सहारनपुर। यू.पी में प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार की ओर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वेक्षण देवबंद के दारुल उलूम में रविवार को हो रहे उत्तर प्रदेश के मदरसों का सम्मेलन में जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सर्वे करना सरकार का हक है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी मदद की जाए। अब तक सर्वे वालों का किरदार सही रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक के सर्वे में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं दिखी है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मैंने मदरसों से कहा है कि सरकार के सभी सवालों के जवाब दिए जाने चाहिए। मदरसे हजारों साल से मोहब्बत की तहजीब है।
admin
गोपाल सिंह बने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष
अजीतमल। क्षेत्र के जन सहयोगी इंटर कॉलेज अमावता मे हुआ प्रबंध समिति का चुनाव
रविवार को अजीतमल क्षेत्र के जन सहयोगी इंटर कॉलेज अमावता में विद्यालय शिक्षा प्रसार समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रबंध समिति के चयन को लेकर चुनाव प्रक्रिया हुई निर्वाचन कमेटी द्वारा निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। प्रबंध कमेटी में गोपाल सिंह को सर्व सहमत से अध्यक्ष चुना गया वही अवधेश सिंह उपाध्यक्ष, भोला सिंह को प्रबंधक ,प्रोफेसर अमर सिंह उप प्रबंधक ,पूरन सिंह को आय-व्यय निरीक्षक सहित 7 सदस्यों को चुना गया सकुशल निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त कर नई कमेटी का स्वागत किया।
रामलीला संस्थान द्वारा किया गया कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम, मौजूद रहे अनेक गणमान्य लोग
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- कोसीकलां ( मथुरा ) कोसीकला में आने वाले ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले का शुभारंभ रामलीला संस्थान द्वारा आयोजित कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम के साथ किया गया। इस दौरान नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग तथा समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी पी सी जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। वही वहां उपस्थित रामलीला संस्थान के अध्यक्ष मंत्री तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई कार्यक्रम में मेला आचार्य झांकी आचार्य कार्यक्रम संयोजक आदि के साथ नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग द्वारा कैलेंडर विमोचन किया गया। वही अध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस बार रामलीला संस्थान द्वारा नगर में रामलीला कार्यक्रम अनूठी प्रकार से मनाया जाएगा । सारे नगर को रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों द्वारा सजाया जाएगा। उन्होंने नगर व क्षेत्र वासियों से 21 तारीख को होने वाले झंडा पूजन कार्यक्रम में आने की अपील की। इस दौरान सत्यनारायण शर्मा विष्णु शर्मा मंगा चाचा धर्मवीर अग्रवाल कमल किशोर वार्ष्णेय अजय गोयंका प्रवीण जैन प्रवीण अग्रवाल राहुल जैन काम्या गिर्राज सिंह मुकेश जैन जानवी शर्मा भगवत रोहिल्ला आदि सैकड़ों नगर व क्षेत्र के गणमान्य तथा समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
चायनीज मांझा से पत्रकार अभिषेक घायल
लखनऊ। *उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के संयुक्त सचिव एवं व पायनियर अख़बार के विशेष संवाददाता अभिषेक रंजन जी आज चायनीज मांझा से बुरी तरह से घायल हो गए हैं।*
श्री रंजन जी अभी आधा घंटा पहले विधान भवन जा रहे थे। *मानसून सत्र कवरेज करने का पास बनवाने के लिए क्राइस्टचर्च के सामने इस चाइनीस मांजे ने हेलमेट के ऊपर से शीशा काटते हुए माथा काट दिया।
मैं तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां टांके लगाए गए हैं सरकार से मांग है कि *चाइनीज मांझा पर शक्ति से पाबंदी लगाते हुए इसे बिल्कुल बंद किया जाए ताकि किसी की जान पर ना बन आए*।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिलाबा गांव के बाग़ मे मिला युवक का शव
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विलावा में रविवार की शाम एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार , कोतवाली प्रभारी नीरज यादव व अटसू चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घटना स्थल पर आसपास के गांव के लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी। पुलिस ने पुलिस ने एकत्रित भीड़ से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जहां लोगो ने मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी विकास कुमार के रूप में की । घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई सनी कुमार पुत्र हरी प्रकाश ने बताया उसका भाई विकास कुमार हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। बीते शनिवार को उसके चाचा दिनेश कुमार की पूठा के पास हाईवे पर सड़क दुर्घटना में निधन होने पर घर आया था । जिसके बाद सोमवार को वह नौकरी पर जाने की बात कह कर घर से निकल गया था। लेकिन उसका फोन से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। हम लोग उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लोगो का आरोप है कि हत्या कर शव को लटकाया गया है मामले की जांच की जा रही है ।
छाता तहसील में लगाया गया संपूर्ण समाधान दिवस
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह लोकेशन /- छाता ( मथुरा )
छाता तहसील सभागार हॉल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी श्वेता सिंह की अध्यक्षता में लगाया गया। वही सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार विवेकशील यादव , नायब तहसीलदार राखी शर्मा व बीडीओ छाता समेत सभी विभागों के सक्षम अधिकारी मौजूद रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल सभी विभागों की 52 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमे मौके पर 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है। वही उपजिलाधिकारी श्वेता सिंह ने कहा कि पूर्व में लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है उप जिला अधिकारी ने तहसील दिवस के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया।
एक बार फिर वरदान साबित हुई एम्बुलेंस, गूंजी किलकारी इएम्टी और पायलट ने कराया सकुशल प्रसव
औरैया: प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस को फ़ोन कर सूचना दी गई थी जिसके बाद मौके पर पहुची एम्बुलेंस जैसे ही पीडिता को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई तो बीच रस्ते में ही पीडिता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद इएम्टी और पायलट ने आशा की मदद से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया कस्वा मुरादगंज में एम्बुलेंस एक बार फिर वरदान साबित हुई पायलट और ईएम्टी की सूझबूझ के साथ सकुशल प्रसव कराया गया है बीते शुक्रवार की सुबह मुरादगंज के हसुलिया निवासी मंजेश देवी पत्नी विजय को प्रसव पीड़ा होने पर आशा मंजेश कुमारी ने 108 नंबर पर कॉल करके एम्बुलेंस को सूचना दी थी सूचना मिलते ही एम्बुलेंस यूपी 32 ईजी 4323 के पायलट नरेश कुमार और ईएम्टी नरेश कुमार मौके पर एम्बुलेंस को लेकर पहुच गए, और तुरंत ही पीडिता को हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए. लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने पर पायलट ने गाड़ी को साइड में लगाया और ईएम्टी ने आशा मंजेश कुमारी की मदद से सकुशल प्रसव कराया, जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को chc अयाना में भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनो सुराक्षित है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वही क्षेत्र में कई वार ईएमटी दयानंद और नरेश कुमार राजपूत पायलट द्वारा सफलता पूर्बक प्रसव कराया गया जिसके लिए क्षेत्र में प्रसंसा की जा रही है
सदर विधायक ने किया सेवा पखवाड़ा- स्वास्थ्य मेला का फीता काटकर शुभारंभ
उदी इटावा:- बढपुरा विकास खंड क्षेत्र के स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी मे रविवार को सेवा पखवाड़ा-स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान सदर विधायक का सीएचसी अधीक्षक के साथ अस्पताल के सभी स्टाफ द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वास्थ्य मेले मे मौजूद पाँच साल तक के बच्चों को सदर विधायक द्वारा स्वयं पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। मेले में आयुष्मान, टीबी,वीपी, शुगर, प्रेग्नेंसी, एचआईवी, हेपेटाइटिस, मलेरिया आदि की जाँच की गई। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक विनोद कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, एमपी सिंह तोमर, सर्बेश चौहान, संजू चौधरी, आदि मौजूद रहे।
चंबल पुल के दोनों तरफ खीची गई ईटों की दीवार सभी प्रकार के वाहनों पर लगी रोक
उदी इटावा:- इटावा भिंड ग्वालियर मार्ग पर स्थित उदी चंबल पुल पर आज 18 सितंबर रविवार को सभी प्रकार के हल्के और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। पुल के दोनों हिस्सों की तरफ ईटों की दीवार खडी की जा रही है। जिससे किसी प्रकार का वाहन पुल पर प्रवेश ना कर सके। ज्ञात हो कि इटावा ग्वालियर मार्ग पर स्थित उदी चंबल पुल को क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा चंबल पुल का मरम्मत कार्य कराया जा रहा हैं जिसकी बजह से 27 जून से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी। अब पुल पर ठेकेदारो द्वारा कांक्रीट की स्लैब डालने का कार्य शुरू किया जाना है और इसी बजह से 18 सितंबर से 3 अक्टूबर तक जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी गई है। वाहनों को रोकने हेतु मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुल के दोनों तरफ ईटों की दीवार खडी की जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार का वाहन पुल पर प्रवेश ना कर सकें। इस अवधि में आवागमन करने वाले सभी वाहन पूर्व की भाँति जालौन और शिकोहाबाद होते हुए आवागमन करेंगे।
जायंट्स ग्रुप ने पोलियो बूथ पर ड्रॉप पीने आए बच्चों को बिस्कुट वितरित किए
इटावा।जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली द्वारा जायण्ट्स सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर पोलियो बूथ आयोजन किया गया।डॉ.शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने बूथ पर आने वाले पांच साल तक की आयु के बच्चों को दो बूंद जिंदगी के रूप में पोलियो ड्रॉप पिलाते हुए बिस्कुट वितरित किए।बूथ पर बच्चों के आवाहन एवं जनजागरण में जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली सदस्यों के साथ साथ फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव,यूनिट निदेशक ललित सक्सैना,अभिषेक शर्मा ने सराहनीय योगदान दिया।*
बूथ के सम्यक संचालन में श्रीमती सरिता आशा,अशोक नगर इटावा एवं श्रीमती उमा आंगनबाड़ी सहायिका अशोक नगर इटावा पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से सराहनीय योगदान किया।जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के अध्यक्ष सर्वेश कुमार यादव आचार्य ने पोलियो बूथ आयोजन में सक्रिय सहयोग हेतु डॉ.शिवराज सिंह यादव,ऊषा यादव,ललित सक्सैना अभिषेक शर्मा,श्रीमती सरिता, श्रीमती उमा एवं समस्त लाभार्थी शिशुओं के साथ साथ बूथ तक लाने वाले उनके अभिभावकों का हार्दिक आभार ब्यक्त किया।*