Friday , November 22 2024

admin

इटावा महेवा के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां

तरूण तिवारी
बकेवर इटावा।
ब्लॉक क्षेत्र महेवा बीहड़ क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी महेवा को मिली तमाम खामियां ,वहीँ इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा सहायक अध्यापिका के रोजाना फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला भी सामने आया है ।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आख्या भेजी है ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी ने नियमित निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के फतेहपुरा संकुल के कई परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें उच्च प्राथमिक स्कूल व्यासपुर में व्यवस्था चाक -चौबंद पाई गई वहीँ प्रधानाचार्य जितेंद्र त्रिपाठी के द्वारा सुसज्जित प्रयोगशाला की तारीफ भी की ।
वहीँ प्राथमिक स्कूल दिलीपनगर में सहायक अध्यापिका रोशनी ओझा के लगातार गायब रहने व नियमित रूप से फर्जी हस्ताक्षर इंचार्ज प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार द्वारा बनाये जाने का मामला भी पकड़ में आया ,वहीँ एम ड़ी एम अभिलेख ,वितरण रजिस्टर भी पूर्ण नहीँ पाये गये वहीँ ग्रामीणों ने एक भी दिन मोहल्ला क्लास न चलाये जाने की भी शिकायत की ।
वहीँ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अवस्थी ने यह भी बताया कि जब भी ऑनलाइन मीटिंग ,गूगल मीट आदि से न जुड़ने वाले अध्यापकों को भी फटकार लगाई ।वहीँ उन्होंने परिषदीय स्कूल नगला बशान सिंह ,नगला शुक्ल , महासिंहपुर आदि स्कूलों का भी निरीक्षण किया ।
वहीँ बी ई ओ श्री अवस्थी ने कहा कि दिलीपनगर सहित जिन स्कूलों में कमियां पाई गई उनपर कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आख्या भेजी गई है ।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शोक संवेदना व्यक्त करने अरविंद यादव के आवास करहल पहुंचे

मैनपुरी

पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक शुक्रवार को करहल शोक संवेदना करने अरविंद यादव के आवास पर पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य अरविंद यादव की मां स्वर्गीय श्रीमती गीता देवी यादव के निधन पर जताया शोक। बिना प्रोटोकॉल, बिना सूचना के अचानक पहुँचकर सबको चौकाया सभी अटकलों पर लगाया विराम ,करीब 45 मिनट तक की अरविंद प्रताप यादव से वार्तालाप कर हालचाल जाना ।

जिला उद्योग की बैठक 28 को

पंकज शाक्य

मैनपुरी- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा बताया गया कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं उद्यमियों की कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक दि. 28 अगस्त को अपरान्ह 01 बजे जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उन्होने सम्बन्धित सदस्यों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने को कहा है।

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना के तहत 30 तक जमा करें आवेदन

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनीता ने बताया कि उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना, टेलरिंग शॉप योजना एवं स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण योजना, लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना बैंकिग करेसपोंडेट योजना हेतु जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आवेदक की वार्षिक आय नगरीय क्षेत्र में रू. 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46080 से अधिक न हो, दुकान निर्माण हेतु जमीन का बैनामा अनिवार्य है, आधार कार्ड, टेलरिंग अनुभव प्रमाण पत्र, बैंकिंग करेसपोंन्डेट के लिए अनुभव पत्र अनिवार्य है। इस योजना हेतु वर्ष 2021-22 के लिए इच्छुक लाभार्थी दि. 30 अगस्त तक आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन में जमा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह 31 अगस्त को

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इन्द्रा सिंह ने जनपद के सभी जन सामान्य को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में दि 31 अगस्त को नुमाईश पण्डाल में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु आवेदन किये जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते है, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आवेदन किये जाने हेतु पात्रता हेतु वर व कन्या की उम्र 21 व 18 वर्ष होनी चाहिये, निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वंय दिव्यांग हो, को प्राथमिकता दी जायेगी, विधवां, परित्यक्तता, तलाकशुदा (कानूनी रूप से) पुनर्विवाह को वरीयता दी जायेगी, आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार काड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है, सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले जोडो को वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रति जोडा रू. 6000 एवं वर-वधू को दी जाने वाली सामग्री हेतु रू. 10000 तथा कन्या के खाते में रू. 35000.00 दिये जाने का प्राविधान है।

