Sunday , November 24 2024

admin

विद्यार्थी परिषद ने बिलैया मठ से निकाली जोरदार तिरंगा यात्रा

*जसवंतनगर(इटावा)*। यहां नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऐतिहासिक बिलैया मठ से बूंदाबादी के बीच आज तिरंगा यात्रा निकाली।
अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामने से पूर्व मठ की रज को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने माथे पर लगाया। यात्रा मे एक वाहन पर सवार उद्घोषक भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे करते चल रहा था । फक्कड़ पुरा , कटरा पुख्ता ,कटरा बुलाकीदास, बड़ा चौराहा ,सदर मार्केट, छोटा चौराहा ,पंसारी बाजार,जैन बाजार ,कटरा बिल्लोचियांन होते हुए बिलैया मठ पर पहुंचकर समाप्त हुई।
रितिक गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में राम नरेश शर्मा , बटेश्वरी दयाल प्रजापति, दीपक धाकरे,ऋषि कांत चतुर्वेदी,दीपक वर्मा सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे । यात्रा में ओम बघेल, हिमांशु प्रजापति , राजन बाजपेई, पिंटू पाल,अंकुर यादव, मोहित वर्मा ,अभिषेक राठौर, कन्हैया मिश्रा , प्रियांशु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता*

 

व्यापारियों ने पूरी शान से लहराया विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

 

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए आज नगर पालिका भरथना से शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर एक विशाल तिरंगा यात्रा व्यापार मंडल की भरथना ईकाई द्वारा निकाली गयी,जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुयी। आजाद पार्क भरथना में समाप्त हुयी l बरसते पानी में भी सैकड़ों की संख्या में व्यापारी वर्ग सम्मलित हुआ यात्रा का मुख्य बाजार में दुकानदारों ने भव्य स्वागत किया ।
यात्रा की शुरुआत भरथना नगर पालिका चैयरमैन ने झंडी दिखा कर की यात्रा के दौरान जिलाअध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिलामहासचिव आकाश दीप जैन, जिलाकोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष इटावा रजत जैन,उघोग मंच के जिलाअध्यक्ष भारतेंद्र नाथ भारद्वाज, कार्यक्रम संयोजक एंव भरथना नगर अध्यक्ष राजेश पोरवाल, नगर महासचिव राजा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवधेश सविता सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल रहेl

जमकर बिके तिरंगा झंडे, हाथों के बेंड और पटके भी खरीदे गए

*जसवन्तनगर(इटावा)*। आजादी की 75वी वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में देश प्रेम सर चढ़कर बोला है। गांव गांव प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बांटे जाने के बावजूद लोगों ने जमकर इनकी खरीददारी बाजारों से की है।
रक्षाबंधन, दीपावली और होली पर जिस तरह क्रमशः राखियों, गणेश लक्ष्मी और रंगों की दुकानें बिक्री को सजती हैं ,उसी तरह इस बार यहां नगर में देश प्रेम से जुड़ी वस्तुओं तिरंगा झंडों, हैंड बैंडों, बाइक की तिरंगी झंडियों, गले के पटको की आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें रक्षाबंधन के दूसरे दिन से ही सज गईं और इन पर जमकर बिक्री हुई। बाईकों, कारों के लिए काफी सस्ती और मंहगी झंडियां भी दुकानदार बकायदा लगाकर बेच रहे थे। ऐसा ही सायकिलों की झंडी के साथ था। मीडियम साइज व क्वालिटी के झंडे तो शॉर्ट ही पड़ गए।
यहां लुधपुरा मोहल्ले में मैन कचौरा रोड पर ऐसी तीन दुकानें लगीं, जिन पर आज सबेरे से भीड़ देखी गई। ऐसी ही एक दुकान के मालिक सतीश गुप्ता ने बताया कि खूब बिक्री हुई, विद्यार्थियों और नौजवानों में हाथों में तिरंगा बेंड बांधने और तिरंगा पटका डालने की ज्यादा ललक रही और ये भी कम पड़ गए।
बहुत लोगों ने गांधी आश्रम से खादी के झंडे भी खरीदे गए।ऐसी बिक्री वहां पहली बार हुई।
*वेदव्रत गुप्ता

