फोटो -गणेश भगवान की प्रथम आरती उतारते वेदव्रत गुप्ता
जसवंतनगर(इटावा)।ब्रह्मांड के सभी देवताओं में प्रथम पूजे जाने वाले गौरी पुत्र भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा शुक्रवार देर शाम यहां नगर में निकाली गई।
इसी के साथ यहां के 162 वर्ष पुराने रामलीला महोत्सव का आगाज हो गया। नगर में गणेश सेवा समिति द्वारा करीब 30 वर्षों पूर्व शोभायात्रा निकालने की परंपरा शुरू हुई थी। शोभायात्रा निकले जाने से पूर्व खटखटा बाबा की कुटिया पर समिति द्वारा परंपरागत हवन पूजन किया गया गया।
शोभायात्रा की शुरूआत भगवान गणपति की सुसज्जित रथ पर विराजित लगभग 7 फूट ऊंची मूर्ति की प्रथम आरती के साथ समाजसेवी वेदव्रत गुप्ता ने उद्घाटन किया। समिति के अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार और उपाध्यक्ष कमल कुमार गुप्ता, बाबा मोहन गिरी और राजीव यादव सभासद आदि की मौजूदगी में उद्घाटन जैसे ही हुआ, समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के चेहरे खिल उठे क्योंकि तीन दिन से हो रही भीषण वर्षा से सब शोभायात्रा निकलने को लेकर निरुत्साह और टेंशन में थे। इसी के साथ बैंडों से जय गणेश जय गणेश देवा की ध्वनि गूंजने लगी।
शोभा यात्रा में इसी साथ रथों , ट्रेक्टर और अन्य वाहनों पर सजाई गई दर्जन भर झांकियां आगे बढ़ चलीं, जिनमे भगवान गरुड़, कृष्ण अर्जुन, अघोरी बाबा भोलेनाथ, खाटू।श्याम, सिंह वाहिनी दुर्गा, राम दरबार की झांकियों के अलावा राष्ट्र प्रेम से जुड़ी राष्ट्रीय ध्वजों से सज्जित आजादी का महोत्सव की भव्य झांकी भी शामिल थी।
समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा जीतू, कोषाध्यक्ष अभिषेक पोरवाल, पंडित बालकृष्ण दुबे, गुड्डन चौरसिया, सभासद,अंकुर गुप्ता, विनय गुप्ता, सौमेश माथुर, संजय गुप्ता, गोविंद गुप्ता, आशू चौरसिया, रोहित गुप्ता, अवधेश सक्सेना, राहुल चौरासिया शर्मा, अनूप दुबे आदि व्यवस्थाओं में थे। इस अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस।के साथ भारी पुलिस बल शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था संभाले था।
~वेदव्रत गुप्ता