Friday , November 22 2024

admin

ग्राम प्रधान सहित समूह की महिलाओं ने कोटा डीलर का पुनः चुनाव कराने की गुहार

भरथना।एसडीएम कुमार सत्यमजीत से ग्राम प्रधान सहित समूह की महिलाओं ने कोटा डीलर का पुनः चुनाव कराने की गुहार की,ब्लॉक अधिकारियों पर पक्षपात आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र भी दिया।

ग्राम पंचायत बनामई के प्रधान बृजराज सिंह व समूह की महिलाओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौप कर बताया कि बीती 19 सितंबर को गांव में कोटा डीलर का चुनाव निर्धारित था,चुनाव कराने ब्लॉक अधिकारी गांव गए थे और गांव के किसी व्यक्ति ना ही सूचित किया गया और ना ही किसी के वोट व समर्थन लिए बिना गांव में संचालित एक समूह के ही अभिलेख लेकर वापस चले गए।उसी समूह के पक्ष में निर्णय होने की जानकारी ब्लॉक पहुचने पर हुई।

पीड़ितों के मुताबिक गांव में चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न ही नही कराई गई,ऐसी स्थिति में पूर्व में किए गए चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कर गांव में कोटा डीलर का चुनाव पुनः कराया जाए।इस दौरान मीरा देवी,सरला देवी,गोमती देवी,शैलेन्द्री देवी आदि मौजूद रही।

पेट्रोल पंप के आस-पास का क्षेत्र मूसलाधार बारिश से हुआ जलमग्न,

बकेवर इटावा। राहुल तिवारी
नगर पंचायत में आदर्श नगर लखना रोड पर बना नाला बन्द होने से नगला बनी से लेकर एच पी पेट्रोल पंप के आस-पास का क्षेत्र मूसलाधार बारिश से हुआ जलमग्न, नाला बन्द होने की वजह से जल निकासी की व्यवस्था बाधित हुयी।
भीषण बारिश से होने वाले जलभराव की निकासी न होने की वजह से लखना रोड नगला बनी के आस पास पूरा क्षेत्र झील व तालाब के रुप में दिखाई दे रहा है।
मौके पर अधिशाषी अधिकारी ने निरीक्षण कर बन्द पडे नाला को खुलवाने के दिये निर्देश दिए जिस पर नगर पंचायत कर्मी जेसीबी सहित लगे राहत कार्य में, वहीँ जलभराव होने से आस पास के पेड पौधे हुए धराशाई, जल्द ही बन्द नाला शुरू हो जायेगा।
उक्त स्थल पर अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार, ऋषि शुक्ला, स्वीकृत शरण रामस्वरूप बबलू त्रिपाठी, कमलेश दोहरे, सुधीर दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद थे।

श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में बारात गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई भगवान शंकर की बारात

बकेवर इटावा। राहुल तिवारी
श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में लखना नगर में गरज चमक के साथ हो रही झमाझम बारिस के बीच
भगवान शंकर की बारात गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। बारात का नगर में जगह-जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। दूल्हा बने भगवान शंकर के साथ उनके गणों में राक्षस, भूत, पिशाच, बेताल के अलावा देवी-देवता भी बाराती बनकर शामिल रहे। झमाझम बारिस होने के बाबजूद बारात को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। कैप्टन अनिल यादव व पुलिस उपाधीक्षक ने झंडी दिखाकर बारात का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष सुखवीर सिंह यादव कल्लू फौजी महामंत्री संजीव त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने अतिथियों व बारात मे शामिल देवी देवताओं का माल्यार्पण किया ।