स्वतंत्रता सेनानियों ने जसवंतनगर के डाकघर पर फहराया था ‘तिरंगा’

*जसवंतनगर(वेदव्रत गुप्ता)*। आजादी मिले आज 75 वर्ष पूरे हो गए। सन 1935 से लेकर 1947 तक जसवंतनगर में अंग्रेजों के विरुद्ध भारत छोड़ो के मुखर स्वर जसवंतनगर में भी जोरदारी से ऐसे गूंजे थे कि यहां के स्वातंत्र्य सेनानियों ने यहां के रेलवे स्टेशन के पास स्थित ‘ डाकघर एवं टेलीग्राम ऑफिस’ को लूटते हुए उस पर लगे अंग्रेजों के यूनियन जैक झंडे को उतार फैंका था व भारत वासियों का तिरंगा फहरा दिया था।
इस से तत्कालीन इटावा के अंग्रेज राज्य के प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई थी। पुलिस ने घर-घर छापामार कार्यवाही करते 10 से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों को गिरफ्तार कर लिया था।
फरवरी, 1995 तक जीवित रहे, स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी स्व श्रीनारायण गुप्त,जिन्हे व उनके संग के 10 लोगों को डाकघर पर तिरंगा फहराने में 6 महीने से ज्यादा की सजा हुई थी । उन्होंने बताया था कि हम लोगों ने दिन दहाड़े ढाई बजे सन 1942 में जसवंतनगर डाकघर पर धावा बोला था और पोस्टकार्ड लिफाफे आदि फाड़ते और पोस्टमास्टर से चाबी छीनकर कैश कब्जा लिया था,फिर डाकखाने में पीछे से चढ़कर अंग्रेजी झंडा उतार फैंका और जला दिया था।इसके बाद तिरंगा झंडा उसी डंडे में फहरा दिया था।
जसवंतनगर कस्बे में महात्मा गांधी के अनुयाई दो दर्जन से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी थे। इनमें शारदा प्रसाद गुप्ता रहीस,विजय बहादुर गुप्ता, श्री नारायण पुरवार (गुप्ता), पन्ना लाल गुप्ता,जयहिंद जोशी,ब्रह्मानंद गुप्ता, उग्रसेन जैन, नारायण दत्त दीक्षित, ज्योति शंकर पोरवाल, धर्म नारायण लबरदार, रामकिशोर चेयरमैन आदि के नाम प्रमुख हैं। इनमें से कई ने डाकघर लूटने और अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने में 6 महीने से ज्यादा की सजा काटी थीं। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले भी कई सेनानी अंग्रेजों के विरुद्ध मुखर रहे थे। आज इनमे से कोई जीवित नहीं है।
*वेदव्रत गुप्ता*

हर घर के लिए आए 7000 झंडे जसवंतनगर में फहराते क्यों नही चमक रहे!

