पंकज शाक्य
मैनपुरी- 07-07 जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, शासन द्वारा तैनात प्रेक्षक के रूप में तैनात विशेष सचिव पशुधन के साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की निगरानी में पी.ई.टी. पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्वक संपन्न हुई। आयोजित परीक्षा का जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने अधिकाशं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के निर्देश दिए, परीक्षा मे किसी प्रकार का विध्न न हो, कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा मे अनुचित संसाधनों का प्रयोग न कर सके, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये थें, सभी परीक्षा केन्द्रों पर वरिष्ठ अधिकारियेा को सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी कराई गई, प्रतिबन्धित सामग्री, इलेक्ट्रानिक उपकरण ,मेाबाइल, केलकुलेटर आदि को परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही जमा कराया गया। उच्चाधिकारियो, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्ेट के अलावा कक्ष निरीक्षको ने भी परीक्षा की सुचिता पर विशेष ध्यान दिया, पूरी परीक्षा अवधि में प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे मय वाइस रिकार्डर के चालू रहे, जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से निरतंर की गयी।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने अमन इंटरनेशनल, कुं. आर.सी. कन्या इंटर कॉलेज, कुं. आर.सी. बालिका महाविद्यालय, सेंट मेरी स्कूल, किरन सौजिया सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, आदर्श राष्ट्रीय विद्यालय, सुदिति ग्लोबल एकेडेमी आदि परीक्षा केन्द्रो का दोनो पालियांे में भ्रमण कर जायजा लिया, केंद्रों पर उपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा की सुचिता पर विशेष ध्यान दें, परीक्षा अवधि में निरतंर क्रियाशील रहंे, सुनिश्चित करें कि परीक्षा समाप्त होने के उपरांत ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के बाहर जायें, परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकान बंद रहीं, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कोरोना हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी। जहां प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।
पी.ई.टी. परीक्षा गौतम बुद्ध इंटर काॅलेज, राजकीय इंटर काॅलेज, चित्रगुप्त इंटर काॅलेज, आदर्श राष्ट्रीय इंटर काॅलेज, डा. किरन सौजिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सुदिति ग्लोबल एकेडेमी, दयानन्द इंटर काॅलेज, क्रिश्चियन इंटर काॅलेज, अमन इंटरनेशनल स्कूल, धीरेन्द्र पाल सिंह इंस्टीट्यूट, एस.बी.आर.एल. वैश्य एजूकेशनल, जे.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कुं. आर.सी. कन्या इंटर काॅलेज, कुं. आर.सी. महाविद्यालय, श्री गंगा सहाय इंटर काॅलेज, सेंट मैरी मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एस.बी.आर. इंटर काॅलेज, राजकीय कन्या इंटर काॅलेज, सनातन धर्म इंटर काॅलेज कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 03 से 05 बजे तक शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न हुयी, परीक्षा में दोनों पालियों में 10234 (कुल 20468) परीक्षार्थी पंजीकृत थे, प्रथम पाली में 10234 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 9279 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, परीक्षा के 955 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें, जबकि द्वितीय पाली में 10234 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 9317 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 917 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुये।