Thursday , November 21 2024

admin

एक्सप्रेस वे पर चोरी करने गये युवक व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा

*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक ठेकेदार का सामान चोरी करने वाले एक युवक और उसके तीन अज्ञात साथियो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बिधूना कोतवाली के गांव रुरुखुर्द निवासी शिवम तिवारी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर मुड़ेना रामदत्त में ठेकेदारी का कार्य करा रहा है।सोमवार की रात एक बजे दो बाइकों पर सवार चार लोग कार्यस्थल पर पहुंचे और वहां रखे लोहे की शटरिंग प्लेट,चार हंच प्लेट व सोल्जर चोरी करके बाइकों पर लादकर ले जाने लगे। आहट सुनकर रखवाली कर रहा गार्ड उन्हें पकड़ने दौड़ा जिस पर भाग रहे चोरों की एक बाइक फिसल गई टोर्च की रोशनी में देखा तो चोरी करने वाला राघवेंद्र पुत्र बरनाम सिंह निवासी गांव जुआ को पहचान लिया जो बाइक छोड़ कर अपने अज्ञात साथियों के साथ भाग निकला। पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव के जानकारी के अनुसार अवसक्तता वाले दिव्यांग बच्चो को उपलब्ध कराए जाएगें दिव्यांग प्रमाण पत्र

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें 22 सितंबर 2022 को बीआरसी रामनगर में विकासखंड रामनगर, मऊ, मानिकपुर के संकुल रैपुरा एवं अगरहुंडा के दिव्यांग बच्चे, 23 सितंबर 2022 को बीआरसी पहाड़ी में विकासखंड पहाड़ी के दिव्यांग बच्चे रामनगर के संकुल नादिन कुर्मियान एवं छीबों संकुल के दिव्यांग बच्चे तथा चित्रकूट के संकुल परसौजा के दिव्यांग बच्चे, तथा 24 सितंबर 2022 को यू ई आर सी ट्रैफिक चौराहा नया बाजार कर्वी में विकासखंड चित्रकूट नगर क्षेत्र कर्वी के दिव्यांग बच्चे एवं विकासखंड मानिकपुर के संकुल रैपुरा अगरहुंडा के अतिरिक्त सभी संकुल के दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है। जिसमें शत प्रतिशत दिव्यांग बच्चों जिनके पास पूर्व से दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है को दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडी आईडी कार्ड प्राप्त करने हेतु प्रतिभाग करें इसके अतिरिक्त कैंप में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक बच्चे का आवेदन ऑनलाइन पंजीकरण होना अनिवार्य है समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आप अपने विकासखंड में कार्यरत स्पेशल एजुकेटर्स व नोडल टीचर्स को उक्त कार्य हेतु उत्तर दायित्व सौंपकर सुनिश्चित करें।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सोक सभा हुई सम्पन्न

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली/लालगंज । देश विदेश में भारत का नाम रोशन करने वाले महान अभिनेता राजू श्रीवास्तव जिन्होंने अपने अंदर के टैलेंट से दुनिया मे एक अलग पहचान बनाई थी टीवी शोव के मानी जानी हस्तियों में से एक थे हास्य कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव। कॉमेडी किंग के नाम से भी जाने जाते थे राजू श्रीवास्तव अपनी मधुर बांणी से रोते हुए को भी हसा देते थे। जानकारी के मुताबिक महान अभिनेता के साथ राजू श्रीवास्तव दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी थे जोकि लंबे समय से आस्वस्थ चल रहे थे जिनका दिल्ली एम्स में लंबे समय से इलाज भी चल रहा था जिनका आज सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया जिससे पूरे देश मे मातम का माहौल व्यक्त है महान कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर ऑल मीडिया जॉर्नलिस्ट एशोसिएशन द्वारा राजू श्रीवास्तव जी को बैसवारे की पावन धरती अटक चौक गाँधी चौराहा लालगंज पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के पास बड़ी पोटो लगाकर दो मिनट का मौन धारण कर दी गई श्रद्दांजलि इस श्रद्दांजलि शोक सभा मे शामिल ऑल मीडिया जॉर्नलिस्ट एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुशील शुक्ला जी ऑल मीडिया जॉर्नलिस्ट एशोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव महा महामंत्री सुरेश बहादुर सिंह व प्रदेश प्रवक्ता न्यू इंडिया प्रहरी एन०आई०पी न्यूज़ के संपादक याकूब खान जी ,अजय प्रताप सिंह, पत्रकार अभय सिंह आदित्य वर्मा, यशपाल सिंह उद्द्योग ब्यापार मंडल लालगंज अध्यक्ष राहुल भदोरिया आदि लोग शामिल रहे।