जसवंतनगर(वेदव्रत गुप्त)। आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अमृत महोत्सव में जसवंतनगर कस्बे में हर घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य हवा-हवाई साबित हुआ है।
नगर में घूमने पर आधे से ज्यादा घरों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरते नही दिख रहे हैं, जबकि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का दिन आने में मात्र 24 घंटे से कम समय शेष रह गया हैं। पिछली 30 जुलाई को एसडीएम जसवंतनगर नम्रता सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि नगर पालिका जसवंतनगर 7000 झंडे वितरित करेगी और 13 अगस्त तक झंडे बांट दिए जायेंगे।
जसवंतनगर कस्बे के 25 बार्डों में साढ़े 5 हजार घरों में लगभग 40 हजार की आबादी बसती बताई गई है। जबकि कस्बे में ज्यादा से ज्यादा 1000 दुकानें और प्रतिष्ठान होंगे। इस तरह पालिका द्वारा बांटे जाने वाले झंडों से हर घर, दुकान, प्रतिष्ठान पर ध्वज फहराता दिखना चाहिए था।कस्बा झंडों से पट जाता,मगर ऐसा नही दिख रहा।
तो फिर 7000 तिरंगों के वितरण का दावा झूठ और हाई- फाई भर ही था।…. फिर आखिर तिरंगों का क्या हुआ??
इस संबंध में पालिका अध्यक्ष सुनील जोली से पूछा गया, तो उनका अलग ही दावा है कि 7000 झंडों के अलावा उन्होंने एक हजार झंडे कानपुर से और मंगवाए है। उन्होंने बताया कि हर सभासद को अपने वार्ड में बांटने के लिए 100 झंडे प्रदान किए गए।नगर में कुल 25 सभासद हैं, उनमें लगभग 3000 झंडे बांट दिए गए। उन्होंने बताया कि बकाया वितरण की कमान पालिका इ ओ रामेंद्र सिंह के हाथों में रही है। अब वही बता सकते हैं कि हर घर झंडा क्यों नहीं फहर रहा है?.. हो सकता है लोगों ने अपने घरों में रख लिए हों।
पालिका इ ओ का फोन न उठने से उनका पक्ष नही जाना जा सका है।
दूसरी ओर सनातन स्वाभिमान एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सभासद ऋषिकांत चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि पालिका इ ओ द्वारा एक राजनैतिक दल की तिरंगा यात्रा रैली के नेताओं को खुश करने के लिए जसवन्तनगर कस्बे के लिए आए 3000 तिरंगे उन्हे दे दिए गए,इसी वजह जसवंतनगर में हर घर तिरंगा लहराता नही दिख रहा। इस तरह के आरोप और भी लगे हैं।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा (अमृतमहोत्सव )संपन्न हुई

 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में प्रदेश के लगभग सभी संगठनों के हजारों कर्मचारियों और पदाधिकारियों द्वाराआजादी के 75 वे वर्ष ( अमृत महोत्सव) के अवसर पर आज तिरंगा यात्रा संघ भवन डिप्लोमा इंजीनियर लखनऊ परिसर से प्रारंभ होकर राजभवन, वीवीआईपी गेस्टहाउस, लाल बत्ती चौराहा, एनेक्सी, बापू भवन, लोक भवन, विधान सभा होते हुए गांधी प्रतिमा पर पहुंची, जहां पर गांधीजी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जीपीओ निर्माण भवन, अन्वेषणालय तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिसद उप्र0 कार्यालय होते हुए संघ भवन में समाप्त हुई!                                            हरि किशोर तिवारी प्रदेश अध्‍यक्ष

राज्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण

सहारनपुर,/राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह ने मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान निर्माण प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक कर निर्माण प्रगति की पूरी जानकारी ली।
उन्होने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में होने वाली समस्याओं से अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्माण कार्य के प्रति असंतोष व्यक्त किया तथा कार्य में देरी होने का कारण पूछा। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बृजेश सिंह ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जाए तथा कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार मजदूरों की संख्या बढायी जाए तथा कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होने संबंधित को निर्देशित किया कि अगर कार्य समय पूरा नहीं हुआ तो उचित कार्यवाही की जाएगी।


J&K: कश्मीरी पंडितों को मारने के आरोपी की पत्नी, हिज्बुल सरगना सलाउद्दीन के बेटे समेत चार की सरकारी नौकरी छिनी

शरारत : फिरोजाबाद में ‘हर घर तिरंगा’ के सभी होर्डिंग से सीएम योगी का चेहरा काटा, भाजपाइयों में आक्रोश

MP News: कारम बांध के निचले हिस्से के गांवों को खाली कराया, सेना तैनात, प्रशासन का दावा- हालात नियंत्रण में

Maharashtra: शिंदे कैंप में बगावत! मंत्री न बनाए जाने से नाराज विधायक के ट्वीट ने दिए कई संकेत

President Age: मोदी सरकार के दौरान घटी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति की औसत उम्र, मुर्मू ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड

Asia Cup: एशिया कप से बाहर हो सकते हैं शाहीन अफरीदी, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बोले- भारत के खिलाफ मैच मुश्किल

US: ‘चीन की कार्रवाई शांति व स्थिरता के खिलाफ, पर अमेरिका झुकेगा नहीं, ताइवान की मदद जारी रहेगी’

Taj Mahal: मुख्य गुंबद पर तीन दिन तक पर्यटकों का प्रवेश बंद, ताज की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला