Friday , November 22 2024

admin

राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन इटावा का किया विस्तार

बकेवर,इटावा। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन इटावा में प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पान्डे ने इटावा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेगर की संस्तुती एवं जिला प्रवक्ता डा०राजेश सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति मे प्रधान संगठन का विस्तार किया है। जिसमे प्रदेश सचिव राहुल सिंह चौहान प्रधान वछेडी चकरनगर,प्रदेश संगठन मन्त्री अमित सिंह भदौरिया मुखिया कायछी को मनोनीत किया गया है।इसके साथ ही मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला राजावत प्रधान विंड़वाखुर्द चकरनगर, मंडल सचिव सुमित कुमार प्रधान जारपुरा भरथना को बनाया गया है। इसी क्रम मे जिला संयोजक निर्मल सिंह चौहान प्रधान मढोली महेवा,संदेश कुमार प्रधान आलई जसवंत नगर को जिला संगठन मन्त्री इटावा बनाया गया है।

सभी नव निर्मित संगठन के पदाधिकारियो को श्री पान्डे ने पद और गोपनीयता की सपथ दिलाई है। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही सभी पदाधिकारियो ने संकल्प लिया कि संगठन के प्रति सजक कर्मठ और ईमानदारी से कार्य करने मे समर्थ व समर्पित रहेगे।किसी भी परिस्थिति मे संघर्ष शील रहकर कार्य करेगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा०राजेश सिंह चौहान जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा प्रधानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी संगठित होकर ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ्ता से कार्य करे,तथा एक दुसरे के सुख दुख मे कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़े हों, किसी भी अधिकारी कर्मचारी के अनेतिक दवाव में कतई ना आये।अपनी पंचायत का कार्य विधिवत संपन्न कराये किसी भी प्रधान के साथ किया गया अन्याय कतई वरदास्त नही किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कौशल किशोर पान्डे ने प्रधानो की विभिन्न समस्याओ को सुना और जल्द ही निराकरण हेतु शासन से बात कर निपटाने का आश्वासन दिया। उन्होने सभी से एक जुट होकर कार्य करने की अपील की है।

बेरोजगार न मरता न जीता 8 वर्षो में मोदी लाये केवल चीता – ओपी यादव

– 2014 में मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का किया था वादा

– विभिन्न विभागों में एक करोड़ से अधिक रिक्त पद नहीं भरे गये

– मोदी के प्रधान मंत्रित्वकाल में 50 प्रतिशत से अधिक की छूटी नौकरी

संवाददाता जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली । सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका से 8 चीता लाने व उसके प्रचार में करोड़ों रूपया खर्च करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 से 2022 तक आठ वर्षो में मोदी जी की उपलब्धि मात्र 8 चीता रहे । वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने चुनाव से पूर्व देश के युवाओं को भरोसा दिलाया था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगाें को नौकरियां दी जायेंगी । युवाओं को नौकरियां तो मिली नहीं बल्कि नौकरी के नाम पर विभिन्न विभागों में विज्ञापन निकाल कर सैकड़ों करोड़ रूपये का बेरोजगारों से रोजगार किया गया । इस पीड़ा में बेरोजगार न मरता न जीता 8 वर्षो में मोदी लाये केवल चीता । देश के विभिन्न विभागों में एक करोड़ से अधिक रिक्त पद नहीं भरे गये । देश के युवा बेरोजगारों को सिर्फ सपने दिखा रही सरकार प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 50 प्रतिशत से अधिक की नौकरी छूट गयी । प्रधानमंत्री जी सरकारी विभागों को निजी हाथों में बेंच रहे हैं । देश के पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब, किसान व मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं । गरीबों के आटा व चावल में भी जीएसटी लगा दी गयी है । गरीबों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है । भाजपा देव वस्तुकार शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती को नजरन्दाज कर केवल प्रधानमन्त्री की जयन्ती पर पूरा ध्यान आकृष्ट किया । देश की मीडिया ने सिर्फ चीतों पर फोकस किया । मध्य प्रदेश के जिस स्थान पर चीते छोड़े गये वहां के लोगों की बेबसी, गरीबी व लाचारी किसी को दिखायी नहीं पड़ी ।

अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 19 सितम्बर 2022 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान अभियुक्त मंगल सरोज पुत्र जगदीश सरोज निवासी दोस्तपुर बुडवाल थाना डीह जनपद रायबरेली 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थानाक्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना डीह पर मु0अ0सं0-372/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

मंगल सरोज पुत्र जगदीश सरोज निवासी दोस्तपुर बुडवाल थाना डीह जनपद रायबरेली

*बरामदगीः-*

01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. उप-निरीक्षक श्री आशीष तिवारी थाना डीह जनपद रायबरेली ।

2. आरक्षी श्री करन चौरसिया थाना डीह रायबरेली ।

3. आरक्षी श्री रघुनाथ सिंह थाना डीह रायबरेली ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी में स्वास्थ मेला का आयोजन

संवाददाता जय सिंह यादव रायबरेली

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी में स्वास्थ मेला का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ माननीय पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने फीता काट कर किया जिसमे सैकड़ों लोग ने दवा का शारीरिक परिक्षण करवाया इस अवसर पर ग्रामीण औऱ डॉक्टर अमल पटेल सीएचसी अधीक्षक डॉ शुभम सिंह चि ० अ० डा आलोकित गुप्ता चि ० अ० सौरभ सिंह चि ० अ० साधना सिंह बी० पी ० एम विनोद चौधरी फॉमिसिस्टक दीपिका आयुष्मान मित्र विनीत खण्ड कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गी वी सिंह अजीत यादव राजन वर्मा आशीष त्रिवेदी हर्षित अभिषेक कुमार दीपक जीतू यादव वा अन्य लोग मौजूद रहे।

पुरविया टोला , इटावा मे अपना दल एस का चला वृहद सदस्यता अभियान

इटावा दिनांक -19-09-2022 *माननीय अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष- अपना दल एस / केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार तथा माननीय आशीष पटेल कैबनिट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के सयुक्त निर्देशन मे तथा विनोद गंगवार सदस्यता प्रभारी कानपुर मण्डल, कानपुर की देख रेख मे आज अपना दल एस इटावा के कर्मठ जुझारू कार्यकत्ताओ ने *पुरबिया टोला , इटावा मे डोर टू डोर अपना दल एस की वृहद सदस्यता अभियान चलाया गया* ।

*वृहद सदस्यता अभियान के अन्तर्गत अत्तर प्रदेश मे 1 करोड से अधिक सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य सभी जनपदो मे पार्टी की नीतियो को बताकर किया जा रहा है। इसी कड़ी मे जनपद इटावा मे*
*वृहद सदस्यता अभियान का नेतृत्व हरिशंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव ( व्या.मं.) के द्वारा तथा  जिलाध्यक्ष महिला मंच  पटेल कविता वर्मा , जिला महासचिव – राजेश पटेल , जिलाध्यक्ष व्यापार मंच –  अवधेश कुमार पटेल व जिला सचिव महिला मंच  -नीरजा पटेल की विशेष  भूमिका रही ।*
अपना दल एस सदस्यता अभियान मे लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए सैकड़ों सदस्यों ने सदस्यता ली तदुपरांत
*अपना दल एस जिन्दाबाद*
*डॉक्टर सोनेलाल पटेल जिन्दाबाद अनुप्रिया पटेल आशीष पटेल जिन्दाबाद के नारो से  पुरविया टोला , इटावा गूंज उठा।*

गंगा सागर धाम पर नौ देवी स्वरूपों के होने भव्य दर्शन

भरथना,इटावा। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भरथना के ऊँ श्री पागल बाबा गंगा सागर धाम पर विशाल पाण्डाल में भव्य व ऐतिहासिक साज-सज्जा के बीच माँ भगवती के नौ स्वरूपों के प्रतिदिन दर्शन कराये जायेगें।

साथ ही पूजन अर्चन व संगीतमयी ध्वनियों के बीच भव्य आरती का आयोजन सम्पन्न होगा।

उक्त आशय की जानकारी ऊँ श्री पागलबाबा गंगा सागर धाम के मुख्य न्यासी व कार्यक्रम संयोजक श्याम सुन्दर चौरसिया ने बताया कि आगामी नवरात्रि के पावन पर्व पर गंगा सागर धाम पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आकर्षक साज-सज्जा के बीच उच्च सिंहासन पर विराजमान माँ जगतजननी माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों के भव्य दर्शन कराये जायेगें। साथ ही पूजन अर्चन व संगीतमयी ध्वनियों पर आरती गायन का आयोजन सम्पन्न होगा।

श्री चौरसिया ने बताया कि 1 अक्टूबर को पागल बाबा के जन्मोत्सव के साथ ही विभिन्न तिथियों पर कन्याभोज,विशाल देवी जागरण आदि धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन होगा। उन्होंने नगर व क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से उक्त धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

नगर पालिका की उदासीनता व लापरवाही चरम पर : शरद श

फोटो : शमशान घाट व कालीवाह मंदिर स्थित फुब्बारा का निरीक्षण करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

* वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने प्रार्थना पत्र देने के महीने भर बाद शमशान घाट पर टूटे पड़े अंत्येष्टि स्थल व कालीवाह मंदिर स्थित टूटे पड़े फुब्बारा का किया निरीक्षण ।

इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने पिछले एक वर्ष से अधिक समय पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्षा व अधिशाषी अधिकारी से शमशान घाट पर टूटे पड़े अंत्येष्टि स्थल का फायर ब्रिक्स से निर्माण व कालीवाह मंदिर स्थित फुब्बारा की चारदीवारी की मरम्मत के लिए कहा और कई प्रार्थना पत्र भी दिए, अभी महीनें भर पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था, कार्य की प्रगति देखने हेतु जब शरद बाजपेयी उन स्थानों पर पहुँचे तो वहाँ वही टूटी फूटी स्थिति दिखाई दी, जिससे उनका पारा चढ़ गया।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि नगर पालिका परिषद इटावा की उदासीनता और लापरवाही चरम सीमा पर है, शमशान घाट के अंत्येष्टि स्थल टूटे पड़े हैं कालीवाह मंदिर के फुब्बारे की चारदीवारी टूटी पड़ी है, नवरात्रि आने को है मेरे कई बार कहने व प्रार्थना पत्र देने के बावजूद नगर पालिका के कान में जूं नही रेंग रही है, वार्डों में सड़कें टूटी पड़ी है उनका निर्माण भी नही कराया जा रहा है, और टेंडर बार बार निरस्त हो रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है, और तो और जिनके टेंडर खुले महीना भर हो चुका है  उनमें कई कार्यों के वर्क आडर तक जारी नही किए गए हैं और जिन कार्यों के वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं उनमें कई जगह कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है ये लापरवाही की मिसाल है।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने नगर पालिका को आगाह करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही शमशान घाट के अंत्येष्टि स्थलों  का फायर ब्रिक्स से निर्माण कराया जाए और नवरात्रि तक फुब्बारे की चारदीवारी की मरम्मत करा दी जाए, सड़कों के निर्माण शीघ्र अति शीघ्र कराये जाएँ, जनता के लिए, जनता के हित में कार्य शीघ्र हों मैं इसके लिए कटिबद्ध हूँ ।

इस अवसर पर सेक्टर संयोजक प्रमेन्द्र तिवारी, पूर्व जिला सह संयोजक प्रचार प्रसार निर्माण विभाग मुकेश दीक्षित, पूर्व नगर मंत्री अजीत वर्मा, व्यवसायी हरिओम दुबे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

6 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौपा गया ज्ञापन

इटावा: बीसी सखियों ने अपनी 6 सूत्रीय मागो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट इटावा में पहुची जहाँ पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय को ज्ञापन सौंपा है. जिसमे उन्होंने मानदेय बढाये जाने तथा लैपटॉप दिए जाने के साथ अपनी और भी सूत्रीय मांगे राखी है. डीएम इटावा ने उनका ज्ञापन सौपते हुए उनकी मांगो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुचाने का अश्वास्सन दिया है.

कस्वा में निकाला गया चेहुलम का जुलूस, दिखाए गए हैरतअंगेज करतब

भरथना। कस्वे में बीते रविवार की रात कर्बला के शहीदों की याद में शांतिपूर्ण ढंग से चेहुलम का जुलूस निकाला गया. कस्वे का एतिहासिक चेहुल्म का जुलुस स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर देर रात इमाम बाड़े पर समाप्त हुआ, जिसमे बहार से आये अखाडा पार्टी के कलाकारों ने लाठी भाले इत्यादि चीजों से अजीबो गरीब करतब दिखाए जिसे देख लोग हैरत में पड़ गए, इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा जिसके चलते जुलुस को शांतिपूर्ण ढंग से समपन्न कराया गया.

पुलिस द्वारा बैंक एटीएम डाकघर चेकिंग की गयी

संवाददाता जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली सोमवार को बैंकों की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान को गति दी गई। इस दौरान रायबरेली पुलिस ने पूरे जनपद मे एसबीआई, पीएनबी, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई, आईसीआईसीआई, बीओबी, एचडीएफसी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, बंधन बैंक, इंडियन बैंक आदि की कुल 192 बैंक शाखाओं में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही बैंक के अंदर मौजूद उपभोक्ताओं से लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने की अपील की।
इसी क्रम में बैंक सभी क्षेत्राधिकारी गण सभी थाना प्रभारी द्वारा प्रतिभाग कर बैंक परिसर, बैंक के अंदर बाहर प्रभावी चेकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन चेक किए गए और जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।जनपद रायबरेली की पुलिस ने सोमवार को अपने-अपने क्षेत्र की बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों के आसपास दिखने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर दोबारा नजर आने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस ने उपभोक्ताओं से बातचीत कर लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी।