Monday , November 25 2024

admin

अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर शिकंजा,खनन करते दो ट्रैक्टर तथा ट्रैक्टर मय लोडर के पकड़ कर चालान

बकेवर इटावा।अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत खनन अधिकारी द्वारा माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर मिट्टी खनन करते दो ट्रैक्टर तथा ट्रैक्टर मयलोडर के पकड़ कर चालान कर बड़ी कार्यवाही की। वही मौके से ट्रैक्टर स्वामी भाग जाने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार पता चला कि पिछले कई दिनों से लखना दाउदपुर मार्ग के बीच भट्टे के पास कहीं कच्चे रास्ते में अवैध मिट्टी खनन लगातार संचालित हो रहा था जिस की शिकायतें भी लगातार खनन विभाग को मिल रही थी‌। मुखबिर की सूचना पर खनन अधिकारी इटावा ने शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को लगभग 5:00 के करीब खनन विभाग अपने काफिले के साथ चकरनगर की ओर जा रहा था तभी वन रेंज से दाउदपुर मार्ग के बीच भट्टे के पास कच्चे रास्ते में खनन होता दिखाई दिया। जिस पर खनन विभाग द्वारा मौके पर दो ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी लिए जाते दिखाई दिए रोकने पर ट्रेक्टर ड्राइवर अपने वाहन को भगाने लगे जिस पर मशक्कत के बाद दो ट्रैक्टरों तथा ट्रैक्टर मयलोडर पकड़े गए वही वही मौके से ट्रैक्टर वाहन चालक भाग जाने में सफल रहे‌। विभाग की कार्यवाही को देख खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। खनन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टरों व मयलोडर के कड़ी कार्रवाई कर थाना बकेवर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

इस संबंध में खनन अधिकारी प्रदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संचालित अवैध मिट्टी के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्यवाही लगातार होती रहेंगी जल्द ही बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा ताकि संचालित अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाई जा सके।

मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता में गोहारी के निकट सोमवार देर रात्रि ट्रक की टक्कर से दो मजदूरों की हुई मौत

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- छाता ( मथुरा )
मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता में गोहारी के निकट सोमवार रात्रि ट्रक की टक्कर से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जयपुर और भरतपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये मजदूर हाईवे के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे

जानकारी के अनुसार मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता में गोहारी के निकट हाईवे पर कार्य चल रहा है। यहां सड़क को सही किया जा रहा है। सोमवार रात्रि लगभग 9:00 बजे मजदूर ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन के साथ रोड पर काम कर रहे थे। उनके समीप ही ट्रैक्टर और लोडर खड़ा था जो निर्माण कार्य के लिए ही वहां रखा गया ता। तभी तेज गति से मथुरा से दिल्ली की तरफ जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर वह लोडर में टक्कर मारते हुए वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों में भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोड पर काम में लगे भजनलाल (45) पुत्र रामजीलाल निवासी नगला विर्जा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और कन्हैया (27) पुत्र प्रेमपाल निवासी ड्रावली, संजय (32) पुत्र बच्चू सिंह नगला थोक छाता, प्रेमपाल (48) निवासी ड्रावली, रघुवीर (22) पुत्र प्रेमपाल निवासी डिरावली भजनलाल (45) पुत्र रामजीलाल निवासी नगला बिरजा तहसील छाता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। घायलों में से रघुवीर पुत्र प्रेमपाल को जयपुर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। शेष घायल कन्हैया का जयपुर और संजय व प्रेमपाल का भरतपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

राया रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने की प्रेसवार्ता

लोकेशन /- राया ( मथुरा ) रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

राया कस्बा के रामलीला मैदान में कमेटी के अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि 21 सितंबर से रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ नगर भ्रमण कर किया जायेगा और 27 सितंबर को राम बरात आकर्षक और भव्य रूप से निकाली जाएगी और 5 अक्टूबर को काली मेला रावण वध किया जायेगा इस बार भव्य और दिव्य रुप से रामलीला का आयोजन कराया जायेगा इस मौके पर मुकेश अग्रवाल अजीत सिंह प्रमेन्द्र चौधरी दीपक सैनी मनोज चौबे पुनीत चौबे अमित गोयल कालीचरन नेताजी अक्षत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

जनपद रायबरेली में स्थापित लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम का किया गया उद्घाटन

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ

रायबरेली। जनपद रायबरेली के दीवानी न्यायालय परिसर में स्थापित लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम का उद्घाटन मा0 जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद व सदस्य सचिव उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ श्री संजय सिंह-प्रथम के कर कमलों द्वारा किया गया। लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में श्री भागीरथ वर्मा विशेष कार्याधिकारी उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन द्वारा बताया गया कि आपराधिक मामलों में वंचितों तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा हेतु लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल कि स्थापना की गयी है। स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक में वादकारियों एवं आमजन की सुविधा के लिए रिसेप्शन एरिया में बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है।

मण्डलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब की अध्यक्षता में विकास कार्यों सहित कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ रायबरेली 

लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने आज रायबरेली जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्रगति की नियमित अनुश्रवण कर योजनाओं को और अधिक गति प्रदान की जाए। उन्होंने विशेष रूप से जनपद रायबरेली की सड़कों का निर्माण /चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के साथ ही मरम्मत कार्यो को तत्काल शुरू करने के भी निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त लखनऊ ने आज बचत भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर निदेशक स्वास्थ्य, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या सहित जनपद स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मण्डलायुक्त ने महिला छात्रावास, पर्यटन आवास गृह, पोषण, अहार वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सामुदायिक शौचालय, मत्स्य पालन, ओडीओपी, पंचायत भवन निर्माण खेल मैदान, राज्य औद्यानिक मिशन, विधवा, वृद्धापेंशन, विक्लांग पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इस प्रकार की और अन्य योजनाओं से आम जनमानस को समुचित लाभ प्रदान जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के लिए कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर सम्बन्धित लोगों को इस योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गरीब छात्रों को स्तरीय कोचिंग प्रदान करने की यह महत्वाकांक्षी योजना है, इसकी सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।

मण्डलायुक्त लखनऊ डा0 रोशन जैकब ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवनों में ग्राम सचिवालय को और अधिक सक्रिय किया जाए, ताकि ग्रामीणों में उत्सुक्ता जगे। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण अंचलों में विकास के परिदृश्य को बदलने की क्षमता रखती है। बैठक में मण्डलायुक्त को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ग्राम सचिवालयों से बड़ी संख्या में ग्रामीण जुड़ रहे हैं। मण्डलायुक्त ने रायबरेली में चल रहे सीवर निर्माण के कार्यो के कारण सड़क आदि पर उत्पन्न हो जाने वाले अवरोधों को समाप्त कर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो से सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व है कि वे सुनिश्चित करें कि इस प्रकार के कार्यो से आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो भी विकास एवं निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उन कार्यो में तेजी लाकर उन्हें युद्ध स्तर पर पूर्ण करें और कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने जनपद में जल जीवन मिशन, अमृत योजना एवं सिंचाई से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं के कार्यो को समय से पूर्ण किया जाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में विभिन्न प्रकार की दवाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने के प्रयास किये जाएं।

मण्डलायुक्त ने जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला अपराध पर विशेष सतर्कता बरती जाए और अनुसूचित जाति/जनजाति से सम्बन्धित प्रकरणों में समाज कल्याण विभाग का सक्रिय समन्वय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रमों एवं योजनाओं की सक्रियता को और बढ़ाने के निर्देश दिये और कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों की सुनवाई प्राथमिकता से की जाए और विवेचना की गति बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने मण्डलायुक्त लखनऊ को विकास एवं निर्माण कार्यो व जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्रीमती पूजा मिश्रा, ईओ नगर पालिका, डीडीओ सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ रायबरेली 

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 20 सितम्बर 2022 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना नसीराबाद में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-247/2022 धारा-376/323 भादवि का इनामिया/वांछित अभियुक्त आजाद उर्फ जुनैद पुत्र मोहम्मद जब्बार निवासी ग्राम अतानगर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना नसीराबाद पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

आजाद उर्फ जुनैद पुत्र मोहम्मद जब्बार निवासी ग्राम अतानगर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री रामनरायण कुशवाह थाना नसीराबाद रायबरेली ।

2. उप-निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह थाना नसीराबाद रायबरेली ।

3. आरक्षी श्री त्रिलोक चन्द्र थाना नसीराबाद रायबरेली ।

4. महिला आरक्षी रेनू विश्वकर्मा थाना नसीराबाद रायबरेली ।

5. महिला आरक्षी आकांष्का सिंह थाना नसीराबाद रायबरेली ।

पुलिस ने लगातार नकेल कसना किया शुरू अपराधियों को भेजा जेल

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ 

रायबरेली। रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लगातार पुलिस के लिए चुनौती बने अपराधियों पर पुलिस ने लगातार नकेल कसना शुरू कर दिया है गैर जनपद से आए शातिर अपराधियों ने उन्नाव कानपुर बदायूं शामली दिल्ली जैसी कई जगहों पर चोरी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में इससे पूर्व कई बार घटना को अंजाम दे चुके हैं हर बार की तरह अपराधियों ने फिर से रायबरेली में लूट की साजिश रची और घटना को अंजाम देने के लिए रह बछरांवा थाना क्षेत्र पहुंच गए लेकिन इस बार पुलिस अपराधियों के इंतजार में पहले से ही बैठी थी जैसे ही अपराधियों ने रायबरेली जिले में आकर हरकत शुरु की वैसे ही पुलिस ने सूचना पाते ही गैर जनपद से आए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अपराधियों से गहनता से जब पूछताछ हुई अभियुक्त अशोक द्वारा बताया गया कि उसकी ससुराल उत्तराखंड में है और उन लोगों ने बताया चारों लोग संगठित गिरोह चलाते हैं जिसमें दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से हो कर लूट और छिनैती जैसी घटना को अंजाम देते है और दो लोग बस के माध्यम से सामान लेकर मौके से फरार हो जाते हैं घटना में चोरी की मोटरसाइकिल का प्रयोग करते हैं और साथ ही हथियार भी रखते हैं विरोध होने पर हर कर भाग जाते हैं पकड़े हुए अपराधियों के पास से दो अवैध असलहे और जिंदा कारतूस लूटी हुई सोने की चेन और नक़दी पुलिस ने बरामद कर चारों आरोपियों के खिलाफ 528/2022 मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण 

 माधव संदेश /ब्यूरो चीफ रायबरेली 

उत्तर प्रदेश होमगार्ड रायबरेली के बैनर तले अमृत सरोवर आलमपुर गांव में पौधरोपण किया गया ।उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह तथा जिला कमांडेंट अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पर्यावरण एवं जल संरक्षण को लेकर अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत आलमपुर गांव स्थित अमृत सरोवर रमसगरा तालाब को चिन्हित किया गया था। जिसके किनारे पीपल पाकर गूलर बरगद आदि के पौधों को लगाया गया है उन्होंने कहा कि यह वृक्ष पर्यावरण एवं जल संरक्षण को लेकर बहुत ही उपयोगी हैं इनकी जड़ें मिट्टी में काफी दूर तक व गहरी होने के चलते मिट्टी का कटान नहीं होता वही इन वृक्षों की लंबी आयु होने के चलते यह वातावरण को भी ठीक रखते हैं इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें मौजूद लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर सहायक कमांडेंट अधिकारी बृजेंद्र विक्रम सिंह समेत विनय सिंह ,भंवर सिंह, अजय सिंह ,ग्राम प्रधान अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

नैया नाला में नहाते समय दो युवकों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ रायबरेली 

महराजगंज । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नैया नाला में नहाते समय पैर फिसलने से दो युवकों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुनबा गांव में नैया नाला में नहाने गए दो युवक अरूण कुमार महेश लगभग 18 वर्ष व प्रदीप कुमार पुत्र धर्मराज लगभग 17 वर्ष निवासी बनमानुष का पुरवा नैया नाला में नहाने गए थे नहाते वक्त दोनों युवक गहरे पानी में चले गए इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों की लगी आनन-फानन में ग्रामीणों ने नाले में कूदकर दोनों की तलाश शुरू कर दी लेकिन जब दोनों युवकों को नैया नाले से बाहर निकाला गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों युवकों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही दो युवकों के डूबने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई तथा परिवार में कोहराम मचा हुआ।

धान के खेत में कुंए से 40 वर्षीय मजदूर का शव बरामद

जसवंतनगर(इटावा) । नगला उदयभान गांव में एक बन्द पड़े कुएं से एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।मृतक की शिनाख्त हो गई है, वह नजदीकी जगसौरा मौजा के गांव चौबीसा का रहने वाला था।हत्या अथवा आत्महत्या की पहेली फिलहाल उलझी हुई है।

उक्त गांव में अनिल कुमार के धान के खेत में स्थित अपने बंद पड़े एक कुएं में शव पड़े होने की मंगलवार दोपहर सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया । शव की कुछ देर बाद शिनाख्त भी हो गई। उसका नाम अनिल जाटव (40 वर्ष) निवासी चौबीसा के रूप मैं को गई वह दो दिन पूर्व रविवार रात से गायब था । घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी लगभग एक किलो मीटर है।

उसकी मृत्यु कैसे हुई, किसी ने उसकी हत्या की अथवा उसने आत्महत्या की इसका रहस्य उलझा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।
रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता
—–