Thursday , November 21 2024

admin

एलपीजी पंचायत शिविर में उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण

इटावा। महेवा विकास खण्ड के बकेवर में स्थित एचपी गैस एजन्सी गोदाम पर कंचन गैस सर्विस इटावा के बिक्री क्षेत्र विक्रय प्रबंधक अधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में कंचन गैस सर्विस के प्रोपराइटर सौरभ उपाध्याय के निर्देशन में एलपीजी पंचायत व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण का आयोजन एलपीजी गोदाम पर किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि इटावा विक्री क्षेत्र विक्रय प्रबन्धक अधिकारी राहुल कुमार के द्वारा 15 मुफ्त गैस किट प्रदान की गयी जिसे लेने के बाद रानी देवी,कुशमा देवी,पिंकी देवी,विनोद कुमारी,विनीता देवी,सुमन कुमारी अन्य सभी महिलायों के चेहरे खिल उठे और प्रधानमंत्री मोदी और गैस एजन्सी को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा आज धुए से आज़ादी मिल गयी| इस मौके पर श्री कुमार ने बताया कि ग्रहणी एलपीजी का ही उपयोग करे आपके खाते मे सब्सिडि 218.48 रुपए प्राप्त करती रहें। सरकार को आपका ध्यान है, एलपीजी से संबन्धित सुरक्षा के उपाय बताए उन्होने बताया हर 5 वर्ष मे अपना सुरक्षा पाइप बदल दिया करें। जिससे दुर्घटना से बचा जाए और एलपीजी संबन्धित समस्या के लिए नम्बर 1906 पर सम्भावित समस्या से अवगत कराएं।इस मौके पर गैस एजन्सी प्रोपराइटर सौरभ उपाध्याय,एजन्सी मैनेजर राहुल त्रिपाठी,रवि प्रकाश, रोहित,पुष्पेंद्र कुशवाहा, अंकुल बागीस, बबलेश, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

कलयुग में भी मौजूद हैं कृष्ण और सुदामा जैसी दोस्ती

रिर्पोट – नितिन दीक्षित,भरथना, इटावा

इटावा। इटावा जनपद से आगरा की तरफ जा रहे Nh2 हाईवे जसवंत नगर में 6 दोस्तों की टोली हाथ में तिरंगा व खाटू श्याम बाबा का झंडा लिए हुए नजर आई । जिनमें से एक दोस्त विकलांग था जो अपनी व्हील चेयर पर बैठा था जिसे अन्य पांच दोस्त पैदल चलकर आगे चलने में मदद कर रहे थे । जब भील चेयर पर बैठे युवक से बातचीत की गई तो युवक ने बताया कि हमारा नाम अंशुमन वर्मा है मैं इटावा जनपद के ग्राम कांधनी का रहने वाला हूं मैं दोनों पैरों से विकलांग हूं । अपने पांच दोस्तों के साथ सुबह 10:00 बजे ग्राम कांधनी से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहा हूं । हम सभी दोस्त निरंतर 15 दिन तक आगरा, भरतपुर होते हुए 450 किलोमीटर की यात्रा साथ में पैदल तय करेंगे ।

दोस्तों ने बातचीत के दौरान बताया है कि वह अपने विकलांग दोस्त के दोनों पैर ठीक हो जाने की मन्नत को लेकर पैदल अपने दोस्त के साथ खाटू श्याम की यात्रा के लिए निकले हैं । दोस्तों ने कहा है कि उनकी अपनी कोई मन्नत नहीं है वह बस अपने दोस्त को अपने पैरों पर खड़ा हुआ देखना चाहते हैं ।

आपने श्री कृष्ण लीला में देखा होगा कि किस तरीके से द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने अपने गरीब मित्र सुदामा की मदद की थी । उन्हें अपने बराबर आसन पर बैठा कर अपने आंसुओं से उनके पैरों को धोया था । कृष्ण और सुदामा की मित्रता आज भी कलयुग में लोगों के लिए मिसाल बनी हुई है । उसी तरीके से वाकई में ऐसी मित्रता कलयुग के जमाने में देखने को मिलना असंभव है ऐसी मित्रता तो द्वापर में श्री कृष्ण और सुदामा के बीच ही देखी गई थी यह दोस्ती हमें इस दुनिया में दोस्ती का सही अर्थ और मतलब सिखाती है।

नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के नौ रूपों के कराए जाएंगे दर्शन

रिपोर्ट नितिन दिक्षित भरथना

भरथना: कस्बे में सर्व सेवा समिति के सौजन्य से नव रात्रि के पावन पर्व पर माता रानी की असीम अनुकम्पा से ग्राम कन्धेशी पचार विकाश खंड भरथना में नव दुर्गा पूजा महोत्सव का एक भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमे नौ दिन माता रानी के हवन पूजन, आरती ब भजन का आयोजन होगा।

सभी भक्तों से अनुरोध है कि माता रानी के नौ दिन चलने वाले कार्यक्रमों में भाग लेकर माता रानी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करके अपने जीवन को मंगलमय बनाए।

माता रानी के इस भव्य आयोजन में सर्व सेवा समिति के संरक्षक मंडल, श्री, हरी बाबू तिवारी, श्री करूणा शंकर दुबे, श्री सुनील चौधरी, श्री अवध नारायण तिवारी, श्री शिव अवतार शुक्ला, श्री विजय कृष्ण श्रीवास्तव, श्री उदय प्रकाश मिश्रा ब सभी ग्राम ब नगर ब क्षेत्र के भक्त जनों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

सर्व सेवा समिति सभी भक्त जनों से अनुरोध करती है 26सितंबर से 4अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में सामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागीदार बनें।

निवेदक, प्रदेश अध्यक्ष, दीपक तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, अवनीश मिश्रा, प्रदेश महासचिव, शेखर शुक्ला,प्रदेश कोषाध्यक्ष, मनोज प्रजापति, मीडिया प्रभारी, विष्णु राठौर महामंत्री, रविन्द्र शुक्ला, संचालन मंत्री, ब्रजेंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष, अतुल त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, जिला महासचिव, आशुतोष मिश्रा, जिला महामंत्री निर्मल यादव, जिला मंत्री अशोक यादव, सक्रिय सदस्य, सौरभ शुक्ला,सूर्य प्रकाश दिवाकर, अवधेश प्रजापति, अश्वनी मिश्रा, दीपू बजाज, राजेश प्रजापति, कुलदीप, लोकेश शर्मा, प्रजापति, अजय याद, गौरव यादव, इंद्रवीर, श्री गोविंद, दीवान सिंह।

महिला पदाधिकारी , उषा दुबे, रामप्यारी, ममता देवी, प्रीति बर्मा, अर्पिता , सोनम, अनीता, प्रयंका गुप्ता आदि।

रामलीला में चुस्त -दुरुस्त व्यवस्था रहेगी:पुलिस कप्तान

फोटो – पुलिस कप्तान और अपर पुलिस अधीक्षक राजीव बबलू और अजेंद्र गौर से रामलीला की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए

जसवंतनगर(इटावा)।वरिष्ठ पुलिस कप्तान जय प्रकाश सिंह ने बुधवार देर शाम यहां के रामलीला ग्राउंड पहुंचकर आगामी 24 सितंबर से शुरू हो रहे यहां के विश्व प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव के लिए हो रही प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भी थे।

उन्होंने कहा कि मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही पुलिस प्रशासन की ओर से नही रहेगी और चुस्त दुरुस्त व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने पिछले वर्षों की व्यवस्थाओं का आंकलन करवा लिया है। थाना जसवंतनगर पुलिस की ओर से सुरक्षा इंतजामात के लिए जो भी मांग की जाएगी, उसे पूरा कराया जायेगा और शांतिपूर्ण ढंग से लीलाएं होंगी।

