Sunday , November 24 2024

admin

डीएम ने जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्था को नोटिस की जारी

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।

रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत अधिशाषी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) के द्वारा मेसर्स एन0सी0सी0लि0 कंपनी हैदराबाद को नोटिस जानकारी की है कि जनपद में 676 राजस्व ग्रामों के कार्य आवंटित है जिसके सापेक्ष उक्त कम्पनी द्वारा 468 राजस्व ग्रामों की ही डी0पी0आर0 उपलब्ध कराई गई है जो असंतोषजनक है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि शीघ्र शेष राजस्व ग्रामों की डी0पी0आर0 की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए प्रस्तुत करें ताकि अग्रेतर कार्यवाही समय से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी कम्पनी द्वारा कार्य पूर्ण किये जाने में अपेक्षित रुचि लिया जाना प्रतीत नहीं हो रहा है। अतः इस कार्य के सम्पादन पर आपका ध्यान अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा एक सप्ताह में 1047 एफ0एच0टी0सी0 पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है जबकि कंपनी का साप्ताहिक लक्ष्य 3155 है। अतः कम्पनी से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक मैन पावर सप्लाई करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समय से सुनिश्चित करायें। परियोजना निर्माण पूर्ण होने से पूर्व ही विद्युत संयोजन हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाये ताकि निर्माण कार्य पूर्ण होते ही संचालन में कोई विलम्ब न हो। अभी तक पूर्ण की गई परियोजनाएं 85 के सापेक्ष 42 ग्रामों को ही हर घर जल ग्राम घोषित कराया गया है जो असंतोषजनक है। अतः कंपनी अधिक से अधिक मैन पावर लगाते हुए सभी ग्रामों को हर घर जल से संतृप्त किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। यदि कार्य सम्पादन में किसी प्रकार की कठिनाई या व्यवधान उत्पन्न होता है तो तत्काल संज्ञान में लाये ताकि सम्बन्धित समस्या का निराकरण कराते हुए समय से कार्य पूर्ण कराया जा सके।

गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में एलायु पुलिस ने की संपत्ति जब्ती कार्यवाही

जनपद मैनपुरी। रिपोर्ट राजनारायण सिंह चौहान

मैनपुरी। जनपद में जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त गण राजवीर व सत्य वीर पुत्र अतिराज निवासी मेदेपुर थाना एलायू की संपत्ति का जब्तीकरण किया गया है मौके पर भोगांव तहसीलदार, सीओ और एसएचओ सहित पुलिस बल मौजूद थे ।आपको बता दें अभियुक्तों की संपत्ति एक करोड़ 40 लाख 50 हजार की संपत्ति जप्त की गई है इसमें कार, मकान कृषि योग्य भूमि आदि शामिल हैं।

 

 

मैनपुरी में एसडीएम को धमकाने वाला शिक्षक निलंबित जिला अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्टर राजनारायण सिंह चौहान। लोकेशन मैनपुरी उत्तर प्रदेश।

मैनपुरी एक शिक्षक ने एसडीएम के फोन करने पर अभद्रता की सीमाएं पार कर दीं। एसडीएम को कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने व देख लेने की धमकी दी। बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों ने शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं बीएसए ने जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा इस समय मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। एसडीएम राम नारायण ने बीएलओ पवन कुमार को बूथ दिवस पर अनुपस्थित रहने का कारण फोन करके पूछा तो बीएलओ आगबबूला हो गया। उसने बताया कि वो आज नहीं गया है सामान शिफ्ट करवा रहा है। एसडीएम ने अभी तक के मतदाता कार्य की प्रगति पूछी तो बीएलओ अभद्रता पर उतर आया। एसडीएम ने शालीनता से जवाब देने को कहा तो बीएलओ ने कार्रवाई करने पर देख लेने की धमकी दी। मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। सभी लोगों ने सम्बंधित बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं एसडीएम राम नारायण ने बताया कि उन्होंने उन्होंने रविवार को बूथ दिवस पर अनुपस्थित रहने पर बीएलओ

क्या बोलीं बीएसए दीपिका गुप्ता

बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि वायरल ऑडियो उन्होंने सुना है। शिक्षक ने एसडीएम से अभद्रता की है। मतदाता विशेष अभियान में अनुपस्थित रहने पर उसका तीन दिन का वेतन काटते हुए उसको निलंबित किया गया है। पवन कुमार पर लगे आरोपों की जांच एबीएसए बेवर जेपी पाल व एबीएसए घिरोर सुमित कुमार वर्मा को सौंपी गई है। सहायक अध्यापक पवन कुमार किशनी नगर के कन्या प्राथमिक विद्यालय में तैनात है उसको प्राथमिक विद्यालय पदमपुर से सम्बद्ध किया गया है। बीएसए की कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।

 

 

लवेदी के ग्राम नगला कुशल में नकब लगा हुआ कमरा व मकान में चोरों द्वारा तोडी गयी अलमारी से बिखरा पड़ा समान

( *बकेवर राहुल तिवारी* )बकेवर। लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नवादा खुर्दकला के दो मजरे नगला कुशल व धुबियाई में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि एक मकान में नकब लगाकर व एक मकान में कूद कर कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के स्वर्णाभूषण व 32 हजार 500 रुपए कू नगदी चोरी कर ले गये। जब सुबह गृह स्वामी जागे तो नजारा देख लवेदी पुलिस को सूचना देकर लिखित तहरीरें दी।

इस सम्बंध में ग्राम नगला कुशल निवासी कृष्ण सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया की वह परिवार के साथ बीती रात्रि सो रहा था कि अज्ञात चोरों ने पिछबडे से कमरे की दीबाल में नकब लगाकर कमरे में प्रवेश कर गये व उसमें रखी अलमारी व बख्शे का ताला तोडकर 3 सोने की अंगूठी,एक जोडी झुमकी,एक सोने की चैन व तीन जोड़ी पायलें चांदी की व 2500 रुपए नगद चोरी कर ले गये। जब सुबह सोकर जागे तो नजारा देखकर इस चोरी की घटना की सूचना लवेदी थाना पुलिस को दी।

वहीं दूसरी चोरी की घटना ग्राम धुबियाई निवासी जयराज सिंह उर्फ पप्पू पुत्र कृष्ण सिंह के घर पर घटित की जहां वह व उनकी पत्नी एक कमरे में लेटे हुए थे। तभी अज्ञात चोर घर के बाहर बने मंदिर के चबूतरे पर चढकर मकान में प्रवेश कर गये। और सामने कमरे का ताला तोडकर उसमें रखी अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखी 4 अंगूठी,एक जोड़ी झाले सोने के व एक जंजीर सोने की व चांदी की पायलें व तोडियां सहित 30 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गये। जब सुबह दोनों लोग जागे तो कमरे का ताला टूटा देखा तो उसमें गये तो अलमारी का ताला भी टूटा था सामान बिखरा पड़ा हुआ था। तो इसकी सूचना लवेदी थाना पुलिस को दी। जिस पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा व उपनिरीक्षक जगपाल सिंह,अजयकुमार सहित अन्य पुलिस बल दोनों चोरी की घटनाओं पर पहुंचाकर बारीकी से निरीक्षण किया। दोनों गृहस्वामियों के द्वारा लिखित तहरीरें थाना पुलिस को दे दी गयी हैं। पुलिस इनकी जांच में जुटी हुई है।

कालिका मंदिर परिसर तक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था ठप्प

फोटो- बाईपास तिराहे लखना पर खराब पडा हैडपम्प व बाटर कूलर का खाली ढांचा।

बकेवर।शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन चिलचिलाती धूप में कानपुर, कानपुर देहात,मैनपुरी, फिराजबाद,औरैया जनपदों से देवी भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। लेकिन बाईपास तिराहे से लेकर कालिका मंदिर परिसर तक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था मंदिर प्रबंधक व नगर पंचायत द्वारा किसी जगह नहीं की गयी देवी भक्त प्यास से बेहाल रहे।

नगर पंचायत लखना द्वारा बाईपास तिराहे पर एक हैडपम्प व एक बाटर कूलर लगाया गया था जो कि विगत एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है। बाटर कूलर को तो निकाल लिया गया है। सिर्फ ढांचा बना हुआ खड़ा है। वहीं पास में लगा एक हैडपम्प जो कि खराब अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसे सही कराने की जहमत आज तक नहीं उठाई गयी। जब कि गर्मी में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। इस मामले को सभासद शिवकुमार सिंह चौहान संजू द्वारा बोर्ड बैठक में उठाई गयी इसके बावजूद आज तक दोनों में से कोई पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुद्रढ नहीं की गयी।

इस नवरात्र में न तो मेला प्रबंधक द्वारा कोई पानी पीने का इंतजाम किया गया और न ही नगर पंचायत द्वारा हैडपम्प व बाटर कूलर सही कराया गया जिसके चलते लोग गर्मी में पानी पीने के लिए दुकानों का सहारा लेकर पानी बोतल व पाउच खरीदते नजर आये। कस्बा के लोगों ने जिलाधिकारी इटावा से इस पेयजल की समस्या से जूझ रहे माता के भक्तों व राहगीरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

 

 

रायबरेली जय माता दी के जयकारे से गुंजा कंशमीरा गांव

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

महाराजगंज रायबरेली। जैसे की हम सबको पता है कि सोमवार से नवरात्रि माता रानी के दिन शुरू हुए हैं जिसमें क्षेत्र के चारों ओर माता रानी के जागरण आयोजन कीर्तन के कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं इसी कड़ी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कंशमीरा पोस्ट ओई में नवरात्रि के पहले दिन जवाबी कीर्तन व नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा नाच गाने का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर नवरात्रि के इन पावन दिनों को बिताते हैं। गांव के लोगों द्वारा माता रानी का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडाल सजाया गया और माताजी की स्थापना की गई इसी के साथ सभी क्षेत्रवासियों द्वारा जय माता दी, जय माता दी के नारे सुनने को मिले जिससे पूरा कंशमीरा गांव भक्तिमय नजर आया। इस कार्यक्रम में मां दुर्गा कमेटी के आयोजक कर्ता दिलीप मौर्य, राहुल मीडिया प्रभारी, अखिलेश मौर्या,शिव प्रताप मौर्य,लवकुश मौर्य ,सुमित मौर्या ,देशराज मौर्या, हेमराज मौर्या, सूरज मौर्य , मनीष मौर्य,अनिल मौर्य ,ललित,अशोक ,राजू मौर्य शेरा मौर्य सहित सभी ग्रामवासी है।

भगवान गणेश की आरती करते डॉ संजय दीक्षित

बकेवर इटावा।नगर बकेवर स्थित परमहंस मंदिर पर नवरात्रि के प्रथम दिन भगवान गणेश की आरती उतार कर पावन पर्व का शुभारंभ हुआ। जिसमें नगर के समाजसेवी डॉ संजय दीक्षित ने भगवान गणेश की आरती उतारकर सभी भक्तों सहित माता रानी के दर्शन किए।

श्री दीक्षित ने भगवान गणेश की आरती करते हुए कहा कि सभी महीनों में सबसे पावन मास नवरात्र का है। ऐसे कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा संचालित होने चाहिए ताकि भगवान के प्रति लोगों की आस्था ज्यादा जागृत हो सके। वहीं समाजसेवी महेंद्र कुशवाहा द्वारा भगवान की आरती उतारकर उनके दर्शन किए। सायं कालीन आरती में नगर के नवल किशोर पाठक, समाजसेवी ऋषि शुक्ला, अनिल तिवारी व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू, मुख्य रूप से संरक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी, संतोष पोरवाल, राजेंद्र पोरवाल, गुरु दीक्षित, पारस पांडे , सतीश तिवारी सहित भगवान गणेश की शान कालीन आरती में सैकड़ों लोग शामिल हुए। तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मेट्रो रेलवे में काम करने वाले युवक की अपहरण करके हत्या

फाइल फोटो – मृतक यतींद्र कुमार उर्फ सीटू

जसवंतनगर(इटावा)। नई दिल्ली मेट्रो में संविदा पर सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करने वाले और यहां के कैस्त गांव के निवासी एक 25 वर्षीय युवक की अपहरण करने के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गई।

थाना प्रभारी ए एस सिद्दीकी के नेतृत्व में पुलिस ने इस संगीन मामले में प्रकाश में आएग्राम नगला कुआं के दो अभियुक्तों अश्विनी पुत्र अजय कुमार एवं सुरजीत सिंह उर्फ काले पुत्र मानिकचंद को फौरी तलाश आरंभ कर कचौरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

मृतक युवक रविवार शाम से लापता था। युवक का शव सोमवार रात जसवन्तनगर के पश्चिमी किनारे पर वैकुंठी देवी मैरिज होम के पास पानी से भरे एक गड्ढे से पुलिस ने बरामद करके पोस्टमार्टम को भेजा है। इसे दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किया गया है।

कैस्त गांव निवासी यतींद्र कुमार उर्फ सीटू पुत्र रमेश बाबू दिवाकर मेट्रो रेल की नौकरी से13 सितंबर को छुट्टी पर घर आया था।तब से वह अपने घर कैस्त में ही था। कुछ दिन पूर्व करीबी गांव नगला कुंआ के दो युवकों अश्वनी जाटव और सुरजीत सिंह जाटव से जसवंतनगर के बाजार में बाइक और सायकिल में भिडंत होने के बाद में कहासुनी एवं मारपीट हो गई थी। बताते हैं बाद में दोस्ती भी हो गई थी। मगर नगला कुंआ के ये युवक सीटू से बदला लेने की फिराक में भीतरी तौर पर जुटे रहे।

बताते हैं कि रविवार शाम को नगर में निकल रही राम बारात दिखाने के बहाने यतेंद्र उर्फ सीटू को लेने दोनो युवक उसके घर आए,मगर वह घर पर नही मिला, तो गांव के एक नाई की दुकान पर वह मिल गया और फिर सभी ने साथ में दारू पी।

इसके बाद सीटू रात को घर नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई ।दूसरे दिन उसकी खोजबीन की , जब फिर भी नहीं मिला,तब पुलिस को उसके अपहरण की आशंका के संबंध में सूचना दी गई।

सूचना में पुलिस को यह बात बताई गई थी कि उसे ग्राम नगला कुआं के दो युवक मेला दिखाने की कहकर साथ लिवा ले गए थे।इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते दोनों युवकों को खोज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों ने सीटू का शव नगर के पश्चिमी किनारे पर एक मैरिज होम के सामने खेत के किनारे ,पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद करा दिया। उसका मोबाइल भी नामजद अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अन्य स्थान से जमीन खोदकर पुलिस ने बरामद कर लिया।

शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसका गला धारदार हथियार से रेत कर उसकी हत्या की गई। गला रेतने में अभियुक्तों ने संभवतः ब्लेड का प्रयोग किया, यह संभावना थाना प्रभारी जसवन्तनगर अब्दुल सलाम सिद्दीकी द्वारा भी व्यक्त की गई है।

मृतक के पिता लोक निर्माण विभाग कानपुर में कर्मचारी है । मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था।परिवार में उसकी मां भी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकारते अपनी निशानदेही पर आला कत्ल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद करा दी है ।घटना की जानकारी मिलते ही एस पी सिटी कपिलदेव सिंह और क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान रात ही मौकाये वारदात पर पहुंच गए थे।

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 364, 504, 302, 201 में न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जा रहा है।, पुलिस गिरफ्त में दोनो अभियुक्त

~वेदव्रत गुप्ता

 

 

 

बकेवर पटियन हनुमान मंदिर से लाखो रुपये के घन्टा और दान पेटी लुट कर चंपत हुये चोर

बकेवर इटावा।चोरों के बढते हुये आतंक से आस पास के गावों मे चोरी की बारदाते इन दिनो बढ़ गयी है। रात्रि पुलिस गस्त के बाद भी बढती चोरी की घटनाएं पुलिस निष्क्रियता की ओर इंगित करती है विगत दिनो में नसीदीपुर गाव , लखना कस्वा और कई अन्य जगह चोरों द्वारा कई बारदातों को अंजाम दिया गया ।किंतु आज तक पुलिस कोई सुराग नही लगा सकी है।और आज प्रसिद्ध हनुमान मंदिर (पटिया बाले हनुमान जी मंदिर) पटियन से रात्री मे चोरो ने धावा वोल दिया ।मंदिर मे टंगे 121 kg, 51 kg और 21 _ 21 kg के घंटो सहित 7 बड़े घण्टे उतार कर ले गए।साथ ही मंदिर मे रखी दान पेटिया भी उठा कर ले गये है ।

‌ पुजारी ने बताया कि घटना एक बजे के बाद की है जव वो गहरी नीद मे सो गये। वही इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दे दी गई है। क्षेत्रीय जनता ने एस एस पी इटावा से गुहार लगाई है कि शीघ्र चोरो को पकड कर दंडित किया जाये । योगी राज्य मे भी अगर चोरो के हौसले बुलन्द रहेंगे तो सपा और भाजपा शासन मे फर्क ही क्या रह जायेगा।

नवरात्रि महोत्सव हुआ प्रारंभ, कलश यात्रा से हुआ महोत्सव का शुभारंभ

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित भरथना

भरथना: श्री नव दुर्गा पूजा समिति रजिस्टर्ड भरथना द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मोहल्ला मोतीगंज में गंदे नाला की पुलिया के पास राजाराम के हाता में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमे बीते सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई,तथा नवदुर्गा महोत्सव का शुभारभ किया गया। जिसमे प्रतिदिन हवन एवं रात्रि में आरती, तथा प्रतिदिन 9 दिन तक रात्रि में रोज एक भव्य झांकी के दर्शन कराए जाएंगे।

कलश यात्रा हाता से प्रारंभ होकर मोतीगंज फाटक पार करते हुए चौराहे पर आकर पुराने पाठक जी के देवी के मंदिर में पहुंचे उसके बाद गांधी नगर सब्जी मंडी से होते हुए होम गंज पहुंची होम गंज मंदिर से वापस नवदुर्गा पूजा पंडाल में जाकर कलश यात्रा समाप्त हुई।

आपको बता दें कि बीते 26 सालों से यह नव दुर्गा पूजा का भव्य महोत्सव मनाया जा रहा है जोकि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें प्रतिदिन रात्रि की बेला में माता के भक्तों को माता रानी के नौ रूपों के दर्शन कराए जाएंगे तथा विधिवत तरीके से आरती व पूजन करके माता का आवाहन किया जाएगा।

इस अवसर पर नेक्से पोरवाल (अध्यक्ष), भरत पोरवाल (महामंत्री), देवेंद्र पोरवाल (कोषाध्यक्ष), दीपू अवस्थी (उपाध्यक्ष), अवधेश शुक्ला मोनू (मंत्री), राजू साईं(उप कोषाध्यक्ष), सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल बीजेपी, नगर अध्यक्ष अनूप जाटव, सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल, गोविंद महेश्वरी, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, राम जी भदोरिया, प्रेम वर्मा, चरन सिंह चक, आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।