फोटो: माध्यमिक स्कूलों की कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों की कुश्ती का उद्घाटन हाथ मिलवाकर करते डॉक्टर शिव कुमार यादव जसवंतनगर/सेंफई(इटावा)।माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जिला पंचायत इंटर कालेज हैंवरा के प्रांगण में हुआ,जिसमें जनपद के ग्यारह विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया,मगर दबदबा जिला पंचायत इंटर कालेज हैंवरा के पहलवान छात्र छात्राओं का रहा। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एवं जिला कुश्ती संघ इटावा के मुख्य संरक्षक डॉ शिवकुमार यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा का आभार प्रकट किया कि उन्होंने जिला एवं मण्डलीय कुश्ती प्रतियोगिताओ की मेजबानी का अवसर जिला पंचायत इंटर कालेज हैंवरा को प्रदान किया।
दिन भर चली प्रतियोगिताओं में
16 गोल्ड, 5 सिल्वर तथा 1 ब्रांज़ मेडल के साथ जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा ने ओवर आल चैम्पियनशिप जीती।
विजेता पहलवानों मेंअंडर 14 में35 किलो वजन में बादल पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा।38 किलो वजन में रजत श्री जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरकुपुर ।41।किलो वजन में शिवम जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
44किलो वजन में ललित जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
48किलो वजन में मानवेंद्र एसएस मेमोरियल इंटर कॉलेज सैफई,
52 किलो वजन में प्रांशु जनता इंटर कॉलेज पूठन सकरौली,
57 किलो वजन में अस्मित बाबू जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा ।जीते।
अंडर-17 वर्ग में।45 किलो वजन में अमरदीप जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, 48 किलो वजन में आशीष डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ,51 किलो वजन में पुष्पराज राजकीय इंटर कॉलेज इटावा,55 किलो वजन में शंकर सिंह जिला पंचायत विद्यालय उदी,
60 किलो वजन में प्रियांशु जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,65 किलो वजन में शिवम जिला पंचायत माध्यमिक विद्यालय उदी जीते
ग्रीको रोमन कुश्ती में45 किलो वजन संजय जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, 48 किलो वजन आर्दश जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा ,51किलो वजन राघव जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, 55 किलो वजन नवीन राजकीय इंटर कालेज इटावा ,60 किलो वजन।में गुलशन जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा जीते।
अंडर-19 वर्ग में57 किलो वजन में कृष्णा जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, 61 किलो वजन में सौरभ जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
70 किलो वजन में राजा बाबू डा राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ,86 किलो वजन में हनीफ खान इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा ने जीत हासिल की।
ग्रीको रोमन कुश्ती में55 किलो वजन में अमन कुमार जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा, जीत पाई। अंडर-19 अंडर बालिका वर्ग में
50 किलो वजन में प्रिया लक्ष्मी राजकीय इंटर कालेज इटावा,
53 किलो वजन में विशाखा जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
55 किलो वजन में प्रभाषा जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा,
57 किलो वजन में सुषमा राजकीय इंटर कालेज इटावा,59 किलो वजन में सुधा जिला पंचायत इंटर कॉलेज हैवरा ने विजय श्री हासिल की। जिला पंचायत कालेज के प्रबंधक और अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा ने विजेता पहलवानो को माध्यामिक विद्यालयीय मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभ कामनाए दी।
प्रतियोगिता में जय प्रकाश टीम कोच श्री जोधा सिंह इंटर कालेज हरकूपुर, दिनेश कुमार टीम कोच जनता इंटर कालेज पूठन सकरौली, मनोज कुमार टीम कोच जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज बुआपुर भरथना, सूर्यकांत यादव टीम कोच जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदी, परम यादव टीम कोच सनातन धर्म इंटर कालेज इटावा , धर्मेन्द्र जी क्रीड़ा प्रभारी डा. राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवां , अजय कुमार क्रीड़ा प्रभारी सुघर सिंह मेमोरियल इंटर कालेज सैफई, अजय क्रीड़ा प्रभारी आर के पी शिक्षा निकेतन हैवरा, कुश्ती टीम राजकीय इंटर कालेज इटावा, कुश्ती टीम इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा एवं विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या मंजू भदौरिया सहित समस्त विद्यालय परिवार तथा बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।
रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता
—–