Saturday , November 23 2024

admin

एक साथ सब मिलकर गाओ, झंडा ऊंचा रहे हमारा

जसवंतनगर, (इटावा) कतारबद्ध पुलिस जवानों के बूटों और कदम ताल से आज यहां नगर की मुख्य सड़कें और बाजार गुलजार हो गए, मगर उनमें भय या पुलिसिया खौफ नाम मात्र को भी नही था, बल्कि लोगों में देश प्रेम और राष्ट्रीयता की ललक पैदा कर रही थी। आगे आगे एक वाहन पर बज रहा था- देश प्रेम पर बल-बल जाओ, झंडा ऊंचा रहे हमारा!!
देश कीआजादी की 75 वी वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के लिए लोगों में देश के प्रति जज्बा पैदा करने तथा हर हाथ ,हर घर तिरंगा लहराने की प्रेरणा देने के लिए यह तिरंगा यात्रा स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी की अगुआई में जब शाम को निकाली गई ,तोलोगों के मुंह से बरबस ही निकल पड़ा- ‘ जय हिंद, जय भारत- वंदे मातरम’!
आज यहां नगर में 150 से जायदा पुलिस कर्मियों ने यह तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को तिरंगा फहराने के तरीके भी बताए गए। इस यात्रा में उपनिरीक्षक सनत कुमार, कपिल चौधरी, सोमवार सिंह, करणवीर सिंह के अलावा, विभिन्न पुलिस चौकियों के जवान, मुंशी, एवं कांस्टेबल बकायदा ड्रेस में मौजूद रहकर चल रहे थे। यह यात्रा हाइवे चौराहा, पालिका बाजार, सदर बाजार, लुधपुरा रोड रामलीला रोड, जीजी आई सी रोड होते कोतवाली जसवन्तनगर में संपन्न हुई।
*वेदव्रत गुप्ता*
फोटो:कतार बद्ध तिरंगा यात्रा निकालते कोतवाली जसवंतनगर का फोर्स

लुधपुरा मस्जिद में इमाम ने वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज

 

जसवंतनगर(इटावा)। देश की आजादी की75 वी वर्षगांठ पर आयोजित।अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने के अभियान में मुस्लिम समाज की बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने वितरित किएके लिए स्थानीय लुधपुरा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने आए लोगों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगों का वितरण हाफिज इमाम हाजी मोहम्मद सलाम करहलवी ने किया।
वितरण दौरान उन्होंने सभी नमाजियों से अपील की कि वह 13 से लेकर15 अगस्त तक अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगा जरूर फहरायें। इस दौरान मस्जिद में हाजी मो.हनीफ, हाजी सलीम खां, हाजी शमीम खां उर्फ पप्पू हाजी आदि ने नमाजियों के अलावा अन्य आमजनों को भी तिरंगा झंडे बांटे। इमाम करहलवी ने लोगों को बताया कि घर- घर में तिरंगा फहराने के आयोजन के लिए कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है।
उन्होंने सभी से आजादी के 75वें वर्ष के अवसर के इस तिरंगा अभियान को जश्न के तौर पर मनाने और अपनी छतों पर तिरंगा फहराने या इंटरनेट मीडिया पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो लगाकर की अपील की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज से अपील है कि अपने घर पर तिरंगा जरूर लगाएं
इस मौके पर इकलाख फारूकी, नोशे अली, मो आसिफ, मो.अली, शकील अली, मो.शफी उर्फ पप्पू पेजर, इलियास अली आदि मौजूद थे।

