाने का संकल्प लिया। इससे पहले बैठक का शुभारम्भ माँ भगवती देवी के चित्र पर तिलक वन्दन, पुष्प व दीप प्रज्जवलित कर आरती के साथ किया गया।

बैठक के दौरान पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल,सभासद हरिओम दुबे, रूपकिशोर गुप्ता (रूपे),प्रदीप पोरवाल, राजीव पोरवाल, लोली पोरवाल, सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल, अंकुर पुरवार, चेतन पोरवाल, प्रमोद गुप्ता, रामजी भदौरिया, श्रीकृष्ण अवस्थी, नीलू पाण्डेय आदि संभ्रांतगण मौजूद रहे बैठक का संचालन प्रताप नरायन मिश्रा ने किया l

लॉयन्स क्लब व मां अम्बे पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से तिरंगा रैली निकाली

भरथना/लॉयन्स क्लब व मां अम्बे पब्लिक स्कूल ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर संयुक्त रूप से तिरंगा रैली निकाल कर देश प्रेम का संदेश दिया,रैली में एसएसपी जयप्रकाश सिंह सहित स्थानीय प्राशसनिक व पुलिस अधिकारियों ने सहभागिता की।

स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर लॉयन्स क्लब भरथना व मां अम्बे पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई,रैली में भारत माता, महात्मा गांधी,चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह आदि वेश भूषा में सजे छात्र-छात्राओं की मनोरम झांकियां शामिल रही,नगर के बालूगंज,आजाद रोड आदि प्रमुख मार्गो से गुजरी रैली में एसएसपी जय प्रकाश सिंह, एसडीएम विजय शंकर तिवारी,तहसीलदार एके सिंह,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, सीओ विजय सिंह, कोतवाल केएल पटेल आदि शामिल रहे।

रैली के दौरान रैली संयोजक वीरेंद्र सिंह चौहान, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष मिथलेश पोरवाल,देवेंद्र चौहान,कुलदीप यादव,अखिलेश पोरवाल आदि के अलावा नगर के प्रमुख संभ्रांतगण मौजूद रहे।

 

स्वतंत्रता दिवस पर आविद भाई में दिखा राष्ट्र प्रेम का जज्बा

भरथना,इटावा। भारत के प्रधानमंत्री के निर्देश पर देश भर में चल रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस पर युवा समाजसेवी आविद अली फल बाले के नेतत्व में सुबह 9 बजे भरथना नगर के बिधूना रोड़ स्थित गिरधारीपुरा पुलिया से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा भरथना नगर मोहल्ला गिरधारीपुरा से शुरू होकर मन्दिर दान सहाय,आजाद रोड़,मोतीगंज से जवाहर रोड़,सब्जी मंडी,पुराना भरथना के बाद बालूगंज स्थित शहीद पार्क पहुँची जहां शहीदों को नमन करते हुए तुरंगा यात्रा का विधिवत समापन किया गया।
तिरंगा रैली में सैकड़ों देश प्रेमियों ने हाथों में तिरंगा लेकर नगर भृमण करते हुए भारत माता की जय के उदघोषों से नगर गुंजायमान कर दिया।
तिरंगा यात्रा में संयोजक युवा समाजसेवी आविद अली(फल वाले) व तिरंगा यात्रा के व्यवस्थापक अंकित यादव के अलावा विवेक सिंह पाल,आशीष यादव,रविन्द यादव,रोहन सिंह,आशीष सिंह,कैलास नारायण शुक्ला सहित सौकड़ों लोग मौजूद रहे।