झमाझम बारिस भी श्रीराम लीला समिति के पदाधिकारियों का उत्साह नही डिगा सकी और बरसते पानी के बीच नौदा  मैदान से शुरू हुई भगवान शंकर की बारात बस अड्डा तिराहे से रामलीला मैदान की तरफ कालिका देवीनगर सब्जी मंडी बाजार होते हुए गुरु के तिराहा, सर्राफा बाजार पहुंची। यहां पर समिति के पदाधिकारी रामनरेश त्रिपाठी, अवधेश सविता, नरेन्द्र सिंह राठौर, आलोक वर्मा, रामानंद त्रिपाठी, दीपक द्विवेदी, नारायण गुप्ता, राजेश दुवे ,पिन्टू दीक्षित, विवेक तिवारी,आदि ने बारात का स्वागत किया। इसके बाद बारात यहां से सीधे नगर भ्रमण करते हुए नहर बाजार पंहुची  । जहां जयनाथ वर्मा, मोहम्मद फिरोज खां, जयनाथ कुशवाहा , लकी किशोर पोरवाल, सुरेश चन्द्र पाण्डेय जितेंद्र सोनी, छविनाथ यादव ,अरविंद चौहान ने  बारात का स्वागत किया। साथ ही भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।

इसके बाद बारात नहर बाजार, नया नहर पुल बाईपास मार्ग होते हुऐ रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुई। शिव बारात में राधाकृष्ण नृत्य, थाली नृत्य, के साथ साथ काली अखाड़ा लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे । वही भगवान शिव की मनोहारी झांकी ने भी लोगों को आकर्षित किया । शिव बारात में शामिल भूत प्रेत बने कलाकारों के साथ साथ युवाओं ने भी‌ बरसते पानी मे अगड बम बम अगड बम बम लहरी के अलावा भगवान शिव के अन्य गीतो के साथ डीजे की धून पर जमकर नृत्य किया। जिससे वातावरण शिवमय हो गया।

वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह इंस्पेक्टर दिनेश कुमार,लखना चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स के साथ बारात में डटे रहे।

गाय करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत

बकेवर इटावा। राहुल तिवारी

नगर बकेवर के औरैया रोड स्थित कंचन गैस एजेंसी के सामने नगर पंचायत बकेवर द्वारा लगाए गए विद्युत पोल में एक गाय करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। वही नगर वासियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। घटनास्थल पर नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा तत्काल ही नगर पंचायत से संबंधित करंट के चलते लाइट को बंद कराया। वही गाय के मृत शरीर को सुबह होते ही हटा दिया गया

इसी बीच ज्वाला प्रसाद कठेरिया राजा शर्मा एडवोकेट अनूप शर्मा द्वारा रोष व्यक्त करते हुए बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे के करीब लावारिस पशुओं का झुंड औरैया रोड की तरफ जा रहा था तभी झुंड में से एक गाय नगर पंचायत बकेवर के द्वारा लगाए गए बिजली के पोलो के पास जा पहुंची। वही खराबी के कारण गाय पोल में आ रहे करंट की चपेट में आ गई जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गयी। कस्बे में आवारा पशुओं तथा आवारा कुत्तों सहित बंदरों की भरमार है जिससे आए दिन यह घटना होती रहती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कस्बे में दिन भर बंदर उत्पात मचाते हुए तारों पर कूदते फांदते हैं। जिससे बिजली के पोलो में खराबी आ जाती है। वही नगर के लोगों का आरोप है कि यह करंट लगभग सभी बिजली के पोलों में फैलता जा रहा है। वही इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी अभी तक नहीं थी। बारिश रुक जाने पर नगर के सभी बिजली के पोलो को जांचा जाएगा और आई खराबी को दूर किया जाएगा।

प्रतापगढ: एफआईआर दर्ज न करने पर इंस्पेक्टर को भेजा जेल

प्रतापगढ़- एफआईआर न दर्ज करने पर इंस्पेक्टर राजकिशोर को कोर्ट ने भेजा जेल।

पॉक्सो कोर्ट के जज पंकज कुमार ने इंस्पेक्टर को भेजा जेल।

कोर्ट ने अंतरिम जमानत खारिज कर भेजा जेल।

28 दिसंबर 2016 को पीड़िता दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट की FIR दर्ज कराने थाने पहुंची थी।