दूसरे दिन रक्षाबंधन त्यौहार जमकर मना, बहुतों ने दोनो दिन मनाया

—————
*जसवंतनगर(इटावा)*। प्रायः हर हिंदू त्योहार मनाने को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा होती है। पंडितों और ज्योतिषाचार्यों के पंचांगीय गणित के चलते एक त्योहार दो-दिन मनाया जाने लगा है।
इस बार रक्षाबंधन के त्योहार को मनाए जाने को लेकर भी भ्रम पैदा हो गया और दो दिन राखियां बांधी गईं।
चंद्र और सूर्य के उदय को लेकर और भद्रा और पंचक लग्न के चलते पंचांग रचायिताओं में से किसी ने 11 अगस्त की रक्षाबंधन निकाली, तो किसी ने 12 अगस्त की।मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म में 14 जनवरी का फिक्स था। मगरअब वह भी डबल-डबल दिन मनने लगा है।ऐसा अन्य त्योहारों के साथ भी इधर कुछ वर्षों से हो रहा है। टीवी और सोशल मीडिया की सक्रियता ने भी इस भ्रम में बढ़ोत्तरी की है।
रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर दिन तारीख में अलग-अलग पंचांगीय गणनाओं का असर इस बार ऐसा रहा कि गुरुवार को भी रक्षाबंधन मनाते राखियां बांधी गई और शुक्रवार को भी।
गुरुवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में 30-40 प्रतिशत घरों में राखी का त्यौहार रात 8 बजे के बाद मनाया गयस। भुंजरियां तो शाम 6 बजे के लगभग नदी- तालाबों में सिरायीं गईं।
नौकर पेशा लोगों ने आज शुक्रवार को राखी बंधवाने का इंतजार किया। मिष्ठान विक्रेताओं की दुकानों पर घेबर जमकर बिका। प्रमुख घेबर निर्माताओं के यहां तो गुरुवार को ही घेवर-फैनी की शॉर्टेज हो गईं थीं। इसलिए आज दूसरे दिन रक्षाबंधन के लिए बिक्री वास्ते रात भर घेबर बनाने को भट्टियां सुलगती रहीं।
आज शुक्रवार को सबेरे से ही राखियां बंधनी शुरू हो गई थीं। बहुतों ने तो कल भी बनधवायीं और आज भी, क्योंकि उनकी बहनें छुट्टी होने के कारण आज पहुंची।राखी। त्यौहार को लेकर बसों में बड़ी संख्या में बहनों के आवागमन की भीड़ रही।ज्योतिषीय विचार रखने वाले दोपहर साढ़े बारह बजे तक राखियां बधवा चुके थे। इस बार दो दिन तक रक्षाबंधन मनाए जाने के बावजूद राखियां बेचने वालों के चेहरे उतरे हुए थे, क्योंकि कइयों की आधी तक राखी नहीं बिकीं।

व्यापार मण्डल ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर किया प्रधानाचार्यो को सम्मानित

दानिश अली
इटावा। समाज में शिक्षा के समान ही शिक्षक का भी स्थान महत्वपूर्ण है, शिक्षा का कार्य शिक्षक के अभाव में संपन्न नहीं हो सकता पुस्तकें, सूचनाएं और संदेश दे सकती हैं, किंतु संदर्भों की समायोचित तार्किक व्याख्या शिक्षक ही कर सकता है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उ.प्र.उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इटावा सदर द्रारा शहर के होटल में आयोजित ‘शिक्षक सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पाँच प्रधानाचार्य और दो शिक्षक को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। पूर्ण गरिमा में आयोजित समारोह में व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने उप जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य जीआईसी सैफई डॉ.मुकेश यादव, प्रधानाचार्य एसडी इंटर कालेज संजय शर्मा, प्रधानाचार्य इस्लामिया इंटर कॉलेज गुफरान अहमद, प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कालेज डॉ.उमेश यादव, प्रधानाचार्य जीआईसी इटावा पूरन सिंह पाल सहित शिक्षक मोहम्मद जावेद, विनोद पाल को पगड़ी, पटका, माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुये कहा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने वाल इन शिक्षकों ने ज्ञान, चरित्र और एकता की मिशाल कायम की है इनके शिक्षा जगत में किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। कोरोना काल में अपने आप में और अपने शिक्षण प्रणाली में बदलाव लाकर शिक्षकों ने समाज को नई दिशा दिखाई है संकट काल में भी पढ़ाई नहीं रुकी ऐसा सिर्फ शिक्षकों के हौसले के कारण ही संभव हो पाया है। प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने व्यापार मण्डल द्रारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा पहली वार व्यापार मंडल ने शिक्षकों का सम्मानित कर शिक्षक दिवस को और महत्वपूर्ण बना दिया है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, पावेन्द्र शर्मा, रजत जैन, सैयद्द लकी, जैनुल आब्दीन आदि मौजूद रहे। संचालन सदर संरक्षक आकाशदीप जैन ने किया।

