Friday , November 22 2024

admin

एस एस पी ने जल पुलिस के साथ निकाली तिरंगा रैली

इटावा / स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद से होकर गुजर रही यमुना नदी के सुमेर सिंह घाट पर पहुंच कर नाव के माध्यम से जल पुलिस के साथ तिरंगा रैली निकाली गई।

हमारे भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” में आज 15 अगस्त 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा जनपद से होकर गुजर रही यमुना नदी के सुमेर सिंह घाट पर पहुंच कर नाव के माध्यम से जल पुलिस, एसडीआरएफ टीम के साथ तिरंगा रैली निकाली गई।
इस तिरंगा रैली में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, चौकी प्रभारी टी0टी0 सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस को सम्मानित किया

इटावा /आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस पेंशनर्स एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया ।
हमारे भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत स्वतंत्रता सप्ताह के चौथे दिन आज रविवार को राष्ट्रध्वज फहराने हेतु आम जनमानस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के क्रम में वरिष्ठ अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस पेशनर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पेशनर्स को तिरंगा वितरित कर शॉल इत्यादि भेंट कर सम्मानित करते हुए उनकी समस्या के लिए त्वरित निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया ।
इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा उत्कृष्ट एवं मानवीय कार्य करने वाले 75 पुलिस कर्मियों (पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी) को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

पंजा कुश्ती मे शिक्षिका स्वीटी मथुरिया का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग मे कार्यरत शिक्षिका स्वीटी मथुरिया का चयन 44 वी राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करने हेतु उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। वे आगामी दिनांक 17.8.2022 से 24.8. 2022 तक सोनमार्ग, गंदरवल कश्मीर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी । स्वीटी मथुरिया प्राथमिक विद्यालय नगला भग्ग विकासखंड बढ़पुरा जिला इटावा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षिका होने के साथ-साथ यह उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा मे गाइड कैप्टन के रूप में भी कार्य कर रही हैं । बेसिक शिक्षा व स्काउट गाइड संस्था के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि वे जनपद इटावा से राष्ट्रीय स्तर पर पंजा कुश्ती में प्रतिभाग करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। स्वीटी मथुरिया से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि उन्होंने 30 मई को आगरा पंजा कुश्ती एसोसिएशन के द्वारा जनपद स्तरीय पंजाकुश्ती प्रतियोगिता में 70 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया था ,जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके बाद उनका चयन राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता हेतु आईआईएमटी अलीगढ़ में हुआ । जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के पश्चात इनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया । यह लोगों के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में उभर कर आई है, शिक्षण कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों जैसे खेल,योगा, स्काउट एंड गाइड ,समाज सेवा ,शिक्षा का प्रचार प्रसार हेतु घर घर शिक्षा के प्रति जागरूक करना, व बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना उन्हें बेहद पसंद है । निरंतर शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक व कुछ नया करते रहना उन्हें पसंद है, इन्होंने स्काउट और गाइड में भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया है, इसके साथ ही योगा की राष्ट्रीय खिलाड़ी है । बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के खेल,क्रिकेट,हैंडबॉल,खो खो सभी में प्रतिभागिता रहती है । जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त व मिशन शक्ति के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभा करने वाली 8 टीमों में बेसिक शिक्षा विभाग टीम की तरफ से विजेता रही । यहां तक पहुंचने का पूरा श्रेय वह अपने परिवारीजनों, मित्रों व पति कवल किशोर को देती हैं, जिन्होंने उनका हर कदम पर सहयोग किया और यहां तक पहुंचने में मदद की। बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा विनोद कुमार पांडे जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक प्रमिला पाठक व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अजय प्रताप यादव ने स्वीटी के इस चयन पर प्रशंसा व खुशी व्यक्त की है। संजीव कुमार यादव अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, रविंद्र यादव स्काउट और गाइड जिला संस्था के सचिव,यूपी पंजा कुश्ती एसोसिएशन के सेक्रेटरी बी .पी. सिंह, आगरा पंजा कुश्ती एसोसिएशन की सचिव व कोच सत्येंद्रेश्वरी किरण ने भी उन्हें बधाई दी है ।                                                                              डॉ आशीष त्रिपाठी

