Saturday , November 23 2024

admin

फिरोजाबाद पुलिस ने शातिर चोर पकड़ा माल बरामद

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद। थाना नारखी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का सामान तथा नगदी बरामद हुई।
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार चौकी प्रभारी नगला बीच अमित तोमर उप निरीक्षक जोगिंदर सिंह हेड कांस्टेबल रणवीर सिपाही सत्यपाल तथा गगन कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान उन्हें चोर के बारे में पता चला। पुलिस ने भदेवा नहर बंबा पुलिया से चोर को पकड़ा।
पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया था। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोर का नाम सोनू बघेल पुत्र नंदराम बताया है। वह भील नगर थाना सकरौली जनपद एटा का रहने वाला है।
पुलिस ने उसके पास से 2 जोड़ी पायल एक मोबाइल फोन तथा 2750 रुपया बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है अभियुक्त ने राजमल निवासी धर्मेंद्र सिंह की मकान से 22 बटे 23 अगस्त की रात चोरी को अंजाम दिया था। चोरी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

एक साथ जलीं दो दोस्तों की चिताएं,गांव में नही जले चूल्हे

नवीन पांडेय

कुसमरा– थाना क्षेत्र के कोठी गांव में दर्दनाक सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुके मनोज व आदेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक ही दिन दो दो चिताएं जलने से पूरा गांव और आसपास क्षेत्र के लोग गहरे सदमे में दिखे। दोनों युवकों के शवों का भारी गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कोठी,दूबर,नगला पार, हिंदूपुर में मातम पसरा रहा और कोठी गांव में चूल्हे नहीं जले। दोनों परिवारों की इस तबाही के मंजर को देखकर क्षेत्र में हर व्यक्ति की आंखें नम थी। मनोज व आदेश का घर बिलकुल पास-पास हैं। दोनों ही युवकों की गहरी दोस्ती थी व दोनों दोस्तों की चिताएं भी साथ जली। इनकी दोस्ती व साथ रहना लोग कई दिनों तक नहीं भुला सकेंगे। मनोज की अभी तीन माह पूर्व थाना कुर्रा के गांव तरौलिया से व आदेश की शादी लगभग तीन वर्ष पहले हुई थी। इनके परिवार के लोगों को क्या पता था कि हमारे बेटे सड़क हादसे में समा जाएंगे और सुबह इनकी मौत की खबर मिलेगी। इन दोनों को फोन भी कर रहे थे, मगर इन्हें फोन भी नहीं लग रहा था। परिवार वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके लाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। परिवार के सदस्य बेसुध हो गए हैं। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। गौरतलब हो कि मनोज पुत्र रामसिंह यादव निवासी कोठी ट्रक का कारोबार करता है शुक्रवार को मनोज अपने भाई गौरव व परिवार के ही दोस्त आदेश के साथ मौरंग की तलाश में जा रहा था कि तिर्वा के निकट पिकअप के चालक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी थी ।जिससे मनोज की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी।आदेश को गम्भीर हालत में सैफई भर्ती किया गया जहाँ रात में ही उसने भी दम तोड़ दिया।मनोज का भाई गम्भीर हालत में लखनऊ भर्ती है।गांव में एक साथ दो दो चिताएं जलने से मातम छाया हुआ है।

दहेज प्रथा व दौहरे हत्याकाण्ड के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सुबोध पाठक

जसवंतनगर । नगर के कचौरा रोड स्थित जानकीपुरम में दो दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार इस मामले में जिस महिला के प्रकरण में पंचायत हो रही थी उसके ससुर सास व देवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा गया है।

