Sunday , November 24 2024

admin

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना के तहत 30 तक जमा करें आवेदन

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इन्द्रा सिंह ने बताया कि उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना, टेलरिंग शाॅप योजना एवं स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण योजना, लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना बैंकिग करेसपोंडेट योजना हेतु जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आवेदक की वार्षिक आय नगरीय क्षेत्र में रू. 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46080 से अधिक न हो, दुकान निर्माण हेतु जमीन का बैनामा अनिवार्य है, आधार कार्ड, टेलरिंग अनुभव प्रमाण पत्र, बैंकिंग करेसपोंन्डेट के लिए अनुभव पत्र अनिवार्य है, इस योजना हेतु वर्ष 2021-22 के लिए इच्छुक लाभार्थी दि. 30 अगस्त तक आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन में जमा कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने पीईटी परीक्षा केंद्रों की परखी सुरक्षा व्यवस्था

पंकज शाक्य

मैनपुरी- 07-07 जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, शासन द्वारा तैनात प्रेक्षक के रूप में तैनात विशेष सचिव पशुधन के साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की निगरानी में पी.ई.टी. पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्वक संपन्न हुई। आयोजित परीक्षा का जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने अधिकाशं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के निर्देश दिए, परीक्षा मे किसी प्रकार का विध्न न हो, कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा मे अनुचित संसाधनों का प्रयोग न कर सके, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये थें, सभी परीक्षा केन्द्रों पर वरिष्ठ अधिकारियेा को सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी कराई गई, प्रतिबन्धित सामग्री, इलेक्ट्रानिक उपकरण ,मेाबाइल, केलकुलेटर आदि को परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही जमा कराया गया। उच्चाधिकारियो, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्ेट के अलावा कक्ष निरीक्षको ने भी परीक्षा की सुचिता पर विशेष ध्यान दिया, पूरी परीक्षा अवधि में प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे मय वाइस रिकार्डर के चालू रहे, जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से निरतंर की गयी।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने अमन इंटरनेशनल, कुं. आर.सी. कन्या इंटर कॉलेज, कुं. आर.सी. बालिका महाविद्यालय, सेंट मेरी स्कूल, किरन सौजिया सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, आदर्श राष्ट्रीय विद्यालय, सुदिति ग्लोबल एकेडेमी आदि परीक्षा केन्द्रो का दोनो पालियांे में भ्रमण कर जायजा लिया, केंद्रों पर उपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा की सुचिता पर विशेष ध्यान दें, परीक्षा अवधि में निरतंर क्रियाशील रहंे, सुनिश्चित करें कि परीक्षा समाप्त होने के उपरांत ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के बाहर जायें, परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकान बंद रहीं, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कोरोना हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी। जहां प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।
पी.ई.टी. परीक्षा गौतम बुद्ध इंटर काॅलेज, राजकीय इंटर काॅलेज, चित्रगुप्त इंटर काॅलेज, आदर्श राष्ट्रीय इंटर काॅलेज, डा. किरन सौजिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सुदिति ग्लोबल एकेडेमी, दयानन्द इंटर काॅलेज, क्रिश्चियन इंटर काॅलेज, अमन इंटरनेशनल स्कूल, धीरेन्द्र पाल सिंह इंस्टीट्यूट, एस.बी.आर.एल. वैश्य एजूकेशनल, जे.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कुं. आर.सी. कन्या इंटर काॅलेज, कुं. आर.सी. महाविद्यालय, श्री गंगा सहाय इंटर काॅलेज, सेंट मैरी मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एस.बी.आर. इंटर काॅलेज, राजकीय कन्या इंटर काॅलेज, सनातन धर्म इंटर काॅलेज कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 03 से 05 बजे तक शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न हुयी, परीक्षा में दोनों पालियों में 10234 (कुल 20468) परीक्षार्थी पंजीकृत थे, प्रथम पाली में 10234 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 9279 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, परीक्षा के 955 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें, जबकि द्वितीय पाली में 10234 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 9317 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 917 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुये।

विकास खंड सैफई में दिव्य जीवन जागृति मिशन कार्यकारिणी का गठ

इटावा आज 24 अगस्त को ग्राम मेवापुर में श्री विद्याराम यादव की अध्यक्षता मैं दिव्य जीवन जागृति मिशन संस्था की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश यादव ने 31 सदस्यों कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें श्री यतेन्द्र कुमार प्रजापति अध्यक्ष, श्री यशपाल सिंह प्रजापति उपाध्यक्ष, श्री विकास कुमार शाक्य उपाध्यक्ष, श्री कश्मीर सिंह कोषाध्यक्ष, श्री सतीश चन्द्र प्रचार मंत्री, श्री रामाचन्द्र मंत्री, श्री अमरपाल महामंत्री, श्री दिनेश कुमार संगठन मंत्री के अलावा 23 कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त हुए
श्री ज्योति शंकर, अखलेश बघेल, सुरेश सिंह सक्सेना, प्रदीप, मुकेश कुंमार, राहुल कुमार, सौरभ, हिमान्शु, प्रदीप कुमार, विशाल कुमार सक्सेना, सौरभ यादव, अमित कुमार, राम यादव, कन्हैया यादव, रौकी ठाकुर, देवेन्द्र कुमार प्रजापति, अजय राजपुत, अंकित दिवाकर, कंचन यादव, तोताराम, आनन्द कुमार, कश्मीर सिंह, सौरभ है।
रामनरेश यादव ने बताया कि पूरे जनपद के सभी विकास खंडों में संस्था की प्रक्रिया चल रही है। तथा अक्टूबर 2021 तक 11 सदस्य कार्यकारिणी प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठन कर दिया जाएगा। यह संस्था ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से कार्य करती रहेगी। इस संस्था में सदस्य बनने के लिए कोई जाति व्यवस्था तथा की स्त्री व पुरुष का भेद नहीं है इसमें सभी लोग सदस्य बन सकते हैं जो संस्था के नियमों को का पालन करेंगे।

 

कन्नौज: जीटी रोड चौड़ीकरण में हो रही खुदाई में पुरातात्विक सिक्के निकले

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जीटी रोड के चौड़ीकरण के समय सिकंदरपुर इलाके के रायपुर स्थित टीले की खुदाई में सिक्कों से भरा एक कलश निकल आया। जेसीबी चालक जो खुदाई कर रहा था सोने के सिक्के समझकर वह कलश लेकर भाग गया। कुछ सिक्के टीले के पास ग्रामीणों को भी मिले जिससे सिक्का मिलने की लोगो को जानकारी हुई।
जानकारी मिलते ही वहाँ लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि सिक्के एल्युमिनियम के थे जो काफी प्राचीन नजर आते हैं। ग्रामीण सिक्कों की धातु की पहचान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने भारतीय पुरातत्व विभाग को सिक्के मिलने की जानकारी दी है।

कन्नौज: चुनावी तैयारियों में जुटा अपना दल

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। सर्किट हाउस में आज 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपना दल एस ने जिले की तीनों विधानसभा वार संगठन की स्थिति की समीक्षा की। बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय महा सचिव केके पटेल, छात्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष सामंत पटेल व सह प्रभारी जिनका चौधरी, प्रदेश सचिव लाला भाई पटेल ने अकेले में एक एक पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन के हालात के बारे में जानकारी ली और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जिले के प्रभारियों को जिले में दो दिन रुककर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए आज जिले की तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस बुलाया गया था।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव अरशद खान, जिला महासचिव संजय कटियार, युवा मंच के जिलाध्यक्ष लाल सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो अब्बास, छात्र मंच के जिलाध्यक्ष गोविंद कटियार, विधि मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पटेल, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अंकित पटेल, विधानसभा अध्यक्ष दीपक पटेल, कन्नौज विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कन्नौज: डीसीएम का नेम प्लेट बदल ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय ठगी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। गुरसहायगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय ठगी करने वाले गिरोह का आज पर्दाफाश किया और तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक डीसीएम भी गिरफ्तार की गई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि अंतर्जनपदीय ठगी गिरोह के तीन सदस्य सद्दाम पुत्र सिरताज 30 वर्ष निवासी ग्राम इनायतपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, विनोद पुत्र नन्हे पुत्र रामप्रसाद 28 वर्ष निवासी अहलादासपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, रामजी पुत्र बाबूलाल निवासी 26 वर्ष अहलादासपुर थाना गोसाईंगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपना नाम बदलकर फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट की गाड़ी, ट्रक, डीसीएम का प्रयोग करके ट्रांसपोर्ट से माल लादकर बेंच दिया करते थे। बाद में मोबाइल बंद कर देते थे। इनके विरुद्घ जनपद कन्नौज के अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी अभियोग पंजीकृत हैं। इन तीनों अभियुक्तों द्वारा 23 जून को फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट लगाकर जय दुर्गा ट्रांसपोर्ट कस्बा गुरसहायगंज से फ़र्ज़ी नाम पते व ट्रक नम्बर की बिल्टी बनवाकर आशीर्वाद कोल्ड स्टोरेज से 250 कुंटल आलू पटना बिहार के लिए भरकर ले जाकर गायब कर दिया। जिसके संबंध में थाना गुरसहायगंज पर 21 जुलाई को अवधेश गुप्ता पुत्र मन्नी लाल गुप्ता द्वारा तहरीर देकर मुकदमा अपराध संख्या 472/21 धारा 420, 406, 467, 468 बनाम ट्रक नम्बर यूपी 42 ए टी 9444 का चालक रामजी पता अज्ञात मोबाइल नम्बर 7018593538 के विरुद्घ पंजीकृत कराया जिसमे गुरसहायगंज पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्तों को मय डीसीएम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गला घोंटू बीमारी से बचाने के लिए पशु पालन विभाग की ओर से गौशाला में गौवंशो का टीकाकरण किया गया

अरुण दुबे

भरथना

कस्वा के मोहल्ला जवाहर रोड़ स्थित अस्थाई गौशाला में  मंगलवार को पशुचिकित्सा अधिकारी भरथना डॉ सतेंद्र निगम व उनकी टीम द्वारा गौशाला में मौजूद   लगभग डेढ़ सैकड़ा से गौवंशो को गला घोटू बीमारी से बचाव को टीकाकरण किया गया। डॉ सतेंद्र निगम ने बताया कि पशुओं के एक बार टीका लग जाने के बाद वह साल भर तक गला घोंटू बीमारी से सुरक्षित रहते हैं।

टीकाकरण अभियान के दौरान डॉ युवराज सिंह,प्रमोद,श्याम विहारी,पवन सिंह,अमित कुमार, ऋषि,मनोज कुमार का विशेष उपस्थित रहे।

फ़ोटो

पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान दिए

अरुण दुबे

भरथना

क्षेत्र के ग्राम सीहपुर में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मण्डलीय ग्रामोद्योग केंद्र कालपी,जालौन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण के समापन पर बतौर अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,ब्लॉक प्रमुख बिनोद दोहरे,खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा, प्रधान पूनम यादव आदि द्वारा ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया,साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। योजना के तहत 50 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार,मीरा कुलश्रेष्ठ, खाड़ी ग्रामोद्योग एडीओ विपिन यादव,सचिव संजीव श्रीवास्तव ,मीनू दुबे,रानू यादव आदि मौजूद रहे।

आखिरी कुश्ती वीके पहलवान और भोला पहलवान के बीच बराबर पर छूटी

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। तहसील क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा निखारने एवं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए शाहपुर गांव में बरंग अखाड़ा सेवा समिति के अखाड़ा प्रमुख अवनीश पहलवान के द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से नामी-ग्रामी पहलवान आए। आखिरी कुश्ती बराबर पर छूटी। जिसकी इनाम की रकम दोनों पहलवानों के बीच बराबर बांट दी।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला योजना समिति सदस्य देव यादव ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारे देश का प्रमुख खेल है। युवाओं का हौशला बढ़ा कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। दंगल में छोटी-बड़ी कुल 40 कुस्तियां हुईं। जिला स्तर पर आखरी कुश्ती वीके पहलवान फिरोजाबाद प्रवीन अखाड़ा और भोला पहलवान विक्रम अखाड़ा के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने दांव पेंच दिखाते हुए एक दूसरे को पटखनी दी। अंत में कुश्ती बराबर पर छूटी। वहीं तहसील स्तर पर जितेंद्र पहलवान शाहपुर बंजरग अखाङा और धीरेन्द्र पहलवान राजस्थान धौलपुर के बीच हुई। जितेंद्र पहलवान ने धौलपुर के पहलवान को हराकर तहसील चैंपियन बना। अध्यक्षता रामवीर सिंह और संचालन ग्राम प्रधान शैलेन्द्रने किया। उमेश फौजी,दीपक मास्टर, संजीव यादव,बन्टू उस्ताद,रिटायर्ड इंस्पेक्टर अशोक यादव,डीपी यादव, हरविलास पहलवान, रवी पहलवान, धर्मवीर सिंह, अभिनाश बघेल, रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

सिरसागंज में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई पीईटी परीक्षा

नरेंद्र वर्मा

सिरसागंज। नगर के निर्धारित कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्थाओ के बीच प्रारंभिक प्रारंभिक अर्हता पीईटी परीक्षा संपन्न कराई गई, वही एसडीएम द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर पारदर्शिता से परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए गए।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को लेकर नगर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराए जाने के लिए 1 दिन पूर्व ही केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। मंगलवार को पीईटी परीक्षा चाक-चौबंद व्यवस्थाओं और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई। नगर के एमडी जैन इंटर कॉलेज, गिरधारी इंटर कॉलेज एवं क्षेत्रीय इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के पहली पाली हेतु परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया। धीरे-धीरे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ एकत्रित हो गई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया वहीं परीक्षार्थियों को चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया सुबह 10 बजे से पहली पाली की परीक्षा कड़े इंतजामों के बीच शुरू हुई। कक्ष निरीक्षकों की कड़ी निगरानी में परीक्षा कराई गई सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं एसडीएम नवनीत गोयल ने पर्यवेक्षक के साथ नगर के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवनीत गोयल ने बताया के नगर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त मिली वहीं परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शिता से कराए जाने के लिए कालेजों द्वारा काफी इंतजाम किए गए थे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी परीक्षा संपन्न कराई जा रही थी। परीक्षा केंद्रों पर जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि पहली पाली में गिरधारी इंटर कॉलेज में 360, एम डी जैन इंटर कॉलेज में 541 एवं क्षेत्रीय इंटर कॉलेज में 432 परीक्षार्थियों को पीईटी की परीक्षा देनी थी जिनमें तीनों केंद्रों पर कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और शेष परीक्षार्थियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दी गई।