Friday , November 22 2024

admin

भ्रष्ट‌ लेखपाल की मुख्यमंत्री से की गई शिकायत

ऊसराहार,ताखा,इटावा।प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि किसी भी गरीब को परेशान नही किया जाए,लेकिन ताखा तहसील में भ्रष्ट लेखपाल अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश और निर्देश को ठेंगा दिखाकर उनके आदेशों की धज्जियां उडा रहा है। आलम यह है कि भ्रष्ट लेखपाल माफियाओं से साठ-गांठ कर मोटी रकम लेकर पट्टा घरौनी आवंटन कर देता है।

जब इसकी भनक किसी ग्राम के सदस्य को लगती है। तब उसके द्वारा शिकायत की जाती हैं। तो नामजद दलित लेखपाल फर्जी केस में फसाने की धमकी देता है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत करने वाले जय नारायण यादव का कहना है कि भ्र्ष्ट लेखपाल भूमि माफियाओं से साठ-गांठ करके और मोटी रकम लेकर गरीब निर्धन के खेत पर कब्जा करा देता है।
सूत्र तो इतना तक बताते है जो गांव बसे है। उन गांवों 70 से 100 साल पुराने मकान मकान है। जिन्हें नामजद लेखपाल भनक लग गई कि फलाने का मकान खलियान या अंबेडकर पार्क में बना है तो वह उससे मोटी रकम की मांग करता है। मांग पूरी न होने पर गांव किसी व्यक्ति को लालच देकर या भूमि माफिया से सांठ-गांठ करके प्रार्थना पत्र दिलवाता है और उस बेचारे गरीब को परेशान करता है।
सूत्रों का यह ही कहना है कि ग्राम सभा में बारह-बारह बीघा की ग्राम सभा की भूमि पड़ी है।खाद के गड्डे,शमशान भूमि पर भूमि माफिया कब्जा करे हुए। वह जगह खाली नहीं कराता।
वही जय नारायण यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लेखपाल एैसे भूमि माफिया से मोटी रकम बसूलता है। इस लिए शमशान,खाद के गड्डे खाली नहीं करवाता है।

मैनपुरी नगर भ्रमण पर पहुंचे पर्यटक मंत्री जयवीर सिंह ग्राम तरौली व मकबूलपुर  में किया गया सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट राजनारायण सिंह चौहान        लोकेशन मैनपुरी उत्तर प्रदेश

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम तरौली व मकबूलपूर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह हर सप्ताह के अंत में शनिवार को अपने निजी कार्यालय रेलवे क्रॉसिंग निकट करहल चौराहा व बहुत से अभिनंदन समारोह में भाग लेते हैं आज ग्राम तरौली में मैं पहुंचे जहां प्रधान प्रतिनिधि शिववीर सिंह चौहान ने मंत्री जी को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर प्रधान तरौली बेबी चौहान के यहां सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे जहां हजारों की संख्या में ग्राम वासी युवा भाजपा के मैनपुरी कुरावली ,  के बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें जागीर ब्लाक प्रमुख मनेष चौहान कुरावली से विनोद शर्मा , अजय कुशवाह , समाजसेवी आलोक गुप्ता , अभिलाष सिंह राठौर पूर्व चेयरमैन कुरावली ,विक्रम आदित्य वर्मा , अमित यादव ग्राम प्रधान महादेवा , पप्पू चौहान , विजेंद्र सिंह चौहान (ऑपरेटर ) सोनू चौहान , विवेक चौहान सत्येंद्र चौहान , विक्रम चौहान , शैलेंद्र सिंह चौहान , पंकज पाठक मंडल अध्यक्ष  ज्योति खुड़िया , आदि बहुत सी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान मकबूल पुर में संजय राजपूत व  रसेमर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन यादव ने मंत्री जयवीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया इस अवसर पर बीजेपी के तमाम नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में महिलाएं बच्चे ब ग्रामवासी मौजूद रहे !

 

अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे

एसएमजीआई ग्रुप की सर्वेसर्वा और *डा विवेक यादव व डा विकास यादव* की मां *स्व रामबेटी जी* की अंतिम यात्रा आज रविवार दोपहर 3 बजे से आरंभ होगी ।अंतिम संस्कार *संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल आलमपुर हौज, इटावा* के प्रांगण में होगा।

मदरसा जांच-शिक्षा का स्तर बढ़ाना सरकार की मंसा

भरथना,इटावा। भरथना तहसील के नगर क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला जबाहर रोड स्थित बड़ी जामा मस्जिद में संचालित दीन-तालीम शिक्षा की जांच करने पहुँची मुख्यालय की जांच टीम के अधिकारियों ने शिक्षा विभाग से जुड़े अभिलेख दिखाने की जैसे ही मांग की तो मस्जिद में मौजूद संचालक मोहम्मद जावेद के पसीने छूट गये।

असल में शासन के आदेश पर शिक्षा का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से की जाने बाली जांच प्रकिया के तहत शासन से नियुक्त जांच टीम के अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सतीश कुमार,भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत व नायव तहसीलदार कुलश्रेष्ठ श्रीवास्तव और सदर लेखपाल सजंय कुमार के साथ भरथना की बड़ी जामा मस्जिद में संचालित दीन-तालीम आदि शिक्षा की व्यवस्था की जांच पड़ताल करने पहुँचे थे।

जिसपर जांच अधिकारी सतीश कुमार ने मस्जिद में मौजूद संचालक मोहम्मद जावेद से कहा कि शिक्षा विभाग से बगैर मान्यता लिए दीन-तालीम आदि शिक्षा दिलाने से बच्चे मामूली शिक्षित तो हो सकते हैं पर बिना मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट के छात्र उच्चशिक्षा में दाखिला कैसे ले सकेंगे और आप छात्रों का उज्ज्वल भविष्य कैसे तैयार करेंगें।

उन्होंने पूछा कि दीन-तालीम की शिक्षा दिलाने बाले शिक्षक को वेतन आदि शिक्षक का खर्चा खान से कैसे उपलब्द होता है,जिसपर मस्जिद के व्यवस्थापक मोहम्मद जावेद ने बताया कि 1 बर्ष से 12 बर्ष की उम्र के छोटे-छोटे 15 से 20 बच्चों को ही दीन-तालीम की शिक्षा पूरी तरह निशुल्क दिलाई जाती है। जबकि शिक्षक को मस्जिद व समाज से उपलब्द चन्दा से मामूली मानदेय देकर गुजरा किया जाता है।

इसके बाद जांच टीम ने नगर के सरोजनी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने संचालित एजैआम प्राइमरी जूनियर हाई स्कूल की जांच करने दाखिल हो गये। जिसपर विद्यालय के प्रबन्धक हाजी हारून मूसानी व अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ फारुखी ने बताया कि उनके संस्था माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित है,विद्यालय में कुल 7 शिक्षक है विद्यालय में मात्र 150 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। छात्र-छात्राओं से फीस लेने और शिक्षकों को वेतन आदि देने के सबाल पर प्रबन्धक व अध्यक्ष ने बताया कि उनकी संस्था करीब 1960 से विधिवत संचालित है,जिसमें संस्था कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दिलाई जाती है। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं से संस्था प्रति छात्र मात्र 20 रुपये बतौर फीस लेती है। बाकी सब शिक्षको का वेतन विद्यालय के वाहर बनी दुकानों के किराए आदि से पूरा किया जाता है। संस्था की प्रबन्ध समिति के इन सब जबाब के बाद जब अन्य सब स्कूली दस्तावेज देखे जिसमें कुछ खामियां देख कर सभी अभिलेख मुख्यालय लेकर पहुँचने के निर्देश दिए है।

जांच टीम के अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मदरसों आदि मुस्लिम दीन-तालीम दिलाने बाले विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ाना चाहती है,जिसके तहत आवश्यक जांच के बाद विद्यालयों को जरूरी चीजें उपलब्द कराने का प्रयास करेगी,उन्होंने साफ तौर पर बताया कि मुस्लिम बन्धु किसी भी बाहरी व्यक्ति द्वारा फैलाई जाने बाली अफवाहों से साबधान रहें। जांच के दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों में शौचालय,टॉयलेट व कक्ष आदि पेयजल आदि की व्यवस्थाओं की भी पड़ताल की है। जांच के दौरान सभासद निहलुद्दीन,पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया सहित कई मुस्लिम बन्धु मौजूद रहे।

शुक्ल और ब्रह्म योग के अद्भुत संयोग में शुरू हो रहे है शारदीय नवरात्र, जानिए क्यों खास है इस बार की नवरात्रि

फ़ोटो- पंडित अनिल दीक्षित जी महाराज

इटावा: भक्ति व आराधना का पावन पर्व शारदीय नवरात्र 26 सितंबर से हो रहे हैं शुरू, 4 अक्टूबर को नवरात्र होंगे संपन्न, 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा विजयदशमी का पावन पर्व

पंडित अनिल दीक्षित जी महाराज ने बताया है कि देवी की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र पर इस बार बेहद दुर्लभ योग बन रहा है इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत शुक्ल और ब्रह्म योग से हो रही है, 26 सितंबर को सुबह 8:06 पर ब्रह्म योग बन रहा है जो 27 सितंबर को 6:44 पर समाप्त होगा। वही शुक्ल योग की बात करें तो शुक्ल योग की शुरुआत 25 सितंबर को 9:06 से होगी 26 सितंबर 2022 को 8:06 तक शुक्ल योग रहेगा इस बार नवरात्र पूरे 9 दिन के है।

मां अंबे का पृथ्वी पर आगमन और प्रस्थान इस बार हाथी पर है जो अच्छी बारिश खुशहाली और समृद्धि का संकेत दे रहा है नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा उपासना की जाती है मां की पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

यह है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त-

26 सितंबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:11 से लेकर 7:30 तक हस्त नक्षत्र व शुक्ल युग में होगा, यदि आप इस समय कलश स्थापना नहीं कर पाते हैं तो आप 9:12 से 10:42 के बीच घट स्थापित कर सकते हैं हस्त नक्षत्र ब्रह्म योग में कलश स्थापना कर सकते हैं नवरात्र पर कलश स्थापित करने के लिए तीसरा शुभ मुहूर्त 11:48 से 12:36 तक रहेगा इस समय अभिजीत मुहूर्त हस्त नक्षत्र ब्रह्म योग है आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी भी मुहूर्त में कलश स्थापना कर सकते हैं।

क्यों खास है इस बात की शारदीय नवरात्र-

शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यताएं हैं कि जब नवरात्र का प्रारंभ रविवार या सोमवार के दिन से होता है तो माता रानी हाथी पर सवार होकर आती हैं, मां अंबे हाथी पर सवार होकर आती है तो बारिश होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है इससे चारों और हरियाली छाने लगती है और प्रकृति का सुंदर भी बढ़ने लगता है।

थाना समाधान दिवस में तीन शिकायतें आई जिसमे एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो सका

भरथना।भरथना कोतवाली में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, कोतवाल मंसूर अहमद द्वारा पीड़ितों की समस्याएं व शिकायती सुनी गई और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

समाधान दिवस में घुमरिया गांव की मीरा देवी ने  जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई को प्रार्थना पत्र दिया,मोहल्ला राजागंज के अखिलेश ने जमीन से कब्जा हटवाए जाने को शिकायत की।इसके अलावा एक अन्य ने भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।इस दौरान पुलिस व राजस्वकर्मी भी मौजूद रहे।

 

 

 

 

शारदीय नवरात्रि पर्व पर ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम परिसर में श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन 25 सितंबर से होगा

भरथना।भरथना-बकेवर मुख्य मार्ग पर ग्राम विरोंधी मोड़ पर स्थित ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम भरथना के मुख्य न्यासी/कार्यक्रम संयोजक श्याम सुन्दर चौरसिया ने बताया कि आगामी नवरात्रि के पावन पर्व पर गंगासागर धाम पर श्रीनवदुर्गा महोत्सव के आयोजन के दौरान माँ जगतजननी दुर्गा के नौ स्वरूपों के दर्शन कराये जायेगें और प्रतिदिन पूजन अर्चन व संगीतमयी आरती की जाएगी।

श्री चौरसिया ने बताया कि 1 अक्टूबर को पागल बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा,महोत्सव के दौरान कन्याभोज, विशाल देवी जागरण आदि धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन होगा।महोत्सव का पाँच अक्टूबर को समापन होगा।

 

 

 

मवेसी की कटकर मौत, हादसे के दौरान बुजुर्ग यात्री घायल

भरथना।ट्रेन के इंजन की टक्कर से मवेसी की कटकर मौत हुई,हादसे के दौरान उछली पत्थर की गिट्टी प्लेटफॉर्म पर बैठे बुजुर्ग यात्री को लगी,हालांकि गहरी चोट नही आने से राहत रही।ट्रेन पांच मिनट रुककर गंतव्य को रवाना हुई।

भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर डाउन लाइन पर स्थित पोल 1136/29 के पास शुक्रवार की शाम 6:20 बजे दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही ओखा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से एक मवेसी की चपेट में आकर कटकर मौत हो गई।हादसे के दौरान रेल पटरी से पत्थर की गिट्टी उछलकर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बैठे जिला औरैया के पुनावर गांव निवासी राधेश्याम के दाएं कंधे पर जा लगी,उन्होंने बताया कि वह आगरा जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठे थे,गिट्टी लगने से उनकी शर्ट फट गई।घटना में वह बाल बाल बच गए।

इधर मवेसी टकराने से ट्रेन के लोको पायलट ने कुछ दूरी पर गाड़ी रोक कर इंजन की पड़ताल के बाद लगभग पांच मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया ।

राशन डीलर का चुनाव खुली बैठक में निष्पक्ष कराए जाने को एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया

भरथना।क्षेत्र अंतर्गत साम्हो के नगला विधी गांव निवासी रामबेटी ने एसडीएम कुमार सत्यम जीत को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गांव में संचालित गोगा जी स्वम सहायता की सदस्य है।गांव में राशन डीलर के चुनाव में मेरे समूह की उम्मीदवारी थी,शनिवार को चुनाव के लिए निर्धारित मीटिंग में ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों ने मिलकर अपने चहेते सहायता समूह को राशन डीलर बनाएं जाने का प्रयास किया जा रहा है। मीटिंग की किसी भी ग्राम वासी को सूचना भी नही दी गई।राशन डीलर का चुनाव खुली बैठक में निष्पक्ष रूप से कराई जाए।

सामान बिक्री का रुपया मांगने पर युवक के साथ मारपीट की,पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की

भरथना।क्षेत्र के ग्राम विरोंधी निवासी प्रेमचंद्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि उसका गुलदस्ता बनाकर बाजार में बिक्री करने का कारोबार है,गांव का ही एक व्यक्ति बाजार में बिक्री का कार्य करता है,उस पर सामान की बिक्री का लगभग 50 हजार रुपए बकाया है,शनिवार को मांगने पर आरोपी ने अपने एक साथी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी और रुपए देने से मना कर दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।