Saturday , November 23 2024

admin

एमएलसी ने कार्यकर्ताओं संग किया एंटीलार्वा का छिड़काव

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को सुभाष तिराहे से कटरा बाजार और बड़ा बाजार में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया। नगर के प्रमुख स्थानों पर दवा का छिड़काव कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में ढिलाई का आरोप लगाया।

पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी दवा का छिड़काव कर रही है। इस दौरान सपा एमएलसी ने नाले, कूड़े के ढेर, कटरा बाजार,बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर दवा का छिड़काव किया। इस अवसर पर एमएलसी ने कहा कि सभी को मिलकर डेंगू को रोकने के लिए प्रयास करने होंगे। इसलिए समाजवादी पार्टी डेंगू मच्छरों को रोकने के लिए दवा का छिड़काव करा रही है। जहाँ भी गंदगी है, वहां पर दवा का छिड़काव जरूरी है। जिस प्रकार से क्षेत्र में डेंगू से बच्चों की मौतें हुई हैं। उससे सभी को सजग रहने की जरूरत है। फिरोज़ाबाद में 4 दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हुई है। जिसके लिए नगर में गंदगी और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा इस सबके लिए नगर निगम जिम्मेदार है। अगर समय से मच्छरों को रोकने के लिए कदम उठाए जाते तो ,आज यह स्थित नहीं होती। इस दौरान इंजीनियर रामब्रेश यादव, डॉ. मनोज यादव, पंचम यादव, जगमोहन यादव, कुलदीप, आकाश, पंकज, विजेंद्र सिंह यादव, प्रतीक यादव, प्रशांत यादव, छोटू यादव और रविश यादव मौजूद रहे।

फिरोजाबाद बाइक सवार दंपत्ति को मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ने रौंदा, हालत गंभीर

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद। घर से पत्नी को दवा देने बाइक से आ रहे दंपत्ति को आरोंज की पुलिया के समीप मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

नगला भाट निवासी लायक सिंह (35) अपनी पत्नी खुशबू (30) को बाइक पर बैठा कर शिकोहाबाद सरकारी अस्पताल दवा दिलाने आ रहा था। जब उसकी बाइक आरौंज की पुलिया के समीप पहुंची, तभी पीछे से मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ने तेजी से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपत्ति सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मक्खनपुर की तरफ भाग गया। वहीं घायल दंपत्ति को सड़क पर तड़फता देख स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी होते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गये। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर पूरे दिन मिट्टी लेकर फर्राटा भरते रहते हैं। इन्हैं पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी भी उन्हें देख कर अनदेखा किये रहते हैं। जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए परिजन फिरोजाबाद ले गये हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

फिरोजाबाद एसडीएम ने लोगो को जागरूक कर कूलरों की घास हटबाई

नरेन्द्र वर्मा
जसराना। जिले में लगातार रहस्यमयी बुखार से हो रही मौतों पर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। शनिवार को एसडीएम ने नगर पंचायत ईओ के साथ क़स्बा में घूम कर साफ सफाई कराकर लोगो के कूलरों की घास हटबाई और उन्हें जागरूक करते हुए नगर पंचायत से दबाइयो का छिड़काव कराया।
शनिवार को एसडीएम विवेक मिश्रा ने नगर पंचायत ईओ अनूप राय के साथ क़स्बा के मोहल्ला मझौआ, गाड़ीवान, टीकतपुरा आदि मोहल्लों में घूम घूम कर लोगो को जागरूक करने के साथ उनके कूलरों में लगी घास को निकल बाया और नालियों ,गलियों की साफ सफाई कराकर दबाइयो का छिड़काव कराया। इस दौरान उन्होंने नगर की जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास किसी भी तरह की गंदगी न होने दे। जिससे डेंगू जैसी बीमारी न फैल पाए। वही नगर पंचायत ईओ ने भी सफाई कर्मचारी यो को सफाई कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायद दी।

प्राथमिक विधायक नगला गुदे में स्वास्थ्य टीम ने छात्रों समेत शिक्षको के कोविड 19 टेस्ट की जांच की

अरुण दुबे // भरथना

शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गठित की गई स्वास्थ्य टीम द्वारा विधालय परिसर में पहुँचकर प्रधानाचार्य रंजना द्विवेदी के देख रेख में छात्र -छात्राओं कपिल , प्रिंस , नव्या , केशव , सोनाक्षी , साक्षी , मधु , शिवम , साहिल ,अंकित , निशि , उत्कर्ष व शिवा आदि सहित मौजूद शिक्षकाओ रश्मी राठौर , शालू पाठक , दीपक कुमार व सुनीता देवी के कोरोना जाँच के लिए सेम्पल लिए गए ।

प्रधानाचार्य रंजना द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम के द्वारा विधालय में मौजूद 70 छात्र छात्राओं की कोरोना जाच के सेम्पल लिए गए /

जयोत्री सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व कार्यक्रम आयोजित

अरुण दुबे // भरथना

बिधूना रोड़ स्थित जयोत्री सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक एवं नगरपालिका भरथना के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल, प्रबंध-निदेशक नितिन पोरवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा, बचपन एच0ओ0डी0 शीला ने माँ सरस्वती एवं शिक्षक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित किया।

विद्यालय के संस्थापक एवं नगरपालिका भरथना के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल ने कहा कि गुरू व शिष्य के रिश्ते की भूमिका संसार के हर रिश्ते से बडी होती है।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरू व शिष्य का सम्बंध समाज के प्रत्येक रिश्ते से ऊपर है। संत कबीरदास ने गुरू की उपस्थिति को भगवान से भी बड़ा कहा है।

आखिर में विद्यालय के संस्थापक, विद्यालय के प्रबंध-निदेशक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक रामबरन सिंह यादव, भोला सिंह, अमित तिवारी, गोविन्द शाक्य, जितेंद्र भारती, अनुराग सिंह, शोभित अग्रवाल, प्रदीप सिंह, सुमित यादव आदि विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक योगेन्द्र यादव ने किया।

शिक्षक दिवस पर विभिन्न स्थलों पर शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा

अरुण दुबे // भरथना

नगर पालिका में 5 सितंबर दिन रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन होगा।पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिसर में शिक्षक दिवस पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने वालो शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

वही नगर के मोहल्ला हाता होतीलाल में स्थित सेंटजोन्स पब्लिक स्कूल में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री डॉ अनीता द्वारा भी शिक्षकों का स्वागत सत्कार किया जाएगा।

इसके अलावा लॉयन्स क्लब राधे राधे भरथना द्वारा आर्यश्यामा बालिका इंटर कॉलेज में रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे दस शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न

अरुण दुबे // भरथना
स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमे 106 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमे से पाँच का मोके पर निस्तारण किया गया।
बार एसोसिएशन भरथना अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ,महामंत्री कृष्ण कांत श्रीवास्तव ,हरिश्चंद्र पांडेय , सुधीर यादव सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने न्यायालय उपजिलाधिकारी में 1 वर्ष से दायर नवीनवादों को पंजीकृत नही किये जाने के संबंध में ,हलु हर्राजपुर गाँव की प्रीति ने प्रधानमंत्री आवास में लिस्ट नाम होने के वावजूद प्रधान द्वारा आवास न देने , सुभाष नगर वकेवर की साजदा ने गलत विभाग द्वारा भेजे गए अवैध बिजली बिल की जांच कराने , सराय चौरी के राघवेंद्र ने फर्जी पट्टा दिखाकर अस्पताल की जगह पर घूरा डालकर गंदगी फेलाने व अवैध कब्जा रोके जाने के संबंध में ,कस्वा के मोहल्ला बृजराजनगर के रजनीश कुमार ने मोहल्ले में जीर्ण शीर्ण मकान से होने वाले जन हानि को रोकने , ढकपुरा के साहव सिंह ने माँ के नाम पर जमीन पर दबंगई के बल पर अवेध कब्जा रोके जाने के संबंध में ,करपिया गाँव के सुनील कुमार ने पट्टा बाली भूमि से अवैध कब्जा हटवाने ,कुसगवा अहिराहन गाँव के मोहन नंद लाल ने पंचायत सहायक पद पर फर्जी चयन के सम्बंध सहित 106 फरियादियो ने प्रार्थना पत्र दिए
जिसमे से मोके पर पाँच प्रार्थना पत्रो का मोके पर निस्तारण किया शेष संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द जॉच निस्तारण करने के आदेश दिए ।
तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार ,उपजिलाधिकारी भरथना हेम सिंह ,तहसीलदार भरथना हरिश्चंद्र , खण्ड विकास अधिकारी भरथना प्रतिभा शर्मा , खण्ड विकास अधिकारी महेवा राजेश कुमार मिश्रा , एसडीओ बिजली राहुल कुमार , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरथना राम आसरे कमल , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अमित दीक्षित पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने अस्थाई गौशाला का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए

अरुण दुबे \\ भरथना

नगर पालिका द्वारा एसएबी डिग्री कॉलेज परिसर में अस्थाई रूप से संचालित गौशाला का मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने  निरीक्षण करते हुए गौशाला में संरक्षित गोवंश के संबंध में अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल से जानकारी प्राप्त की , गोवंश को दिए जा रहे भूसे, चारे, हरे चारे आदि के संबंध में भी जानकारी ली l

सीडीओ ने गौशाला में साफ सफाई और अच्छे ल से कराने एवं वहां पर रखे हुए गोबर को शीघ्र नीलाम कराए जाने का निर्देश दिया l निरीक्षण के दौरान उन्हें 178 गोवंश मौजूद मिले जिनमे दो गाय बीमार अवस्था में थे,उनका समुचित इलाज करने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी सत्येंद्र निगम को निर्देशित कियाl इस दौरान गौशाला प्रभारी मोहित यादव पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया सभासद राकेश दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

 

भगवान श्रीकृष्ण की छठी भक्तों ने हर्षो उल्लास से मनाई

अरुण दुबे

भरथना

नगर पालिका परिसर में स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष/समिति संरक्षक हाकिम सिंह ने समिति अध्यक्ष सुशील पोरवाल नानू,मंत्री अनिल यादव व कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव आदि की मौजूदगी में मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया,इस दौरान सभासद/प्रतिनिधि ब्रजेश यादव मुनुआ, राजू शुक्ला,राजीव तिवारी,रवि यादव,शशांक यादव,शिवराम सिंह,निहालुद्दीन, शैलेन्द्र यादव शेरा आदि मौजूद रहे।

कस्बा के मोहल्ला आजाद रोड पर भगवान श्रीकृष्ण की छठी उत्सव में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया जिसमें भंडारा प्रसाद वितरित किया गया  इस मौके पर अनिल दीक्षित, जगमोहन कौशल, महेश चंद्र गुप्ता, राजेंद्र ठेकेदार, बबलू दीक्षित, जितेंद्र यादव, बंटी कौशल, डॉo लालू सिंह, वीरेंद्र यादव, हरिवंश टेंडर्स, गोविंद गुप्ता, पान सिंह आदि का सहयोग रहा।

इसके अलावा मोहल्ला पुराना भरथना में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भी भगवान श्री कृष्ण की छठी का आयोजन किया गया जिसमें के0 के0 यादव सहित अन्य भक्तों की उपस्थिति प्रमुख रही ।

फिरोजाबाद महिला की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया है

नरेन्द्र वर्मा
जसराना।
थाना जसराना एक महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में हुई मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कोतवाल को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
थाना जसराना के गांव जौनामई निवासी स्व. रमेश चंद्र की पत्नी जावित्री देवी (62) का शव शुक्रवार की सुबह बाडे में पडा मिला। सूचना पर पहुंचे फरीदाबाद में नौकरी करने वाले महिला के पुत्र सुशील ने पुलिस को मां की हत्या की सूचना दी। हत्या की सूचना मिलने पर एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने सीओ देवेंद्र सिंह, कोतवाल फतेह बहादुर सिंह भदौरिया के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों एवं ग्रामीणों से जानकारी ली। सुशील ने बताया उसकी मां छोटे भाई केशव के साथ रहती थी। एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि पुत्र द्वारा आरोप लगाने पर महिला के शव का पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हा सकेगा।