Friday , November 22 2024

admin

 

• केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जीरो पुश्ता (वाटर स्पोर्ट्स क्लब), सोनिया विहार, दिल्ली में सुबह 8 बजे ‘यमुना पर आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे

• केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गंगा क्वेस्ट 2022 के विजेताओं को भी सम्मानित करेंगे और 26 स्थानों पर ‘अर्थ गंगा’ के तहत जलज पहल का शुभारंभ करेंगे

• पंचायती राज राज्य मंत्री, कपिल मोरेश्वर पाटिल नई दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों के लिए संशोधित रोडमैप की तैयारी पर नेशनल राइट-शॉप का करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बारामती लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी, इस दौरान वित्त मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगी और संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगी

• बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का विस्तार होगा राज्यपाल फागू चौहान पटना के राजभवन में सुबह 11:30 बजे नए मंत्रियों को दिलाएंगे शपथ

• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शाम 5 बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के परिसर में बने नए फ्लाईओवर का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे

• चंडीगढ़ में सभी सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद

• रोजगार पर राष्ट्रीय नीति के लिए दिल्ली में निकाला जाएगा तिरंगा मार्च

• सबरीमाला मंदिर का गर्भगृह मलयालम महीने ‘चिंगम’ के विशेष अनुष्ठानों के लिए शाम 5 बजे खुलेगा

• श्रीलंका सरकार चीनी जहाज युआन वांग 5 को आज से 22 अगस्त तक अपने हंबनटोटा बंदरगाह पर डॉक करने की देगी अनुमति

• खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग 22 (अंडर-16) के मैच नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होंगे शुरू

• यूपी जूडो एसोसिएशन आज से 20 अगस्त तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ के बैडमिंटन हॉल में सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप करेगा आयोजित

• सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट एशिया डूरंड कप के तहत कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में एफसी गोवा और मोहम्मडन एससी के बीच खेला जाएगा पहला मैच

• पारसी समुदाय मनाएगा पारसी नव वर्ष (नवरोज़)

• पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

शिवपाल सिंह यादव ने केक कटवाकर जन्मदिन पर दिया आशीर्वाद

इटावा/ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवाओं को आगे लाने की बात कर रहे हैं और प्रदेश की नई कमेटी भी युवाओं को सौंपी है युवाओं के प्रति अब शिवपाल सिंह यादव संजीदा दिखाई दे रहे हैं आज उन्होंने जसवंत नगर कस्बे के हनुमान गली में रहने वाले गोपाल गुप्ता के घर जाकर उसके 23वें जन्मदिन पर केक कटवा कर गोपाल को दिया आशीर्वाद देखिए जसवंतनगर से यह रिपोर्ट।

ग्राम मिश्रीपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

कन्नोज/ सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिश्रीपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने मारपीट कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है बताया जाता है कि कुसुमखोर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिश्रीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी सुनी हो गई देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और मामला बढ़ते ही उनके बीच संघर्ष होने लगा दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले वही मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल वीडियो को देख क्षेत्रीय लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े वही मामले की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की और झगड़ा कर रहे कमलेश सुनील एवं रिंकू पुत्र गण लालाराम को गिरफ्तार कर लिया जबकि मिश्रीपुर निवासी मुंशीलाल पुत्र सूबेदार कृष्ण लाल पुत्र मुंशीलाल भारत एवं आत्माराम पुत्र गढ़ धन सिंह एवं राजेश पुत्र लालाराम पुलिस को चकमा देकर भाग निकले चौकी प्रभारी के मुताबिक उक्त लोग जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर रहे थे और एक दूसरे की जान लेने पर आमादा थे उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है भागे हुए आरोपियों की तलाश जारी है

अनियंत्रित ट्रौला मकान में घुसा,चार लोगों की मौत अन्य 5 लोग घायल

रिपोर्ट- अजय दीक्षित
जनपद- मैनपुरी                                               मैनपुरी थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम खिरिया पीपर पर बने रिटायर्ड एस आई के मकान में सरिया से लदा ट्रौला जा घुसा ।जिससे मकान में सो रहे दोनों पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई । तो वही ट्रौला में बैठे 7 लोगों में से भी दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई । जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आपको बता दें थाना कुरावली क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड एसआई विश्राम सिंह अपनी पत्नी संघ मकान में सो रहे थे तभी देर रात्रि अनियंत्रित ट्रौला मकान में घुस गया । जिसकी वजह से मकान में सो रहे दोनों पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई । तो वही ट्रक में बैठे 2 लोगों की भी हादसे में मौत हो गई तथा 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि सरिया लदा ट्रौला अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा । जिससे मकान में सो रहे दोनों पति पत्नी की दबने से मौत हो गई । तो वही ट्रौला में बैठे 7 लोगों में से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । तो वही 5 लोग घायल हुए जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है ।

 

चौधरी सुघर सिंह कालेज से निकली 2 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा,सारे भीड़ के रिकार्ड टूटे

