Friday , November 22 2024

admin

उपनिदेशक ने बांटे कार्ड, खिल उठे बुनकरों के चेहरे

*फफूँद,औरैया।* भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को नगर के मोहल्ला ऊँचाटीला, भराव,ज़ुबैरी, तरीन, बाबा का पुरवा,गांव सराय बिहारी दास सहित आदि जगहों पर लगभग साढ़े पांच सौ हथकरघा बुनकरों को कार्ड विरतण किया गया। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार बुनकर सेवा केंद्र मेरठ के उपनिदेशक लालता प्रसाद ने कहा कि बुनकरों के लिए जो भी लाभकारी योजनाएं आयेंगी सरकार इन कार्ड के जरिये ही देगी। सभासद शब्बीर कुरैशी ने कहा कि बुनकरों के लिए जो भी सरकारी योजनाएं आयेंगी उनसे लाभान्वित कराने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर वैभव त्रिपाठी तकनीकी अधीक्षक बुनकर सेवा केंद्र मेरठ, शादाब अहमद, मुईनुद्दीन अंसारी, इकबाल चौधरी, जमीर कुरैशी, शमीउल्ला खान, चांद, अकील कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

राम लीला महोत्सव को लेकर की गई पूजा अर्चना

*फफूँद,औरैया।* श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियो ने राम लीला मैदान पर स्थित मंच पर बुधवार को देर रात्रि विघि विधान से हवन पूजन किया और मैदान पर स्थित देव स्थल पर पूजन कर झंण्डा चढ़ाया गया आचार्य मुन्ना शुक्ला ने राम चरित्र मानस का पाठ कर 13 दिवसीय धार्मिक आयोजन को शाँति पूर्वक संम्पन्न कराने को लेकर पूजा अर्चना की।

श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र पोरवाल(बब्बू दादा) ने बताया कि ऐतिहासिक 152 वां गौरवशाली वर्ष श्री रामलीला एवं दशहरा मेला महोत्सव आगामी 26 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक होगा। श्री रामलीला एवं दशहरा मेला के प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार से हैं 26 सितम्बर दिन सोमवार शंकर बारात 28 सितम्बर दिन बुधवार ताड़का वध, 30 सितम्बर दिन शुक्रवार धनुष यज्ञ समारोह, 2 अक्टूबर दिन रविवार राम केवट संवाद व 5 अक्टूबर दिन बुधवार मेला दशहरा आदि प्रमुख कार्यक्रम होगे। इन प्रमुख कार्यक्रमों के प्रमुख कलाकार इस प्रकार हैं परशुराम रामबाबू द्विवेदी (बिल्हौर), राम के रूप में गौरी शंकर द्विवेदी(फतेहपुर),लक्ष्मण तनुज द्विवेदी (फतेहपुर) एवं जनक रवि शंकर त्रिपाठी, रावण रमन त्रिपाठी (कानपुर), बाणासुर देवेन्द्र सिंह गौर (भंदेमऊ कानपुर) मंच की साज सज्जा लालजी कानपुर आदि प्रमुख है। राम लीला मैदान पर पूजा अर्चना के दौरान अन्नी तिवारी, प्रमोद तिवारी, कृपा शंकर शुक्ला, बाबू शुक्ला, नितिन तिवारी, राजू पांडेय, सानू शुक्ला, कल्लू यादव, अनुराग तिवारी , दिनेश अवस्थी, अवधेश दुबे, ओम बाबू तिवारी, श्यामू आदि लोग मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त शिक्षक की धर्म पत्नी के निधन पर गहरा शोक

*फफूँद,औरैया।* नगर के मोहल्ला तिवारियान निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राधा बल्लभ इंटर कॉलेज फफूंद शंकर दत्त द्विवेदी जिन की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू लता द्विवेदी जिनकी उम्र 85 वर्ष के करीब थी जिनका मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया है श्री राधा बल्लभ इंटर कॉलेज फफूँद के सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर दत्त द्विवेदी की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर राजेश द्विवेदी, अनुज दुबे, गौरव पांडे, भोले तिवारी, सभासद राजेश तिवारी, पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार अग्निहोत्री, चेयरमैन, प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला, समाज सेवी आशीष गुप्ता, कन्हैया लाल शुक्ला, प्रदीप पांडे, अंकित रंजन त्रिपाठी, पत्रकार शिव नारायण मिश्रा, पत्रकार शशांक गुप्ता, पत्रकार अनुराग मिश्रा उर्फ गोलू, पत्रकार अनुज कुशवाहा, पत्रकार प्रदीप कुमार, पत्रकार मोहम्मद नफीस सिद्दीकी, पत्रकार मोहम्मद असलम खान, पत्रकार मोहम्मद शब्बीर कुरैशी, मोहम्मद शादाब, महेंद्र दुबे, विमल दुबे, कुमारी रेनू गुप्ता, ऋषि मिश्रा, श्यामू अग्निहोत्री, सिराजुद्दीन उर्फ मुन्ना, बृजेश दुबे, अवधेश दुबे,आशुतोष दुबे अनुपम दुबे, उत्कर्ष, रोहित, रामजी मिश्रा, गोपाल कृष्ण मिश्रा आदि लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है तथा उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सेवा सप्ताह के तहत जल सरंक्षण गोष्ठी का हुआ आयोजन

*औरैया।* देश के प्रधानमंत्री का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा हैं। जिसके तहत 2 अक्टूवर तक विभिन्न कार्यकम आयोजित हो रहे है । वही गुरुवार को भाग्यनगर ब्लाक में जल सरंक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे जल संवर्धन व जल बचाने के लिए संकल्प लिया गया। जल को व्यर्थ बर्बाद न करें इस पर भी जोर दिया गया। कार्यकम की मुख्य अतिथि भाजपा की जिला उपाध्यक्ष चन्द्रकांती मिश्रा रही। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ सिंह पाल, ब्रजेश द्विवेदी, जल संरक्षण अधिकारी रमेश कुमार राजपूत सहित ब्लाक के रामपाल, धीरेंद्र, विवेक उपस्थित रहे। उधर कंचौसी के ग्राम ढिकियापुर में जल सरंक्षण गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि सोनू मिश्रा मण्डल महामंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष शुक्ल, अमित गुप्ता, सुशील शुक्ला, ग्राम प्रधान राजू राठौर, पूर्व प्रधान रविन्द्र कुमार, बीडीसी रामनरेश दोहरे, ज्ञानेंद्र गुप्ता, वेदप्रकाश पोरवाल, जानकी प्रसाद बाथम, देवेश पालीवाल, हाकिम सिंह, जगदीश राजपूत, जसवंत सिंह दोहरे, रामकुमार कुशवाहा, मूलचंद्र दोहरे, बिहारी लाल पाल, कवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केबीआर एण्ड केबीसी कार्यक्रम के चौथे आयोजन की तिथियां घोषित

*सहार,औरैया।* स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 01 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए अपने स्तर से प्रतिवर्ष आयोजित अभिनव कार्यक्रम “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी” के चौथे सीजन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इस बार चार चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर नैतिक कार्य से होगी, जिसमें छात्र छात्राओं को अपने घर, गली या मोहल्ले में कोई सच्चे और अच्छे कार्य को करते हुए उसकी वीडियो व फोटो व्हाट्सएप पर भेजनी होगी। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर 15 अक्टूबर को इनोवेटिव मॉडल प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में किया जाएगा, जिसमें सभी बच्चे किसी इनोवेटिव आइडिया पर अपने मॉडल को बनाकर उसका प्रस्तुतीकरण देंगे। दिनांक 31 अक्टूबर को कक्षा 3 से 12 तक बच्चों के लिए विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम पर आधारित एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित होगी। आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन और दो बार की नोबेल पुरस्कार विजेता विश्व स्तरीय महिला वैज्ञानिक मैडम क्यूरी के जन्मदिवस पर दिनांक 07 नवम्बर को कक्षा 01 से 12 तक के कुल 75 विजेता छात्र छात्राओं को क्रमशः आई एम रमन और आई एम क्यूरी अवार्ड प्रदान किए जाने हेतु पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रबंध समिति के अध्यक्ष अक्षय पाण्डेय, प्रबंधक स्वाति और प्रधानाचार्य किशोर कुमार समेत सभी शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।

मायके में रह रही युवती फांसी पर झूली

जसवंतनगर(इटावा)। धरवार इलाके के राजपुर गांव में मायके में रह रही एक 25 वर्षीया युवती ने छत के पंखे में दोपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर और उससे लटककर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
रमेश कुमार जाटव की पुत्री खुशबू फांसी पर दोपहर 3 बजे उस समय लटकी , जब मां ममता देवी और अन्य परिजन घर पर नही थे। मृतका के चाचा रामौतार द्वारा घटना की तहरीर दिए जाने के उपरांत थाना प्रभारी ए एस सिद्दीकी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि मृतिका की दो शादियों हुईं थीं। एक तमेरा गांव में दूसरी खेड़ा बुजुर्ग में । वह अपनी बीमारी से भी त्रस्त थी और मायके रहकर इलाज करवा रही थी।
~वेदव्रत गुप्ता
——–

भारी बारिश के चलते एक दर्जन कच्चे पक्के मकान हुए धराशाई

उदी/इटावा:- जनपद इटावा मे वुधवार को हुई लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बढपुरा विकास खंड क्षेत्र के अलग अलग थाना क्षेत्र के गांवो में करीब एक दर्जन कच्चे पक्के मकान धराशाई हो गए। जिसमें पीडितों के घर गृहस्थी का दबकर नष्ट हो गया। और कई परिवार के लोग हादसे की चपेट में आने से बच गए। थाना पछांयगाव क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा निवासी रमेश सिंह पुत्र स्वः शिवराम सिंह का परिवार बीती रात सो रहा था। तभी रात करीब तीन बजे अचानक कच्चा भरभराकर गिर पडा। अचानक मकान के गिरने से परिवार के लोग मिट्टी के मलवे मे दबने से बच गए। लेकिन उनका घरेलू सामान मलवे दब गया। कुछ सामान तो मलवे से निकाल लिया। तो कुछ सामान उसी दबकर नष्ट हो गया। अब यह परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं। वही बढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदी मे देशराज भदौरिया ग्राम रमपुरा मे संजीव कुमार, रामदास, बैजनाथ उर्फ बैजू बाबा आदि के मिट्टी के कच्चे मकान धराशाई हो गए। तो वहीं ग्राम कसौंगा मे संतोष सिंह भदौरिया, शिवजीत सिंह, पक्का मकान गिरा गया। तथा इसी गांव के कमलदास सिंह, और देवेन्द्र सिंह का कच्चा मकान गिर गया। इन लोगों का भी घरेलू सामान मलवे दब गया है। मकान गिरने की सूचना पर पहुंची लेखपालों की टीम सर्वे करने में लगी हुई हैं। वहीं पीडित लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

लगातार बारिश से सड़क से लेकर खेत पानी पानी हुआ।आवागमन,बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ी

भरथना।ग्राम विवोली गांव की मुख्य सड़क व कच्ची गलियों में पानी भरने व कीचड़ व्याप्त होने से आवागमन प्रभावित हो गया, वही खेत मे लगी धान-बाजरा की फसलों में पानी भरने से किसान परेशान है,रात के दौरान लगातार बारिश होने से नगर के मोहल्ला सरोजनी रोड,महावीर नगर,अनवरगंज,गिहार नगर, इंद्रा नगर,ब्रजराज नगर आदि की मुख्य सड़क व गलियां पानी से लबालब बनी रही।

