Monday , November 25 2024

admin

वोकल फार लोकल’ ओडीओपी एवं हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

*इटावा।* जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र जनपद इटावा द्वारा शुक्रवार को इटावा क्लब में *ओडीओपी एवं हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया।* 23 सितंबर से 25 सितंबर तक तीन दिन चलने वाली इस प्रदर्शनी में जिले के ओडीओपी उत्पादों,हैन्डलूम, मूर्ति,अचार,फर्नीचर बैल्डिंग रोड,आर्युवैदिक दवाओं आदि के उत्पादकों ने हिस्सा लिया।

*इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने कहा* कि सरकार की मंशा है कि हर जिले में वहां के स्थानीय कारीगरों एवं उत्पादों का विकास हो, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में हम प्रतिस्पर्धा कर सकें।
*उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा* कि हमारे कुटीर और लघु उद्योगों का बड़ावा दिया जाना चाहिए,चाइना के उत्पादों का हम तभी मुकाबला कर पायेंगे।
*जिला उद्योग आयुक्त सुधीर कुमार ने प्रदर्शनी में आये सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा* कि उद्योग विभाग जिले के उत्पादकों की समस्या के निस्तारण के लिए निरंतर प्रत्यनशील है।
*इस अवसर पर* भाजपा जिला महासचिव शिवाकांत चौधरी, विरला शाक्य,कमिश्नर व्यापार कर धीरज राय,जिला खाद्य अधिकारी सतीश चन्द्र शुक्ला,उद्योग मंच जिला अध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज,महामंत्री अंकित यादव,व्यापार मंडल के युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर,बुनकर प्रतिनिधि शमशुद्दीन अंसारी,राहुल दीक्षित,धर्मेंद्र प्रजापति,मुकेश यादव आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।

दक्षिणांचल विद्युत निगम निदेशक।ने जसवन्तनगर में की छापा मारी

फ़ोटो- जसवंत नगर में बिजली चेकिंग के दौरान खड़े प्रबंध निदेशक तथा विभागीय अधिकारी गण

जसवंतनगर(इटावा)। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित किशोर आईएएस ने कस्बे में सायंकाल कई बकायेदारों के मीटर उखड़बाये तथा केविलें कटवाई।

विवरण के अनुसार सायं काल मैनपुरी से सीधे जसवंत नगर पहुंचे प्रबंध निदेशक ने सैफई रोड, छिमारा रोड, मंडी रोड तथा हाईवे सहित आदि स्थानों पर रोक रोक कर बकायेदारों के यहां पहुंच कर बकाया जमा करने के लिए कहा तथा बकाया जमा करने पर एक लाख से अधिक के बकायेदारों के मीटर पकड़वा दिए तथा कुछ बकायेदारों की केबिल भी उतरवा दी। उन्होंने पहुंचने के कुछ देर बाद क्षेत्र के व जनपद के विद्युत अधिकारियों को सूचना दी इस पर अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल एसडीओ जसवंतनगर एके सिंह सहित तमाम बिजली स्टॉफ़ भी उनके साथ मौके पर पहुंच गया था इसके उपरांत उप जिलाधिकारी जसवंतनगर रितु प्रिया, प्रभारी तहसीलदार जसवंतनगर अविनाश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सैफई नागेंद्र चौबे, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी भी प्रबंध निदेशक के पहुंचने पर वहां पहुंच गए थे। बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाते समय वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई थी तथा कुछ स्थानों पर बकायेदारों ने प्रतिरोध भी किया हालांकि बिजली अधिकारियों ने किसी की एक नहीं सुनी।

बाद में अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की बिजली विभाग की ओर से नियमित चेकिंग की जा रही है तथा इटावा जिले में सर्वाधिक लाइन लॉस है इस कारण यहां ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
~वेदव्रत गुप्ता

 

न्यूरोसाइंस विभाग द्वारा विश्व अल्जाइमर डे मनाया गया

*सैफई,इटावा।* उ.प्र.आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय,सैफई के न्यूरोसाइंस विभाग द्वारा विश्व अल्जाइमर डे मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) प्रभात कुमार सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. (डा.) रमाकान्त यादव,संकाय अध्यक्ष डा.पीके जैन, चिकित्सा अधीक्षक डा.एसपी सिंह, न्यूरोसर्जरी विभाग से डा.मोहम्मद फहीम,डा.हनुमान प्रसाद ने की।

*इस अवसर पर* न्यूरोसाइंस विभाग द्वारा इस वर्ष के विषय नो डिमेंसिया नो अल्जाइमरस् विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।कार्यशाला को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रभात कुमार सिंह के अतिरिक्त प्रतिकुलपति एवं न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) रमाकान्त यादव एवं वरिष्ठ फैकेल्टी मेम्बरस ने संबोधित किया। *कार्यशाला में* सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया।कार्यक्रम में न्यूरोसर्जरी विभाग से सीनियर रेजिडेन्ट डा0 अनुराग ने अल्जाइमर विषय पर एक प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया।

*इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) प्रभात कुमार सिंह ने कहा* कि आजकल के तनाव और चिंता भरी लाइफस्टाइल के चलते अल्जाइमर कम उम्र के लोगों को भी होने लगा है। उन्होंने कहा कि अल्जाइमर तनाव और डिप्रेशन के चलते घातक रूप ले सकता है।सिर की चोट,डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर,स्मोकिंग और जेनेटिक वजहों से अल्जाइमर की बीमारी हो सकती है।

*प्रतिकुलपति प्रो. (डा.) रमाकान्त यादव ने कहा* कि अल्जाइमर होने पर याद्दाश्त कमजोर हो जाती है। शुरू में अक्सर कमजोर याद्दाश्त को हम सामान्य सा भूलना मान लेते हैं और इसके लक्षणों को नजरअंदाज करने लगते हैं।अल्जाइमर की वजह से आगे चलकर व्यक्ति पूरी तरह से याद्दाश्त खो सकता है। इसलिए इसके लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए बल्कि शुरूआती समय में ही इस ओर ध्यान देना चाहिए।उन्होेंने कहा कि अल्जाइमर होने पर कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जिसमें याद्दाश्त कमजोर होना, शक्ल पहचानने में दिक्कत, रास्ता भूल जाना तथा कमजोरी आदि प्रमुख है।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए प्रमुख चौराहों मार्गो पर सिग्नल व्यवस्था जेब्रा क्रॉसिंग फुटपाथ चिन्हांकन, ब्लैक स्पॉट आदि की व्यवस्था किया जाना है, इसके साथ ही साथ हेलमेट सीट बेल्ट मोबाइल फोन ड्रंकन ड्राइविंग ओवर स्पीडिंग और लोडिंग मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना है। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात श्री एसपी सोनकर ने बताया कि जनपद में 23 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जिस पर कार्य कराया जाना है इसमें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड श्री सत्येंद्र नाथ ने बताया कि 12 ब्लैक स्पॉट पर कार्य कराया जा चुका है 11 जगहों पर भी कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि प्रांतीय खंड, निर्माण खंड एक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से संपर्क करके जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं वहां पर तत्काल ब्लैक स्पॉट चिन्हों की व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियो तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि बिना हेलमेट सीट बेल्ट मोबाइल फोन शराब पीकर गाड़ी चलाने तेज गति पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि बस संचालकों से वार्ता करके कहीं पर प्राइवेट बस स्टॉप के लिए जगह चिन्हित करें बस यूनियन वाले खुद अपनी जमीन बस स्टॉप को दे जो प्राइवेट बस सड़क पर खड़ी मिले तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाए जिन विद्यालयों की बसों की आरसी निरस्त की गई है तथा जो विद्यालयों के संचालन के लिए स्कूल बसों को निर्देश जीपीएस आदि लगाए जाने की व्यवस्था की गई है वह सुनिश्चित कराएं अगर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी सूची दें जो स्कूल बसों के नियम का पालन न कर रहे हैं तो उन विद्यालयों को नोटिस जारी कराएं, आबादी वाले क्षेत्र में मार्ग प्रकाश रोड सेफ्टी का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग तत्काल कराएं सड़कों पर रंबल स्पीड ब्रेकर साइन बोर्ड लगाए जाएं अधिशासी अभियंता विद्युत श्री आर एस वर्मा को निर्देश दिए कि देवांगना एप्रोच रोड व एयरपोर्ट में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें उप जिलाधिकारी कर्वी व मानिकपुर से कहा कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि चिन्हित कराएं नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए कि टेंपो टैक्सी स्टैंड की जगह चिन्हित करें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो सड़क सुरक्षा अभियान के लिए शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका माइक्रो प्लान बना कर कार्यक्रम सुनिश्चित कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, मऊ शीतला प्रसाद पांडेय, यातायात एसपी सोनकर, यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा बस यूनियन, टैक्सी यूनियन, टेंपो यूनियन के संचालक मौजूद रहे।

रायबरेली फोल्डर के अंदर 107 लुटेरों को भराया गया डोजियर शपथ पत्र नाम के फोल्डर में है

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

जनपद में आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक नई पहल करते हुए रायबरेली के रिजर्व पुलिस लाइन में 107 लुटेरों को डोजियर एवं शपथ पत्र भरा सभी का वेरिफिकेशन कराया गया। सभी लुटेरे क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बुलाए गए थे और सभी लोगों से उनकी वर्तमान सक्रियता के बारे में गहनता से पूछताछ भी की गई वही पूछताछ के साथ अपराधिक विवरण शपथ पत्र भी सभी से भराया गया डोजियर में समस्त लुटेरों के अपराधिक विवरण वर्तमान में अपराधियों से उनकी संलिप्तता अपराधिक गतिविधियों में सहभागिता के बारे में अध्ययन से जानकारी ली गई वही उन लुटेरों को यह भी अवगत कराया गया कि आप लोग अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे पुलिस का साथ दें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर आपको दिखता है तो तत्काल आप पुलिस को जानकारी दें आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी वही ऐसे लगभग ढाई सौ लुटेरों की सूची है जहां कुछ जेल में बंद है कुछ सउदिया में है कुछ अपना रोजगार कर रहे हैं सब का वेरिफिकेशन हो रहा है 107 लुटेरों का वेरिफिकेशन किया गया जहां आज पुलिस लाइन लुटेरों से पूछताछ करते हुए और औपचारिक रूप से मदद के लिए कहा गया ताकि उनके क्षेत्र में जो भी संलिप्तता पाई जाती है या किसी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होता है तो आप तत्काल पुलिस को जानकारी दें और आप की जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा और अगर आप काम करना चाहते हैं तो आप काम करें उसके लिए भी पुलिस की मदद मिलेगी लेकिन पुलिस की निगरानी में रहकर आप हर कार्य को कर सकते हैं।

नम आंखों से दी गई राहुल सिंह को अंतिम विदाई

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोलापुर गांव में उस समय दुख का माहौल व्याप्त हो जाए जब सीमा सशक्त बल के एक जवान राहुल सिंह $/0 शिव शरण सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह लगभग 11:00 बजे शहीद के पैतृक गांव दूलापुर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम सा मच गया परिजनों का रोना बिलखना शुरू हो गया आपको बताते चलें कि राहुल सिंह का सीमा सशस्त्र बल में 25/6 /2009 को चयन हुआ था उन्होंने सीमा सशस्त्र बल में लगभग 13 वर्ष सेवा की तथा दिनांक 22 /9/ 22 को अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे बलरामपुर जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डाक्टरों के द्वारा राहुल सिंह को मृत घोषित कर दिया गया जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई तो परिजनों का रोना बिलखना शुरु हो गया।

इस विनम्र श्रद्धांजलि में सरेनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरकेश सिंह,जिलाध्यक्ष राकेश बहादुर सिंह और कैप्टन रमेश कुमार, सुबेदार वंशराज सिंह, हवलदार शैलेंद्र बहादुर सिंह अनुज प्रताप सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

आयुष्मान योजना के 22 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण कर आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

