Friday , November 22 2024

admin

बुजुर्ग माता पिता की अनदेखी की और शिकायत तो होगी सजा और देना होगा जुर्माना – सुलह अधिकारी कटारिया

पंकज शाक्य

मैनपुरी- मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम राष्ट्रीय महासचिव सलमू खान व प्रदेश महिला सचिव उपस्थित हुई जिनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया उपस्थित थे उन्होंने कहा कि अब बुजुर्ग माता पिता व वरिष्ठ नागरिक को उनके वारिस व उत्तराधिकारी उनकी सम्पत्ति पर कब्जा करने के बाद उनकी सेवा व देखभाल नही कर रहे है तो यदि उनकी शिकायत बुजुर्ग प्रशासनिक अधिकारी के पास करते हैं तो उन पर कार्यवाही हो कर तीन माह की सजा व जुर्माना हो सकता हैं यदि किसी वृद्ध की पेंशन , राशनकार्ड ,भरणपोषण की कोई शिकायत हैं तो उसकी सुनवाई की जा रही हैं और यदि किसी बुजुर्ग को आर्थिक रूप से घर मे रहने व कोई देखभाल न करने पर वह प्राधन व सभासद की रिपोर्ट लेकर मैनपुरी में जेल रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम में रह सकते है जहाँ उनकी देखभाल अच्छी तरह से हो सकती हैं। राष्टीय महासचिव सलमू खान ने कहा कि जिले में यदि किसी वृद्ध की कोई शिकायत है और कोई बुजुर्ग अपने आपको बेसहारा समझ रहा है। तो हमारे सुलह अधिकारी के नम्बर 9719643585 पर शिकायत कर सकते है कार्यक्रम में नजीम अली, रेहान खान, अमित कठेरिया, अमन वर्मा, शमीम बानो आदि कार्यकताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया कंप्यूटर कोचिंग संस्थान का उद्दघाटन

पंकज शाक्य

बिछवां/मैनपुरी- बुधवार दोपहर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कस्बा स्थित आर डी कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया और सभा को संबोधित करते हुए कहां की आगामी 2022 के चुनाव में जनता से अपील है की अपने वोट का सही जगह प्रयोग कर सही प्रत्याशी को चुने साथ ही उन्होंने ने कहा कि जिन पार्टियों ने अपनी सरकार बनाई है उनकी सरकारों में गरीब निर्धन असहाय लोगों पर अत्याचार हुए हैं और उन्होंने सअपनी सरकारों में देश को बेचने का ही काम किया है।
कार्यक्रम में बाबू सिंह कुशवाह राष्ट्रीयध्यक्ष यतेंद्र शाक्य जिला अध्यक्ष, सतेंद्र शाक्य, रामेश्वर दयाल, मैकूलाल शाक्य, लोकेंद्र शाक्य ,धर्म सिंह, राहुल, कुमदेश शाक्य,कोतवाल शाक्य शिवरतन शाक्य आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

इटावा,सेंगर नदी में डूबने से एक बालक की मौत

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद इटावा

मुरैथा इटावा

मुरैथा ग्राम पंचायत में बना सेंगर नदी पर बांध बना मौत का कारण नहाते समय सराय लाल निवासी ज्वाला सिंह पुत्र स्वर्गीय भोजराज उम्र लगभग 20 वर्ष नहाते समय नदी में फिसलने से डूब कर दर्दनाक मौत हो गई घटना सुबह 9:00 बजे की है और मृतक का शव कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से लगभग 3:45 बजे निकाला गया परिवार में बच्चे के डूबने की मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है और प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद शव 7घंटे बाद नदी से बाहर निकाला गया है।

औरैया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ( मिश्रा गुट)की आवश्यक बैठक

