Monday , November 25 2024

admin

हर्षोल्लास के साथ ऐतिहासिक नगरी लखना में अनेक झांकियों के साथ निकली राम बारात। सुरक्षा की दृष्टि से रहे पुलिस महकमा रहा मौजूद

बकेवर इटावा । लखना नगर में देर शाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात उनके भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ ढोल बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। बरात में एक दर्जन मनोहारी झांकियां शामिल थीं। झांकियों की झलक पाने के लिए नगर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। वहीं कस्बावासियों ने श्रीराम बारात का जगह जगह भगवान राम की आरती उतारने के साथ बारात में शामिल लोगों को जलपान कराकर स्वागत किया।

श्री रामलीला महोत्सव में धनुषभंग की लीला के दूसरे दिन श्री राम बारात निकाली गई। यह बारात शक्ति सिनेमा मुहाल से समाजसेवी जैतपुर ग्राम प्रधान रोहिताश बाबू यादव ने पूजन करने के बाद झंडी दिखाकर नगर भ्रमण करने के लिए रवाना की। श्री राम बारात में भगवान शंकर, ब्रह्मा, विष्णु के अलावा दुर्गा सरस्वती, गणेश आदि करीब एक दर्जन देवी देवताओं की सजीव झांकियां शामिल थीं। श्री राम की झांकी सबसे पीछे चल रही थी। काली अखाड़ा के लोग रोमांच पैदा कर रहे थे वहीं नागिन नृत्य भी लोगों को खूब लुभा रहा था। बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वहीं कस्बावासियों ने स्थान स्थान पर श्रीराम बारात मे शामिल लोगों को जलपान कराकर स्वागत किया । बारात में श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुखबीर यादव, अरविंद पोरवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी, रामनरेश त्रिपाठी, आलोक वर्मा, दीपक दुबे,राजेश, जयनाथ, अवधेश सविता ,लकी किशोर पोरवाल,सहित समिति के पदाधिकारी व भारी संख्या मे लोग  शामिल रहे।

शिवपाल अचानक जसवन्तनगर तहसील आ धमके

फोटो : उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम ऋतु प्रिया से जानकारी लेते शिवपाल सिंह यादव

  जसवन्तनगर(इटावा)। विधायक जसवतनगर और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को यहां तहसील में औचक रूप से आ धमके और आनन फानन में तहसील,भूलेख,राजस्व,निबंधक और पुलिस क्षेत्राधिकारी दफ्तरों की कार्यशैली का जायजा लिया।

तहसील में आए ग्रामीणों से उनकी समस्याएं व शिकायतें जानी।पौन घंटे तक तहसील में रहे शिवपाल हालांकि संतुष्ट होकर निकले, मगर वह यहां को लेकर जिलाधिकारी तथा शासन को क्या अपनी रिपोर्ट भेजेंगे ?.इसके पत्ते उन्होंने नहीं खोले।

उपजिलाधिकारी रितुप्रिया के दफ्तर में वह काफी देर बैठे। उन्होंने अपने पास आईं कई शिकायतें उन्हे सौंपायीं और निलोई गांव की एक पैमायिस के मामले एसडीएम को निष्पक्ष टीम बनाकर मामला निस्तारण को कहा। एसडीएम से उनके क्षेत्र में जनशिकायतों को वरीयता और निष्पक्षता से निस्तारण को कहा।

तहसीलदार कक्ष में पहले उन्हे कोई नही मिला। बाद में प्रभारी तहसीलदार अवनीश कुमार आ गए और उनसे क्षेत्र के हाल चाल लेकर संतुष्ट हुए। रजिस्ट्रार ऑफिस देखने भी पंहुचे और प्रभारी सब रजिस्ट्रार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव से कार्यशैली का जायजा लेने के उपरांत क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय जाकर सी ओ अतुल प्रधान को शांति सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। भूलेख कार्यालय के कंप्यूटरों की कार्यशैली जानी।

उनके तहसील भ्रमण के दौरान उनके साथ उनके अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू के अलावा राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, गोपाल गुप्ता , इंद्र जीत सिंह यादव भी साथ थे।

~वेदव्रत गुप्ता 

 

रामलीला महोत्सव अध्यक्ष का निधन, शिवपाल संवेदना देने पहुंचे

फोटो -स्व अजय लंबरदार को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते शिवपाल सिंह यादव

जसवंतनगर(इटावा)। रामलीला समिति जसवंतनगर के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता लंबरदार का मंगलवार मध्य रात्रि लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