आयुष्मान भारत दिवस समारोह का आयोजन बचत भवन सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रारम्भ किया गया था जिसमें रुपये 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रतिवर्ष प्रति परिवार दिया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का भी आरम्भ किया गया जिसमें भी रुपये 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रतिवर्ष प्रति परिवार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान लाभार्थी देश के किसी भी आयुष्मान योजना अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। चिकित्सालय में अपना और अपने परिवार का उपचार कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जनपद रायबरेली में योजनान्तर्गत कुल 397689 परिवार आच्छादित हैं जिसमें अब तक 350621 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है शेष लाभार्थियों को शीघ्रातिशीघ्र आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये जाने हेतु 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ‘‘आयुष्मान पखवाड़ा‘‘ पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गाँवों में पंचायत सहायकों, आशा, एवं आयुष्मान मित्रों द्वारा कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद रायबरेली में समस्त राजकीय चिकित्सालय (समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय) आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं इसके अतिरिक्त जनपद के 09 निजी चिकित्सालय भी इस योजना के अंतर्गत आबद्ध हैं। योजनान्तर्गत जनपद रायबरेली में अब तक कुल 15746 लाभार्थियों को उपचार प्रदान किया गया है।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने 22 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर उनके पति मुकेश श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम समन्वयक डा0 आशोक कुमार नोडल, सूचना के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, डी0एस0 अस्थाना सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

राइजिंग क्वींस ने 11 पौधों का किया वृक्षारोपण

*जायंट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार के तत्वाधान में ब्रिलिएंट कंप्यूटर सेंटर पर ओजोन परत पर एक भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*

*दिबियापुर,औरैया।* जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतिम दिन जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस ने 11 पौधों का वृक्षारोपण किया।। इस अवसर पर राइजिंग क्वींस की प्रेसिडेंट रितु चंदेरिया , सपना गुप्ता , मोनिका गुप्ता , किमी पोरवाल , नीलम पोरवाल , नंदिनी व शाइनिंग स्टार्स के अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी ,सचिव श्याम वर्मा, संतोष सोनी, मनोज पोरवाल आदि मौजूद रहे ! इसके बाद राइजिंग क्वींस ने समाज में चल रही समस्याएं भ्रष्टाचार , जनसंख्या वृद्धि , बढ़ रही गरीबी , अशिक्षा , किसानों का गरीबी से बुरा हाल पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें राइजिंग क्वींस प्रेसिडेंट के स्टूडेंट और राइजिंग क्वींस ने मिलकर नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर किमी पोरवाल, अपर्णा सिंह ,मोनिका गुप्ता, नीतू जैन, सपना गुप्ता और नाटक को रूपरेखा देने वाली और नाटक को सिखा कर प्रस्तुत करने वाली रितु चंदेरिया मौजूद रही। जिन्होंने इस नाटक के माध्यम से गरीबों और किसानों की हालत के बारे में व्याख्यान किया।और इन सबका जिम्मेदार बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी को बताया। उधर जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत जायंट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार के तत्वाधान में ब्रिलिएंट कंप्यूटर सेंटर पर ओजोन परत पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 बच्चों ने सहभागिता की। जिसमें प्रथम सौरभ, द्वितीय अरुण ,तृतीय शिवानी व सांत्वना पुरस्कार के रुप में शिवम को चुना गया जिनको संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शाइनिंग स्टार के अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी, अनुराग गुप्ता, धीरज शुक्ला, संजीव गुप्ता, श्याम वर्मा ,अजय पैराडाइज ,मनोज पोरवाल, नागेंद्र तोमर उपस्थित रहे। ब्रिलिएंट कंप्यूटर के सभी स्टाफ का बहुत सहयोग रहा।

जिला उद्योग विभाग ने लगाई प्रदर्शनी

औरैया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के *लोकल फॉर वोकल* के मंत्र से विकास को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को हरलाल धाम में जिले के ख्यातिप्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उद्यमियों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने उत्पाद की गुणवत्ता और बढ़ाएं जिससे अधिक से अधिक लोगों में इसकी पहचान बन सके और आपकी आय में अधिकाधिक वृद्धि होने के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि जब गुणवत्ता अच्छी होगी तो अपने उत्पाद के विक्रय के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और जरूरतमंद क्रेता स्वयं ही आपके पास क्रय करने के लिए संपर्क करेगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित की जाए जिससे उत्पादकता के विक्रय में कोई समस्या ना होने पाए।

जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र ने बताया कि प्रदर्शनी 23 सितंबर से 25 सितंबर तक रहेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी से कोई भी आमजन उत्पादों का क्रय कर सकता है।

आत्मनिर्भता की ओर तेजी से बढ़ रहा है भारतः अरुण सिंह

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह।मथुरा। ‘आत्मनिर्भर भारत और पं. दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद’ विषय को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, सांसद अरुण सिंह ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आत्मनिर्भरता का यह लक्ष्य पं.दीनदयाल उपाध्याय ने ही निर्धारित किया था।

मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भारत में इस समय विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल की सरकार है और इसका नेतृत्व विश्व के सबसे लोक्रप्रिय व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से भारत में अंधकार को मिटाकर देश की तस्वीर बदलना शुरू हुई। भारत आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज जब विश्वभर के देशों की आर्थिक व्यवस्था में मारामारी मची हुई है तो ऐसे में महत्वपूर्ण सवाल उठता है कि हम आत्मनिर्भर कैसे बनें। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि हमारे देश की अर्थ व्यवस्था देश के अनुकूल होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब भारत पूरी तरह विदेशों पर निर्भर था। यहां तक कि हमारे यहां खाने को अनाज भी विदेश से आता था। लेकिन आज वह स्थिति नहीं है। आज का भारत बहुत से मामलों में सक्षम है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत के पांच मजबूत स्तंभ हैं जिनपर काम हो रहा है, क्वांटम जंप, स्केल आफ स्पीड, सिस्टम इंप्रूवमेंट, प्राकृतिक ऊर्जा उत्पादन और मांग। हमने आर्थिक क्षेत्र में बहुत तेजी से तरक्की की है। आज हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से सुधार हो रहा है।

सम्मेलन में मौजूद स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक सतीश अग्रवाल ने अपने जोशीले वक्तव्य में स्वदेशी अपनाने का नारा देते हुए कहा कि महात्मा गांधी के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने स्वदेशी स्वावलंबन का विचार देश को दिया। 20वीं शताब्दी में भारत को दो महापुरुषों महात्मा गांधी और पं.दीनदयाल उपाध्याय ने प्रभावित किया। दोनों ही गैर राजनीतिक महापुरुष थे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही देश आत्मनिर्भर बन सकता है। अंग्रेजों ने भारत को नौकरी का कंसेप्ट दिया। गुलामी के दौरान हमारे देश ने नौकरी को अच्छा माना जाने लगा वरना हमारे देश में तो चाकरी(नौकरी)करना सबसे तुच्छ माना जाता था। देश के 37 करोड़ युवाओं से ये उम्मीद की जाती है कि वे नौकरी के लिए नहीं नौकरी देने वाले उद्यमी बनें। आज हमारे यहां बड़ी तेजी से कंपनियां खड़ी हो रही हैं। उन्होंने कहा भारत में स्वदेशी का समय आ गया है क्योंकि भारत का समय आ गया है।

प्रख्यात उद्योगपति पूरन डाबर ने सम्मेलन में मौजूद युवा विद्यार्थियों को अपना उदाहरण देते हुए उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सिर्फ एकात्म मानववाद ही सफल हो सकता है, जो देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के नारे का हवाला देते हुए कहा कि सिर्फ इसके आधार पर ही देश आत्मनिर्भर बन सकता है।

संस्कृति विवि के चांसलर सचिन गुप्ता ने कहा कि हमारे गावों में चलने वाले लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर देश आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आइडिया खोजने चाहिए और उन आइडिया को कैच कर उसपर काम करने से देश तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होने कहा कि देश में कृषि के क्षेत्र में बहुत काम किया जा सकता है। उन्होने बताया कि संस्कृति विवि एग्री क्लीनिक खोलने जा रहा है, यहां नए स्टार्टअप और नए आइडिया पर काम करने के लिए बड़ी अनुदान राशि भी मिलेगी। सम्मेलन में मौजूद कलाकार, निर्देशक प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि हमें वह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को लेकर एक अच्छी फिल्म बननी चाहिए। बीएसए के पूर्व प्रधानाचार्य, विभाग संचालक डा. वीरेंद्र मिश्रा ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर विस्तार से प्रकाश डाला। संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर के डीन डा. रजनीश त्यागी ने सम्मेलन के विषय और विस्तार के बारे में सभी को परिचित कराया। कार्यक्रम में संस्कृति विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, भाजपा के नेता प्रदीप गोस्वामी, चिंताहरण चतुर्वेदी, पुनीत चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

संस्कृति विवि के कुलपति डा. तन्मय गोस्वामी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कृति विवि के प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की प्रभारी अनुजा गुप्ता ने किया।