Friday , November 22 2024

admin

आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत पुलिस ने तिरंगा बाइक रैली निकाली

भरथना/मंगलवार को भरथना कोतवाली से सीओ विजय सिंह,कोतवाल केएल पटेल की अगुवाही में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। तिरंगा बाइक रैली नगर के प्रमुख मार्ग जवाहर रोड, आजाद रोड, गिरधारीपुरा,बालूगंज,तिलक रोड, मोतीगंज आदि गुजारी गई। बाइक रैली में कस्बा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह,कपिल भारती,उपनिरीक्षक नितिन चौधरी,कासिफ हनीफ,मुनीश्वर,अंशु मिश्रा,पूर्णा तिवारी,सिपाही योगेंद्र जाट,बलदेव चौधरी,सागर,आकाश, अजय कुमार,विनोद,अजीत,निशु व रवि आदि शामिल रहे।

 

जयोत्री एकेडमी द्वारा विशाल व भव्य तिरंगा पदयात्रा निकाली गई

भरथना/मंगलवार को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जयोत्री एकेडमी भरथना द्वारा भव्य व ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का बतौर अतिथि विधायक राघवेन्द्र गौतम व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, नीता पोरवाल, चैयरमेन हाकिम सिंह, उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व एनसीसी कमाण्डेंट इटावा के प्रमुख आर0पी0 सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। साथ ही विद्यालय निदेशक नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा, एचओडी शीला मिश्रा ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण, बैज अलंकरण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। यात्रा में बैण्ड बाजा के राष्ट्रीय गीतों के साथ अपने-अपने हाथों में तिरंगा लिये छात्र-छात्राओं व अन्य गणमान्य नागरिकों ने नगर के मुहल्ला गिरधारीपुरा, मन्दिर दानसहाय, आजाद रोड, जवाहर रोड, सरोजनी रोड, बालूगंज होते हुए शहीद पार्क तक भ्रमण किया तथा शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये बलिदान को नमन किया। यात्रा के साथ रथ पर सवार भारत माता की झाँकी भी आकर्षण का केन्द्र रही। यात्रा में समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब भरथना के पदाधिकारियों का भी विशेष सहयोग रहा। तिरंगा यात्रा के दौरान अरविन्द पोरवाल, सुधा पाण्डेय, मिथलेश पोरवाल, वीरेन्द्र सिंह चौहान, दलवीर यादव, रज्जन पोरवाल, बृजपाल सिंह जादौन, छुन्नी पोरवाल, कुलदीप यादव, निशान्त पोरवाल सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक के0एल0 पटेल, चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह आदि शामिल रहे।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह वृद्धाश्रम में सपरिवार पहुचे

भरथना/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने कस्बा के मुहल्ला गिरधारीपुरा स्थित श्रीनाथ मैरिज होम में संचालित वृद्धाश्रम में सपरिवार पहुँचकर वहाँ निवास कर रहे सभी संवासियों को सम्मानित करके फल, मिष्ठान, उपहार आदि भेंटकर उनके साथ राष्ट्रीय पर्व की खुशियां साझा की। साथ ही उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ ने भी वृद्धाश्रम पहुँच संवासियों को वस्त्र, फल व मिष्ठान वितरित किये। इस मौके पर चैयरमैन हाकिम सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, कोतवाल के0एल0 पटेल के अलावा सभासदों, राजस्व व पालिका कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

फुटबॉल प्रतियोगिता में एसएवी कालेज टीम का रहा दबदवा

भरथना/आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को भरथना की शिक्षण संस्थान एसएवी इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि रिटायर्ड पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह चौधरी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी साथी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में एसएवी इंटर कॉलेज व प्रकाश इंटर कॉलेज के अलावा कैप्टन विशाल सिंह इंटर कॉलेज आदि कॉलेजों फुटबॉल

टीमों ने प्रतिभाग किया इसमें सीनियर बालक में एसएवी इंटर कॉलेज की टीम ने प्रकाश इंटर कॉलेज की टीम को 2-0 गोल से हराया दिया। बालिका सीनियर वर्ग में एसएवी इंटर कॉलेज की दोनों ही टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे दौनो ही टीमें 3-2 से विजयी रही। इसी क्रम में सब जूनियर एसएवी इंटर कालेज की टीम 4-1 से विजयी रही।
फुटबॉल प्रतियोगिता में
निर्णायक की भूमिका में कालेज के पीटीआई जगदीश चंद्र गौतम रहे। कमेंट्री व मंच का संचालन पीटीआई पवन चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह यादव,रितेश कुमार चतुर्वेदी,संजीव कुमार यादव,अनिल कुमार चौधरी,इंद्रजीत यादव,शिव बचन सिंह,राजेश सिंह यादव,ह्रदेश कुमार यादव, कृष्ण चंद्र बाथम आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिता का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार ने विजयेता टीमों को पुरूस्कृत कर व अतिथियों का सम्मान कर किया गया।

घायल मोर का उपचार कराया

नगर के मोहल्ला पुराना भरथना में राष्ट्रीय पक्षी मोर क घायल होने की मोहल्लेवालों की सूचना पर  वन विभाग, डायल 112 पुलिस व नगर पालिका टीम द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर पहुँचकर मोर को घायल मोर को उपचार के लिए भरथना पशु चिकित्सालय ले जाकर उपचार कराया गया बाद में वनकर्मियों द्वारा मोर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

इस दौरान उपनिरीक्षक महावीर सिंह यादव, सुनील कुमार ,धर्मेंद्र कुमार यादव, पालिकाकर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया आदि मौजूद रहे।

 

जहरीला पदार्थ का सेवन कर एक व्यक्ति ने जान दी

भरथना/नगर के मोहल्ला गली गोदाम निवासी वीरेंद्र सिंह 35 पुत्र बालकराम ने रविवार की शाम किसी बात से नाराज होकर घर मे जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, हालत बिगड़ने पर परिजन चिकित्सक के पास के ले गए,हालत में सुधार नही होने पर पीजीआई सैफई ले जाया गया जहां चिकित्सक ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।

मृतक अपने पीछे पत्नी पूजा, दो पुत्र आदित्य 10 वर्ष,शिवा 7 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया।

 

 

पुलिस ने दो वांछित को गिरफ्तार किए

भरथना/उपनिरीक्षक अवधेश कुमार के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत ऊमरसेन्डा नहर पुल के पास मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे वांछित गुलशन निवासी तालपार भरथना, मुकेश निवासी राउरेहार भरथना को गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार किए गए वांछित व्यक्तियों के खिलाफ भरथना थाना में धारा 363,366 के तहत मामला दर्ज है।

 

 

अज्ञात वाहन ने आगे जा रही बाइक में जोरदार टक्कर मारी

कन्नौज ब्रेकिंग एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने आगे जा रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार के दौरान 1 साथी की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जारी है जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के जग्गा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा निवासी तीन दोस्त धीरज नितेश एवं नवीन बाइक पर सवार होकर गोरखपुर से बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए मथुरा जा रहे थे इस दौरान सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर पीछे से तेज गति में आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए यूपीडा कर्मियों ने घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान धीरज की मौत हो गई जबकि अन्य दोनों साथियों का उपचार जारी है घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए चीरघर भेज दिया है

जायंट्स ग्रुप ने श्रीमती माया त्रिपाठी के 75वें जन्मदिन को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया

इटावा।जायंट्स ग्रुप ऑफ दतावली डायमंड ने अपने दस नवीन सदस्यों का और जायंट्स ग्रुप ऑफ दतावली के पांच नए सदस्यों के अधिष्ठापन के साथ भारत की स्वतंत्रता के प्रथम दिवस पर आजाद भारत में पहली सांस लेने वाली श्रीमती माया त्रिपाठी के 75वें जन्मदिन को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया।*

कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती निधि द्विवेदी ने किया।कार्यक्रम में फेडरेशन 5 की अध्यक्षा श्रीमती उषा यादव फेडरेशन ऑफिसर, श्रीमती रीता मेहरोत्रा,श्रीमती अंजुश्री,रीना यादव,सुमति यादव संगीता,राखी मित्तल,केशवती अनिता यादव,सुमिता,नीलम, मिताली व अपर्णा सहित 30 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।*

जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर हुई मारपीट

कन्नौज/ सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंसरा मऊ में जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर हुई मारपीट के मामले में पीड़ित ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
क्षेत्र के ग्राम 1 ग्राम मऊ निवासी जयप्रकाश पुत्र सिया राम ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि विगत 11 अगस्त की देर शाम वह अपने घर में मौजूद था तभी गांव के ही मुनीम पुत्र बचन अपने पुत्र संदीप उर्फ तहसीलदार के साथ शराब के नशे में धुत होकर पीड़ित के दरवाजे पर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उक्त पिता-पुत्र घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी दबंगों ने धारदार हथियार से पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा उक्त पिता-पुत्र जयप्रकाश का मकान हड़पना चाहता है जिसके चलते आए दिन मारपीट एवं गाली-गलौच करते रहते हैं पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है