श्री अमरनाथ सेवा मंडल ने ईसन के भागीरथ सम्मान से किया सम्मानित

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जनपद में अपना अस्तित्व खो चुकी ईसन नदी को अविरल बनाने के लिए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अटूट लगन, कड़ी मेहनत एवं अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता से सभी को साथ लेकर जनपद में ईसन नदी अविरल होते हुए सदानीरा बनी है, इसके लिए श्री अमरनाथ सेवा मण्डल रजिस्टर्ड शाखा ने जिलाधिकारी को प्रशंसा पत्र भेंट कर ईसन के भागीरथ सम्मान से सम्मानित किया है। श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी को प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर ईसन के भागीरथ सम्मान से सम्मानित किया, श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू ने कहा कि जनपद में ईसन नदी को अविरल बनाने में जिलाधिकारी ने काफी मेहनत की है, 15 अगस्त को आयोजित हुआ दीपदान का इतना बड़ा उत्सब पहले कभी नहीं हुआ, इतना मनोरम दृश्य ईसन नदी पर कभी देखने को मिला ही नहीं था, इसके लिए श्री अमरनाथ सेवा मण्डल ने जिलाधिकारी को ईसन के भागीरथ सम्मान से सम्मानित किया है।
इस दौरान श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी बी राम, डिप्टी कलेक्टर प्रेम प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी अब्दुल जहीन खान, वरिष्ठ कार्यालय सहायक अनुज कुमार को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू, सचिव शिवनन्दन, प्रबन्धक देवेंद्र मिश्रा व सहसचिव एड. शिवम पाठक ने सभी को सम्मानित किया।

सभी शराब के ठेकों पर लगवाएं सीसीटीवी और वार कोड स्कैन की करें व्यवस्था – जिलाधिकारी

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री किसी दशा में न हो, सभी अनुज्ञापी आबकारी के निर्धारित नियमों, शर्तों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, सभी देशी मदिरा, विदेशी शराब की दुकानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हो और नियमित रूप से चालू रहे, उनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए, किसी भी दुकान पर लोगों को बिठाकर शराब न पिलाई जाए, दुकान पर सभी रिकॉर्ड अद्यावधिक रहें, उठान से लेकर बिक्री तक की प्रत्येक प्रविष्टी का अंकन किया जाए, आबकारी बारकोड स्कैनर उपलब्ध रहे, दुकान पर कार्यरत सेल्समैन का पुलिस से सत्यापन कराया जाए, अनुज्ञापी सेल्समैन की गतिविधियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार मुद्रित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न करें, सुनिश्चित किया जाए।
श्री सिंह ने कहा कि किसी भी दशा में नकली, अवैध शराब की बिक्री न हो, देशी, अंग्रेजी शराब के ठेकों की नियमित रूप से जांच की जाए, निरीक्षण के समय स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन गहनता से किया जाए, ठेके के निरीक्षण के दौरान स्केनर से पेटी, बोतल की स्कैनिंग की जाए, शराब की बिक्री निर्धारित ठेके से ही हो, किसी भी दशा में ढाबों, खोखे से शराब की बिक्री न हो। उन्होने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि उठान पर विशेष ध्यान दें, नकली, पुरानी खाली शराब की बोतलों की बिक्री की निगरानी की जाये। उन्होने कहा कि प्रतिबंधित सामग्री से अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हो। उन्होंने जन सामान्य से कहा कि यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त हो या किसी के द्वारा अवैध शराब बनाई जा रही हो तो उसकी सूचना उनके व्हाट्सएप नंबर 9454417511, जिला आबकारी अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर 9454465664 पर देकर जिला प्रशासन का सहयोग करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी औद्योगिक क्षेत्र के गहन निरीक्षण हेतु 06 टीमें गठित की गई है, जिन्हंे किसी भी औद्योगिक परिसर, चालू-बंद फैक्ट्री, संस्थान, मील, भट्टा आदि में किसी भी प्रकार के अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की गतिविधि के चलने से राजस्व एवं जनहानि होने की संभावना को रोकने के लिए उत्तरदायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम को टीम संख्या-01 में, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी भोगांव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय को टीम संख्या-02 में, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी करहल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय को टीम संख्या-03 में, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी कुरावली, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र संख्या-04 को टीम संख्या-04 में, उप जिलाधिकारी किशनी, क्षेत्राधिकारी भोगांव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र संख्या-02 को टीम संख्या-05 में एवं उप जिलाधिकारी घिरोर, क्षेत्राधिकारी कुरावली, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र संख्या-06 को टीम संख्या-06 में लगाया गया है, सभी टीमों के साथ उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की ड्यूटी लगाई गई है, गठित टीमें पूरे जनपद में औद्योगिक क्षेत्रों एवं अन्य औद्योगिक प्रसारण फैक्ट्रियों, संस्थानों, मीलों आदि की गहन जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध शराब के निर्माण का विक्रय का कार्य न हो।

सत्य के समान न कोई पूजा न तप

पंकज शाक्य

मैनपुरी- समीप वर्ती ग्राम भाऊपुर मैं सन्त गुलाबदास के आवास पर हुये मानवतावादी कबीर सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें कबीर आश्रम के महंत अमर साहिब ने कहा कि बच्चा जब जन्म लेता है तब समाज ढोल बजाता है खुशी मनाता हैं लेकिन बच्चा रोता है समाज खुशी मनाता हैं ।मनुष्य का ही बच्चा रोते-रोते जन्म लेता है शिकायत करते करते जीवन व्यतीत करता है एवं पश्चाताप के टप टप आंसू बहाता हुआ चला जाता है।
महन्त ने बताया कि मनुष्य वही हैं जो मनुष्य के लिए मरे वह पशु प्रवर्ति हैं जो आप आप की चरे।जीवन तो निस्वार्थ हो निश्चल हो निष्कपट हो निर्दिन्द हो निर्विकार हो ऐसी करनी कर चलो हम हंसे जग रोए सारे शास्त्रों का सार यही है हम मानव हैं सच्ची पूजा सच्चा तीर्थ व्रत है कबीर साहेब पवित्र कर्म को ही पूजा मानते थे कबीर कमाई आपनी निष्फल कबहूँ न जाए बोया पेड़ बबूल का आम कहां से खाए ,उन्होंने बताया कि सत्य के समान न कोई पूजा ना कोई तप हो सकता ।महंत ने बताया कि सुख तो सभी चाहते हैं लेकिन दुख कोई छोड़ना नहीं चाहता है ,महन्त बताते हैं कि सुर नर मुनि देवता कोई भी हो सभी को अपने शरीर से किए हुए कर्मों का फल भोगना पढ़ा ,महापुरुषों के आदर्शो पर चलें ऐसे नेक आदमी बन जाओ तो देश में भ्रष्टाचार लूट डकैती घूसखोरी सब बंद हो जाएगी लेकिन आदमी आदमी नहीं बन सकता बताया कि दूसरे के द्वारा किया गया व्यवहार हमें ना पसन्द आए तो हम वह दूसरे के साथ ना करें ।सबसे प्रेम करें।सत्संग अवसर पर गिरीश दास ने आये दीन दयाल दया कीनो ,रामोतार सिंह ने मेरे घर आये मेहमान गुलाबी रंग बरसेगा तथा चन्द्रपाल शाक्य ने जिन्दगी के जगाने के ढंग को प्यार सद्गुरु से करना पड़ेगा व सियाराम दास, चेतनदास सुभाष दास डॉ सुरेश राजपूत व अन्य सन्त भक्त मौजूद रहे।

चोरी की बाइक और तमंचा समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 

शिकोहाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे के करीब एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किये हैं। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह थाना पुलिस डाहिनी की पुलिया के समीप संदिग्ध व्यक्ति, वहान की चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देख युवक पीछे मुड़कर भागने लगा। संदिग्ध व्यक्ति को देख पुलिस ने उसका पीछा किया और दबोच लिया। पुलिस ने उससे बाइक के कागज मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा सका। तलाशी के दौरान उसके पास एक अवैध तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने बताया कि मोटर साइकिल चोरी की है। एसएसपी ने पकड़े गये युवक का नाम महिपत उर्फ राजबहादुर उर्फ चतरी पुत्र सिलेटी सिंह निवासी ग्राम हरिया थाना नसीरपुर बताया। उन्होंने बताया कि उक्त युवक पर पुलिस मुठभेड़ समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नसीरपुर के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पर थाना पुलिस का उत्साह बढ़ाया।

तिवारी पुनः भाजयुमो के महानगर जिलाध्यक्ष घोषित

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व क्षेत्रीय नेतृत्व के द्वारा आज महानगर फिरोजाबाद के जिला अध्यक्ष के रूप में अंकित तिवारी जी को पुनः घोषित किया गया है घोषणा से समस्त महानगर फिरोजाबाद के युवा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और सभी बड़े उत्साहित हैं उत्साह के साथ ही आज सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर अंकित तिवारी जी के आवास पर जाकर उनका स्वागत और सम्मान किया तत्पश्चात अंकित तिवारी जी युवा साथियों के साथ लेवर कॉलोनी स्थित श्याम प्रसाद मुखर्जी पार्क व दीनदयाल जी पार्क में विवेकानंद चौक पर विवेकानंद जी की प्रतिमा श्याम प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और समस्त भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व नेतृत्व व जिला अध्यक्ष महानगर राकेश संखवार जी और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर नमन बंसल, विनोद टिल्लू, केशव देव, गेंदालाल, सूरज, हिमांशु, विकास, बंटी, गौरव, शिवम, अनिकेत, रविंद्र, ऋषभ, देश दीपक, सचिन, प्राचीर, अंशुल, ध्रुव, आर्यन, हिमांशु, सचिन, नमन, सत्यनारायण, दीपक, शिवम, वरुण,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे