इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग मे कार्यरत शिक्षिका स्वीटी मथुरिया का चयन 44 वी राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करने हेतु उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। वे आगामी दिनांक 17.8.2022 से 24.8. 2022 तक सोनमार्ग, गंदरवल कश्मीर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी । स्वीटी मथुरिया प्राथमिक विद्यालय नगला भग्ग विकासखंड बढ़पुरा जिला इटावा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षिका होने के साथ-साथ यह उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा मे गाइड कैप्टन के रूप में भी कार्य कर रही हैं । बेसिक शिक्षा व स्काउट गाइड संस्था के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि वे जनपद इटावा से राष्ट्रीय स्तर पर पंजा कुश्ती में प्रतिभाग करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। स्वीटी मथुरिया से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि उन्होंने 30 मई को आगरा पंजा कुश्ती एसोसिएशन के द्वारा जनपद स्तरीय पंजाकुश्ती प्रतियोगिता में 70 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया था ,जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके बाद उनका चयन राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता हेतु आईआईएमटी अलीगढ़ में हुआ । जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के पश्चात इनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया । यह लोगों के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में उभर कर आई है, शिक्षण कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों जैसे खेल,योगा, स्काउट एंड गाइड ,समाज सेवा ,शिक्षा का प्रचार प्रसार हेतु घर घर शिक्षा के प्रति जागरूक करना, व बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना उन्हें बेहद पसंद है । निरंतर शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक व कुछ नया करते रहना उन्हें पसंद है, इन्होंने स्काउट और गाइड में भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया है, इसके साथ ही योगा की राष्ट्रीय खिलाड़ी है । बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के खेल,क्रिकेट,हैंडबॉल,खो खो सभी में प्रतिभागिता रहती है । जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त व मिशन शक्ति के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभा करने वाली 8 टीमों में बेसिक शिक्षा विभाग टीम की तरफ से विजेता रही । यहां तक पहुंचने का पूरा श्रेय वह अपने परिवारीजनों, मित्रों व पति कवल किशोर को देती हैं, जिन्होंने उनका हर कदम पर सहयोग किया और यहां तक पहुंचने में मदद की। बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा विनोद कुमार पांडे जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक प्रमिला पाठक व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अजय प्रताप यादव ने स्वीटी के इस चयन पर प्रशंसा व खुशी व्यक्त की है। संजीव कुमार यादव अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, रविंद्र यादव स्काउट और गाइड जिला संस्था के सचिव,यूपी पंजा कुश्ती एसोसिएशन के सेक्रेटरी बी .पी. सिंह, आगरा पंजा कुश्ती एसोसिएशन की सचिव व कोच सत्येंद्रेश्वरी किरण ने भी उन्हें बधाई दी है । डॉ आशीष त्रिपाठी