Friday , November 22 2024

admin

जिला स्तरीय माध्यमिक कुश्ती में हैंवरा कालेज का रहा दबदबा

फोटो: माध्यमिक स्कूलों की कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों की कुश्ती का उद्घाटन हाथ मिलवाकर करते डॉक्टर शिव कुमार यादव               जसवंतनगर/सेंफई(इटावा)।माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जिला पंचायत इंटर कालेज हैंवरा के प्रांगण में हुआ,जिसमें जनपद के ग्यारह विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया,मगर दबदबा जिला पंचायत इंटर कालेज हैंवरा के पहलवान छात्र छात्राओं का रहा। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एवं जिला कुश्ती संघ इटावा के मुख्य संरक्षक डॉ शिवकुमार यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा का आभार प्रकट किया कि उन्होंने जिला एवं मण्डलीय कुश्ती प्रतियोगिताओ की मेजबानी का अवसर जिला पंचायत इंटर कालेज हैंवरा को प्रदान किया।
दिन भर चली प्रतियोगिताओं में
16 गोल्ड, 5 सिल्वर तथा 1 ब्रांज़ मेडल के साथ जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा ने ओवर आल चैम्पियनशिप जीती।
विजेता पहलवानों मेंअंडर 14 में35 किलो वजन में बादल पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा।38 किलो वजन में रजत श्री जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरकुपुर ।41।किलो वजन में शिवम जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
44किलो वजन में ललित जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
48किलो वजन में मानवेंद्र एसएस मेमोरियल इंटर कॉलेज सैफई,
52 किलो वजन में प्रांशु जनता इंटर कॉलेज पूठन सकरौली,
57 किलो वजन में अस्मित बाबू जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा ।जीते।
अंडर-17 वर्ग में।45 किलो वजन में अमरदीप जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, 48 किलो वजन में आशीष डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ,51 किलो वजन में पुष्पराज राजकीय इंटर कॉलेज इटावा,55 किलो वजन में शंकर सिंह जिला पंचायत विद्यालय उदी,
60 किलो वजन में प्रियांशु जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,65 किलो वजन में शिवम जिला पंचायत माध्यमिक विद्यालय उदी जीते
ग्रीको रोमन कुश्ती में45 किलो वजन संजय जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, 48 किलो वजन आर्दश जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा ,51किलो वजन राघव जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, 55 किलो वजन नवीन राजकीय इंटर कालेज इटावा ,60 किलो वजन।में गुलशन जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा जीते।

अंडर-19 वर्ग में57 किलो वजन में कृष्णा जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, 61 किलो वजन में सौरभ जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
70 किलो वजन में राजा बाबू डा राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ,86 किलो वजन में हनीफ खान इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा ने जीत हासिल की।
ग्रीको रोमन कुश्ती में55 किलो वजन में अमन कुमार जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, जीत पाई। अंडर-19 अंडर बालिका वर्ग में
50 किलो वजन में प्रिया लक्ष्मी राजकीय इंटर कालेज इटावा,
53 किलो वजन में विशाखा जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
55 किलो वजन में प्रभाषा जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
57 किलो वजन में सुषमा राजकीय इंटर कालेज इटावा,59 किलो वजन में सुधा जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा ने विजय श्री हासिल की। जिला पंचायत कालेज के प्रबंधक और अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा ने विजेता पहलवानो को माध्यामिक विद्यालयीय मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभ कामनाए दी।
प्रतियोगिता में जय प्रकाश टीम कोच श्री जोधा सिंह इंटर कालेज हरकूपुर, दिनेश कुमार टीम कोच जनता इंटर कालेज पूठन सकरौली, मनोज कुमार टीम कोच जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज बुआपुर भरथना, सूर्यकांत यादव टीम कोच जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदी, परम यादव टीम कोच सनातन धर्म इंटर कालेज इटावा , धर्मेन्द्र जी क्रीड़ा प्रभारी डा. राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवां , अजय कुमार क्रीड़ा प्रभारी सुघर सिंह मेमोरियल इंटर कालेज सैफई, अजय क्रीड़ा प्रभारी आर के पी शिक्षा निकेतन हैवरा, कुश्ती टीम राजकीय इंटर कालेज इटावा, कुश्ती टीम इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा एवं विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या मंजू भदौरिया सहित समस्त विद्यालय परिवार तथा बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।
रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता
—–

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को बड़ा झटका

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अनुसूचित जाति जनजाति संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू दयाल दोहरे ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय में शंभू दयाल दोहरे ने ली है समाजवादी पार्टी की सदस्यता

शंभू दयाल दोहरे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं ।

2019 के संसदीय चुनाव में इटावा लोकसभा सीट से शंभू दयाल दोहरे ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से उम्मीदवार के रूप में लड़ा था चुनाव।