विवरण के अनुसार गुरुवार को पंचायत के दौरान विवाद के कारण इस घटना में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस घटना में उक्त महिला के मामा कैलाश यादव एवं उसकी बहन का ससुर राम शंकर यादव मारे गए थे इस घटना की शुक्रवार को पांच लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए इस मामले में उक्त महिला के ससुर सर्वेश कुमार यादव फौजी , सास सुनेश देवी और देवर विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की सर्वेश फौजी से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल बरामद कर उसे कब्जे में ले लिया गया है इस घटना के संबंध में शेष आरोपियों की पुलिस जांच कर रही है तथा उन्हें गिरफ्तार करने के लिए भी जुटी हुई है। फौजी सर्वेश यादव पर लाइसेंसी असलहा का दुरुपयोग करने के आरोप में धारा 30 आर्म्स एक्ट के तहत एक अन्य अभियोग भी दर्ज किया गया है। इस हत्याकांड की तफ्तीश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसवंतनगर अमरपाल सिंह के द्वारा की जा रही है।

राम के भवन द्वार के ताले तोड़ने का चोरों ने किया प्रयास

कांधला। अब तो चोर राम के द्वार को भी नहीं छोड़ते, अपनी चोरी की लत से मजबूर चोर राम के द्वार पर चोरी कर ले गए, कस्बे के मोहल्ला रायजादगान स्थित रामलीला मंडप पर धोखाधड़ी के मुकदमे में अभियुक्तों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया है। साथ ही रामलीला मंडप व कैराना रोड स्थित रामलीला मैदान के गेट से ट्रस्ट के बोर्ड चुरा ले गए। थाने में मेहरचंद सिंघल सहित आठ लोगों के खिलाफ दी गई नामजद तहरीर। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

दरअसल आपको तो पूरा मामला जनपद शामली के काधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला रायजादगान स्थित रामलीला मंडप का है। जहां पर 2 सितम्बर की देर रात धोखाधड़ी में अभियुक्त 8 लोगों ने ताला तोड़ने के प्रयास किया गया है। इसके साथ-साथ मंडप व रामलीला मैदान के बोर्ड चुरा कर ले गए। इन चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है। प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मंडप ट्रस्ट के अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि भगवान श्री राम के नाम पर चंदा गबन के आरोपी जिन पर धारा 420, 467, 468, 471, 406, आईपीसी के अभियुक्तों ने दो सितंबर की देर रात मंडप के ताले तोड़ने का प्रयास व ट्रस्ट के लगे बोर्डो को श्री रामलीला मंडप मोहल्ला रायजादगान व श्री रामलीला मैदान कैराना रोड पर लगे गेट से चोरी कर ले गए है। जिसमें इनके गिरोह के सरगना महरचन्द सिंगल के साथ सचिन शर्मा उर्फ जोनी,लोकेश गोयल उर्फ पिंटू, राजीव गोयल, श्याम कुमार सिंघल उर्फ शामू सहित अन्य अभियुक्त के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।उधर पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी विभाग में मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव द्वारा फार्मेसी प्रैक्टिस शीर्षक पुस्तक का विमोचन

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर। कस्वे में स्थित चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी विभाग में कार्यरत डायरेक्टर प्रो.(डा.) राकेश कुमार व सहायक प्रोफेसर सागर सिंह की ओर से फार्मेसी प्रैक्टिस शीर्षक पर लिखित पुस्तक का विमोचन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव द्वारा किया गया। इसकी जानकारी विभाग के प्राचार्य प्रदीप यादव देते हुए बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया की ओर से हाल में ही संपूर्ण भारत में बीफार्मा पाठ्यक्रम के सभी महाविद्यालयों में एक सामान्य पाठ्यक्रम लागू किया गया है। इसके मद्देनजर इस पुस्तक के अध्ययन से बीफार्मा सप्तम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी व नर्सिंग और पैरामेडिकल के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इस पुस्तक में प्रो. सागर सिंह का विशेष योगदान है। यह किताब न्यू एज इंटरनेशनल पब्लिशर्स, नई दिल्ली की ओर से प्रकाशित की गई है। प्रदीप यादव ने बताया की इससे पहले भी डा. राकेश कुमार किताबो को प्रकाशित कर चुके है। उन्होंने कहा कि यह किताब फार्मेसी विषय में समाहित करने हेतु अत्यंत ही सरल भाषा में लिखी गई है। ग्रुप चेयरमैन डॉ0 ब्रजेश चन्द्र यादव ने इस उपलब्धि पर बधाई दी। ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने कहा कि कॉलेज डायरेक्टर द्वारा लिखी गयी यह पुस्तक कॉलेज में अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी और निश्चित रूप से इस तरह के प्रबंधन में रहकर ये बच्चे भी भविष्य के लिए स्वयं को तैयार कर पाएंगे। और देश के कोने कोने में जाकर नाम रोशन करेंगे। प्राचार्य प्रदीप यादव व समूह फैकल्टी स्टाफ ने प्रो. (डा.) राकेश कुमार व प्रो. सागर सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

मथुरा रिफाइनरी ने मनाया 62वां इंडियन ऑयल दिवस

मथुरा से अजय तस्कर

मथुरा । इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अस्तित्व के 62 गौरवशाली वर्षों के जश्न मनाने में शामिल होते हुए मथुरा रिफाइनरी ने भी धूम- धाम से इंडियन ऑयल दिवस मनाया और वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम मे सभी रिफाइनरी कर्मियो ने निगम को गौरव के शिखर पर ले जाने का संकल्प लिया। समारोह की शुरुआत मुख्य नियंत्रण कक्ष में केक काटने के साथ हुई। बाद में कॉन्फ़्रेंस हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोविड-19 की सलाह का पालन करते हुए न्यूनतम लोगो के साथ कार्यक्रम को वेबकास्ट किया गया। आशिस कुमार माइति, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख ने सभी रिफाइनरी कर्मियो को हिंदी में प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई। अंग्रेजी में प्रतिज्ञा देबजीत गोगोई, सीजीएम प्रभारी (टी एंड टीएस) द्वारा दिलाई की गई थी। सभा का स्वागत करते हुए, बीके समदर्शी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन की शानदार यात्रा पर प्रकाश डाला और इस लंबी यात्रा में मथुरा रिफाइनरी के विभिन्न मील के पत्थर योगदानों का उल्लेख किया।

इस शुभ अवसर पर, अध्यक्ष एस.एम. वैद्य और निदेशक (मानव संसाधन) रंजन कुमार महापात्र के संदेशों को क्रमश: एमएल धारिया, सीजीएम (टी) और पीटी सोलंकी, सीजीएम (एचआर) द्वारा पढ़ा गया। शैलेंद्र शर्मा, महासचिव, आईओएमआरकेएस और एनके बामनिया, सचिव, आईओओएएमआर ने भी सभी रिफाइनरी कर्मियो को शुभकामनाएं दीं और कोर्पोरेशन के पूर्व साथियो द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आग्रह किया। इस अवसर पर बोलते हुए, आशिस कुमार माइति, ईडी और आरएच ने 62वें इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल की छह दशक लंबी यात्रा भारत के लिए एक स्वर्ण युग है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इंडियन ऑयल पारदर्शिता के साथ ऊर्जा और गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन करता है और खुद को एक जिम्मेदार सार्वजनिक उद्योग के रूप में स्थापित करता है। काम में परिचालन उत्कृष्टता सुनिश्चित करना, अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाना, सबसे जिम्मेदार तरीके से ऊर्जा का उपयोग करना और देश के अनगिनत लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान देना हमारे निगम के अस्तित्व का सार है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट दृष्टि के अनुरूप, मथुरा रिफाइनरी भी सफलता की राह पर चल रही है और अपने उत्कृष्ट संचालन और रखरखाव के प्रदर्शन के लिए 2020-21 के लिए निदेशक (रिफाइनरी) की ट्रॉफी हासिल की है।