तत्कालीन बाघराय एसओ राजकिशोर ने नही दर्ज की थी एफआईआर।

पीड़ित परिवार ने न्यायलय में दाखिल किया था परिवाद।

फतेहपुर जिले में रिट सेल प्रभारी हैं आरोपी इंस्पेक्टर राजकिशोर।

कल कोर्ट में फिर होगी मामले की सुनवाई।

बैंक खाते से 6.5 लाख रुपये उड़ाने वाला मास्टर माइन्ड चढ़ा पुलिस के हत्थे

*औरैया।* गत 8 सितंबर 2022 को वादी सुरेश चन्द्र पुत्र बदन सिंह निवासी विक्रमपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया द्वारा थाना अछल्दा में लिखित सूचना देकर बताया गया कि मेरा खाता सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सरांय बाजार अछल्दा में है, जिसमें करीब 6.6 लाख रुपये थे, परन्तु मेरे द्वारा खाता को चेक करने पर मात्र रु0 अब 1400 शेष बचे है, जबकि मेरे द्वारा अपने खाते से कोई लेन-देन नही किया गया है।उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना अछल्दा में विभिन्न धाराओं के अलावा धोखाधड़ी की धारा में आरोपित शाखा प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

उपरोक्त घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया की उक्त घटना की गम्भीरता व बढ़ रहे साइबर अपराधों पर रोकथाम किये जाने एवं सख्त कार्यवाही किये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस/साइबर टीम औरैया व थाना अछल्दा की संयुक्त गठित टीम का गठन किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के अनावरण के लिए काफी लगनशीलता के साथ सम्बन्धित सभी सीसीटीवी कैमरे, बैंक स्टेटमेन्ट एवं सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों को चिन्हित व पहचान हेतु मुखबिर भी मामूर किये गये थें आज दिनांक 22 सितंबर 2022 को सुबह समय करीब साढे 07 बजे सर्विलांस के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्त व उसके साथी को गठित पुलिस टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबन्दी कर तेहराजपुर बम्बा के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्तगण की जामा तलाशी से उक्त घटना से सम्बन्धित 1.25 लाख रुपये नगद, लैपटॉप, फिंगर स्कैनर व प्रिन्टर बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तो को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये घटना के मास्टर माइन्ड कल्लू उर्फ अवधेश कुमार ने पूछतांछ में बताया कि वह अपने गांव दिलीपपुर में सेन्ट्रल बैंक की उप शाखा चलाता है। वादी सुरेश चन्द्र का खाता उसके पास था। खाते में अधिक पैसा होने पर मेरे द्वारा खाता सेन्ट्रल बैंक अछल्दा में स्थानान्तरित कराया गया।खाते में अधिक रुपयों को देखकर मेरे मन में लालच आ गया, जिसके लिए मैने अपने साथी सिन्टू उर्फ भूगर्भ सिंह निवासी बैशोली के साथ खाते से रुपयों को निकालने की योजना बनाई। मैने एक फर्जी सिम कार्ड व मेरे साथी सिन्टू द्वारा एक पुराने मोबाइल की व्यवस्था की गई। फिर हम लोगों ने बैंक के कर्मचारी को पैसों का लालच देकर वादी सुरेश चन्द्र के फर्जी हस्ताक्षर करके उनके खाते में वही फर्जी सिम नम्बर पंजीकृत कराकर एटीएम कार्ड का आवेदन किया गया। एटीएम को मेरे द्वारा बैंक से प्राप्त किया गया। उस एटीएम को मैने अपने साथी सिन्टू उर्फ भूगर्भ सिंह को देकर सारे रुपये कुछ दिनो के अन्तराल में जनपद के विभिन्न एटीएम से निकाल लिये गये। जिनका हम लोगों द्वारा आपस में बटवारा कर लिया गया। जो रुपये हमारे पास मिले है वो वही है शेष हम लोगों ने अपने निजी कार्यो में खर्च कर लिये है। पकड़े गए आरोपितो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रथम टीम एसओजी प्रभारी प्रभात सिंह, उ0नि0 प्रवीन कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 विजय कुमार, कां0 अनुराग मिश्रा, कां0 सुबोध कुमार, कां0 प्रभातमणि त्रिपाठी, कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, कां0 विजयकांत, कां0 ललित कुमार, कां0 भूपेन्द्र कुमार, कां0 सुभाष, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा व कां0 विवेक यादव। एवं द्वितीय टीम में व0उ0नि0 महेन्द्र सिंह भदौरिया, उ0नि0 विशम्भर पाण्डेय, उ0नि0 अमर सिंह, कां0 उपेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

झमाझम मूसलाधार बारिश से शहर बना टापू बड़ी समस्याएं

*औरैया।* विगत 20 सितंबर सोमवार की रात से लगातार बारिश होने से जहां एक ओर औरैया शहर टापू बन गया। झमाझम मूसलाधार बारिश से बुधवार की रात जिले में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी के साथ ही कई मोहल्लों एवं कस्बों व ग्रामीण अंचलों में मकान, विद्युत पोल एवं पेड़ उखड़ कर गिर पड़े, जिससे आवागमन के साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। मकानों एवं दुकानों में जलभराव हो गया, जिसे लोग रात भर निकलते रहे। जिले की विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में बरसात के कारण समस्याएं उपजने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

पिछले सोमवार की रात 20 सितंबर से लगातार हो रही बरसात के कारण जहां एक ओर जनजीवन समस्याओं से घिर गया, वहीं दूसरी ओर जिले में विभिन्न स्थानों पर मकान एवं विद्युत पोल व पेड़ उखड़ कर गिर पड़े, तो कहीं विद्युत तार टूट गये। विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वही पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। जिससे आवागमन बाधित हुआ। औरैया के मोहल्ला बनारसी, दास, पढीन दरवाजा, गोविंद नगर, नरायनपुर, इंदिरा नगर, ब्रह्मनगर, नई बस्ती तिलक नगर, सत्तेश्वर, ओम नगर, दयालपुर, भीखमपुर के अलावा सरकारी कार्यालय अग्निशमन स्टेशन, कोतवाली परिसर, नगर पालिका परिषद, तहसील परिसर, मंडी समिति, आदर्श कंट्रोल रूम परिसर, समरथपुर के अलावा शहर के बाजारों होमगंज, फूलगंज, नेविलगंज, गौशाला रोड फूलमती मंदिर के इर्द-गिर्द झमाझम व मूसलाधार बारिश के चलते रात के समय शहर टापू बन गया। बरसात का पानी दुकानों एवं घरों में घुस गया, जिसे गृह स्वामी एवं दुकानदार रात के समय निकालते रहे। इस बरसात से लोगों का बहुत नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर मकान गिरने से गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। हाईवे स्टेशन में इतना जलभराव हो गया कि गुरुवार को पंपिंग सेट एवं दमकल गाड़ियों के माध्यम से बाहर निकालने का काम जारी था। विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में मंगलवार की रात पुष्पेंद्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय गिरजा शंकर शर्मा के अलावा क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर में मकान गिरने से गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। शहर के इटावा रोड एवं मंगलाकाली मंदिर सड़क के किनारे पेड़ उखड़ कर गिर जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। जिले के कस्बा दिबियापुर, सहायल कंचौसी, सहार, वेला, बिधूना, एरवाकटरा, कुदरकोट, अछल्दा, फफूँद, अटसू, मुरादगंज अजीतमल बाबरपुर एवं अयाना के अलावा ग्रामीणाचलों में भी बरसात के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल लेने को चक्कर लगवा रहे अफसर

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

जगतपुर रायबरेली – ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरवा निवासी दो महिलाएं लगातार एक साल से मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के लिए उसने कई बार ब्लॉक में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से गुहार लगा रही है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ग्राम पंचायत सचिव के पास तो कभी ब्लॉक। कभी डीएम और सीडीओ कार्यालय। मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल के लिए एक साल से चक्कर काट रही हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा पुराना मामला बताकर जांच के नाम पर महिलाओं को वापस भेज दिया गया। शिवपति पत्नी चंद्रभूषण व कौशल्या पत्नी श्यामलाल निवासी भटपुरवा मजरे पूरबगांव की रहने वाली है। दोनों महिलाओं के पति की मृत्यु लगभग एक वर्ष पहले हो गई थी। इन्हें पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल चाहिए। इसके लिए दोनों एक साल से बहुत परेशान है। लेकिन अब तक यह दस्तावेज उन्हें उपलब्ध नहीं कराए गए इसी को लेकर ब्लॉक दिवस में दोनों महिलाएं पहुंची थी। शिवपति का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक सभी अधिकारी के दफ्तर में फरियाद लगाई। लेकिन किसी ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जिसके पास जाओ वही आवेदन में एक कमी निकाल देता है। जब उसे दूर करो तो दूसरी खामी बता कर वापस कर दिया जाता है। इसी तरह अधिकारी व कर्मचारी एक साल से लगातार दौड़ा रहे हैं। उम्मीद थी कि ब्लॉक दिवस में समस्या दूर होगी। सहायक विकास अधिकारी बिकाऊ प्रसाद ने अभिलेख देखने के बाद वापस कर दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता अग्रहरि ने बताया है कि हाल ही में उनकी तैनाती हुई है। मामला पुराना है। इस तरह दोनों महिलाएं ब्लॉक दिवस से मायूस होकर वापस लौट आई।

670 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 22 सितम्बर 2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद शैनुल पुत्र मछ्छू अहमद निवासी ग्राम जलालपुर धई थाना गदागंज जनपद रायबरेली को 670 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या-675/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
मोहम्मद शैनुल पुत्र मछ्छू अहमद निवासी ग्राम जलालपुर धई थाना गदागंज जनपद रायबरेली ।
*बरामदगीः-*
670 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उप-निरीक्षक श्री चमन सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।
2. आरक्षी श्री हेमचन्द्र थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।
3. आरक्षी श्री पवन थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।

डीएम ने लगाई चौपाल

औरैया 22 सितंबर 2022- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने विकासखंड भाग्यनगर के ग्राम अटा बरौआ में उद्यान विभाग द्वारा प्रेरित होकर उद्यानीकरण योजनान्तर्गत विभिन्न कृषकों द्वारा की जा रही केला, आंवला तथा बेल की खेती का स्थलीय भ्रमण कर कृषकों से गेंहू, बाजरा, धान की खेती में लगने वाली लागत एवं उसके उपरांत होने वाली आय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिसपर बताया गया कि पूर्व से लगभग तीन से चार गुनी आय अधिक हो रही है। अनाज की फसलों को बंद करके आंवला, बेल तथा केला की खेती से लागत उपरान्त होने वाली आय के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। जिसपर कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि अनाज की फसलों में लागत के पश्चात आय कम थी, परंतु जब से बागवानी प्रारंभ की है तो काफी अच्छी आय हो रही है। कृषकों ने बताया कि धीमे-धीमे गांव के काफी किसानों ने बागवानी प्रारंभ कर दी है। कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि अनाज की फसल पैदा करने पर उतनी ही भूमि और लागत में एक वर्ष में डेढ़ से दो लाख की आय होती थी, परंतु अब बागवानी करने पर चार से पांच लाख से अधिक की आय प्राप्त होती है।

जिलाधिकारी ने उद्यान निरीक्षक को निर्देश दिए कि इसके लिए अधिक से अधिक कृषकों को जागरूक करें और स्थलीय भ्रमण कराएं, जिससे फसलों में उद्यानीकरण के प्रति रुचि बढ़े और वह भी बागवानी करके अपनी आय बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत जो अनुदान आदि की योजना है उसके संबंध में भी कृषकों को बताएं जिससे उनका रुझान उद्यानीकरण की ओर बढ़े।

निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।