श्री सर्वेश्वरी समूह औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम का धूमधाम से मना स्थापना दिवस

माधव संदेश ब्यूरो /चीफ जय सिंह यादव

रायबरेली । श्री सर्वेश्वरी समूह औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम शाखा मुंशीगंज में समूह का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया । आश्रम के अनुयायियों द्वारा प्रातः 6 बजे विशाल प्रभात फेरी सिविल लाइन, रतापुर, त्रिपुला, जहानाबाद चौकी, सुपर मार्केट, चन्दापुर कोठी होते हुए आश्रम में समाप्त हुई । बनारस आश्रम से पधारे औघड़ सन्त मगहिया राम ने पूजन-अर्चन किया । प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दल बहादुर सिंह ने पतित पावन ग्रन्थ सफलयोनि का पाठ किया । आयोजित लघु गोष्ठी में उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए साधु मगहिया राम ने कहा कि समय और काल की आवश्यकता के अनुसार परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने 21 सितम्बर 1961 को श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य था । मानवता और कल्याण की गतिविधियों को समाज में विस्तृत कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने को श्री सर्वेश्वरी समूह एक सामाजिक और आध्यात्मिक संस्था है जो लोगों के आध्यात्मिक मुक्ति, विकास, प्रगति और उनके कल्याण के लिए समर्पित है । आश्रम के स्थापना काल से जुड़े रहे स्व राजेन्द्र प्रताप सिंह, स्व सूर्यभान सिंह, स्व चन्द्रकुमार शुक्ल के परिजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे शाखा उपाध्यक्ष हर्षेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव कल्याण के उद्देश्य से पूज्य अघोरेश्वर ने सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की थी । उनका संदेश था कि भगवान घट-घट में विराजित है। घट-घटवासी परमात्मा की पहचाने करने वाले ही महाप्रभु अघोरेश्वर थे, आपने आध्यात्मिक संदेशों के साथ ही सामाजिक एवं मानव कल्याण के लिए सेवा कार्य पर भी बल दिया। आश्रम के वरिष्ठ सहयोगी शिवलखन सिंह ने बताया कि पूज्य अघोरेश्वर के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि आज देशभर में सर्वेश्वरी समूह अपने सेवा कार्यो के लिए प्रशंसनीय है । इस अवसर पर मुख्य रूप से ओम प्रकाश सिंह, राघवेन्द्र मिश्र, राम लखन चतुर्वेदी, बृजेश सिंह, आरके यादव, रमेश सिंह, राजन रस्तोगी, अभिषेक विक्रम सिंह, प्रज्ञा रत्न मिश्र, महेन्द्र बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र यादव, विनोद जायसवाल, सूरज सिंह, पक्का सिंह, पूनम तिवारी सभासद, महेन्द्र बहादुर सिंह, सूरज सिंह, रंजीत गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

*मौसम विभाग अपडेट-*

मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक दी बारिश की चेतावनी दी है ।

उत्तर भारत में जाते-जाते मानसून देगा अच्छी बारिश।

उत्तराखंड , पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,दिल्ली हरियाणा।

इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलती रहेगी।

कुछ -कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी । कुछ -कुछ इलाकों में तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है।

बादलों की आवाजाही लगातार जारी रहेगी।

मानसून की विदाई में कुछ देरी मानसून अक्सर 17 सितंबर तक लौट जाता है।

लेकिन इस बार 30 सितंबर तक मानसून विदाई लेगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने सेवा सप्ताह व सांसद रामशंकर कठेरिया के जन्मदिन पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

फोटो: स्वच्छता अभियान में झाडू लगाकर सफाई करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

* वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने सांसद रामशंकर कठेरिया के जन्मदिन पर हर घर से कूडा एकत्रित करने  हेतु विशेष गाड़ी को रवाना किया

* गीला व सूखा कूडा लेने हेतु नीले व हरे रंग के डिब्बों से लैस है कूडेगाडी ।                                  ——————————————————————इटावा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने सेवा सप्ताह व सांसद रामशंकर कठेरिया के जन्मदिन पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर पुराना शहर में सफाई की, जिसमें सफाई कर्मचारी व पार्टी के नेतागण व कार्यकर्ताओं ने भी अपना योगदान दिया। आज सांसद जी के जन्मदिन पर भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने क्षेत्रवासियों को विशेष कूडेगाडी की सौगात दी, जिसमें गीला व सूखा कूडा लेने हेतु नीले व हरे रंग के डिब्बों को लगाया गया है और यह गाड़ी हर घर से कूडा लेगी।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को हम सभी सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं आज सेवा सप्ताह व सांसद रामशंकर कठेरिया जी के जन्मदिन पर मैंने पुराना शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया है, जब हमारा वातावरण स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ रहेंगें, शरद बाजपेयी ने सांसद रामशंकर कठेरिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज सांसद जी के जन्मदिन पर मैंने क्षेत्रवासियों के लिए विशेष कूडेगाडी को क्षेत्र में रवाना किया है जो हर घर से प्रतिदिन गीला व सूखा कूडा लेगी, मेरा जनता से निवेदन है कि सभी लोग सहयोग करें और गीला व सूखा कूडा कूडेगाडी में ही डालें।

विशेष स्वच्छता अभियान में भाजपा नेता जयप्रकाश जैन, बूथ अध्यक्ष अंकित जैन, मुकेश दीक्षित, सोमेश अवस्थी, प्रशांत दीक्षित, अशोक कुमार, संजीव कुमार, मनोज कुमार, सुनील बाबू, सफाई नायक चंद्रशेखर, सफाई कर्मचारी आदि नगरवासी शामिल हुए।

संस्कृति विश्वविद्यालय में उत्साह के साथ मना ‘इंजीनियरिंग डे’

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग ने उत्साह के साथ ‘इंजीनियरिंग डे’ मनाया। इस मौके पर विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रिंसिपल डाइरेक्टर एसएमई(पीपीडीसी)आगरा पन्नीरसेलवम ने विद्यार्थियों को इंजीनियर्स डे की बधाई देते हुए देश की प्रगति में हाथ बंटाने का संदेश दिया।

संस्कृति विवि के कुलपति डा. तन्मय गोस्वामी ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि भारत की प्राचीन सोच के साथ आप ऐसी इंजीनियरिंग करें जो प्रकृति से जुड़ी हो। आपका विज़न ऐसा होना चाहिए कि आपके अविष्कार प्रकृति के अनुरूप हों उसको क्षति पहुंचाने वाले न हों। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुए इस समारोह में डा. तन्मय गोस्वामी ने दुनियाभर के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत में आदिकाल के दौरान जितने भी अविष्कार हुए वे प्रकृति के अनुकूल हुए। उन्होंने कहा कई बार जब विदेशों में मुझसे पूछा गया कि आप लोग कहते हैं की हमारे यहां पुष्पक विमान तो हजारों साल पहले बना लिया था, वो कहां है, तो मैं उन्हें जवाब देता हूं कि यह सही है कि हमारे पास पुष्पक विमान नहीं है और इसलिए आप कुछ भी कह सकते हैं लेकिन यह तो मानेंगे कि हजारों साल पहले भारत में आकाश में उड़कर दूर जाने की सोच विद्यमान थी। उन्होंने कहा कि एक सोच ही किसी निर्माण को जन्म देती है। संस्कृति विवि के इंजीनिरिंग के विद्यार्थी अपने अंदर ऐसी सोच पैदा करें जो मानवता और प्रकृति के अनुकूल हो।

समारोह के दौरान संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर के डीन डा. रजनीश त्यागी ने विद्यार्थियों का ध्यान एक नई बहस की ओर खींचा। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों के समय बने पुल और इमारतें आज भी जीवित हैं और काम आ रहे हैं, ऐसा क्यों होता है कि हाल ही में हुए निर्माण ध्वस्त हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि आपकी ईमानदारी आपके कामों का गुणगान करती है। आप देश के ऐसे ईंजीनियर छाटें जिन्होंने अपने काम को ईमानदारी के साथ किया हो और कोशिश करें कि आपका नाम भी कभी उनकी सूची दर्ज हो। उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी बहुत बुद्धिमान है आज शिक्षक को विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए स्वयं को योग्य बनने के प्रयास करने पड़ते हैं।

समारोह के दौरान वक्ताओं ने बताया कि हर साल देश में 15 सितंबर का दिन इंजीनियर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन देश के महान इंजीनियर और भारत रत्न से सम्मानित मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को समर्पित है। एम विश्वेश्वरैया ने राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया था आधुनिक भारत के बांधो, जलाशयों और जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। सरकार ने साल 1955 में इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था। यह दिन देश के उन सभी इंजीनियरों की मेहनत और लगन को सलाम करने का दिन है जो देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर स्कूल आफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। समारोह का कुशल संचालन इंजीनियरिंग की छात्राओं निधि गोस्वामी, अंशिका चाहर ने किया। अंत में स्कूल आफ इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष विंसेंट बालू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

सरकारी नल पर दबंगों का कब्जा, पालिका ई.ओ से हुई शिकायत

                फोटो:सरकारी नल

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के मोहल्ला मोहन की मड़ैया निवासी जरूरतमंदों को पेयजल मुहैया नही हो पा रहा है, क्योंकि मोहल्ला में कुछ ऐसे दबंग हैं , जो सरकारी नल में लेजम पाइप जोड़कर लगातार अपने घरों में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं व दूसरों का हक छीन रहे हैं। पेयजल की इस समस्या को लेकर पालिका अधिशासी अधिकारी से शिकायत की गई है।

मोहल्ला मोहन की मडैया में वार्ड वासियों की शिकायत है कि पेयजल पाइप लाइन लोगो की समस्या बन गई है। पहले तो पिछले कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है। आता है तो वो भी बदबूदार दूषित होता है। इस स्थिति से लोग परेशान हैं। फिर जैसी भी पानी की सप्लाई आती , उस पानी के सरकारी नल से दबंग लोग लेजम लगाकर अपना कब्जा जमा लेते हैं और किसी को पानी नहीं भरने देते है।

बताया गया है कि उक्त मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय राम विलास सविता से पानी भरने को लेकर लेजम लगाने वाले दबंगों से झगड़ा हो गया। वो तो बाद में मोहल्ले के लोगों ने उन्हें जैसे तैसे अलग किया। लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच जमकर गाली गालौच हुई। रही। बाद में राम

विलास नगर पालिका पहुंचे और अपनी शिकायत ईओ से दर्ज कराई है। मगर पालिका प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।

रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता

 

 

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिला बचत भवन में पीस कमेटी की बैठक संपन्न 

 माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आज दिनाँक 21 सितम्बर को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी कार्यालय स्थित बचत भवन में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में जनपद के सभी उप-जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित हुए, जिनसे आगामी त्यौहार से संबंधित समस्या तथा सुझाव के संबंध में वार्ता की गयी तथा आपसी सहयोग व सौहार्द का ध्यान रखते हुए सभी को आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर जिलाधिकारी रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व शासन पुलिस से संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान भरथना निवासी सेवानिवृत्त एनसीसी मेजर की पानी मे डूबने से मौत

मृतक शिवप्रताप सिंह की फ़ाइल फ़ोटो 

भरथना।कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पुराना भरथना निवासी व सेवानिवृत्त एनसीसी मेजर शिवप्रताप सिंह उम्र करीब 85 वर्ष  घर से शुक्रवार को गंगा स्नान के लिए उत्तराखंड  गए थे,मंगलवार को स्नान के दौरान पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में डूब गए।घटना देखकर आसपास मौजूद गोताखारों द्वारा निकालने के बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,उनके पास से मिले कागजात से पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई।

बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुत्र जितेंद्र सिंह आदि परिजन ऋषिकेश (उत्तराखंड) के लिए रवाना हो गए,घटना से पत्नी पदमा देवी आदि परिवारीजनों में शोक का माहौल छा गया। दुखी परिजनों को आसपास के लोगों द्वारा पहुँचकर सांत्वना देने का क्रम निरंतर बना रहा।