Sunday , November 24 2024

admin

जिला महिला अस्पताल सहित समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया विश्व गर्भनिरोधक दिवस

*इटावा।* जनपद में सोमवार को जिला महिला अस्पताल और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया।इस दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी संसाधनों का स्टाल लगाकर लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी गई। *यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरसीएच नोडल अधिकारी डॉ. बीएल संजय ने दी।*

उन्होंने बताया की गर्भनिरोधक उपायों के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को सही उम्र में प्रजनन का निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए 26 सितंबर को ‘विश्व गर्भनिरोधक दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए गर्भनिरोधक संसाधनों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना व महिलाओं को अनचाहे गर्भ के जोखिम से बचाना है ।
*जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ यश्मिता ने बताया* कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर ओपीडी में आई लगभग 150 महिलाओं को गर्भनिरोधक संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
*परिवार नियोजन व लॉजिस्टिक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा ने बताया* कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,और उप केंद्रों पर स्टाल लगाकर परिवार नियोजन संसाधनों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
*गर्भनिरोधक का महत्व*

*डॉ.सिंह ने गर्भनिरोधक संसाधनों के संदर्भ में भ्रांतियां दूर करते हुए कहा* कि गर्भनिरोधक जानकारी और विधियों तक पहुंच सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए मौलिक है। अवांछित गर्भधारण की रोकथाम मातृ अस्वस्थता और मृत्यु की घटनाओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।उन्होंने बताया कि गर्भनिरोध और परिवार नियोजन युवा लड़कियों और बड़ी उम्र की महिलाओं में गर्भधारण में देरी करने में फायदेमंद हो सकता है,जिन्हें अनपेक्षित गर्भधारण से स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।अनचाहे गर्भधारण की दरों को कम करके,गर्भनिरोधक भी असुरक्षित गर्भपात की आवश्यकता को कम करता है।
*डॉ.सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रकार के गर्भनिरोधक,गर्भनिरोधक विधियों के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले संसाधन निम्न हैं* -परिवार नियोजन के स्थाई संसाधन के रूप में- पुरुष नसबंदी,महिला नसबंदी अस्थाई संसाधनों में कंडोम,छाया, अंतरा,मौखिक गर्भ निरोधकों (गोली), *उन्होंने बताया* कि जिला अस्पताल में सोमवार को 30 छाया,माला-एन 20, 48 निरोध 01 आईयूसीडी, 01 अंतरा परिवार नियोजन संसाधनों को अपनाया।
*लाभार्थी अनीता सिंह ने बताया* कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन संसाधनों के संदर्भ में मुझे विस्तृत जानकारी दी गई।जिसके बाद मैंने आज डॉ.यश्मिता के समझाने पर जिला अस्पताल में कॉपर-टी लगवाई।मेरे एक लड़का और एक लड़की है इसलिए मैं अपना परिवार आगे बढ़ाना नहीं चाहती हूं व अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए मैंने परिवार नियोजन संसाधन को अपनाया।

औरैया में दलित छात्र की पिटाई के मामले में अपडेट

अछल्दा,(औरैया)। मृतक छात्र के परिजन आदर्श इण्टर कालेज के बाहर बैठे धरने पर ।

आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग व परिवार के एक व्यक्ति सरकारी नोकरी की दिये मांग को लेकर धरने पर बैठे ।

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी बिधूना, उपजिलाधिकारी विधूना के साथ भारी पुलिस बल मौक़े पर मौजूद ।

भीम आर्मी भी पीड़ित परिजनों के साथ समर्थन में पहुची।

छात्र का शव स्कूल के बाहर रख किया जा रहा है धरना।

औरैया के दिबियापुर से सपा विधायक प्रदीप यादव भी अछल्दा पहुँचकर अधिकारियो व परिजनों से कर रहे है बार्ता।

दुखद सूचना

इटावा। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यसमिति के सदस्य चंकी यादव के पिता का हुआ निधन

चंकी यादव के पिता राजवीर सिंह का पैतृक गांव सुंदरपुर में हुआ है निधन

सोमवार दोपहर 12 बजे होगा इटावा में यमुना घाट पर अंतिम संस्कार

प्रेस क्लब इटावा की विनम्र श्रद्धांजलि

 

पुलिस ने अलग अलग मामलों में तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की

भरथना।उपनिरीक्षक मुनीश्वर कुमार के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत कँधेसी पचार निवासी चंदगीराम के खिलाफ परिजनों से वाद विवाद करने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में समसपुर गांव के दिवारी लाल के खिलाफ पैसों के लेनदेन को लेकर वाद विवाद करने पर शांति भंग में पाबंद किया गया। इसके अलावा उपनिरीक्षक कपिल भारती द्वारा मोहल्ला कल्याण नगर के पवन कुमार को शांति भंग में पाबंद किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 20 क्वाटर देशी शराब बरामद किए