उन्हे रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता और संयोजक अजेंद्र सिंह गौर ने विस्तार से मेले के बारे में बताया और कहा कि 162 वर्षीय रामलीला सांप्रदायिक एकता का पर्याय है। इसे यूनेस्को ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ मैदानी राम लीला की संज्ञा दी है। रामबरात, अष्टमी, नवमी, दशहरा और भरत मिलाप पर लक्खी भीड़ होती है।

इस अवसर पर मौजूद थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी से उन्होंने रामलीला मेले की हो रही सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुलिस कप्तान ने इतने बड़े आयोजन को संचालित करने के लिए कमेटी को बधाई दी और कहा की वह समय निकलकर स्वयं भी रामलीला के दौरान कई बार आयेंगे। रिपोर्ट~ वेदव्रत गुप्ता

 

जायन्ट्स ग्रुप के पदाधिकारियों ने की गौ सेवा

*सहार,औरैया।* जायट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को पांचवें दिन जायन्ट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार्स एवं जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वीन दिबियापुर के द्वारा सहार गौशाला में गौ सेवा ईश्वर सेवा को मानकर गौ माता को गुड, दाना, चारा इत्यादि खिलाकर गौ सेवा की। राइजिंग क्वींन्स की अध्यक्ष रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल, ललिता पोरवाल, सपना गुप्ता, अपर्णा सिंह और शाइनिंग स्टार्स अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी , श्याम वर्मा, अजय पैराडाइज , मनोज पोरवाल, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे। समापन 23 सितंबर को होगा।

उधर जाइंट्स ग्रुप की राइज़िंग क्वींस ने पूरे दिबियापुर में पॉलिथीन प्रतिबंध का विरोध किया और दिबियापुर में जगह-जगह पर घूम-घूम पर कपड़े के थैले बांटे और दुकानदारों को पॉलीथिन बैग का यूज करने से रोका। अध्यक्ष रितु चंदेरिया ने कहा कि पॉलिथीन स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है साथ ही वह जानवरों के लिए भी हानिकारक है और प्रकृति भी अपनी उर्बरा शक्ति खो रही हैं। इसलिए पॉलिथीन का यूज़ खत्म होना चाहिए। सभी दुकानदारों से अपील की और दर्जनों कपडे के बैग जिसपर जाइंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वींस लिखा था दुकानदारों को दिए कि वह पॉलिथीन का बहिष्कार करें और कपड़े के थैले को अपनाएं जिससे प्रकृति की उर्वरा शक्ति बनी रहे । इस मौके पर राइजिंग क्वींस की प्रेसिडेंट रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल , मोनिका गुप्ता, निधि जैन, अपर्णा सिंह, सपना गुप्ता, सपना जैन, सोनी शर्मा, शाइनिंग स्टार के श्याम वर्मा, मनोज गुप्ता, संतोष सोनी आदि मौजूद रहे।बाजार के लोगो ने राइजिंग क्वींस के कार्य की जमकर सराहना की। वही जॉइंट्स सहेली दिबियापुर ने जायंटस सेवा सप्ताह के पांचवें दिन के प्रोजेक्ट में उच्च प्राथमिक विद्यालय (कन्हों) में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न करवाई जिसका उद्देश्य बच्चों को न केवल देश दुनिया की जानकारी मिले बल्कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने का आधार भी तैयार हो। इस प्रतियोगिता में नितिन प्रथम , सचिन द्वितीय तथा प्रतीक एवं अलीना बानो तृतीय स्थान पर रहे।अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल का स्टाफ एवं ग्रुप के सदस्यों का सहयोग रहा।

आज स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता में पारखी जायेगी बच्चों की सेहत