2024 संसदीय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी बना सकती है इटावा संसदीय सीट से शंभू दयाल दोहरे को अपना उम्मीदवार।

मध्य उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में माहेश्वरी भवन में आनंदम कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ

रिपोर्ट- राजनारायण सिंह चौहान               जनपद-मैनपुरी

मैनपुरी पंजाबी कॉलोनी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला मैं माहेश्वरी महिला संगठन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला मण्डल की राष्ट्रीय महामंत्री मंजू बांगड़ व विशिष्ट अतिथि, राष्ट्रीय प्रभारी ग्राम विकास प्रेमा झंवर ने भगवान महेश की प्रतिमा के समझ दीप प्रज्जवलित कर किया । कार्यक्रम में समाज द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं स्थानीय स्तर पर जारी विभिन्न सेवा एवं सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों पर सार्थक चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

कवियत्री सम्मेलन, गीता पठन और अर्थ, शिक्षक सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये। माहेश्वरी समाज की ओर से ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया।

 

घर मे रखे जेवरात व कागजात गायब होने पर पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई

भरथना।क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरासई निवासी पीड़ित लाल सिंह के अनुसार गांव में उसका कच्चा मकान है जिसमे लकड़ी की अलमारी में उसकी पत्नी के चांदी की पायलें,करधनी आदि अलावा भूमि के कागजात,पहचान पत्र आदि दस्तावेज रखे थे। सोमवार को देखने पर अलमारी में रखा उपरोक्त सामान नही मिला,जबकि दस दिन पहले उसी जगह उपरोक्त सामान सुरक्षित रखा था। गायब हुए जेवरात व कागजात की पड़ताल की मगर कोई सुराग नही मिलने पर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

इस संबंध में कोतवाल मंसूर अहमद ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विवाहिता की फांसी से मौत होने के मामले में मृतिका के भाई के तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया

भरथना।जिला मैनपुरी के थाना करहल अंतर्गत कैलाशपुरा गांव के विपिन कुमार पुत्र स्व0 लालता प्रसाद यादव ने पुलिस को तहरीर दी कि भरथना क्षेत्र के हथनोली गांव निवासी अरुण कुमार व उसके पिता राजेन्द्र सिंह यादव,मां चरनश्री व बहिन आरती पर आरोप लगाया है कि आरोपीगण अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन व पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे,मांग पूरी नही होने पर विवाहित बहिन ज्योति उम्र 25 वर्ष को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे,बीती 18 सितंबर को बहिन को फांसी लगाकर मार डाला।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए,304 बी, 3/4 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा नेताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

भरथना। पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को भाजपा नेता सिद्धार्थ शंकर पूर्व विधायक आदि ने नगर क्षेत्र अंतर्गत बालूगंज मुख्य मार्ग पर शहीद पार्क व उसके आसपास  झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया और आम लोगों को अपने आसपास साफ़ सफाई बनाएं रखने का संदेश दिया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव,पंकज दुबे,सुशील पोरवाल नानू,कृष्णहरि दुबे छोटू,मुन्नी गुप्ता,विपिन पोरवाल,त्रिलोकी पोरवाल आदि साथ रहें।

 

 

 

सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकताओं ने चलाया सफाई अभियान

फोटो– बस स्टेंड चौराहा पर सफाई अभियान चलाते भाजपाई
जसवंतनगर(इटावा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से आरंभ ‘ सेवा पखवाड़ा’ के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में सफाई और स्वच्छता अभियान शुरू किया।तड़के सबेरे मंगलवार को पंहुच वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर राज बहादुर सिंह की अगुआई में बस स्टेंड चौराहे के आसपास के स्थानो पर झाड़ू लगाई। नगर में साफ़ सफाई का विशेष अभियान चलाया। मुख्य अतिथि भाजपा डॉ. राज बहादुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते कहा कि उन्होंने देश में स्वच्छता की जो अलख जगाई, उसे देश भर में अमल में लाया जा रहा है। लोगों को इसमें बढ चढ़कर भाग लेना चाहिए ।सामूहिक भागीदारी एवं उत्साह इसके लिए अत्यावश्यक है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन सेवा । इस सेवा पखवाड़ा को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाते नगर के बस स्टेंड चौराहे के आसपास की जगहों पर इस कार्यक्रम के सयोंजक योगेंद्र चौधरी , मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, अजय यादव बिंदू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने एक साथ झाडू़ लगाई । पूरे प्रदेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का इस सफाई अभियान का प्रखर संदेश इससे गया।
उन्होंने कहा कि वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना प्राचीन काल से ही हमारी जीवन शैली रही है। देश-प्रदेश को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई कर्मियों के साथ-साथ जनभागीदारी भी जरूरी है।
इस मौके पर लज्जाराम प्रजापति, राजेंद्र व संजय चौहान, श्रेयष मिश्रा, मनीष गुप्ता, अनिल राजपूत, उमेश शाक्य, आलोक शाक्य, दीपक धाकरे, अजीत दिवाकर, श्रीकृष्ण आदि लोग मौजूद रहे।
—-