ब्यूटी मंत्रा की संचालिका श्रद्धा पटेल इटावा को जाबेद हबीब ने हेयर स्टाइलिस्ट अवार्ड से किया सम्मानित

दानिश अली

इटावा, 04 सितम्बर। लखनऊ में आयोजित वर्कशाॅप – हेयर फैशन ‘‘स्किल ब्यूटी एबिल्टी एसोसिएशन अवार्ड’’ जाबेद हबीब एकेडमी द्वारा श्रीमती श्रद्धा पटेल ‘‘संचालिका ब्यूटी मंत्रा’’ इटावा को हेयर स्टाइलिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
श्रीमती श्रद्धा पटेल को श्रीमती कृष्णा राजपूत, श्रीमती पूनम तिवारी, श्रीमती भारती राज वर्मा, श्रीमती अन्नू शंखवार, श्रीमती प्रतिभा अवस्थी, श्रीमती तृप्ती वर्मा (बब्ली), श्रीमती नीलम शंखवार, विशाल सक्सेना, अनिल यादव, सुनील गुप्ता, अनुज भदौरिया, श्रीमती कंचन पोरवाल, श्रीमती अन्जू वर्मा आदि अनेकों लोगों ने अवार्ड पाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें भी प्रेषित कीं।

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से फ्री ट्रायल बैठक आयोजित की गई

इटावा।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय श्री उमेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता एवं निर्देशन में दिनांक सितंबर 11 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से आज दिनांक सितंबर 4 2021 को अपराहन 3:00 बजे समस्त नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी गण के साथ फ्री ट्रायल बैठक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्री जसवीर सिंह यादव के विश्राम कक्ष में आयोजित की गई जिसमें सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु संदर्भित वादो की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा और भी अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौते के आधार पर उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया उनके द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को समझौते के आधार पर मामलों के निस्तारण का सरल सहज एवं सबसे सस्ता माध्यम बताया गया।

60 दिन की अंतरिम जमानत पर 13 बंदियों को रिहा किए जाने के आदेश

इटावा।

जिला जेल से 60 दिन की अंतरिम जमानत पर 13 बंदियों को कौविड गाइडलाइन का पालन करने आदि की शर्तों पर रिहा किए जाने हेतु आदेश किए गए हाईकोर्ट की हाई पावर कमेटी के निर्देश के अनुपालन में जिला जज श्री उमेश चंद्र शर्मा के आदेश पर न्यायिक अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बंदियों की अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर रिहाई के आदेश दिए इसमें 7 साल तक की सजा के विचाराधीन बंदियों को राहत मिली है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा के सचिव श्री जसवीर सिंह यादव के मुताबिक जेल से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर 13 बंदियों को न्यायिक मजिस्ट्रट कोर्ट संख्या 1 श्री नावेद मुजफ्फर ने 60 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।

तहसील समाधान दिवस में 40 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें एक भी निस्तारित नहीं हुई

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा।
उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों में नगर के कटरा बिल्लोचयान मोहल्ला निवासी रामगोपाल ने सरकारी खरंजे से अतिक्रमण हटवाने एवं भैसान के ज्ञान सिंह व विशुना देवी ने एक ही गाटा संख्या वाली जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाने के लिए तथा धरवार के सनी बाबू ने चकरोड से कब्जा हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। धरबार की शकुंतला देवी ने ब्लॉक में तैनात कंप्यूटर कर्मी द्वारा ससुर का मृत्यु प्रमाण पत्र न देने की शिकायत की है जबकि अंडावली गांव निवासिनी फूलन देवी ने अपने ससुरालीजनों द्वारा घर से बाहर निकाल देने के मामले में प्रार्थना पत्र दिया है।
भतौरा गांव के पूर्व प्रधान आशाराम व दीवान सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक के खिलाफ दिए शिकायती पत्र में लिखा कि गांव के ऐसे दो अपात्र व्यक्तियों को जॉब कार्ड के माध्यम से फर्जी भुगतान किया गया है जिनमें एक के पास ट्रैक्टर व दूसरे के पास लाइसेंसी बंदूक है। शिकायतकर्ता पूर्व प्रधानों ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह समेत कई विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

गेहूं खरीद केंद्र पर घोटाले का मामला

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। गेहूं खरीद केंद्र पर घोटाले का मामला सामने आया है। दो बीघा जमीन वाले किसान के नाम पर लाखों रुपए की गेहूं खरीद दर्शाई गई। इस मामले की शिकायत मिलते ही एसडीएम ने जांच के आदेश किए हैं।
क्षेत्र के उतरई गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र सियाराम ने बताया कि उसके पास सिर्फ दो बीघा उसर भूमि है जिसमें आलू की फसल बोई थी किंतु उसके नाम से किसी व्यक्ति ने पोर्टल पर फर्जी तरीके से उसका आधार कार्ड व उसकी मां का राशन कार्ड लगाकर रजिस्ट्रेशन कराते हुए गेहूं की बिक्री सरकार को एफसीआई के द्वारा की है जिसमें मोबाइल नंबर किसी और का लगा हुआ है भुगतान किसी अन्य व्यक्ति के खाते में दर्शाया गया है।
उसने बताया कि जब वह डीलर के पास अपनी नाम मां के नाम से जारी अंत्योदय कार्ड लेकर राशन लेने गया तो डीलर ने राशनकार्ड निरस्त होने की बात कही। जब पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में गया तो पता चला कि उसके नाम से 155 क्विंटल गेहूं को तीन लाख आठ हजार रूपए की बिक्री होना दर्शाया गया है। वार्षिक आय सीमा से अधिक आय होने के कारण राशन कार्ड निरस्त हुआ है।
पीड़ित किसान ने एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य को प्रार्थना पत्र देकर जांच व उचित कार्यवाही की मांग की तो एसडीएम ने इस प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं।

क्षेत्र में दो डेंगू मरीज मिलने से चौकन्ना हुआ स्वास्थ्य विभाग

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र में दो डेंगू मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डेंगू वार्ड बना दिया गया है। हालांकि अभी तक यहां स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाली जांचों में किसी को भी डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है।
विदित हो कि दो दिन पहले यहां थाना कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी को जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई थी जिसका इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है। बीते दिवस बलरई में एक व्यापारी की पत्नी को डेंगू हुआ है जिसका इलाज आगरा के किसी अस्पताल में चल रहा है। पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद में कुछ दिनों के अंदर ही आधा सैकड़ा से अधिक लोग डेंगू बुखार के कारण मौत के मुंह में जा चुके हैं। यही कारण है कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम सक्रिय हो चुकी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि डेंगू वार्ड में 4 बेड आरक्षित किए गए हैं। दवाइयां व टेस्टिंग किट उपलब्ध है। बुखार के मरीजों की नियमित जांच की जा रही है। क्षेत्र में आशा बहुओं को सक्रिय कर दिया गया है। बुखार वाले मरीजों को ढूंढने के साथ ही साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से साफ पानी इकट्ठा ना होने देने की अपील की है जिससे डेंगू का बचाव सबसे पहले किया जा सके।