श्री माइति ने कहा कि भविष्य चुनौतियों से भरा है और हम सभी को निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी कर्मियो मे उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता है और उनके अथक प्रयासों ने सभी पहलुओं में रिफाइनरी को गौरवान्वित किया है और भविष्य में भी हम अपने प्रयासो से रिफाइनरी को सफलता दिलाएंगे।  उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए स्वयं को कोरोना महामारी से मुक्त रखे तथा कर्मचारियों, आश्रितों एवं संविदा कर्मियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण पर भी बल दिया। इससे पहले, श्री माइति ने टीपीएम हाउसकीपिंग पुरस्कार और सुझाव योजना पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। गौरतलब है कि मथुरा रिफाइनरी ने समूह और व्यक्तिगत श्रेणियों में कॉर्पोरेट और डिविज़नल स्तर के पुरस्कार हासिल किए हैं। इस अवसर पर ईडी और आरएच द्वारा स्मार्ट गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली का भी शुभारंभ किया गया। 1 से 15 सितंबर तक पूरा देश हिंदी पखवाड़ा मनाएगा। पखवाड़े का उद्घाटन ईडी और आरएच द्वारा किया गया और इस अवसर पर विशेष अंक का भी अनावरण किया गया।

रामकिशन पाठक तीसरी बार बने ब्रज क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ के संयोजक

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने ब्रजक्षेत्र के प्रकोष्ठ की घोषणा करते हुए मथुरा के वरिष्ठ भाजपा नेता रामकिशन पाठक एडवोकेट को भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र का तीसरी बार संयोजक मनोनीत किया है व पार्टी की रीति-नीति के अनुसार संगठन विस्तार की अपेक्षा की है। रामकिशन पाठक इससे पूर्व दो बार विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक, जिला मीडिया प्रभारी व महानगर मंत्री, युवा मोर्चा महामंत्री, चुनाव प्रबन्ध के महामंत्री, जिला कार्यसमिति सदस्य के साथ साथ जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर का दायित्व वहन कर चुके है व कर रहे है।

रामकिशन पाठक के मनोनयन पर सांसद हेमा मालिनी, केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, श्रीकांत शर्मा, विधायक कारिंदा सिंह, पूरन प्रकाश, मेयर मुकेश आर्य बन्धु, कॉपरेटिव बैंक के प्रदेश अध्यक्ष तेजवीर सिंह, व्यापारी बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद सिकरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ डी.पी. गोयल, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राजू यादव, देवेश पाठक, सुनील चतुर्वेदी, भाजपा जिला मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी, भाजपा पार्षद रामदास चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, मयंक चतुर्वेदी एडवोकेट, रामकृष्ण चतुर्वेदी, दीपेन्द्र चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, लोकेश तायल, अनीश वर्मा, संतकुमार शर्मा, आकाश गोस्वामी, अंकुर गुर्जर नितिन चतुर्वेदी, चंकित पाल, धर्मेश नौहवार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

विद्यालय में छात्रों का रोली-चंदन लगाकर अगवानी की गई

भरथना

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बंद हुए विद्यालय शासन के दिशा निर्देश बुधवार से खोले जाने पर कक्षा 1 से 5 तक के कई छात्र विद्यालय पहुचे।

नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी ने आने वाले छात्रों का तिलक लगाकर अगवानी की गई,वही इससे पहले  उनकी देखरेख में सहायक अध्यापिका अनीता देवी,रंजना व कीर्ति देवी द्वारा विद्यालय आने वाले छात्रों को कतार में खड़ा कर सभी की स्क्रीनिंग व हाथ सेनेटाइज कराकर कक्षावार उचित दूरी के साथ बैठाया गया।

प्रधानाध्यापिका संतोष कुमारी ने बताया कि सुबह 8 से 11 बजे की पहली शिफ्ट के दौरान कक्षा 1,2 व 5 के कुल 49 छात्र आए, जबकि 11 बजे से 2 बजे की दूसरी पाली में कक्षा 3 व 4 के कुल 42 छात्र उपस्थित रहे।विद्यालय में कुल 189 छात्र पंजीकृत है।पहले दिन आए छात्रों को निर्धारित मिड डे मील के आधार पर तहरी व दूध दिया गया।

इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम रमायन स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी प्राधानाध्यापक नरेंद्र सिंह आदि स्टॉफजनो की मौजूदगी में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाकर शिक्षण कार्य किया गया।

उप्र में अन्याय व अत्याचार की पराकाष्ठा: प्रो. रामगोपाल यादव

(अजय कुमार सिंह)
इटावा। “महान दल” की 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से प्रारम्भ हुई जनाक्रोश यात्रा का समापन आज सैफई में हुआ।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में अत्याचार और अन्याय की पराकाष्ठा हो गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार अन्याय की पर्याय बन गयी है। किसान, बेरोजगार, नौजवान, महिलाएं अपना हक मांगती है तो लाठीचार्ज होता है। कदम-कदम पर अन्याय हो रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार को हटाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं अन्यथा देश भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। प्रदेश में लाखों लोग कोरोना से मरे लेकिन सरकार ने छुपा लिया। इतनी जुल्मी सरकार को हटाना ही पड़ेगा।
श्री यादव ने कहा कि देश में सब कुछ बेचा जा रहा है। सड़कों को भी बेचा जा रहा है। यह मामूली बात नहीं है। मोबाइल फोन की लाइनें भी बेची जा रही हैं। रेल बेची जा रही है। कुछ दिनों में सब निजी हाथों में चला जाएगा। देश की सारी सम्पत्ति चार-पांच लोगों के हाथ में दी जा रही है। निजी हाथों में जाने के बाद आरक्षण खत्म हो जाएगा।
प्रो0 रामगोपाल ने कहा कि महान दल ने समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का निश्चय किया, इसका स्वागत है। इसके लिए धन्यवाद। महान दल के कार्यकर्ताओं को अपना पुराना इतिहास याद रखना होगा। उन्हें मिटाने का काम किया गया।
महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि सैफई की धरती हमारे लिए तीर्थ स्थल से कम नहीं है। महान दल और समाजवादी पार्टी का रिश्ता कुर्सी और स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि दलित, पिछड़ों, गरीबों के मान-सम्मान को बचाने और संविधान की रक्षा के लिए है।
श्री मौर्य ने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या हो रही है। संविधान जलाया जा रहा है। भाजपा चुप है। भाजपा जनता के साथ अत्याचार कर रही है। कोरोना काल में जनता के साथ अन्याय हुआ है। जनता यह अन्याय अत्याचार भूल नहीं सकती। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। भाजपा संविधान और दलित, पिछड़ों का अस्तित्व समाप्त कर रही है। श्री मौर्य ने कहा कि महान दल के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी गठबंधन के हर प्रत्याशी को जिताकर सपा की सरकार बनाने का काम करेंगे।
बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि महान दल के साथ समाजवादी पार्टी का गठबंधन दिलों का गठबंधन है। महान दल पूरी भावना के साथ गठबंधन के साथ काम कर रही है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ों को ठगने का काम किया है। सपा सरकार बनने पर फिर से जनता के हित के कार्य शुरू किए जाएंगे।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, महान दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन शाक्य, महान दल के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार यादव समेत दोनों दलों के तमाम पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फ़िरोज़ाबाद मरीज के तीमारदारों मे हुई मारपीट

नरेन्द्र वर्मा
जिला अस्पताल में उपचार के लिये लाइन में लगे मरीजो में लगे तीमारदार ने दूसरे मरीज के तीमारदार के साथ की मारपीट जमकर किया लात घूँसों का इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार एक महिला व उसका पति अपने बच्चे को बीमार होने के बाबजूद अस्पताल लेकर आये थे इसी दौरान पर्चा बनबाने के लिये लाइन में लगे तो वहाँ पहले से लाइन में खड़े व्यक्ति ने उसे लगने नही दिया और अपने बच्चे के लिये दवा दिलाने की बात कही तो वह आग बबूला हो गया और उसके साथ मारपीट कर दी जब कि हॉस्पिटल में मौजूद मेडिकल के गार्ड आदि ने उसे बचाने की कोई कोशिश नही की
स्वशासी चिकित्सा विद्यालय के बनने के बाद हर जगह गार्डो की ड्यूटी लगाई गई है इस समय वायरल फैलने के कारण अस्पताल व ट्रामा सेंटर पर आने वाले मरीजो की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ने लगी है लेकिन मरीजो की सुविधायों की तरफ कोई ध्यान जिला अस्पताल प्रसाशन का नही है जिससे यहाँ आने वाले मरीजो अथवा तीमारदारों के साथ ऐसी घटना न हो