उनके निधन की खबर मिलते ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सुबह ही उनके कटरा पुख्ता स्थित आवास पर उन्हे अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताई।
शिवपाल सिंह यादव ने अपनी संवेदना में कहा कि प्रोग्रेसिव सोच के धनी व्यक्तित्व 77 वर्षीय अजय लंबरदार रोग शैय्या पर रहकर भी सदैव जसवंतनगर के राजनैतिक एवं सामाजिक उत्थान की सोच में डूबे रहते थे।उनके निधन से हुई क्षति अपूर्णनीय है। ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान दे।
उनके निधन की वजह से नगर में चल रहे रामलीला महोत्सव के तृतीय दिवस बुधवार के कार्यक्रम ‘भरत मनौआ’ को स्थगित कर दिया गया।अब गुरुवार को भरत मनौआ और जयंत की आंख फूटना आदि लीलाएं होगी। यह जानकारी रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता ‘बबलू’ ने दी है।
स्वर्गीय लमबरदार की अंत्येष्टि कचौरा के यमुना घाट पर हजारों नम आंखों की उपस्थिति के मध्य हुई। नगर की अनेक समाजसेवी संस्थाओं ने निधन पर शोक व्यक्त किया है।
रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता

स्थानांतरण के विरुद्ध अभियान चलाये जाने के बावजूद पुलिस महकमे में दो से तीन सिपाही तबादले की प्रक्रिया से वंचित

बकेवर–जहां एक ओर एसएसपी जय प्रकाश सिंह के द्वारा स्थानांतरण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है वही थाना बकेवर के पुलिस महकमे में दो से तीन सिपाही तबादले की प्रक्रिया से वंचित हैं।

जानकारी के अनुसार पता चला है कि थाना बकेवर में ऐसी टीम सिपाही तैनात हैं जिनकी समय अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद भी आज भी थाने में ही तैनाती है। एसएसपी जय प्रकाश सिंह द्वारा संचालित तबादले के अभियान में पूरे जनपद में एक बड़ी कार्यवाही के रूप में 14 उप निरीक्षकों के तबादले किए जा चुके हैं

थाना बकेवर में आज भी चर्चित दो से तीन सिपाही अपनी तैनाती लिए हुए हैं जिन पर जिले के जिम्मेदारों द्वारा आज तक नजर नहीं डाली गई है। जबकि तैनात इन सिपाहियों की थाने में तैनाती समय अवधि पूर्ण हो चुकी है।

वही नगर के लोगों ने रोष जताते हुए बताया कि पुलिस महकमे में इन चर्चित दो से तीन सिपाहियों की सांठगांठ बड़े अधिकारियों से है इसलिए आज तक इनका तबादला नीति में नाम नहीं आया है।

वही के संबंध में सोशल मीडिया इटावा पुलिस द्वारा बताया गया है जल्द ही इन चर्चित सिपाहियों की तबादला नीति में तबादले किए जाएंगे।

*राहुल तिवारी पत्रकार*माधव संदेश ब्यूरो बकेवर

नवरात्रि पर्व के द्वितीय दिन अलग-अलग स्थानों पर अनेक झांकिया निकाली गई

( *बकेवर राहुल तिवारी* )       

बकेवर। नवरात्रि के पावन पर्व पर द्वितीय दिन नगर बकेवर स्थित अलग-अलग स्थानों पर अनेक झांकियों सहित सायं कालीन आरती में मां ब्रह्मचारिणी की नगर के प्रमुख लोगों द्वारा आरती उतारकर सभी भक्तों ने दर्शन किए।

नगर बकेवर स्थित लोहिया नगर कालका देवी मंदिर में नगर के आलोक पोरवाल छोटे कुशवाह रतन राजपूत अतर सिंह कुशवाह बंटी शर्मा बादल कठेरिया ने संयुक्त रूप से मां ब्रह्मचारिणी की आरती की। उसी के साथ साथ कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात साईं बाबा की झांकी निकाल कर भक्तों में भक्ति की अलख जगायी।

वहीं दूसरी ओर नगर बकेवर स्थित कांशी राम कॉलोनी में विराजमान मां दुर्गा की आरती उतारी गई जिसमें प्रमुख रूप से निक्की प्रजापति मोनू कठेरिया दीपक शर्मा पत्रकार सोनू कठेरिया ने संयुक्त रूप से मां ब्रह्मचारिणी की आरती उतारी। तत्पश्चात राधा रानी की झांकी निकाली गई।वहीं राधा रानी की झांकी में भजनों पर नृत्य की नगर के लोगों ने प्रशंसा की।