ए के सिंह

औरैया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (मिश्रा गुट) की कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक नगर के गुमटी मुहाल स्थित व्यापार मण्डल कार्यालय पर स्वतंत्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
बैठक में नव चयनित सदस्यों का परिचय नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई ने कराया। सभी ने नव चयनित सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई दी। तत्पश्चात् आगामी 7-8 सितम्बर 2021 को मथुरा में होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी निर्वाचन में प्रान्तीय निर्देशानुसार कोर कमेटी के 13 सदस्यों से मथुरा जाने की स्वीकृति ली गयी। कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि व्यापार मण्डल गु्रप में जातिगत, धार्मिक व अन्य ऐसी कोई सन्देश न भेजा जाये जिससे कि गु्रप के किसी भी व्यक्ति की भावनायें आहत हो और आपसी भाईचारा प्रभावित हो।
जिला महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ग्रुप में कोर कमेटी के 13 सदस्यों के अतिरिक्त मीडिया प्रभारी ही ऐडमिन हो। सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से प्रस्ताव का समर्थन किया। सर्वसम्मति से यह भी प्रस्तावित हुआ कि ग्रुप में किसी भी प्रसाशनिक अधिकारी को न जोड़ा जाये, ऐसा करने से आन्दोलनों, बैठकों, ज्ञापनों एवं प्रान्तीय कार्यक्रमों से सम्बन्धित जानकारियां प्रभावित होती है। आईसेल के जिलाअध्यक्ष बृजेश बन्धु ने ग्रुप में व्यापारिक, सामाजिक पर्वो एवं अति आवश्यक सन्देशों को ही भेजने का निवेदन किया।
बैठक में राजेश बाजपेयी उर्फ बबलू बाजपेयी, अमर विश्नोई, अजय अग्निहोत्री, उमेश कुमार वर्मा, बृजेश बन्धु, मोहित बाजपेई, रानू पाण्डेय, रीतेश गुप्ता, सक्षम गुप्ता उपस्थित रहे।

औरैया,अखिलेश सरकार लाओ व्यापार बचाओ –अभिमन्यु गुप्ता

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

दिबियापुर में सपा व्यापार सभा की संगठन समीक्षा हुई ,वही अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोययन पत्र वितरित किये*

दिबियापुर। व्यापार बचाना है अखिलेश सरकार लाना है के नारे के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश की हर विधानसभा में 2 वर्ष तक विशेष समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान चलाएंगे और 2022 के लिए व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों के बीच समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।यह बात अभियान के संयोजक और सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने दिबियापुर के एक गेस्ट हाउस में संगठन की समीक्षा करते समय यह बात कही ।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में व्यापारियों के लिए किये गए कामों को प्रदेश के सभी 403 विधानसभा में व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों के बीच बताने का कार्य किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश में साईकिल यात्रा,नुक्कड़ सभा,पद यात्रा,कमरा बैठक,जन सम्पर्क व सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है । नोटबंदी,जीएसटी व गलत व्यापारिक नीतियों का सबसे ज़्यादा असर भी पूरे प्रदेश में पड़ा है । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की व्यापार अगर बचाना है अखिलेश सरकार लाना हैं। वही भाजपा द्वारा यह मुद्दा उठाया जा रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवम पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की मौत पर शोक संवेदना नही की न वह अंत्येष्टि में गए यह गलत बोल रही उंन्होने भाजपा को झूठ व भृष्ट पार्टी वाला बताया । राष्ट्रीय अध्यक्ष जी उस समय सैफई में थे उन्होंने ट्वीट के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की थी । इससे पूर्व व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने अपने सम्बोधन में संगठन के मजबूती होने पर बल दिया और आगामी सितम्बर माह में कानपुर में होंने वाले संगठन के मंडलीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की । सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने युवाओं के बल पर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावो में सपा की अधिक सीटे जिताने का कार्य कर पुनः रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगे । इससे पूर्व मुख्यातिथियो ने नव नियुक्ति पदाधिकारियो का मालार्पण कर मनोययन पत्र वितरित किये । व्यापार सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यातिथि का मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बारेलाल पाल ,, रविन्द पोरवाल, उमेश पालीवाल,कल्लू पोरवाल ,शुभ गुप्ता , कपिल यादव ,नृपेंद्र यादव ,लल्लू राजपूत ,रीतू चक सहित नगर अध्यक्ष व्यापार सभा गोविंद पोरवाल ,
सौरभ ,अंशु ठाकुर ,लक्ष्मण गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे । संचालन बीरेंद्र राजपूत ने किया ।

इनसेट –
इन लोगो को मनोययन पत्र दिए गए
दिबियापुर । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ,प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल्क गुप्ता ,सपा जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने राहुल गुप्ता व अंशू ठाकुर जिला सचिव ,जीतू शुक्ला विधानसभा उपाध्यक्ष बिधूना, संदीप शुक्ला व शयाम भदौरिया नगर उपाध्यक्ष दिबियापुर , डा शीलेश लोधी व डाक्टर अनिल कुमार सविता विधानसभा विधूना को मनोययन पत्र दिए ।

पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष माननीय वी पी मंडल जी के जन्म दिवश पर आयोजित प्रदेशीय सम्मेलन

वैज्ञानिक सोच व भारत के संविधान के अनुसार सामाजिक समरसता की सजग प्रहरी यादव सेना के जानदार व शानदार यादवबीर सपूतों द्वारा आयोजित ,पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष माननीय वी पी मंडल जी के जन्म दिवश पर आयोजित प्रदेशीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होनें का सौभाग्य मिला।मेरे सामाजिक समरसता के आइडिल हीरो परम आदरणीय श्री चन्दभूषणसिह व क्रान्तिकारी विद्वान प्रसपा के सिद्धांतवादी प्रवक्ता माननीय डी पी यादव जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। मैं अपने खून के रिश्ते के परिवार के साथ पूरा दिन रहने पर बहुत आनन्दित हूँ। जय यादव जैमाधव।

श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी द्वार का उद्घाटन किया गया

माधव संदेश न्यूज़ ब्यूरो

इटावा -दिन बुधवार को कुछ ही दूरी पर स्थित श्री दिंगबर जैन नवग्रह अहिंसा तीर्थ क्षेत्र मंदिर के मुख्य मार्ग पर इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी द्वार का उद्घाटन किया गया ।

इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी कर कमलों द्वारा व मंत्रोचार के साथ किया।

जिसमें इंजीनियरिंग पी० के० जैन अध्यक्ष संजू जैन संरक्षक आनंद जैन कार्यअध्यक्ष राजेंद्र जैन, महामंत्री नीरज जैन, विनोद जैन वोनू, कोषाध्यक्ष मंनू जैन, सह कोषाध्यक्ष अरविंद जैन, अनिल जैन, सुनील जैन, चैनसुखदास जैन, श्रीकिशन और समस्त ग्राम पंचायत के प्रधान उपस्थित रहे प्रमुख सागर स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहा।

चूड़ी खरीदारी के लिए आए व्यापारी की कटी जेब दो लाख की नगदी पार

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद बुधवार समय सुबह 9:00 से 10:00 के बीच थाना दक्षिण क्षेत्र एचडीएफसी बैंक विमला टावर फिरोजाबाद के सामने की है
वाराणसी का चूड़ी व्यापारी संदीप जयसवाल पुत्र श्री बालमुकुंद जयसवाल फिरोजाबाद में चूड़ी की खरीदारी करने आए थे !
सुबह 9:00 बजे फिरोजाबाद बस स्टैंड पर उतरे थे और एक ई रिक्शा मैं बैठ गए जिसमें ई रिक्शा में पहले से ही दो लड़के जिसकी आयु लगभग 20 वर्ष थी ! उनके पास एक बैग था लड़के शामले कलर के थे चूड़ी व्यापारी की
जेब में ₹200000 नगद ( दो लाख रु)मौजूद थे 2000के100 नोट थे थोड़ी दूर चलने के बाद लड़के ने ठीक से बैठने को कहा और ब्योपारी की जैव काट दी व्यापारी ब्लू कलर की जींस पहने हुए था
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता,महामंत्री रीतेश अग्रवाल ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी, ब्योपार मंडल पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन से पूरी घटना कि खुलासा करने की मांग की
, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार को सूचना मिली व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाना दक्षिण मैं पीड़ित व्यापारी की एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे! मौके पर महानगर अध्यक्ष विजय गुप्ता, महामंत्री मनोज हैदराबादी, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी,मीडिया प्रभारी राहुल कुमार,अंकित अग्रवाल मोजूद रहे!

किसान उत्पादक कंपनी का हुआ आगाज फिरोजाबाद जनपद में सुहाग नगरी महिला प्रेरणा किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड का हुआ आगाज, कम्पनी आलू के चिप्स बनाकर देश भर में बिक्री कर महिलाओं को देगी रोजगार और मुनाफा

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद

जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत समूहों द्वारा बनाये गये एफ0पी0ओं0 के माध्यम से स्थापित आलू चिप्स इकाई की पैकेजिंग हेतु डिजाइन लांच कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सासंद, विधायक शिकोहाबाद, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की 600 से अधिक महिला कृषकों द्वारा जनपद के विकास खण्ड शिकोहाबाद में ‘सुहाग नगरी महिला प्रेरणा कृषक उत्पादक कंपनी’ के नाम से एक एफ0पी0ओ0 का गठन किया गया है जिसका कम्पनी एक्ट के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन कराया गया है। एफ0पी0ओ0 द्वारा जनपद में आलू के चिप्स बनाने की परियोजना स्थापित की जा रही है तथा एफ0पी0ओ0 से अब तक स्वयं सहायता समूहों की लगभग 600 से अधिक महिलाएं जोड़ी जा चुकी हैं जो कि महिला किसान हैं एवं आलू की खेती करती हैं। इन महिला किसानों के माध्यम से एफ0पी0ओ0 को उत्तम किस्म का आलू पूरे वर्ष उचित दर पर प्राप्त हो सकेगा एवं महिला किसानों को भी आलू का समुचित मूल्य प्राप्त होगा। साथ ही इन महिलाओं को अपना उत्पाद बेचने हेतु मण्डी जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी एवं उन्हें बिचैलियों से मुक्ति मिलेगी। अच्छी किस्म के आलू के उत्पादन हेतु जनपद स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने इस बेहतरीन सोच के लिए मुख्य विकास अधिकारी की खुले मन से तारिफ करते हुए कहा कि वह अपनी एक बडी सोच को धरातल पर लाकर यहां जनपद के लोगों के लिए एक बड़ा कार्य किया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि ‘सुहाग नगरी महिला प्रेरणा कृषक उत्पादक कंपनी‘ चिप्स इकाई की स्थापना हेतु विकास खण्ड शिकोहाबाद के ग्राम दिखतौली का चयन किया गया है। चिप्स उत्पादन इकाई की परियोजना लागत रू0 50 लाख के सापेक्ष रू0 18 लाख की धनराशि प्रत्येक सम्बद्ध महिला द्वारा किये गये रू0 03 हजार के निवेश एवं शेष रू0 22 लाख की धनराशि केनरा बैंक शिकोहाबाद द्वारा स्वीकृत ऋण के माध्यम से जुटाई गई है। परियोजना हेतु आवश्यक तकनीक एवं मशीनरी आदि इन्दौर स्थित कम्पनी डाइमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। कम्पनी द्वारा आरसेटी फिरोजाबाद के साथ शीघ्र ही उक्त इकाई से जुड़ी महिलाओं हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जायगा। उन्होने बताया कि चिप्स उत्पादन कम्पनी को शीघ्र संचालित कराने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं एवं आशा है कि आगामी एक माह में कम्पनी द्वारा फैक्टरी का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायगा। कार्यक्रम का संचालन अशोक अनुरागी ने किया। इस मौके पर डीसी एनआरएलएम राजेश कुमार कुरील, डीसी मनरेगा, वीडीओ शिकोहाबाद योगेन्द्र कुमार, कम्पनी की डायरेक्टर साधना देवी सहित बड़ी संख्या में स्वंय सहायता समूह की महिलाऐं उपस्थित रहीं।

सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत से परिजनों में कोहराम

पंकज शाक्य

बिछवां/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक ट्क चालक की वीते तीन दिन पहले झारखंड राज्य में अग्यात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गाँव तिसौली निवासी जोगराज सिंह पुत्र महेंन्द्र सिंह यादव ट्क चालक है। वीते दिनों वह ट्रक में माल लादकर झारखंड गया था। वीते रविवार की रात को जव वह झारखंड के गाँव बिलासपुर थाना भिन्डनगंज जिला गढ़वा पहुँचा। तभी ट्रक में कुछ खरावी महसूस होंने पर वह ट्क रोक उतरकर पहिया चैक करने लगा। तभी पीछे से आये वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना परिवारीजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिवारीजन झारखंड पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करा गाँव ले आये। जहाँ वुधवार की सुवह गमगीन माहौल में शव का अंन्तिम संस्कार कर दिया। म्रतक की तीन बर्ष पहले शादी हुई थी उसके कोई संन्तान नहीं थी। तीन भाइयों में म्रतक दूसरे नंवर का था।