भरथना।उपनिरीक्षक नितिन चौधरी के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत मल्होसी नहर पुल के पास से रविवार को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बनामई गांव निवासी श्रीकृष्ण को गिरफ्तार किया गया उसके पास से 20 क्वाटर देशी शराब के बरामद होने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

 

 

 

पुलिस ने वारन्टी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

भरथना।उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ के मुताबिक क्षेत्र अंतर्गत तुरैया गांव निवासी वारन्टी को सोमवार को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ भरथना थाना में धारा 379 व 411 के तहत मामला दर्ज है,उसके खिलाफ न्यायालय प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इटावा से वारंट जारी किया गया था।

 

 

 

परिवर्तक बदले जाने के कार्य के दौरान नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी

भरथना।विधुत अवर अभियंता योगेंद्र राजपूत ने जानकारी दी है कि 33 केवी विधुत उपकेंद्र भरथना पर 8 एमवीए के क्षतिग्रस्त परिवर्तक को बदले जाने के कार्य के कारण मंगलवार को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी ।

मैनपुरी से बड़ी खबर 

मैनपुरी जिला अधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई

एसडीएम को धमकाने के मामले में बीएलओ/ सहायक अध्यापक पवन कुमार क

निलंबन विभागीय जांच के दिए आदेश

एसडीएम को धमकाने का ऑडियो हुआ था वायरल

मीडिया में खबर आने के बाद

अविनाश कृष्ण सिंह जिला अधिकारी मैनपुरी ने तुरंत लिया मामले को संज्ञान में

बीएलओ ने एसडीएम को देख लेने की दी धमकी,रिकॉर्डिंग हुई वायरल

मतदाता कार्य में रुचि न लेने पर एसडीएम किशनी ने बीएलओ को किया था फोन

एसडीएम के मतदाता पुनरीक्षण कार्य में रुचि न लेने की बात कहने पर भड़का बीएलओ

बीएलओ ने एसडीएम को जमकर दी धमकी,कार्रवाई करने पर एसडीएम को अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

एसडीएम राम नारायण वर्मा ने बीएलओ से शालीनतापूर्वक की बात

लेकिन बीएलओ लगातार एसडीएम से करता रहा अभद्रता

प्रशासन बीएलओ की अभद्रता पर कर सकता है कड़ी कार्रवाई

रिकॉडिंग में बीएलओ का नाम पवन कुमार बताया जा रहा है…

रिपोर्ट – राजनारायण सिंह चौहान मैनपुरी

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री नवदुर्गा पूजा समिति (रजि0) भरथना के तत्वाधान में आयोजित 26वाँ श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव का ढोल नंगाडों के साथ 108 मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ

भरथना।मोहल्ला मोतीगंज में स्थित राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता से सोमवार को निकली मंगल कलश यात्रा ने नगर के प्रमुख मन्दिरों डाकघर स्थित, बडी माता, भोलेकुटी होमगंज, दाऊजी आदि मन्दिरों पर भ्रमण करते हुए माँ भगवती के नवस्वरूपों की प्रतिमाओं के लिए तैयार महोत्सव पाण्डाल में विधिवत कलशों की स्थापना करवायी।

उक्त आयोजन के दौरान शारदीय नवरात्रि पर आयोजित श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव में प्रत्येक दिवस माँ दुर्गा के नये-नये स्वरूपों के दर्शन श्रद्धालु भक्तजनों को कराये जायेेंगें। साथ ही सांय पूजन अर्चन, भोग के साथ सम्पन्न होने वाली संगीतमयी आरती में श्रद्धालु सामूहिक रूप से माँ जगदम्बा का गुणगान करेंगें।

कलश यात्रा के दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पोरवाल, दीपू अवस्थी, अवनेश शुक्ला, राजू साँई आदि पदाधिकारियो की मौजूदगी रही।

 

 

 

निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दृष्टिगत लगाए गए बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय अधिकारी की बैठक सम्पन्न हुइ

भरथना।नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत तहसील सभागार में नगर पालिका परिषद भरथना, नगर पंचायत लखना एवं बकेवर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दृष्टिगत लगाए गए बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय अधिकारी की एक बैठक एसडीएम कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह  द्वारा ली गई, इस बैठक में सभी उपस्थित बीएलओ एवं परीक्षकों को  राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में की जाने वाली कार्रवाई से अवगत कराया और सभी को स्पष्ट किया कि उक्त कार्य  राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार समय से होना है। इस कारण किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाएl

बैठक में  नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बकेवर सुनील कुमार,अधिशासी अधिकारी भरथना विनय कुमार मणि त्रिपाठी ,खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार निगम के साथ पालिका करने आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, अरविंद रावत, उपेंद्र कुमार, स्वीकृत शरण बीआरसी महेंद्र कुमार, विनोद चौहान आदि उपस्थित रहे l