पुलिस ने बचाई दो सगी बहनों की जान

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली पुलिस ने गंगा नदी में छलांग लगाकर जान देने जा रही दो किशोरियों को बचा लिया है। पुलिस अगर एक सेकंड की भी देरी करती तो नवरात्र में एक परिवार कन्या पूजन से वंचित हो जाता। मामला सरेनी थाना इलाके के गंगा नदी पर बने गेगासों पुल का है। यहां रासी गांव की रहने वाली दो बहने वंदना 19 और संजना 17 वर्ष पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रही थीं। पिता अक्सर दोनों बहनों को मारता पीटता था और आज फिर पिता ने दोनों बहनों की पिटाई कर दी थी। पिता की पिटाई से नाराज होकर दोनों बहनें गंगा नदी पर बने पुल से छलांग लगाने जा रही थीं। उसी दौरान गेगासों गंगा पुल पर चेकिंग के लिए खड़े उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह और सिपाही शिवम कुमार व हारेंद्र सिंह ने दौड़ कर दोनों को उस समय पकड़ लिया जब दोनों रेलिंग पर चढ़ने ही वाली थीं। पुलिसकर्मियों ने गांव के ग्राम प्रधान और पिता को मौके पर बुलाया और उसके बाद समझा-बुझाकर घर भेज दिया।

रालपुर हाईवे पर तेज रफ्तार लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर 

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।                                            रायबरेली। जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर हाईवे पर तेज रफ्तार लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें घायल अवस्था में दोनों बाइक सवार युवक सड़क किनारे पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के द्वारा नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल गया है। जहां पर डॉक्टरों ने अजय नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया वही उसका साथी सचिन की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों रालपुर गांव के रहने वाले है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आगे की जरूरी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा दोनों बाइक सवार किसी काम से बेनी माधवगंज आए हुए थे। और अपने घर रालपुर जा रहे थे। तभी दोनों हादसे की शिकार हो गए हैं। हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है आगे की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

दुखद समाचार

जसवन्तनगर। श्री राम लीला समिति जसवंतनगर के अध्यक्ष, प्रोग्रेसिव सोच के धनी व्यक्तित्व एवं रोग शैय्या पर रहकर भी सदैव जसवंतनगर के राजनैतिक एवं सामाजिक उत्थान की सोच में डूबे जाने वाले श्री अजय लंबरदार जी के निधन से हुई क्षति अपूर्णनीय है। ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान देते उनकी प्रतिमूर्ति नगर को शीघ्र प्रदान करे , यही परम परमात्मा से अश्रुपूरित कामना.. ॐ शांति!!…वेदव्रत गुप्ता

इटावा आँगनबाडी केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने कराया अन्नप्राशन

इटावा।आँगनबाडी केन्द्र शाहगंज पर पोषण माह के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में योग व पोषण के विषय में जानकारी दी गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने एक बच्चे का अन्नप्राशन किया। डॉ. पूनम गौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद ने पोषण के विषय में जानकारी दी एवं गर्भवती महिलाओं से भी चर्चा की एवं योग प्रशिक्षक दीपा यादव ने योग व सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया ।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि आज आँगनबाडी केन्द्र पर बच्ची का अन्नप्राशन किया है  शरद बाजपेयी ने कहा कि सभी लोग प्रतिदिन योग करें व बच्चों को भी योग व व्यायाम कराएँ,अपने बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखें साथ ही साथ पानी भी खूब पियें। शरद बाजपेयी ने कहा कि आज आयुर्वेद विभाग की ओर से ये जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह बहुत ही प्रशंसनीय हैं ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को योग व पोषण के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त होती है, शरद बाजपेयी ने कहा कि सभी संतुलित भोजन लें और स्वस्थ रहें व अपने बच्चों को कुपोषण से बचाएँ ।

इस कार्यक्रम में सहायक योग प्रशिक्षक आसित कुमार, राकेश कुमार, आँगनबाडी कार्यकत्री गीता तिवारी अन्य आँगनबाडी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, सुनील कुमारी, नीलम एवं सहायिका तयैब्बा खातून, शशिप्रभा सहित लाभार्थी एवं क्षेत्रवासी व बच्चे उपस्थित रहे।

इटावा-जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा केंद्रीय कारागार इटावा तथा जिला कारागार इटावा का किया निरीक्षण

इटावा।जिलाधिकारीइटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा *केंद्रीय कारागार इटावा तथा जिला कारागार इटावा का निरीक्षण किया गया।* निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा *महिला कारागार,कैदियों की बैरिक,भोजनालय,चिकित्सालय आदि का निरीक्षण* कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

*निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन व पुलिस से संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।*