Friday , November 22 2024

admin

विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट लगने से युवक की मौत

*औरैया।* शहर के मोहल्ला नरायनपुर में शुक्रवार की सुबह एक युवक विद्युत करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मोहल्ला नरायनपुर औरैया निवासी दीपू सिंह 38 वर्ष पुत्र हरी बाबू गौतम शुक्रवार की सुबह करीब साढे 8 बजे अपने घर पर स्नान करने के बाद अंडर वियर सूखने के लिए डालने गया था। उसी समय वह विद्युत करंट की चपेट में आकर झुलस गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे निजी साधन से जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राज प्रताप ने बताया कि उसका भाई दीपू सिंह सुबह करीब 8:30 बजे स्नान करने के बाद अंडर वियर डालने के लिए गया हुआ था, तभी विद्युत करंट की चपेट में आ गया। इसके अलावा उसने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार को सपोर्ट वायर काट दी थी।जिससे एक एक कुत्ते की मौत हो गई। तार खुला होने के कारण उसका भाई भी चपेट में आ गया। यह विद्युत विभाग की घोर लापरवाही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। युवक की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक युवक शादीशुदा था लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी। वह अपनी पत्नी नीतू के साथ रहता था।

खेतों पर गये किसान की तालाब में गिरने से मौत

*औरैया।* थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा निवासी एक किसान गुरुवार की देर शाम अपने खेतों की ओर गया हुआ था उसी समय वह अचानक तालाब में गिर गया जानकारी होने पर परिजन एवं ग्रामीण उसी दिव्या को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वृद्ध किसान की मौत की परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध किसान उमाशंकर पुत्र नंदलाल गुरुवार की देर शाम अपने खेतों की ओर गया हुआ था। तभी रास्ते में तालाब में फिसल कर पानी में गिर पड़ा। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह तालाब में अचेतावस्था में पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने उसे सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से ग्रामीणों में मातम छा गया, वहीं परिजनों का करुण- क्रंदन गूंज रहा था। मृतक किसान के परिजन नीरज पोरवाल ने बताया कि उनके चाचा उमाशंकर गुरुवार की देर शाम खेतों की ओर गये हुए थे तभी पानी में गिरने से उनकी मौत हो गई।

मदनलाल इंस्टिट्यूट का एकेटीयू परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन, 100%रिजल्ट 

फोटो – मदनलाल इंस्टिट्यूट के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र डायरेक्टर डॉक्टर उमाशंकर शर्मा के साथ

इटावा,23 सितंबर।सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूषन्स में अध्ययनरत् डी.फार्म प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार परीक्षा परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की है।

संस्था के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा ने बताया कि बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजूकेशन लखनऊ द्वारा घोषित डी.फार्म प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 100% रहा।

डी.फार्म प्रथम वर्ष में वर्षा राठौर ने 81.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अर्पित कुशवाह ने 80.6 प्रतिषत अंकों के साथ द्वितीय, अमन कुमार पाल ने 78.7 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, अभिनव दुबे एवं विमल प्रताप सिंह ने 78.1 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं सुप्रिया गौतम ने 77.2 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम्, स्थान प्राप्त किया।

डी.फार्म द्वितीय वर्ष में रोहित राजपूज एवं वैश्णवी ने 78.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, आंचल ने 75.7 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, रईस खान ने 74.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, अमन कुमार ने 74 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं पंकज ने 73.3 प्रतिषत अंकों के साथ पंचम्, स्थान प्राप्त किया।

सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डा विवेक यादव ने इस शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा उमाशंकर शर्मा, व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

____

 

जैन मंदिर में शुरू हुआ कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ 

फोटो – कलश यात्रा निकालती अष्ट कुमारियां एवं इंद्राणियां

जसवंतनगर, टाइम्स ब्यूरो। नगर के जैन बाजार स्थित प्राचीन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवार से चातुर्मास महोत्सव के तहत 10 दिवसीय कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन शुरू हो गया।

ससंघ यहां चातुर्मास कर रहे अध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर महाराज के पावन सानिध्य में इसकी शुरूआत हुई। कल्पद्रुम महामंडल विधान जैन धर्म के विभिन्न विधानों में सर्वोत्कृष्ट विधान माना गया है।

चातुर्मास समिति द्वारा संयोजित इस विधान की शुरूआत में प्रातः अष्ट कुमारियां एवं इंद्राणीयाँ कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकालतीं और जय घोष के नारों के साथ जैन मंदिर पहुंचीं,जहां मंत्रोच्चारण के साथ बेदी शुद्धि रस्म प्रतिष्ठाचार्य रवि कीर्ति शास्त्री जी ने कराई।मंदिर जी के शीर्ष पर ध्वजारोहण अनीता,एकांश, मणिकांत जैन परिवार द्वारा किया गया।

महामंडल विधान के शमवशरण एवं मंडप का उद्घाटन इंद्रजीत -शिवकांत जैन, आराध्य -अमिता जैन द्वारा आचार्य श्री के सानिध्य में किया गया। शमवशरण की महिमा देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जैनानुयाईयों ने जय -जयकार के उद्घोष के साथ हिस्सा लिया।

आचार्य आदित्य सागर ने कल्पद्रुम एवं शमवशरण के बारे में विस्तार से बताते कहा कि यह वह स्थान होता है, जहां बैठकर तिर्यंच, मनुष्य, देव ,और सभी जन,तीर्थंकर भगवान की वाणी को दिव्य-ध्वनि में सुनते हैं । भगवान के दर्शन और उनकी अमृत वाणी सुन अपने जीवन को सफल बनाते हैं।

चातुर्मास प्रबंध समिति ने बताया कि इस 10 दिवसीय आयोजन में रोजाना आचार्य श्री के प्रवचन होंगे।इसके अलावा विधान, भक्ति, महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता

 

रामबारात 25 को, आदित्य करेंगे उद्घाटन

जसवंतनगर(इटावा)। नगर की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव में रविवार,25 सितंबर को रामबारात निकलेगी। बारात सायं 6 बजे से रामलीला मैदान से आरंभ होगी और लगभग डेढ़ किलोमीटर नगर भ्रमण के बाद मध्य रात्रि के आसपास बिलैया मठ पर संपन्न होगी।

रामबारात का शुभारंभ प्रथम आरती के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ‘अंकुर’ करेंगे। यह जानकारी रामलीला महोत्सव समिति ने दी है। बारात की जोर -शोर से तैयारियां की जा रहीं हैं।

 

देवी ब्राह्मणी मंदिर पर भारी वर्षा से बाउंड्री वॉल ढही

जसवंतनगर(इटावा)। बलरई इलाके के यमुना बीहड़ों में विराजमान देवी ब्रह्माणी देवी मंदिर की बाउंड्री की दीवाल धाराशाही मूशलाधार बरसात के चलते गुरुवार सुबह धाराशाही हो गई।
इस दीवाल के गिरने से बरसात का पानी गर्भ गृह की ओर भी भर गया, मगर कोई क्षति नहीं हुई।
घटना के दौरान मंदिर में सन्नाटा था, इक्का दुक्का श्रद्धालु थे, जिन्होने सुभाष मिश्र पुजारी को सूचना दी। इसके बाद आसपास के लोग मौकाए वारदात पर पहुंचे। यमुना बीहड़ में लगभग 4 शताब्दी वर्षों से विराजित देवी ब्रह्माणी देवी के मंदिर की यह दीवार भदावर नरेश के परिजनों ने बनवाई थी। मंदिर में अब तक रहे पुजारियों ने केवल इस मंदिर की चढ़ौती से अपनी जेबें भरीं और आपस में इस मंदिर पर बर्चस्व के लिए कोर्ट कचहरी में लड़ते रहे। इस कारण मंदिर में निर्माण और अन्य कार्य भक्त अपनी श्रद्धा से कराते रहे। कुछ छोटे मोटे कार्य पूर्व पुजारियों ने भी जरूर कराए। मंदिर की जमीन को लेकर कुछ लोग अपने दावे अलग से ठोंकते हैं। मंदिर पर अगले सोमवार से शारदीय नवरात्रि को लेकर भक्तों की भीड़ बढ़ने वाली है, जो नवमी तक रहेगी इसलिए प्रशासन को मंदिर की गिरी हुई दीवार के चारों और पुजारियों से वार्ता कर फिलहाल वेरिकेटिंग कीव्यवस्था करानी चाहिए। अत्यधिक वर्षा यदि और होती, तो गृभग्रह को सुरक्षित करने के इंतजामात युद्धस्तर पर किए जाने आवश्यक हैं।
~वेदव्रत गुप्ता
——

इंटरलॉकिंग ने ली जल समाधि ग्राम पंचायत रजौली में भ्रष्टाचार की खुली पोल ग्राम पंचायत अधिकारी प्रधान मौन

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों की राह पर अब गांव के सरपंच और ग्राम पंचायत अधिकारी भी भ्रष्टाचार की राह में कूद पड़े हैं सरकार द्वारा मिल रही सरकारी सैलरी और मानदेय से ग्राम प्रधान और अधिकारियों का पेट नहीं भर रहा है 6 माह पूर्व हुए इंटरलॉकिंग निर्माण ने भ्रष्टाचार को उजागर करके जनता के सामने पेश कर दिया जिससे जिम्मेदारों की सारी करतूतों का खुलासा हो गया सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किस कदर फैला हुआ है इसकी एक बानगी विकासखंड लालगंज के ग्राम पंचायत रजौली के पूरे राना में देखने को मिली यहां लाखों रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग निर्माण कराया गया था इंटरलॉकिंग निर्माण में भ्रष्टाचार करते हुए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया जो पानी के तेज बहाव की भेंट चढ़ गया इंटरलॉकिंग निर्माण हुए महज छह माह ही बीते हैं ग्राम पंचायत में हुए इंटरलॉकिंग निर्माण के दृश्य को देखकर यह पता चलता है कि पंचायतों में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त हो चुका है ऐसे घटिया निर्माण किये जा रहे हैं जो बारिश की एक मार भी नहीं सह पा रहे इंटरलॉकिंग निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को ध्यान में रखते हुए आला अफसरों को चाहिए कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जांच पड़ताल करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि ग्राम पंचायतों में जन्म ले रहे हैं ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ साफ संदेश जाये और गांव का विकास हो सके

ऐतिहासिक नगरी लखना में भगवान श्री राम की आराधना से श्री राम लीला का शुभारंभ

बकेवर । लखना नगर में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव पंडाल में रिमझिम बारिश के साथ गणेश पूजन, नारद मोह की लीला के मंचन के साथ रामलीला महोत्सव धूमधाम के साथ शुरू हो गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी राजेन्द्र त्रिपाठी ने रामलीला मंच पर फीता काटने के साथ-साथ भगवान गणेश का पूजन अर्चन के साथ किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय से लगातार हो रही संस्कृति के ह्वास के फलस्वरूप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र से शिक्षा लेना जरूरी हो गया है।

भगवान श्रीराम ने अपना सम्पूर्ण जीवन कष्टों में बिताया बावजूद उन्होंने मर्यादा के पथ का त्याग नहीं किया। श्रीरामलीला के शुभारंभ के साथ श्रीरामजी आदर्श रामलीला मंडल के मण्डलाधीश मनोज दुबे के नेतृत्व में नारद मोह की लीला का मंचन हुआ जिसमें देवर्षि नारद को मायाजाल में फंसकर विवाह के लिए व्याकुल होते हुए दिखाया गया और जब देवर्षि नारद अपने विवाह के लिए भगवान विष्णु से उनका स्वरूप मांगने उनके पास गये और विष्णु से कहा कि जेहि विधि होय नाथ हित मोरा, करहु सुवेगि दास मै तोरा।

इस पर भगवान विष्णु ने देवर्षि नारद के हित को देखते हुए उनको बंदर का स्वरूप दे दिया और माया नगरी में पहुंचकर माया कन्या के साथ स्वयं विवाह रचा लिया। इससे क्रोधित नारद ने भगवान विष्णु को भी पत्नी वियोग में भटकने का श्राप दिया तो वहीं विष्णु के अनुचर जय विजय को राक्षस होने का श्राप दिया गया। श्रीरामलीला का मंचन रिमझिम बारिश के साथ रात 9 बजे प्रारंभ हुआ जो कि देर रात तक चला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखवीर यादव फौजी,  अरविंद पोरवाल, संजीव त्रिपाठी, सुनीत चौहान, रामनरेश त्रिपाठी, रामानंद त्रिपाठी, दीपक द्विवेदी पिन्टू दीक्षित, विवेक तिवारी, सभासद सुनील चक,जयनाथ वर्मा , लकी किशोर पोरवाल, जितेन्द्र सोनी, अरविंद चौहान, नरेंद्र राठौर , सभासद दिनेश यादव, आलोक वर्मा, चन्द्रदीप सोनी, अवधेश सविता के अलावा कमेटी के अन्य पदाधिकारियों का सहयोग रहा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से लखना चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रहे।

कस्बा लखना के मुहाल पक्का तालाब पर धसकी मकान की धरती व सोहन लाल शुक्ला का गिरा कच्चा मकान

बकेवर इटावा।बिगत दिनों से हो रहे अनवरत बारिश के चलते कस्बा लखना में एक मकान धराशायी हुआ तो एक मकान की जमीन ही धसक गयी और सुरंग बनकर पानी भर गया। वहीं करौंधी में तालाब भरने से आसपास के घरों में पानी भर गया। इसके अलाबा गाँव गाँव गलियां भरी हुई हैं। लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है। कच्चे मकान स्वामियों को तेज धूप निकलने के बाद मकान गिरने का डर सता रहा है।

लगातार बारिश के कहर के वाद शुक्रवार को हल्की धूप के साथ बादल खुल गये हैं। जिसके चलते लोग अपने घरों में हैं। वहीं कस्बा लखना के मुहाल पुरावली दरबाजा निवासी सोहनलाल शुक्ला का कच्चा मकान धराशायी हो गया। अच्छी बात यह रही कि वह अपने परिवार के साथ अलग पास के कमरे में लेटे हुए थे। इसकी सूचना भी नगर पंचायत व तहसील प्रशासन भर्थना को दे दी गयी है। इसके अलाबा पक्का तालाब स्थित सब्जी मंडी के पास रह रहे पुष्पेन्द्र जैन गुट्टे के मकान की जमीन ही धसक गयी जिसके चलते जमीन में भारी गड्डा होने के कारण किसी स्त्रोत से पानी भर गया लोगों का मानना है। कि कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इसकी सूचना नगर पंचायत लखना को दे दी गयी है।

वहीं कस्बा के समीपवर्ती ग्राम करौंधी में तालाब भरने के कारण उसका ओबर फ्लो पानी आसपास बने घरों में घुस रहा है। जिसके चलते लोगों को जीव जन्तुओं का डर तो सता ही रहा है। लेकिन कुछ लोगों के कच्चे मकान होने से गिरने का डर भी बना हुआ है। जिसके चलते लोग सशंकित हैं।

इतना ही नहीं लख‌ना कस्बा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के गांवों में पानी भरने से राह निकलना मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते लोग जलभराव से संक्रमित बीमारियों के फैलने का अंदेशा जता रहे हैं।

इसके अलाबा बकेवर नगर पंचायत के बार्ड नगला बनी में जलनिकासी का व्यवस्था न होने से गाँव में पानी सडकों पर भरा हुआ है। समाजसेवी विवेक यादव सन्नी ने इस मामले में ईओ नगर पंचायत से इस जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है।

साईबर क्राईम थाना परिक्षेत्र सहारनपुर द्वारा अपील

*सहारनपुर* साईबर जागरुकता अभियान के तहत साईबर अपराध की रोकथाम के लिये कुछ अतिमहत्वपूर्ण जानकारिया आपके साथ साझा की जा रही है, जिनको अमल में लाने से आप अपने साथ होने वाले साईबर अपराध से स्वंय को बचा सकते है।

*1.* सबसे पहले आपको यह याद रखना है कि कोई भी ऐप या सोशल मीडिया को एक्टीवेट करते समय उसमें 2-FA यानी 2 Factor Authentication का प्रयोग कर अपने एकाउन्ट को दोहरी सुरक्षा प्रदान करे जिससे कि कोई भी आपके एकान्ट को हैक ना कर सके।

*2.* आप अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट और बैंक एकाउन्ट में जो भी पासवर्ड बनाये वह एक Strong पासवर्ड होना चाहिये जैसे आप अमूमन अपनी गाडी का नम्बर, जन्म तिथि या मोबाईल नम्बर को पासवर्ड के रूप में यादगार के तौर पर बना लेते है जो कि आसानी से साईबर अपराधियों द्वारा हैक किया जा सकता है। अतः आप अपना पासवर्ड ऐसा बनाये जिसमें कई अलग अलग अक्षरो व नम्बरो व स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग करे जिससे कि आपके पासवर्ड को आसानी से कोई क्रैक ना कर सके।

*3.* अगर आपको लगता है कि आप किसी साईबर अपराधी के दिखाये हुये सब्जबाग व उसके दिखाये हुये ख्याली महत्त्वकाक्षाओं में फसकर साईबर क्राईम के शब्दो में जिसे फिसिंग/स्मिसिंग / विसिंग कहते है।

*जैसे 1.* Phishing एक प्रकार का सोशल इंजीनियरिंग हमला है जिसका उपयोग अक्सर उपयोगकर्ता डेटा चोरी करने के लिए किया जाता है, जिसमें लॉगिन क्रेडेंशियल और क्रेडिट कार्ड नंबर शामिल हैं। यह तब होता है जब एक हमलावर एक विश्वसनीय इकाई के रूप में, एक शिकार को ईमेल, त्वरित संदेश या पाठ संदेश खोलने के लिए धोखा देता है।

*2.* Smishing “SMS” और “phishing” शब्दों का combination है। यह फिसिंग के समान है, लेकिन email के बजाय यह SMS (text messaging) के जरिये आपको धोखाधड़ी वाले संदेशों को refer जिसके जरिये आपको बेवकूफ बनाकर आपके अकाउंट को खाली कर सकता है।

*3. Vishing* जालसाजी का एक तरीका है, जिसमें जालसाज फोन द्वारा आपकी personal information हासिल करके आपके account से पैसे खाली कर देते हैं। इन सबकी पहचान कर तत्काल इसकी रिपोर्ट साईबर हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर या साईबर क्राईम पोर्टल WWW.Cybercrime.gov.in पर करें व अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन / साईबर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराये।

*4.* आप अपने आप को वित्तिय धोखाधडी के जाल में ना फसने दे जैसे लाटरी, कौन बनेगा करोडपति, बिजली बिल, लोन ऐप आदि के झासे में न आये। इन्ही के द्वारा साईबर अपराधी आपके खाते में सैंध लगा सकते है।

*5.* आप अपने डिवाईस जैसे लैपटॉप, मोबाईल फोन व डॅस्कटॉप आदि के सॉफ्टवेयर समय समय पर अपडेट करते रहे व अपने डिवाईस में एन्टीवायरस का प्रयोग अवश्य करे। *6.* आप सोशल मीडिया पर साईबर सुरक्षा के प्रति जागरुक रहे व लोगों को जागरुक करे जितना ज्यादा आप साईबर अपराध सम्बन्धी जानकारिया एक दुसरे से साझा करेंगे उतनी जल्दी हम अपने समाज व अपने देश को साईबर अपराध से मुक्ती दिला सकते है। *हम शपथ लेते है कि देश प्रदेश व शहर को साईबर अपराध से मुक्ति दिलाने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर एक जुट होकर साईबर मुक्ति अभियान चलायेंगें व साईबर अपराधियों को उनके किये की सजा दिलायेंगें।*