Thursday , November 21 2024

admin

गोकशी/गैंगस्टर अपराधी की 10 लाख 63 हजार 814 रुपये की अचल सम्पत्ति कुर्क/जब्त की गयी

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ रायबरेली। आज दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को जिलाधिकारी रायबरेली के आदेश के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोकशी/गैंगस्टर अपराधी नूर मोहम्मद पुत्र स्व0 शमीं निवासी कुरैशी मोहल्ला कस्बा व थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली की समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी अचल सम्पत्ति- ग्राम नसीराबाद स्थित गाटा संख्या-1199 रक्बा 18.331 हेक्टेअर भूमि के 450 वर्गफीट/41.85 वर्गमीटर में निर्मित मकान (अनुमानित कीमत 10 लाख 63 हजार 814 रुपये ) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14 (1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जब्त किया गया है । यह सम्पत्ति अभियुक्त द्वारा अपने तथा अपने परिजनों के आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये समाज विरोधी क्रियाकलापों/अपराधों को कारित कर अवैध धन अर्जित करके यह सम्पत्ति क्रय की गयीं थीं।

गैंगस्टर अपराधी नूर मोहम्मद पुत्र स्व0 शमीं निवासी कुरैशी मोहल्ला कस्बी व थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली एक गोकशी/गैंगेस्टर माफिया है । अभियुक्त नूर मोहम्मद उपरोक्त के द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर गोकशी आदि घटनाओं को कारित करना मुख्य पेशा है ।

गोकशी/गैंगस्टर अपराधी की जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण-

ग्राम नसीराबाद स्थित गाटा संख्या-1199 रक्बा 18.331 हेक्टेअर भूमि के 450 वर्गफीट/41.85 वर्गमीटर में निर्मित मकान (अनुमानित कीमत 10 लाख 63 हजार 814 रुपये )

अपराधिक इतिहास अभियुक्त नूर मोहम्मद-

मु0अ0सं0-332/2018 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम धारा-11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली ।

मु0अ0सं0-336/2018 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली ।

मु0अ0सं0-23/2021 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना नसीराबाद रायबरेली ।

मु0अ0सं0-266/2020 धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही करने वाली टीमः-

श्री अमित सिंह क्षेत्राधिकारी सलोन जनपद रायबरेली।

प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद व पुलिस टीम ।

पति को बिना बताए पत्नी चार बच्चों सहित लापता

जसवंतनगर(इटावा)। कैस्त गांव की रहने वाली एक महिला अपने चार बच्चों के संग लापता हो गई है। उसका पति हरीओम 28 सितंबर यानि पांच दिनों से पत्नी की खोज में जुटा परेशान है।

पति के अनुसार उसकी 30 वर्षीया पत्नी रीना (काल्पनिक नाम) बिना बताए घर से चली गई है। उसने उसे हर जगह तलाश किया, परंतु कुछ सुराग नहीं चल पाया है।

पति ने बताया कि दो दिन इंतजार करने के बाद उसने जसवंतनगर थाना पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी ,फिर भी कोई सुराग नहीं लग सका है। हरिओम ने बताया कि जब उसने अपनी पत्नी के बारे में अपने ससुराल वालों से बात की तो वह लोग चुप्पी साध गए, इससे उसे कुछ दाल में काला नजर आ रहा है।

~वेदव्रत गुप्ता

—–

मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी

दिल्ली। मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव आईसीयू मेदांता में भर्ती।

मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक परिजन गुड़गांव रवाना।

मुलायम सिंह यादव के भाई भी सैंफई से गुड़गांव रवाना।

मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने से परिवार में हलचल।

सैफई परिवारिक व्हाट्सएप ग्रुप में अखिलेश यादव ने दी सूचना।

अखिलेश यादव ने लिखा नेता जी की तबीयत खराब मैं गुडगांव जा रहा हूं।

शांती देवी कालेज ने छेड़ा मूक पशुओं की निस्वार्थ सेवा अभियान

फोटो: शांती देवी स्कूल के विद्यार्थी गौसेवा करते

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के शांती देवी इंटर कॉलेज की प्रबंधक और पूर्व पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव और उनके कालेज ने मूक पशुओं की सेवा में जुटने का स्वयं की दम पर संकल्प लिया है।
किसी से आर्थिक सहयोग नही लिया जायेगा।न ही सरकारी सहायता के लिए कोई प्रयास किया जाएगा।
श्रीमती यादव विगत कई वर्षों से मूक पशुओं की सेवा में निस्वार्थ रूप से जुटी है और।अपनी एक पहचान बनाई है। उनकी भावना से जुड़कर उनके स्कूल के बच्चो ने भी गायों की सेवा करने का संकल्प लिया है।
रविवार 2 अक्तूबर को सुबह प्रबंधक ,स्कूली बच्चों सहित खटखटा बाबा कुटिया की गौशाला पहुंची तथा गायों की सेवा के संग अपने साथ लाई घास, चोखर, फल, आदि गायों को खिलाया।
गौशाला में एक दर्जन से ज्यादा गाएं है। गौ शाला में नगर के लोग और खटखटा बाबा कुटी के महंत मोहन गिरी भी सेवा करते हैं।
मूक पशुओं की सेवा के इस अभियान में विमलेश यादव के साथ कालेज प्रधानाचार्य प्रतीक यादव, अपूर्वा यादव ,शिक्षक शिवमंगल, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार ,वर्षा के अलावा बड़ी संख्या में कालेज के विद्यार्थी भी मौजूद थे।
~वेदव्रत गुप्ता

जैन समाज के 30 मेधावियों को पुलिस अफसर द्वारा किया गया सम्मानि

फोटो -लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड पाने वाली अनीता जैन के साथ पुलिस अधिकारी प्रयांक जैन

जसवंतनगर(इटावा)। जैन समाज के 30 से भी ज्यादा हाईस्कूल व इंटर के मेधावी विद्यार्थियों को पुलिस डीएसपी प्रयांक जैन ने एक प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को सम्मानित किया।

प्रयांक जैन जसवंतनगर के मूल निवासी हैं और मैनपुरी जिले में सीओ रहने के बाद वह वर्तमान में विजिलेंस लखनऊ में तैनात हैं। दुर्घटना में तीन वर्ष पूर्व स्वर्गवासी होगये अपने परिवारी होनहार युवा शुभम चेतन जैन की स्मृति में यह सम्मान समारोह उन्होंने तीन वर्ष पूर्व शुरू किया था।

प्रयांक ने इस मौके पर बोलते कहा कि हमें अपने जीवन में जो कुछ हासिल करना है, उस लक्ष्य को केंद्रित कर बचपन से ही उसमें जुट जाना चाहिए। अव्यवस्थाओं को दरकिनार करना चाहिए। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने बताया कि बचपन में ही तय कर लिया था कि मैं पुलिस में जाकर देश की सेवा करूंगा और वह मुकाम हासिल किया।

कार्यक्रम संयोजक आराध्य जैन ने बताया कि सेंट पीटर्स स्कूल जसवंतनगर की शिक्षक अनीता जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान एवं डॉ रवि वर्धन जैन, राजकुमार जैन, एवं हाल ही में बैंक मैनेजर पद पर नियुक्त हुए नितिन जैन को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर शिवकांत जैन ने प्रयांक जैन को समाज का गौरव बताया और कहा कि उनके सार्थक प्रयासों से समाज के प्रतिभाबान बच्चे आगे बढ़ रहे है।            कार्यक्रम में अमीर जैन, जयदीप जैन, कुणाल जैन, अतुल जैन, राजेश जैन, आशीष जैन, चेतन जैन, नितिन जैन, एकांश जैन, प्रखर जैन, सम्यक जैन, आदि का सहयोग रहा।

~वेदव्रत गुप्ता

______

 

लायंस क्लब जसवंतनगर के स्वास्थ्य शिविर में 456 मरीजों का परीक्षण

फोटो – स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करतीं एसडीएम ऋतुप्रिया, मरीजों को देखते डॉक्टर हेमेंद्र अग्रवाल एवं डॉ राघव गुप्ता

जसवंतनगर(इटावा)गांधी जयंती के उपलक्ष्य में लायंस क्लब जसवंतनगर ने रविवार को रामलीला समिति के सहयोग से एक हेल्थ चैक अप(स्वास्थ्य जांच शिविर) का आयोजन किया, जिसमे रिकार्ड तोड 456 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई।

नगर में डेढ़ दशकों में कई स्वायसेवी संस्थाओं ने कैम्प आयोजित किए, मगर इतने मरीज कभी नही उमड़े। बड़ी बात तो यह थी कि 48 मरीजों की ईसीजी और 210 मरीजों की शुगर जांच मुफ्त।में की गई।

शिविर का रामलीला ग्राउंड स्थित नवनिर्मित पंचवटी भवन मे उद्घाटन फीता काटकर और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ऋतुप्रिया द्वारा किया गया।उनका स्वागत लायंस क्लब अध्यक्ष राहुल गुप्ता, सचिव विनय पांडे और कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता ने बुके और स्मृतिचिन्ह देकर किया।

शिविर में आगरा के स्पंदन ग्लोबल हेल्थकेयर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमेंद्र अग्रवाल, मेडिसिन की डा. वंदना अग्रवाल, दीनदयाल हॉस्पिटल नई दिल्ली के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राघव गुप्ता, सीएचसी जसवंतनगर के हेड डॉक्टर सुशील कुमार, महिला रोग विशेषज्ञ रिद्धिमा गौर , जनरल फिजिशियन डॉ विकास अग्रवाल एवं फार्मेसिस्ट भूपेंद्र यादव समेत जसवंतनगर सीएचसी का पूरा पेरा हेल्थ स्टाफ मौजूद था ।

प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ यह शिविर दोपहर 2 बजे तक चला । डॉक्टर्स को बैठने के लिए 8 स्टाल लगे थे। विशेषज्ञ डॉक्टर उन पर मरीजों की जांच कर रहे थे। ईसीजी ,शुगर एवं रक्त जांच के लिए भी अलग स्टाल लगाए गए थे। मरीजों का रजिस्ट्रेशन प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ। जिससे मरीजों को डॉक्टरों को दिखाने में कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

बताया है कि तीन दर्जन मरीजों को रेफर किया गया है ।अन्य को सीएचसी की तरफ से दवाइयां बांटी गई। तीन दर्जन विकलांगों को सपोर्टिंग छड़ियां भी चलने के लिए दी गईं।

शिविर में हिंदू विद्यालय कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व चेयरमैन अमरनाथ गुप्ता और प्रसपा महासचिव राजीव यादव ने सामाजिक सहयोग दिया।

लायंस क्लब के सदस्यगण विनोद यादव,अजेंद्र सिंह गौर, राजीव गुप्ता बबलू , ऋषि दीप गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, संजीव पाठक, अनूप वर्मा, सुशील वर्मा ,आलोक माथुर, अतुल बजाज आदि का विशेष सहयोग रहा।

~वेदव्रत गुप्ता

मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ

भरथना।कस्बा के बकेवर रोड स्थित शिव मंगलम मैरिज होम, पाली बंबा, राजागंज भरथना में धूमधाम से निकली मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ हो गया। सिर पर भागवत पुराण धारण किये परीक्षित विनोद कुमार सपत्नी के साथ पीले वस्त्र धारण किये चल रही महिलाओं व युवतियों ने सिर पर कलश रखकर नगर भ्रमण करते हुए जल भरकर आचार्य जय प्रकाश जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भागवत पाण्डाल में विधिवत कलशों की स्थापना करवायी। सरस कथावाचक आचार्य श्री जय प्रकाश जी के द्वारा कथा का श्रवण कराया गया।

इस मौके पर तारा देवी, आशा देवी, शिव कुमार पोरवाल, अमर चंद्र, रघुनंदन कुमार, रवि , अनूप, शिवम शनि , शरद, नवीन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

भरथना रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज बहाली व गोमती एक्सप्रेस के ठहराव को युवाओं ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन पत्र दिया

भरथना।रविवार को नगर के कई युवाओं ने संगम,मुरी,लिंक व महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज बहाली को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन पत्र स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को दिया, ज्ञापन पत्र में बताया गया कि कोरोना काल में बंद हुई रेल सेवा के बहाल होने के बाद भी भरथना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल नही किया गया जिससे क्षेत्र के नगर सहित बकेवर,महेवा,लखना,ताखा क्षेत्र के व्यापारियों,छात्रों आदि को आवागमन में परेशानी आ रही है,आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

ज्ञापन पत्र में यह भी बताया गया भरथना रेलवे स्टेशन की दैनिक आमदनी 45 हजार रुपए है,गोमती एक्सप्रेस से यात्रा के लिए भरथना से हर रोज लगभग 150-200 लोगों को इटावा जाना पड़ता है,ज्ञापन पत्र में ट्रायल पर 6 माह के लिए गोमती एक्सप्रेस का ठहराव दिए जाने की भी गुहार लगाई गई।

ज्ञापन देने वालो में देवाशीष चौहान,निशांत पोरवाल, गौरव सिंधी,इम्तियाज अली,रियांश सिद्दीकी,राजदीप यादव,धर्मवीर,मुंशीलाल बघेल, गगन कुमार,अशोक कुमार,अभिषेक कुमार,जितेंद्र कुमार,शशांक त्रिपाठी,रमन कुमार,नरेश चंद्र,राजकुमार आदि मौजूद रहे।

*निशुल्क काली वाहन मंदिर तक बस सेवा* 

इटावा/नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स इटावा की तरफ से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष की शास्त्री चौराहे से *काली वाहन* मंदिर तक पूरे दिन श्रद्धालुओं हेतु निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई गई है जिसमें सुबह 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक वह चलेगी यदि किसी कॉलोनी में 20 से अधिक सवारी हैं और वह सभी काली वाहन मंदिर जाना चाहते हैं तब भी निम्न नंबर पर संपर्क करके बता सकते हैं वह उन्हें वहीं से बैठा लेंगे और वहीं पर छोड़ देंगे ।