*औरैया।* बच्चे की मासिक वृद्धि, उसकी साफ-सफाई सहित छह मानकों को परखने के लिये गुरुवार को राष्ट्रीय पोषण माह की प्रमुख गतिविधि के रुप में स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य पोषण मिशन निदेशक कपिल सिंह की ओर से 22 सितंबर को स्वस्थ्य बालक- बालिका प्रतियोगिता को आयोजित करने के निर्देश जारी किए गये हैं। यह गतिविधि पोषण माह के अंतर्गत संचालित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के सभी 1789 ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन, लम्बाई की ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस के माध्यम से मापकर पोषण ट्रैकर एप पर फीड किया जाना है। इस स्पर्धा को एक उत्सव के रुप में मनाया जाना है, जिससे समुदाय में स्वस्थ एवं पोषण के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक जागरुकता लायी जा सके। जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों के अभिभावकों को प्रतियोगिता के बारे में जागरूक करने और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने को कहा जा चुका है। ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता लाई जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रतियोगिता के समाप्त होने पर बच्चे के स्वास्थ्य की डिटेल जैसे वजन, लंबाई, ऊंचाई की फीडिंग पोषण ट्रैकर पर करनी होगी। स्वस्थ्य बालिक-बालिका स्पर्धा में जो बच्चे स्वस्थ्य व सुपोषित होंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाना है।स्वास्थ्य बालक- बालिका स्पर्धा के पश्चात ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 2 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा।

परिवार को खुशहाल बना रहा ‘खुशहाल परिवार’ दिवस

*औरैया।* परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए बुधवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाईयों में खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। लाभार्थियों ने स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर सेवाओं का लाभ लिया। परिवार नियोजन से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। कम बच्चे होने से परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहती है। समस्त हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों ने प्रमुखता से परिवार नियोजन की सेवायें प्रदान की और परामर्श भी दिया।

अजीतमल सीएचसी में जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया और मौजूद लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन वितरित किये l

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि बढ़ती जनसंख्या देश व समाज की तरक्की में बाधा है। परिवार नियोजन अपनाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किए गए हैं। लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखें। साथ ही परिवार पूरा हो जाने पर स्थाई परिवार नियोजन के साधन के रूप में नसबंदी अपनाएं। जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ संजय यादव ने बताया कि बुधवार को घनी बारिश के बावजूद भी जनपद में महिला लाभार्थियों ने अंतरा, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, छाया व माला तथा कंडोम का लाभ लिया गया। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार बनाने में आशा कार्यकर्ता और एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह घर-घर जाकर नव विवाहित दम्पति को परिवार नियोजन के बारे में बताएं।परिवार नियोजन के साधनों को लेकर यदि कोई भ्रान्ति होगी तो उसे भी वह दूर करें।

जनसुनवाई कर एसपी ने सुनी पीड़ितो की समस्याए

*ककोर,औरैया।* बुधवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना गया, तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने के लिए सर्व- सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अलग-अलग क्षेत्रों में दो अभियुक्त गिरफ्तार,तमंचा बरामद

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली औरैया मुकेश चौहान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र यादवने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राणा खान पुत्र शरीफ खांन निवासी मोहल्ला विधीचंद थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को मय एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उधर थाना बिधूना के उ0नि0 तन्मय चौधरी द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वारंटी अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी भसौरा थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त विभिन्न धाराओं में थाना बिधूना जनपद औरैया में वारंटी था। वही जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 8 व्यक्तियों का चालान किया गया।

महिला से छेड़छाड़ मुकदमा पंजीकृत

*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ उसी गांव के निवासी दबंग युवक द्वारा छेड़छाड़ की गई महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फफूँद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तेरह सितम्बर की देर शाम गांव की एक महिला उसके घर आयी और बताया कि उसका पति पानी भरे खेत में गिर पड़ा है उसको बचा लो उस महिला के पति को पानी से बाहर निकालकर अपने घर जा रही थी। घर के दरवाजे के पास पहुंचते ही अपने दो अज्ञात साथियो के साथ आकर गांव निवासी अपराधी किस्म का दबंग प्रताप पुत्र रामबाबू ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। जिसका विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जारही है।