क्षेत्र अंतर्गत नगला पूठ में शशि देवी पत्नी बलवान के घर की पक्की छत गिर गई, जिससे परिजन बाल बाल बच गए,जबकि गृहस्थी का सामान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया।इसी गांव की सरबती देवी का भी खाली पड़े एक मकान की छत व दीवार का हिस्सा गिर गया।सूचना पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत आदि ने मौका मुआयना किया। सीहपुरा गांव निवासी मज़दूर किशन स्वरूप जाटव के घर की कच्ची छत व दीवार का हिस्सा गिरने से गृहस्थी का सामान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया,घटना में किसी के हताहत नही होने से राहत रही।समसपुर गांव में राजकुमार के घर की कच्ची छत का हिस्सा गिरने से उसमें भरा भूसा-अनाज दब गया।

दौलतपुर (बिरारी) गांव में जबर सिंह के घर की कच्ची दीवार गिरने से एक भैंस के बच्चे की दबकर मौत हो गई।सूचना पर लेखपाल राहुल चौबे ने मौका मुआयना किया।

बारिश से बिजली की आवाजाही भी बनी रही,नगला नगरु में मिट्टी धसकने से विधुत पोल एक ओर झुक गया।जिसकी ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग को सूचना दी गई। नगर क्षेत्र अंतर्गत विधुत पोल के करंट से एक गाय की मौत हो गई।

एसडीओ लव कुमार ने बताया कि बारिश से बिजली लाइन में फाल्ट व खंभों में करंट आने की सूचना मिल रही है जिन्हें दुरस्त कराए जाने का कार्य किया जा रहा है।इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित बनी हुई है।

 

 

 

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फ़ोटो।मृतिका विजयलक्ष्मी की फ़ाइल फ़ोटो

भरथना।क्षेत्र अंतर्गत नगला बूढ़ा (सैफ़ी) में नवविवाहिता विजयलक्ष्मी 22 वर्ष की बुधवार की रात के दौरान मौत हो गई,परिजनों व ग्रामीणों के मुताबिक विजयलक्ष्मी की अचानक तबियत बिगड़ गई,जिससे उसकी मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर कोतवाल मंसूर अहमद,उपनिरीक्षक राजेश कुमार आदि के अलावा फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुचकर पड़ताल की गई। पुलिस द्वारा मृतिका का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

गुरुवार की सुबह मौके पर पहुचे नवविवाहिता के पिता शिवपाल निवासी सरगांव थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात ने बताया कि बीती 26 मई 2021 को पुत्री का विवाह किया था, पिछले कुछ दिन से उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपए देने की मांग कर रहे थे,मांग पूरी नही होने पर पुत्री को मारपीट कर मार डाला, विवाहित पुत्री को विषाक्त पदार्थ खिलाकर मारने की आशंका व्यक्त करते हुए पिता ने पुलिस से शिकायत की है।

इस संबंध में कोतवाल मंसूर अहमद ने बताया कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,जांच रिपोर्ट आने के बाद वजह स्पष्ट हो सकेगी,मायके पक्ष से तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटना स्थल की पड़ताल की गई है।

 

 

 

 

घर की पक्की छत गिरने से गृहस्वामिनी दबकर चोटिल हुई,चारपाई पर ले जाकर उपचार को भेजा गया

भरथना।कस्बा क्षेत्र से सटे नगला पूठ गांव में बारिश से गुरुवार की सुबह एक घर की पक्की छत गिरने से गृहस्वामिनी शशि देवी पत्नी बलराम सिंह मलवे की चपेट में आकर चोटिल हो गई,हादसे के दौरान दो बच्चे प्रिया व सत्यम भी घर मे मौजूद थे,जोकि बाल बाल बच गए।

अचानक हादसे से आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुच गए और मशक्कत कर शशि देवी व उनके दोनों बच्चों को घर से बाहर निकाला गया।

सूचना पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत,तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,सीओ विजय सिंह चैयरमेन हाकिम सिंह,सभासद रोहित यादव,पालिकाकर्मी रामजी भदौरिया आदि मौके पर पहुचें और पड़ताल की गई।

बाद में  गांव आने-जाने वाले मुख्य मार्ग पर बारिश के कारण फिसलन होने से घटना में चोटिल शशि देवी को चारपाई पर लिटा कर गांव के बाहर ले जाकर एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया