Friday , November 22 2024

admin

इटावा में भाजपा नेता अपर्णा यादव बोली- किसी के भंग करने से सदन की कार्रवाई नहीं रुकती

इटावा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु भाजपा नेता अपर्णा यादव ने विधानसभा सत्र शुरू होने पर सपा के द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर कहा कि हर विपक्षी पार्टी अपने तरीके से सदन में अपनी बात रखने का प्रयास करती है।

सपा ने भी ऐसा किया लेकिन सदन की कार्रवाई किसी के भंग करने से नहीं रुकती। उन्हें यकीन है कि सदन में जो भी कार्रवाई हुई है वह सुचारू रूप से हुई है। भारतीय जनता पार्टी अच्छे ढंग से काम कर रही है। वे सोमवार को श्रीराम कथा में जगद्गुरू श्रीराम भद्राचार्य से आशीर्वाद लेने पहुंचीं थीं और पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को लेकर लिखी गई चिट्ठी व शिवपाल के द्वारा दिए गए चिट्ठी के लेकर बयान पर कहा कि यह बात दोनों लोगों के बीच की है और दोनाें ही अपनी पार्टी के प्रमुख हैं। यह बात वही लोग आपस में बता सकते हैं। पिछली सपा की राजनीति व अब की राजनीति के अंतर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतर और प्रत्यंतर का तो कोई सवाल ही नहीं होता।

भाजपा ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से दाेबारा जीत दर्ज की है और स्वयं में बड़ी बात है। श्रीराम भद्राचार्य के मुखारबिंद से चल रही कथा को लेकर कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है जिस व्यक्ति ने इतने सारे ग्रंथों को लिखा हो, काफी तादाद में लोग उनके अनुयायी हों, ऐसे संत के द्वारा यहां कथा सुनाई जा रही है। उनके आदर, सम्मान में वे आयी हैं और उनका आशीर्वाद मिला है।

एक ऐसा गांव जहां गालियां बनी नर्क, बच्चों के भविष्य हो रहा चौपट

इटावा में चकरनगर क्षेत्र के नगला कढोरी में गलियां बनी नर्क, स्कूली बच्चे स्कूल जाने में हैं असमर्थ ।

कई प्रधानों के कार्यकाल बदले लेकिन आज भी गलियों में भरा कीचड़ , ग्रामीणों ने बताया स्कूली बच्चों को कंधों पर बैठाकर स्कूल भेजते है, लेकिन आज ज्यादा कीचड़ होने के कारण बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है ।

उत्तर प्रदेश सरकार अच्छी शिक्षा को लेकर लगातार प्रयास कर रही है । लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य न कराये जाने पर बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ता है । ग्रमीणों ने कहा गाँव का ग्राम प्रधान न होने पर भेदभाव करता है जिससे विकास कार्य नहीं किया जाता है । ग्राम प्रधान से विकास कार्यों की बात करते है तो जबाब में गांव से वोट न मिलने पर आरोप लगाकर विकास कार्य नही किया जाता है । आखिर ग्रामीणों को कब मिलेगा न्याय जिससे गलियों का निर्माण कार्य हो सके और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा मिल सके ।

ग्रामीणों ने जल्द गलियों के निर्माण कार्य को कराने के लिए लगाई न्याय की गुहार कई बार तहसील दिवस में दिया गया प्रार्थना पत्र लेकिन अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है ।

चौ चरणसिंह कालेज में रक्तदान शिविर, 50 यूनिट रक्त संकलित

फोटो–रक्तदान के लिए एकत्रित एनएसएस और एनसीसी विद्यार्थी

जसवंतनगर/सैफई(इटावा)। चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा, इटावा में सोमवार को एनएसएस द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया, जिसमे 50 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने रक्त दान करके 50 यूनिट रक्तदान किया।

शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने किया इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार, एनसीसी प्रभारी डॉ अजय यादव, ब्लड बैंक सैफई के प्रभारी डॉ आदित्य शिवहरे आदि मौजूद  रहे।

इस अवसर पर  प्राचार्य डॉ शर्मा ने नियमित रक्तदान करते रहने हेतु सभी को प्रेरित किया । कम्युनिटी मेडिसिन के प्रभारी डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि रक्तदान नियमित रूप से प्रति तीन माह पर कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि ये सत्य है कि रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है। रक्तदान शिविर में आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई ब्लड बैंक सैफई के डॉक्टर्स की टीम ने रक्त संकलित किया।   सभी रक्तदाताओं को के लिए जूस और फल एवम ।प्रमाणपत्र की व्यवस्था की गई।
रिपोर्ट-वेदव्रत गुप्ता

 

नमामि गंगे योजना की पाइप लाइन महिलाओं ने नहीं बिछने दी

फोटो-प्रदर्शन करती महिलाएं

जसवन्तनगर(इटावा)।पीहरपुर के ग्राम चक में सोमवार को नमामि गंगे योजना की पाइप लाइन बिछाने का  महिलाओं ने जमकर विरोध  किया।प्रदर्शनकरी  महिलाओं ने पाइप लाइन बिछाने आए ट्रैक्टर को रोक दिया ।

ग्रामीणों का कहना था कि यहां पहले से ही पानी की व्यवस्था दुरुस्त है, सड़कें गुणवत्ता युक्त बनी है ।

ग्राम चक में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किये जाने का महिलाओ ने विशेषकर विरोध किया।  काम को रुकबाकर ही चैन लिया।

गांव की महिला सावित्री देवी, श्यामवती, राममूर्ति, कुसमा, प्रेमलता, हेमा, आदि ने बताया कि  गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पहले से ही काफी हैंडपंप लगे हुए है। पेयजल की कोई समस्या नहीं है।  6 किलोमीटर दूर पानी की टंकी लगाई जा रही है ,जहां से सप्लाई मिलना मुश्किल होगा। इसके अलावा गांव की गलियों में सीवर लाइन पहले से ही बिछी है। जिससे अगर पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन बिछाने का काम किया जाता है ,तो सीवर लाइन छतिग्रस्त हो जाएगी, जिससे परेशानी हो सकती है। इसलिए पाइप बिछाने का काम नहीं होना चाहिए ।लेकिन उक्त कार्य से सम्बंधित ठेकेदार  कार्य शुरू करवाने की जिद पर अड़ा हुआ है, जिससे आक्रोशित महिलाओ ने  हंगामा कर रुकवा दिया ।

महिलाओ ने जिलाधिकारी से माग की है कि लाइन बिछाने का काम तुरंत निरस्त किया जाए ।यदि लाइन बिछाई गई तो सारी सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाएंगी । यहां पर पहले से ही गुणवत्ता युक्त काम किए गए, जिनका पुनः बनना मुश्किल होगा

इस दौरान पूर्व प्रधान दलवीर सिंह,  राम प्रकाश, राम नरेश, हरिशंकर, जयप्रकाश, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता

 

 

यूपी में बड़े पैमाने पर पीसीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ…

PCS आलोक कुमार गुप्ता SDM नोयडा बने

PCS हिमांशु वर्मा SDM गाजियाबाद बने
PCS विपिन कुमार द्विवेदी सहायक नगर आयुक्त अयोध्या बने
PCS हर्ष चावला SDM बिजनौर बने
PCS महेंद्र कुमार सिंह OSD अयोध्या प्राधिकरण बने
PCS शिप्रा पाल SDM लखनऊ बनीं
PCS शिखा शुक्ला SDM गाजियाबाद बनी
PCS गौतम सिंह OSD बरेली प्राधिकरण बने
PCS संदीप कुमार वर्मा SDM सम्भल बने
PCS साक्षी वर्मा OSD यमुना एक्सप्रेस बनीं
PCS सतीश कुमार कुशवाहा
OSD नोयडा अथॉरिटी बने
PCS रजनीकांत OSD ग्रेटर नोयडा अथॉरिटी बने
PCS रंजीत कुमार OSD मेरठ प्राधिकरण बने
PCS शालिनी सिंह तोमर सहायक निदेशक, स्थानीय निकाय बनींं
PCS मनी अरोड़ा SDM मुरादाबाद बनीं…

एण्टी रोमियों टीमों द्वारा भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश       

चित्रकूट-आज दिनांक 19.09.2022 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के कुशल निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान *“मिशन शक्ति”* के तहत जनपद के विभिन्न थानों की एण्टी रोमियो टीमों ने विभिन्न मन्दिरों, बाजार, स्कूलों, बस स्टैण्ड, ग्रामों इत्यादि स्थानों पर भ्रमण कर चेकिंग की गयी एवं छात्राओं/महिलाओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया तथा महिलाओं/बालिकाओं को।जागरूकता पम्पलेट्स वितरित किये गए एवं सार्वजनिक स्थानों एवं चस्पा किये गए ।

मोदी-योगी पर देश की जनता को है भरोसा

इटावा। समाजवादी पार्टी संरक्षक और पूर्व रक्षामंत्री, मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से काम कर रही है।

इसमें कोई दो राय नहीं है, कि उत्तर-प्रदेश में डंके की चोट पर भाजपा दुवारा सत्ता में आई है।

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के प्रति देश और प्रदेश के लोगो में विश्वास पैदा हुआ है।

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर-प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पर देश और प्रदेश वासियों ने भरोसा किया है।

उन्होंने कहा है कि विपक्ष अपनी भूमिका में काम करने में जुटा हुआ है अच्छे लोकतंत्र के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

प्रसपा प्रमुख चाचा शिवपाल सिंह यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के सवाल पर अर्पणा ने कहा है कि उनका एक दल है जिसके वह स्वम अध्यक्ष हैं। उनका खुद का निर्णय है जिसपर अभी कोई टिप्पणी उचित नहीं है।

जसवंतनगर के रामलीला महोत्सव में रहेंगी ,चाक चौबंद व्यवस्थाएं :ऋतुप्रिया

फोटो~रामलीला समिति की बैठक में भाग लेती एसडीएम संबोधित करते राजीव गुप्ता बबलू

जसवंत नगर(इटावा)।यहां की विश्वप्रसिद्ध  मैदानी रामलीला में मात्र 5 दिन शेष रहने के साथ ही प्रशासन राम लीला समिति को व्यवस्थाओं में  सहयोग देने में जुट गया है।

सोमवार शाम रामलीला महोत्सव को लेकर बुलाई गई बैठक में मौजूद रहकर उपजिलाधिकारी  जसवंतनगर ऋतुप्रिया ने आश्वस्त किया कि यहां की ऐतिहासिक विश्व धरोहर रामलीला मेले के दौरान प्रशासन की ओर से चाकचौबंद और सुदृढ व्यवस्थाएं रहेंगी। उन्होंने इसके लिए जन सहयोग मांगा और कहा कि बिना जन सहयोग के कभी कोई आयोजन अपनी सफलता का मुकाम हांसिल नही करता।

उन्होंने कहा कि बैठक में जो जो मुद्दे उठाए गए हैं , वह महोत्सव शुरू होने से पूर्व निस्तारित  करा दिए जाएंगे। शांति और सुरक्षा के  इंतजाम बेहतर रहेंगे।

रामलीला मैदान में आयोजित समिति और सभ्रांतजनों की बैठक में रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता ‘बबलू’ ने रामलीला का 162 वर्षीय इतिहास बताते कहा कि इस रामलीला में लाखों की भीड़ हर वर्ष जुटती है। हिन्दू-मुसलिम साम्प्रदायिक एकता की एक सुदृढ़ मिसाल है।

संयोजक अजेंद्र गौर ने सभी अफसरों का स्वागत करते कहा कि यहां जो भी अफसर पहले रहे ,यहां की रामलीला को आज भी स्मृतियों में संजोए है। राजीव गुप्ता ने जीजीआईसी रोड पर अतिक्रमण की समस्या उठाते कहा कि इसे हटवाया जाए, ताकि राम, शिव और गणेश शोभायात्राओं में पड़ने वाला विघ्न न पड़े। मौजूद प्रभारी तहसीलदार अविनाश कुमार ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।

थाना प्रभारी ए एस सिद्दीकी ने बताया कि रामलीला में कोई भी अप्रिय घटना नही होने दी जाएगी। पर्याप्त फोर्स एक  प्लाटून पीएसी, 6 ट्रेफिक पुलिस और परमानेंट फायर ब्रिगेड की तैनाती की व्यवस्था की जा रही है।

एसडीओ विद्युत ए के सिंह ने बताया कि मेला को लेकर युद्ध स्तर पर नगर की विद्युत लाइनें ठीक कराई जा रही हैं।

बैठक में मंत्री हीरालाल गुप्ता, राहुल गुप्ता ,उमाशंकर सक्सेना एडवोकेट, डॉ पुष्पेंद्र पुरवार, विनोद यादव, अशोक  गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता एडवोकेट , राजकमल गुप्ता, अनिल गुप्ता अन्नू, पंडित ब्रजनंदन शर्मा, नवल किशोर अग्रवाल, डॉ स्वराज श्रीवास्तव, राहुल शाक्य एडवोकेट, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, सचिन गुप्ता, रतन शर्मा, रामनरेश पप्पू, के पी सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ने डेढ़ घंटे चली बैठक में बेहतर रामलीला आयोजन के लिए सुझाव दिए।

पंचवटी, लंका देख दंग

फोटो -पंचवटी का अवलोकन करती एसडीएम

रामलीला व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ऋतुप्रिया ने 150 मीटर लम्बा मेला लीला मैदान को देखने के साथ-साथ नवनिर्मित पंचवटी ओर लंका को और उन पर की गई सजसज्जा को बारीकी से देखा । वह दंग रह गयीं। प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू और संयोजक अजेंद्र सिंह गौर ने बताया कि यहाँ की रामलीला के उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार ने 4 करोड़ से अधिक की सहायता की है। इस रामलीला की शुरूआत रहीश स्व दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने सन 1860 में रामलीला मैदान की जगह देकर कराई थी।

रिपोर्ट-वेदव्रत गुप्ता

 

 

फायर सर्विस के पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्र नाथ उमराव के पर्यवेक्षण मेंपुलिस लाइन चित्रकूट में फायर सर्विस में नियुक्त पुलिस कर्मियों को ब्रीडिंग आपरेटर , इलेक्ट्रिक कटर , लैडर ड्रिल ,फायर बिग्रेड मशीन के पम्प के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया एवं अभ्यास भी कराया गया । समस्त कर्मियों को लाइफ जाकेट का इस्तेमाल करना भी सिखाया गया ।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने देवांगना एयरपोर्ट से अप्रोच रोड जिला बच्चा जेल तक रोड का किया निरीक्षण

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने देवांगना एयरपोर्ट से अप्रोच रोड जिला बच्चा जेल तक रोड का किया निरीक्षण अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सत्येंद्र नाथ को निर्देशित किया कि आप जीपीएस सिस्टम एवं दो तीन व्यक्तियों के साथ सर्वे कराएं । उन्होंने कहा कि देवागना एयरपोर्ट एवं जिला बच्चा जेल के बीच में कोई खायी तो नहीं है उसका भी निरीक्षण करें । एवं दूसरी रोड चमड़ा मंडी से कोल गदहिया होते हुए देवांगना एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया । उन्होंने अधिशासी अभियंता को कहा कि सर्वे कराएं । तत्पश्चात उन्होंने गणेश बाग से लेकर दीवाना एयरपोर्ट तक का निरीक्षण किए उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खंड से कहा कि इस रोड को फोरलेन का सर्वे कराएं। उन्होंने कहा कि सर्वे कराकर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रेषित करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर नायब तहसीलदार , लेखपाल आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।