Friday , November 22 2024

admin

ऑटो से उतरे बालक को बाइक ने मारी टक्कर-मौत

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र नगर के मोहल्ला नगला राजा में बाइक की टक्कर से बालक की दर्दनाक मौत हो गई,बालक अपनी माँ-बहन के साथ बुआ के घर नगला राजा जा रहा था।

आपको बतादें रविवार की दोपहर इटावा-कन्नौज हाईवे अन्तर्गत भरथना कोतवाली नगर के मोहल्ला ब्रजराज नगर निबासी 7 बर्षीय बालक गोविन्द सविता पुत्र छोटे सविता अपनी माँ रंजना देवी छोटी बहन कु० आकांक्षा 4 बर्ष रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नगला राजा भरथना बुआ मुन्नी देवी के घर ऑटो से जा रहा था,जैसे ही बालक गोविन्द ऑटो से उतरा इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मारदी। जिसमें गोविन्द गम्भीर रूप से घायल हो गया,परिजन जब उसे इलाज हेतु चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों ने गोविन्द को मृत घोषित कर दिया। गोविन्द की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में बुरी तरह कोहरम मच गया। हालांकि दुर्घटना बाली बाइक को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू करदी है।

आर्य समाज मन्दिर भरथना में 99 वे भव्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ एवम वेदकथा की अमृतवर्षा

भरथना।आर्य समाज मन्दिर भरथना में 99 वे भव्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ एवम वेदकथा की अमृतवर्षा के अंतिम दिवस रविवार को 11 कुण्डीय पर्यावरण शुद्धि एवम रोग-शोक निवारणार्थ यज का कार्यक्रम पूर्ण आहुति के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के दौरान सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आचार्य आनन्द पुरुषार्थी ने मानव जीवन के लिए यज्ञ कितना आवश्यक है,यज्ञ की क्या महिमा है इस विषय पर उपदेश दिया

उन्होंने बताया मनुष्य प्रातःकालीन बेला से लेकर रात्रि कालीन सोते समय तक अन्य अन्य प्रकार से इस भूमि और वातावरण को प्रदूषित करता है जोकि पाप कर्म है,इस पाप से बचने का उपाय केवल एक मात्र यज्ञ ही है जिससे हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हे और पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।

समापन कार्यक्रम के दौरान आचार्य व समिति पदाधिकारियो ने पूर्व चैयरमेन मनोज पोरवाल आदि सहयोगियों को पट्टिका आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रधान मूलचन्द्र आर्य,मंत्री मोहन आर्य,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश आर्य, राजकमल गुप्ता राजू,रामलखन यादव,सत्यभान गुप्ता(राजा),सतेन्द्र आर्य,अरुण आर्य,सत्यदेव गुप्ता,भगवान दास आर्य,देवेन्द्र भंशाली,आनन्द गुप्ता,अनुराग गुप्ता ,नन्दकिशोर गुप्ता(नन्दी) सहित आर्यवीर दल व आर्य समाज मंदिर के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

 

 

 

ट्रेन से कटकर जान देने आई महिला घायल हुई

भरथना।नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित रेलवे फाटक संख्या 20 बी के पूर्वी ओर गणेश मिल कॉलोनी के सामने दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर रविवार की सुबह करीब सवा 10 बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही मालगाड़ी को आता देखकर एक अधेड़ महिला जान देने की नीयत से रेल लाइन की ओर चल पड़ी,ट्रेन को आता देख पीछे से लोग चीखते हुए महिला को बचाने दौड़ पड़े मगर उसी दौरान ट्रेन के आने पर लाइन किनारे खड़ी महिला गाड़ी के बाहरी हिस्से की ठोकर से रेल लाइन से दूर गिर पड़ी, इस दौरान उसका दाहिना हाथ जख्मी हो गया,ट्रेन निकल जाने के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गए और एम्बुलेंस को सूचना दी,थोड़ी देर बाद घायल महिला को उपचार के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रैफर किया गया,इस दौरान घायल महिला अर्ध बेहोशी में रही और उसका कोई परिजन मौके पर नही पहुच सका,जिससे घायल महिला के नाम व पता कि जानकारी नही हो सकी।बाद में घटना की सूचना पर पुलिस भी महिला के नाम पता की पड़ताल में जुटी रही।

 

दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने फीता काटकर विशाल जबाबी कीर्तन समारोह का शुभारंभ किया

भरथना।नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बालूगंज में भगवान श्रीविश्वकर्मा जयंती पर शनिवार की रात को आयोजित विशाल जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया जिसका दिबियापुर विधान सभा क्षेत्र के सपा विधायक प्रदीप यादव ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल,अजय यादव गुल्लू,चैयरमेन हाकिम सिंह आदि के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया,बाद में सभी अतिथिगणों ने भगवान श्रीविश्वकर्मा महाराज की आरती उतारकर पूजा अर्चना की गई।

बाद में रायबरेली के राजू रंगीला एंड पार्टी व कानपुर की गुड़िया भारती एंड पार्टी के बीच कीर्तन का जंगी मुकाबला हुआ,जिसका कई श्रद्धालुओं व कीर्तन प्रेमियों ने रात भर बैठ कर आनंद लिए, रविवार की सुबह तक मुकाबला बराबरी पर रहने पर समिति पदाधिकारियो ने दोनों पार्टियों को पुरस्कृत किया गया।

इससे पहले शुभारंभ के दौरान समस्त अतिथिगणों व सहयोगी अरविंद भदौरिया,राजे तिवारी,बड़े भदौरिया आदि का  समिति संरक्षक श्रीकृष्ण दास शर्मा,दिनेश शर्मा,सुनील कुमार शर्मा,अध्यक्ष सुमित शर्मा, महामंत्री श्याम शर्मा,कोषाध्यक्ष आनंद शर्मा आदि ने बैज लगाकर व पट्टिका भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया।समारोह का संचालन सत्यप्रकाश यादव राजा ने किया।

 

 

 

14 अक्टूबर को राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी शासन को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौपेंगे।

भरथना।लखनऊ के ईको गार्डन पार्क में आगामी 14 अक्टूबर को एकत्र होकर राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी शासन को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौपेंगे।परिषद की बैठक में कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की तहसील भरथना शाखा का राहुल त्रिपाठी को अध्यक्ष व मोहित यादव को महामंत्री बनाया गया।

भरथना नगर पालिका परिषद में राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रांतीय महामंत्री राजीव यादव,अरविंद प्रताप धनगर,सदस्य अनिल बाजपेयी,उमाशंकर गुप्ता,रजनीश राठौर आदि पदाधिकारियो की मौजूदगी में आगामी 14 अक्टूबर को लखनऊ के ईको गार्डन पार्क में परिषद के बैनर तले शासन को 15 सूत्रीय ज्ञापन पत्र देने की जानकारी दी गई,साथ ही परिषद से जुड़े सभी पदाधिकारियो व सदस्यों ने निर्धारित स्थान पर पहुचने की अपील की गई।

बैठक के दौरान वरिष्ठ पदाधिकारियो की संस्तुति पर सर्व सहमति से कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन भरथना तहसील शाखा का राहुल त्रिपाठी को अध्यक्ष व मोहित यादव को महामंत्री मनोनीत कर उन्हें मनोनयन पत्र सौपे गए।

बैठक में अरविंद रावत,संतोष यादव,पंकज दुबे,पवन पोरवाल,अतुल कुमार,सुधीर,मुकेश आदि पालिककर्मी मौजूद रहे।बैठक का संचालन आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया ने किया।

 

 

 

गोली मारने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस को शनिवार को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस का एक खोखा और एक बाइक बरामद करने का दावा किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरथना कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों मामूली झगड़े के बाद फूफेरे भाई को गोली मारकर जान से मारने के प्रयास में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।
और पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस का एक खोखा सहित एक बाइक बरामद की है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
भरथना प्रभारी निरीक्षक मन्सूर अहमद ने बताया शनिवार को सुबह 9 बजे उपनिरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के उद्देश्य से अभियान चला रहे थे।
इसी बीच इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम पक्केताल के निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे हत्या के प्रयास में फरार चल रहे नामजद आरोपी शिवचरन ग्राम अड्डा सुतियानी थाना ऊसराहार को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ पर उसकी निशान देही पर वहारपुर-मल्हौसी नहर पटरी पर ग्राम मल्होसी नहर पुल की तरफ ग्राम बादरी पूठ के सामने जामुन के पेड़ के पास झाड़ियों से एक 315 बोर का एक तमंचा व एक कारतूस का एक खोखा बरामद सहित एक बाइक बरामद की गई है। उपनिरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पर 25 अगस्त की शाम को जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला श्रीधर निवासी अपनी बुआ के पुत्र मनोहर पर जान से मारने की नीयत ने गोली मारकर घायल कर करने का आरोप था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भरथना कोतवाली में हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से नामजद आरोपी फरार चल रहा था।

साम्हो नगला विधि के दिव्यांग खिलाड़ी ने भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

भरथना,इटावा। भरथना तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत साम्हो के मजरा ग्राम नगला विधि के दिव्यांग एथलेटिक्स खिलाड़ी अजीत सिंह यादव ने एक बार फिर देश के साथ इटावा जनपद सहित भरथना तहसील क्षेत्र व अपने गांव का नाम रोशन किया है,दिव्यांग खिलाड़ी अजीत सिंह यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के माराकेच ग्रांड प्रिंक्स में 6वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में

अजीत सिंह यादव ने 64.77 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है।

आपको अफ्रीका महाद्वीप के माराकेच ग्रांड प्रिंक्स में 6वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स 15 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित की गई। पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता में दुनिया भर के 40 देशों के एथलेटिक्स ने प्रतिभाग किया,जिसमें भारत की तरफ से प्रतिभाग कर रहे जनपद इटावा के भरथना तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत साम्हो के मजरा नगला विधि निवासी अजीत सिंह यादव ने 64.77 मीटर भाला फेंककर भारत के नाम गोल्ड मेडल जीतकर जनपद सहित गांव का नाम रोशन किया।

दिव्यांग खिलाड़ी अजीत ने फोन पर बताया कि प्रतियोगिता में भारत की ओर से ही देवेंद्र झझरिया ने 60.97 मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि मोरक्को के इजजोहरी जाकराई ने मात्र 55 मीटर भाला फेंककर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अजीत को गोल्ड मेडल मिलते ही उनके पैतृक गांव नगला विधि में पिता सुभाष चंद्र,माता पुष्पा देवी,दादा राजेंद्र सिंह,चाचा राजवीर सिंह,आशुतोष यादव,नीरज उर्फ दरोगा, भाई शेरा सिंह,रवि कुमार ने खुशी का इजहार करते हुए गांव क्षेत्र में मिष्ठान बांटे है।

दिव्यांग खिलाड़ी अजीत सिंह यादव इस जीत पर सपा के पूर्व मंत्री अशोक यादव,पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का,पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव,पूर्व सांसद व दिवियापुर के प्रदीप यादव,पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ गुल्लू यादव,पूर्व चेयरमैन रंजना यादव,भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम,पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल,भरथना के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,ब्लाक प्रमुख विनोद यादव,पूर्व छात्र नेता पुष्पेंद्र यादव उर्फ रिंकू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह यादव बाबूजी,मनोज यादव उर्फ बंटी,सपा नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा आदि सपा नेताओं ने खुशी का इजहार किया है।

पंद्रह में एक का हो सका मौके पर निस्तारण

भरथना,इटावा। भरथना तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के कुल 15 फरियादियों ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर समस्या के निस्तारण की गुहार लगायी है। जिसमें अधिकारियों ने मात्र 1 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया।

शेष को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंप जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है।

शनिवार को भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,तहसीलदार अशोक कुमार,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम कुशगवां अहिरान निवासी अरविन्द कुमार,अमर सिंह, आमोद कुमार,रवि कुमार, जगन्नाथ सहित करीब डेढ दर्जन कृषकों ने ग्राम की विभिन्न गाटा संख्याओं में अवरूद्ध मार्गों को खुलवाये जाने समेत 15 अन्य फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर निस्तारण कराये जाने की गुहार लगायी। जिसमें उपजिलाधिकारी श्री जीत ने मात्र 1 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया। भरथना एसडीएम ने शेष बचे अन्य सभी प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपकर जांच कर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

इटावा चम्बल पुल 15 दिन रहेगा बन्द

इटावा। इटावा के जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने आम जनता को अवगत करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय मार्ग संख्या-92 (इटावा-भिण्ड-ग्वालियर मार्ग) के किमी०78 पर स्थित चम्बल नदी सेतु पर मरम्मत का कार्य प्रगति पर है एवं वर्तमान में ठेकेदार द्वारा उक्त पुल की डैक स्लैब पर वीयरिंग कोट (कन्क्रीट) का कार्य कराया जाना है,जिसके लिए आगामी 18 सितम्बर से 3 अक्तूबर (कुल 15 दिन) तक इटावा चम्बल नदी सेतु पर सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। इस अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन पूर्व की भाँति यथावत जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे,और जनपद भिण्ड से आगरा-कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे।

उन्होंने बताया कि मार्ग पर हल्के वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबन्धित किए जाने की स्थिति में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले हल्के वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जाएंगे या उदी चौराहे से चकरनगर-सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जायेंगे। जनपद भिण्ड से आगरा-कानपुर की ओर आने वाले हल्के वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आएंगे या फूफ-सहसों-चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आयेंगे।

यह प्रतिबन्ध आगामी 18 सितम्बर से लागू होगा।

शास्त्रों में उल्लिखित शब्द समाज को अलौकिक प्रकाशवान बनाता है-पुरूषार्थी

भरथना,इटावा। वेद-शास्त्रों में उल्लिखित एक-एक शब्द समाज को अलौकिक प्रकाशवान बनाता है। इनका स्मरण व श्रवण प्रत्येक व्यक्ति को कुमार्ग से सद्मार्ग की ओर प्रेरित करता है।

उक्त बात आर्य समाज मन्दिर भरथना के तत्वाधान् में चल रहे पाँच दिवसीय 99वाँ भव्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ एवं वेदकथा की अमृत वर्षा के दौरान आचार्य आनन्द पुरूषार्थी ने मौजूद श्रद्धालुओं से कही। उन्होंने कहा कि मंत्रों के उच्चारण में ऐसी शक्तियां विद्यमान हैं,जिनके माध्यम से हम ईश्वर को बहुत ही सरलता से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ईश्वर कहीं दूर नहीं है, ‘‘नर ही नारायण है‘‘। इसलिए जीवन में मानव सेवा परमावश्यक है।

साथ ही आचार्य श्री पुरूषार्थी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न पर्वों, जन्मदिवस,पारिवारिक खुशियों के अवसर पर यज्ञ अवश्य करना चाहिये। इससे ईश्वरीय शक्तियों का आवाहन तो होता ही है, साथ ही वातावरण में फैला विषैलापन भी समाप्त होता है। ताकि हम शुद्ध वायु के माध्यम से साँस ले सकें। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर अपने आराध्य की स्तुति की। इस मौके पर प्रधान मूलचन्द्र आर्य,मंत्री मोहन आर्य,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश आर्य, उपप्रधान सत्यभान आर्य राजा,आर्य रामलखन यादव,राजकमल गुप्ता, सहित समस्त आर्य समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।