साँप के डसने से हुई महिला की मौत, देर से अस्पताल पहुँचने पर गई जान

इटावा। चकरनगर के थाना सहसों क्षेत्र के अंतर्गत अजीत की गढिया निवासी सुनीता पत्नी अशोक दुबे उम्र लगभग 42 वर्ष की आज सुबह किसी जहरीले सर्प के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुनीता चारपाई पर बैठी थी जब वे खड़ी हुई तब ही नीचे बैठे किसी सर्प ने उन्हें डस लिया । उन्होंने सर्प को जाते देखा था। सुनीता के पति के अनुसार उनकी पत्नी को सुबह 5:30 पर साँप ने काटा था सुनीता को पहले पास के ही किसी भगत से भी झाड़ फूँक करवाने ले जाया गया था। वहाँ उसने झाड़ फूँक की और कहा कि अब कोई जहर नही चढ़ेगा। उसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर सुबह लगभग 8:30 पर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया जहाँ जरूरी उपचार शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। तब चिकित्सकीय परीक्षण के

उपरान्त डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विदित हो कि मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सर्पदंश से होने वाली मौतों को कम करने के लिये लगातार सर्पदंश जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी अज्ञानतावश ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी भी सर्पदंश के बाद अंधविश्वास में पड़कर झाड़ फूँक से इलाज करते चले आ रहे है अंधविश्वास में समय से अस्पताल न पहुँचने और समय से एंटीवेनम न लगने से रोगी की मौत हो जाती है। मृतका सुनीता के पति एक प्राइवेट नौकरी करते है वे अपने पीछे दो बेटीयां व एक बेटा छोड़ गई है। जिसमे एक बेटी नाबालिग है। घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नही है। इस घटना के बाद सर्पमित्र डॉ आशीष ने सभी जनपद वासियों से अपील की है इस घटना से सबक लेकर यह भी समझ लीजिए कि यदि किसी को कभी भी कोबरा या करैत का दंश हो जाये तो कृपया झाड़ फूँक के चक्कर मे न पड़कर सीधे जिला अस्पताल के कमरा नम्बर तीन में आकर डॉक्टर की देखरेख मे एंटीवेनम या पोलिवेनम ही लगवाये ।                                                                         सर्पमित्र – डॉ आशीष त्रिपाठी

पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इटावा।आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर सुरेश चन्द्र यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट ने ध्वजारोहण किया।*

पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें सर्वप्रथम विजई विश्व तिरंगा प्यारा गीत की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही बटोरी,इसके बाद बच्चों ने ए वतन ए वतन,ओम नमः शिवाय जैसे तमाम समूह व एकल नृत्य और गायन की प्रस्तुति की।बच्चों द्वारा प्रस्तुत जय जवान जय किसान नृत्य नाटिका खूब सराही गई।

इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं झंडा फहराने के नियम और उसके सम्मान करने के तरीके को बच्चों को समझाया।

प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने छोटे-छोटे बच्चों को जिन्होंने विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में प्रस्तुति दी उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।अंत में राष्ट्र गान एवं मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

सुदिति ग्लोबल एकेडमी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

*इटावा* आजादी के अमृत महोत्सव में सुदिति ग्लोबल अकैडमी में 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति पर अतिथिगण व अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया साथ में प्रधानाचार्य कमल कुमार एवं डायरेक्टर मयंक जी उपस्थित रहे तथा राष्ट्रगान हुआ* उसके बाद विद्यालय की छात्रा भूमि पाल द्वारा मां सरस्वती शारदे पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तदोपरांत गर्ल्स विंग की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत, जूनियर छात्रों द्वारा विविधता में एकता नाटक,सीनियर छात्रों द्वारा ग्रुप सॉन्ग हम सब भारतीय हैं तथा प्राइमरी ग्रुप व अन्य छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण व नृत्य प्रस्तुत किए गए।इन नन्हे बच्चों की देशभक्तों के प्रति मनमोहक प्रस्तुति देखकर सभी अतिथि गण व अभिभावक गण तालियां बजाने को मजबूर हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्था के प्रबंधक सतीश कुमार ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा* कि आज हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं वह हमारे देश के उन शहीदों के बलिदान का ही सुखद परिणाम है कि हम आजादी की खुली हवा में तिरंगे के नीचे झूम रहे हैं तथा स्वतंत्र रूप से खुली हवा में सांस ले रहे हैं।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरा देश बहुत उत्साह पूर्वक इस राष्ट्र पर्व को मना रहा है आज देश के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में कई स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगे की आन बान और शान का परचम पूरे विश्व में फहराया है।हम सब को भी यह प्रण लेना चाहिए कि हम जिस क्षेत्र में भी रहे देश का नाम सदा रोशन करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा* कि प्रारंभिक शिक्षा एक छात्र की नींव है यदि वह मजबूत रहेगी तो छात्र सदैव आगे बढ़ेगा तथा उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से छात्र मुक्त रहें इससे अतिरिक्त न जुड़ें केवल अपनी शैक्षिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए ही प्रयोग में लाएं क्योंकि आज नेटवर्किंग उस पूतना की तरह है जो झूठे ममत्व से बच्चों में जहर पिलाने का काम कर रही है अतः आप सभी इनसे दूर रहकर ही एक सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कुमार* ने भी देश के अमर बलिदानों चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह,महात्मा गांधी,सुभाष चंद्र बोस आदि क्रांतिकारियों के बलिदानों को याद करते हुए कहा आज देश प्रेम का दिवस है राष्ट्र भावना व आपसी सौहार्द बढ़ाने का दिवस है आइए हम सब मिलकर यह शपथ लें अपने देश के सम्मान पर कभी आंच नहीं आने देंगे।हमें पढ़ाई के साथ साथ अपने देश का 75 वर्षों का स्वर्णिम इतिहास भी अवश्य पढ़ना चाहिए।अंत में उन्होंने सभी प्रस्तुतीकरण करने वाले छात्र- छात्राओं व अभिभावक गण व सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा चौहान ने किया* एवं समस्त रंगारंग कार्यक्रमों व नृत्य को तैयार कराने में संगीत अध्यापक मृदुल शर्मा, अध्यापिका रिचा यादव,विनीता दुबे तुलसी टंडन आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर* सीनियर कोऑर्डिनेटर अभिषेक मिश्रा,गर्ल्स विंग एचएम श्रीमती सिंपल त्रिपाठी, एचएम अरविंद पाल,श्रीमती अंशु दीक्षित,श्रीमती साहीन,श्रीमती कंचन, अशोक यादव व अर्जुन सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एन आर एल एम की 400 महिलाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के चलते तिरंगा यात्रा निकाली

इटावा/ राष्ट्रीय आजीविका मिशन एन आर एल एम द्वारा इटावा में विकास भवन से तिरंगा रैली निकाली गई।

वी ओ इटावा के विकास भवन से एन आर एल एम की 400 महिलाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के चलते तिरंगा यात्रा निकाली जिसको इटावा के मुख्य विकास अधिकारी अवनीश कुमार राय ने झंडी देकर रवाना किया यह यात्रा विकास भवन से डीएम चौराहा एसएसपी चौराहा होती हुई ईदगाह से अंबेडकर चौराहे से विकास भवन में खत्म हुई उसके बाद विकास भवन के प्रेरणा सभागार में एन आर एल एम की एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

कम से कम 1 दिन पैदल ऑफिस जाना चाहिए जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके-जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय

अवनीश कुमार राय जिलाधिकारी इटावा

इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय आज पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए 1 दिन सुबह घर से पैदल ऑफिस गए और मैसेज दिया कि हर आदमी को कम से कम 1 दिन पैदल ऑफिस जाना चाहिए जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

वी ओ इटावा में छात्र पर्यावरण संसद के बैनर तले आज इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के साथ पत्रकार संजय सक्सेना और पान कुमार इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश यादव ने जिलाधिकारी के आवास से जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के साथ कचहरी ऑफिस तक पैदल पहुंचे और वाहन का प्रयोग ना करें जिससे पर्यावरण को बचाया जा सकता है छात्र पर्यावरण संसद के इस प्रयास से जिलाधिकारी भी खुश दिखे और उन्होंने जनता से भी अपील की कि लोगों को 1 दिन कम से कम वाहन का प्रयोग से बचना चाहिए जिससे पर्यावरण को बचाया जा सकता है

 

एक किडनी की दम पर जिंदगी बिताई, बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

फोटो~पिता राजकुमार गुप्ता उर्फ मामू की अर्थी को काँधा देती बेटियां आकांक्षा और अपूर्वा, इनसेट में स्व राजकुमार गुप्ता

*जसवन्तनगर(इटावा)*। हर व्यक्ति के शरीर में दो किडनियां(गुर्दे) होती हैं,मगर जसवन्तनगर के राजकुमार गुप्ता के शरीर में जन्मजात एक ही आई थी।पूरी जिंदगी इसी एक किडनी की दम पर जीवटता की दम पर काट दी।सोमवार शाम जब वह अपने जीवन के 60वाँ बसंत में थे, तब शाम 5 बजे के आसपास हार्ट अटैक आया और जिंदगी से हार गए।
यहां के मोहल्ला कटरा पुख्ता निवासी राजकुमार गुप्ता, जो जग मामू थे। छोटे-बड़े, बूढ़े कोई भी।उनको नाम से नगर।में नही जानता था। सब मामू कहकर बुलाते थे।
बताते है कि उनके जन्म के बाद जब 7 महीने के वह हुए थे, तब बीमार पड़ने पर उनके पिता स्व शान्ती गुप्ता धारवालों को डॉक्टर्स ने बताया था कि आपके बेटे के शरीर में केवल एक किडनी है। सेवानिवृत सरकारी डॉक्टर राजीव गुप्ता बताते हैं कि दुनियां में लाखों लोगों में एक दो ही ऐसे पैदा होते हैं, जिनको जन्मजात शरीर में एक ही किडनी आती है।ऐसे लोगों की जिंदगी दुष्कर तब आकर होती है, जब वह 40-45 की उम्र पर पहुंचते है।लेकिन स्व मामू उम्र के पड़ाव पार करते गल्ले की आढ़त का व्यवसाय संभाले हंसमुख अंदाज में अपनी जिंदगी बिताते रहे।
उनको भगवान ने दो बेटियां ही दी थीं, कोई बेटा नही जन्मा था, हालांकि उनके भाइयों के बेटे थे, मगर वह कहते थे कि मेरी बेटियां ही मेरे बेटे हैं।आज जब उनकी अर्थी उठने को हुई,तो उनकी दोनो बेटियां जुटी भीड़ के बीच आकर बोली कि हम दोनों ही अपने पापा का अंतिम संस्कार करेंगे। बाद में जब अर्थी उठी,तो दोनो बेटियों ने भरी आंखों के साथ पापा को कांधा दिया और शांति वन पहुंच अपने चिरनिद्रा में लीन पिता को मुखाग्नि दी।

बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार. 35 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ.

RJD के 17, जेडीयू के 13 और कांग्रेस से 3 विधायक बन सकते हैं मंत्री.

RJD की तरफ से अवध बिहारी चौधरी हो सकते हैं स्पीकर.
उपेंद्र कुशवाहा,विजय चौधरी और अशोक चौधरी JDU की ओर से मंत्री बनने की रेस में आगे.