जसवंतनगर(इटावा)*75 वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव के तहत जसवंतनगर में चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ एजुकेशन ।द्वारा द्वारा नगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो नगर में 2 किलोमीटर तक लंबी थी। इससे नगर में सारे रिकार्ड टूट गए।तिरंगा यात्रा में 3 हज़ार से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया इसके अलावा बड़ी संख्या।में संस्थान के शिक्षक, आसपास के युवा इस यात्रा में हाथ में तिरंगा थामे चले।विभिन्न प्रकार की झांकिया, घोड़े पर सवार झांसी की रानी, सैनिकों की भेषभूषा से सजे जवान छात्र- छात्राएं आदि द्वारा राष्ट्रभक्ति के नारों से क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया। यात्रा का जगह जगह नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

  1. प्रबंधक निदेशक व पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव के निर्देशन में आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह ने क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान की मौजूदगी में झंडी दिखाकर नगर के लिए रवाना किया।
    रैली प्रमुख चौराहों व सदर बाजार से गुजरी। राष्ट्रीय ध्वज इतनी बड़ी संख्या में थे की नगर तिरंगामय हो गया और राष्ट्रभक्ति नारे व डीजे पर राष्ट्रभक्ति गीतों के स्वर सुनाई5 दे रहे थे। इस कार्यक्रम को स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बहुत खूबसूरती से सफल5 बनाया।
    इससे पूर्व संस्थान में ध्वजारोहण प्रो ब्रजेश चंद्र यादव और ब्लॉक प्रमुख रहे राम पाल सिंह यादव ने किया।
    ~वेदव्रत गुप्ता

तिरंगा रैली में नारायणी कालेज के बच्चों के अनुशासन और कदमताल ने सबका मन मोहा

जसवंतनगर(इटावा)यहां के प्रदेश टॉपर्स पैदा करने वाले मां नारायणी इंटर कालेज द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर जोरदार तिरंगा यात्रा निकाली।गई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सड़कें जय हिंद, जय भारत।की गूंज से गूंज गईं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माँ नारायणी इंटर कॉलेज में ध्वजा रोहण कार्यक्रम के बाद नगर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी का जश्न मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम एवं नाटक प्रस्तुत किए।
इस अमृत महोत्सव पर विद्यालय प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट ने।कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के इस दिन पर हमे गरीबों की मदद की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व मिठाई बांटते शुभकामनाएँ दी।
विद्यालय डायरेक्टर मोहित यादव सनी ने बच्चों को राष्ट्रप्रेम के लिये प्रेरित किया कहा की बच्चे ही देश के भविष्य है। यदि बच्चे शिक्षित और ज्ञानवान बनेंगे तो देश का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। अपनी आज़ादी को बनाए रखने के लिए उन्होंने शिक्षा और बच्चों की खुशहाली का प्रेरक संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय स्टाफ़ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । पूरा।नारायणी।कालेज परिवार उत्साह से ।कार्यक्रम में उपस्थित रहा।
तिरंगा रैली में स्कूल के ड्रेस बद्ध बच्चे लोगों को तिरंगा लिए आकर्षित कर रहे थे, क्योंकि उनका अनुशासन और कदमताल देखने काबिल था। बच्चों ने बाद में देश प्रेम से जुड़े कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
~वेदव्रत गुप्ता

क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय इटावा में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बी पी अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण

इटावा/ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर एवं आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में ,क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय इटावा में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बी पी अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण की किया गया एवं हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर ध्वजारोहण के बाद ,राष्ट्रीय गान किया गया ,राष्ट्रीय एकता की उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई ,पूर्वजों एवं स्वतंत्र संग्राम सेनानियों एवं आजादी दिलाने वाले शहीदों की गौरव गाथा बताकर सभी कर्मचारियों में अपने कार्य एवं दायित्व को निष्ठा पूर्वक संपादित करने हेतु प्रेरित किया गया ।साथ ही साथ 15 उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तिरंगे के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से बस स्टेशन होकर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय तक, प्रभात झंडा रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त श्री एमसी शर्मा, अवर अभियंता श्री नवनीत गोयल, क्षेत्रीय लेखाकार श्री अमित गोस्वामी ,कार्यालय सहायक श्री तार बाबू , श्री नीरज चौधरी,श्री संजय बघेल , श्रीमती ममता, श्रीमती खुशबू,आदि कार्मिक उपस्थित रहे।
सादर बीपी अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक

168 फूट ऊंचे झंडे के ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान में भाग लेते तेज प्रताप सिंह यादव*

सैफई/जसवंतनगर(इटावा)*। स्वाधीनता की 75 बी वर्षगांठ के मौके पर आज सैफई में168 फूट ऊंचे तिरंगे झंडे का ध्वजा रोहण   पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भतीजे और पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव ने किया।

   इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता, सैफई महोत्सव समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं क्षेत्रीय नागरिक ग्राम।प्रधान आदि मौजूद रहे।
श्री तेज प्रताप यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए। देश ने खूब प्रगति की, मगर आज देश भुखमरी गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों में जकड़ा हुआ है।
उन्होंने  कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के शहीदों, स्वातंत्र्य सैनानियों को याद करने का आज का दिन तभी सार्थक साबित होगा जब जैसे हर घर तिरंगा लगाने का लक्ष्य बना, वैसा हर घर , हर व्यक्ति तक खुशहाली लाना सार्थक किया जाए।
झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ । बड़ी संख्या में आए सपेरों ने राष्ट्रीय ध्वनि पर बीन वादन किया। ग्राम प्रधान सैफई रामफल बाल्मिकी, सैफई महोत्सव प्रबंधक वेद व्रत गुप्ता,सर्व श्री विजय सिंह शाक्य रामनरेश यादव पिडारी, सहदेव सिंह यादव, राजवीर सिंह बाबा, इनके अलावा क्षेत्र  के कई प्रधानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
*वेदव्रत  गुप्ता*

माकपा जिला कार्यालय पर प्रो0 वीपी शर्मा ने झंडा फहराया

इटावा/संविधान और जनतंत्र की रक्षा के संकल्प के साथ मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस।
इटावा 15 अगस्त । आजादी के हीरक जयंती(75 साल) के मौके पर संविधान, जनतंत्र, जनतांत्रिक अधिकारों तथा नागरिक स्वतंत्रताओ की हिफाजत के लिए एकजुट आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया गया। माकपा जिला कार्यालय सहित जिले में प्रभात रैलियों व गोष्ठियों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
माकपा जिला कार्यालय पर प्रो0 वीपी शर्मा ने झंडा फहराया। माकपा राज्य मंत्रिपरिषद सदस्य मुकुट सिंह सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।
इटावा शहर मंे टैम्पो-ईरिक्शा चालकों ने आजादी के नारों से ओत-प्रोत एक बडा जुलूस टैक्सी टैम्पिल से शुरू कर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण के साथ सामाप्त हुआ। जुलूस में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह, गुडडू सभासद, बबलू गुप्ता, प्रेमशंकर यादव, विश्राम सिंह, मीनू गुप्ता, नसीम खां, राजू मामा, लकी राठौर, सुमित, टीटू यादव आदि सहित सैकडों लोगो ने भाग लिया।
दवा प्रतिनिधियों यूपीएमएसआरए कार्यालय पर भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। उ0प्र0 किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) कार्यालयों पर भी उत्साहपूर्वक आजादी की 75 साल के जश्न को मनाया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव

इटावा/ चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में आज आजादी के 76वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवम प्र स पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रबंध समिति के सदस्यों , प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉअरविंद यादव , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार, एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ अजय यादव एवम महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको के साथ ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें लंबे संघर्ष के बाद ये आजादी मिली है और हमे अपनी इस आजादी और तिरंगे के सम्मान को कभी कम नहीं होने देना हैं । उन्होंने एनएसएस के छात्र छात्राओं की समाज सेवा की भूमिका और कार्यों की तारीफ की साथ ही साथ उन्हें प्रेरित भी किया कि युवा आगे आकर समाज के उत्थान में अपना सक्रिय योगदान देने हेतु तत्पर रहें ।।

इस कार्यक्रम के उपरांत समस्त एनएसएस वॉलेंटियर्स अपने अपने अभिग्रहित ग्राम सैफई, हेबरा, गींजा, लरखोर, नगला छबिनाथ में पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम प्रधानों , स्कूल ,पंचायत , आंगनबाड़ी के शिक्षक , शिक्षिका , पदाधिकारियों , कर्मचारियों , के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । साथ ही साथ वहा एक मुट्ठी अन्न कार्यक्रम के तहत एकत्र किए गए अन्न को गांव के सबसे गरीब परिवार को भेंट किया ।
इसके साथ ही ब्रक्षारोपण , स्वतंत्रता सेनानी वीर गाथा को भी सुनाया गया ।।

कार्यक्रमों के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य , उप प्राचार्य , शिक्षक साथियों , ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों , प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं, ग्रामीणजनो का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ अरविंद यादव एवम प्राध्यापक प्राध्यापिका डॉ नीति , डॉ सरोज यादव , डॉ अजय यादव , डॉ कुसुम यादव , डॉ रमाकांत , डॉ प्रत्युष तिवारी , डॉ आदित्य यादव, डॉ अवनीश कुमार, डॉ अरुण यादव, डॉ भोला सिंह , डॉ के के यादव , डॉ दिलीप यादव, डॉ भास्कराचार्य , डॉ आरती यादव, डॉ जान मोहम्मद, डॉ राजीव , डॉ न्रपेंद्र सिन्हा, डॉ निराला , डॉ हर्ष मौर्य, डॉ प्रमोद सिंह, सहित समस्त संकायों के विभागाध्यक्ष एवम प्राध्यापक प्राध्यापिका उपस्थित रहे एवम हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाए ।।।

धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी/ जिला नोडल अधिकारी एनएसएस इटावा