महिला को लगी फांसी-सन्दिग्ध मौत

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हथनौली में तीन पुत्रियों की एक माँ को सन्दिग्ध फांसी लग गयी,जिसकी सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए महिला के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

भाई सहित परिजनों ने महिला की मौत पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है,जिसपर पुलिस ने ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पडौसी जनपद मैनपुरी के थाना करहल अन्तर्गत ग्राम कैलाशपुरा निबासी विपिन कुमार पुत्र स्व०लालता प्रसाद ने भरथना कोतवाली में प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि उसने अपनी बहन ज्योती का शादी विगत बर्ष 2018 में 18 फरवरी को भरथना क्षेत्र के ग्राम हथनौली के अरुण कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव के साथ अपनी सामर्थ्य से अधिक नगदी व घर गृहस्थी का सामान दान दहेज में भेंटकर की थी।
शादी के कुछ समय बाद बहन ने तीन पुत्रियों को जन्म दिया जिनमें से दो जुड़वा पैदा हुई थी। पुत्रियों के पैदा होने के कुछ समय बाद से बहन को नामजद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक चार पहिये वाहन कार की मांग करने के साथ बहन का उत्पीड़न करने लगे।
मांग पूरी होने पर नामजद ससुरालीजनों पति अरुण कुमार,ससुर राजेन्द्र सिंह यादव,सास चरनश्री व ननद आरती ने सयुक्त रूप से उसकी बहन की हत्या कर शव पहले फांसी पर लटका दिया और घटना को छुपाने के उद्देश्य से शव को इलाज को लेगये। उक्त घटना की खबर मिलते ही भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक मंसूर अहमद,उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल करते हुए मृतका ज्योती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। उधर मृतका के दुखी भाई के प्रार्थना पत्र के आधार पर नामजद ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही शुरू करदी है।

सर्राफा व्यवसायी के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद

भरथना: कस्बे के मोहल्ला आजाद रोड पर पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना में उपचार के दौरान बीते 11 सितंबर को एक सर्राफा व्यवसायी भोले वर्मा की दुखद मौत हो गई थी।जिसके बाद भोले वर्मा के परिजनों ने शव को इटावा कन्नौज हाईवे पर रखकर न्याय की मांग की थी, मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों के द्वारा समझाने तथा न्याय का भरोसा दिलाए जाने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया था। इस दुखद घटना से भोले वर्मा के परिवारीजन काफी आहत हुए थे, तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति थी।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 19/09/2022 दिन सोमवार को क्षेत्रीय सांसद डा. राम शंकर कठेरिया उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान श्रीभगवान पोरवाल, अनूप जाटव, समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना (इटावा)

मुख्यमंत्री इकदिल को विकास खण्ड घोषित करें

इकदिल,इटावा। उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल ही में कुछ नगर पंचायतों का विस्तार किया है,जिसमें इटावा जनपद की इकदिल नगर पंचायत में 6 वार्ड बढ़ाए गए हैं। यह बड़े हर्ष का विषय है। कि मिशन इकदिल ब्लॉक संयोजक दीपक राज व सह संयोजक डा०सुशील सम्राट ने सयुंक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सरकार ने बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है लेकिन इसके साथ ही 11 साल से चली आ रही इकदिल ब्लॉक की मांग को सरकार ने नजर अंदाज किया है l इकदिल ब्लाक के अंतर्गत चयनित क्षेत्र की 50 ग्राम पंचायतों के लिए यह बहुत ही मायूसी भरा संदेश है। जबकि ब्लॉक निर्माण के लिए जिलास्तर से हर कार्यवाही पूर्ण हो जाने के बाद शासन द्वारा जगह मांगी गई तो भूमि विधिवत तरीके से चयनित कर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त भूमि का प्रस्ताव शासन को भिजवा दिया गया। दीपक राज ने बताया कि ब्लॉक निर्माण से संबंधित कई ज्ञापन प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री व राज्यपाल आदि लोगों को भेजे गए हैं। ब्लॉक निर्माण के सिलसिले में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया द्वारा भी विधानसभा में इस समस्या को उठाया गया था। इटावा के लोकसभा सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया ने भी आश्वासन दिया था और साथ ही उन्होंने ब्लॉक निर्माण से संबंधित प्रपत्र भी प्राप्त कर लिए थे। कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य से भी मुलाकात पर उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जो कि ग्राम विकास विभाग भी देख रहे हैं उनसे बात करेंगे और आपके द्वारा मिले ज्ञापन पर अपना कवरेज पत्र लगाकर उनके पास भेजेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या द्वारा हर जनपद में एक ब्लॉक निर्माण का फरमान जारी किया गया था। मुख्यमंत्री से पुनः अनुरोध करता है कि इस जनकल्याणकारी जनाकांक्षा को भी शीघ्र पूर्ण करने की घोषणा करें।