Friday , November 22 2024

admin

मंत्रिपरिषद द्वारा कैबिनेट बाईसर्कुलेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

लखनऊ।

जनपद अयोध्या में अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल योजना हेतु 02 नलकूप के निर्माण के लिए नजूल भूमि के आवंटन/हस्तान्तरण।

जनपद बागपत की नगर पालिका परिषद बागपत एवं नगर पालिका परिषद बड़ौत, जनपद गोण्डा की नगर पालिका परिषद करनैलगंज, जनपद अयोध्या की नगर पालिका परिषद रुदौली तथा जनपद हरदोई की नगर पालिका परिषद शाहाबाद के सीमा विस्तार का प्रस्ताव अनुमोदित।

07 नगर पंचायतों-जनपद बाराबंकी की नगर पंचायत जैदपुर एवं नगर पंचायत फतेहपुर, जनपद मथुरा की नगर पंचायत राधाकुण्ड, जनपद जालौन की नगर पंचायत कोटरा, जनपद अम्बेडकरनगर की नगर पंचायत इल्तिफातगंज, जनपद अलीगढ़ की नगर पंचायत इगलास तथा जनपद इटावा की नगर पंचायत इकदिल के सीमा विस्तार का प्रस्ताव अनुमोदित।

जनपद संतकबीरनगर में नगर पंचायत धर्मसिंहवा, जनपद बहराइच में नगर पंचायत रूपईडीहा, जनपद देवरिया में नगर पंचायत मदनपुर एवं नगर पंचायत भलुअनी, जनपद फर्रुखाबाद में नगर पंचायत।

खिमसेपुर तथा जनपद रायबरेली में नगर पंचायत शिवगढ़ के गठन सम्बन्धी अन्तिम अधिसूचना निर्गत किए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित।

जनपद आजमगढ़ की नगर पंचायत बिलरियागंज की सीमा में 66 ग्रामों को सम्मिलित कर उसका सीमा विस्तार करने तथा उसे तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद के रूप में उच्चीकृत करने सम्बन्धी अधिसूचना निर्गत करने का प्रस्ताव अनुमोदित।

उ0प्र0 ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2021 एवं क्रियान्वयन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत दी जाने वाली विशेष सुविधाओं एवं रियायतों के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया।

लखनऊ हादसे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया गहरा दुख 

लखनऊ- लखनऊ के कैंट स्थित दिलकुशा में शुक्रवार को दीवार गिरने से हुई दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गहरी संवेदना जाहिर की हैl राजपाल ने अपने शोक संदेश में इस दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है और दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैl गौरतलब है कि आज सुबह राजधानी में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के दौरान कैंट के दिलकुशा इलाके में एक दीवार ढह गई और जिसकी चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गएl मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है साथ ही मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से मारे गए लोगों के परिजनों को 4 – 4 लाख की सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा की हैl

जोरदार ढंग से निकाली गयी भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा

फोटो – जसवंतनगर मे भगवान विश्वकर्मा की निकलती शोभायात्रा

(इटावा)।देवताओं के इंजीनियर औऱ श्रष्टि के रचयिता माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की नगर में शनिवार देर शाम भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा का शुभारम्भ हिन्दू सेवा समिति इटावा के संस्थापक प्रदीप शर्मा ने फीता काटकर औऱ शोभायात्रा को झंडी दिखाकर किया। प्रसपा महासचिव राजीव यादव ने विश्वकर्मा भगवान की आरती कर नगर में विकास की कामना की।

शोभा यात्रा में आधादर्जन से ज्यादा दैवीय झांकियां और बैंड बाजे अलग ही छटा बिखेर रहे थे।

शोभायात्रा रामलीला तिराहे के समीप से जय-जय विश्वकर्मा भगवान के गगनभेदी नारों से आरंभ हुई।इसके साथ ही धार्मिक झांकिया,जिनमे राम-लक्ष्मण, सीता,सिंह वाहिनी दुर्गा मां, शंकर पार्वती,गणेश भगवान की झांकियाँ आदि आगे बढ़ चलीं। सबसे अंत मे भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा एक रथ पर विराजित होकर चली। बैंड और धार्मिक धुनों पर युवक भी नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा बस स्टेण्ड चौराहा , पालिका बाजार, श्री कृष्ण बाजार, बडा चौराहा, सदर बाजार , छोटा चौराहा, सिरसा नदी पुल पार करते लुधपुरा तिराहा होते हुये रेलमण्डी पर सम्पन्न हुई।

इस दौरान शोभायात्रा में, समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ अज्जू, सत्येंद्र शर्मा, बंटू शर्मा, नंदू उर्फ लाला शर्मा, महाराम शर्मा,, ओमप्रकाश शर्मा, राज कुमार, चंदन शर्मा, रामगोपाल, रवींद्र कुमार, शिवस्वरूप झा,डब्बू शर्मा, जलधारी शर्मा,हरिओम शर्मा ,शेषबिंदू शर्मा, रामप्रकाश शर्मा उर्फ दीवान आदि चल रहे थे।

नगर में जगह जगह आरती और पुष्प वर्षा और स्वागत हुआ। पुष्पवर्षा भी की गई।नगर पालिका ने सफाई ,कलई चूना आदि की विशेष व्यवस्था की थी।       क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी मय फ़ोर्स के शोभायात्रा में शामिल रहे। विश्वकर्मा जयंत्री पर आज विभिन्न यांत्रिक कर्मियों ने अपने अपने घरों , प्रतिष्ठानों और संस्थानों में विधि विधान से निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।

~रिपोर्ट-वेदव्रत गुप्ता

 

 

मोदी ने विश्व पटल पर बढ़ाया देश का गौरव : शरद बाजपेयी

प्रधानमंत्री मोदी के चित्र पर तिलक लगाते भाजपा नेता शरद बाजपेयी।

इटावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने अपने आवास पर भाजपा नेताओं व नगरवासियों के साथ मोदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, शरद बाजपेयी ने मोदी जी के चित्र पर तिलक लगाकर उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दीं।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मोदी जी ने विश्व पटल पर भारत देश का नाम गौरवान्वित किया है, आज विश्व में नरेन्द्र मोदी को एक शक्तिशाली नेता माना जाता है और भारत को एक शक्तिशाली देश, नरेन्द्र मोदी  जी ने धारा 370 व 35 A हटाकर भारत की एकता और अखंडता को बहुत मजबूत किया है और देश विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए भारत मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने जा रहा है। शरद बाजपेई ने सभी इटावा वासियों को विश्वकर्मा पूजन की भी शुभकामनाएं दी I

इस अवसर पर  कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि मोहन चौधरी ने की एवं भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल, अरविंद दीक्षित, राजेन्द्र वर्मा, विजय दीक्षित आदि ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सह संघ चालक कमला कांत शर्मा, शिवहरि दीक्षित, सोमेश अवस्थी, प्रशांत दीक्षित, मंगल सिंह आजाद, विजय पाल, अजीत वर्मा, मुकेश शुक्ला, पप्पन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता जयप्रकाश जैन ने किया।

 

 

 

 

थाना ऊसराहार – आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो एक्सीडेंट की घटना हुई

इटावा।

1-एक बस नंबर UP 62 BT 1529 जो आजमगढ़ से आगरा जा रही थी चालक मृत्युंजय पुत्र रवींद्रनाथ निवासी रूरी थाना तिराकर जिला जौनपुर को नींद आ जाने का किलोमीटर संख्या 127 पर समय करीब 5:30 a.m. पर डिवाइडर को तोड़ती हुई बस दूसरी साइड चली गई सभी सवारी सुरक्षित है

2-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 124 पर समय 5:20 बजे एक स्कार्पियो नंबर UP 32 HD 1077 आगरा की तरफ से लखनऊ जा रही थी स्कॉर्पियो में चार सवारी बैठी थी सभी सुरक्षित हैंपीछे से एकXUV 500नंबरDL8CAU- 1720 के चालक अजीत सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने स्कॉर्पियो में पीछे सेटक्कर मार दी दोनों बाहनडैमेज है एक्सयूवी में कुल 8 सवारी बैठी थी 1- नेहा 29 वर्षपत्नी अमिताभ 2-श्रीमती छाया 26 वर्ष पत्नी संजय के कोई चोट नहीं है चालक 3- अजीत सिंह 21 वर्षपुत्र प्रतापसिंह 4-मथुना सिंह 45 वर्ष पुत्र धर्मसिह 5-संजय 29वर्षपुत्र ओमी 6-भीम 21 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह7- कार्तिक 2 वर्ष पुत्र अमितावसिंह और 8 सुनीता पत्नी मथुनासिह समस्त निवासी गण गोडारी थाना अजीत विहार दिल्ली घायल हुए हैं गंभीर चोट किसी के नहीं है सभी छह घायलों को एंबुलेंस यूपीडा 116 के माध्यम से पीजीआई सैफई भर्ती कराया गया है मौके से तीनों वाहनों को हटाया जा रहा है

सरकारी अस्पताल परिसर के बाहर भरे बारिश के पानी में फिसलकर बुजुर्ग तीमारदार महिला का हाथ टूटा

भरथना।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर पिछले कई दिनों से बरसात का पानी भरा है,जिससे लोगो को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार की सुबह करीब 7 बजे बरसात के भरे पानी से उस समय घटना घटित हो गई जब अस्पताल में भर्ती पुत्र बधू के लिए जरूरी सामान लेकर आ रही चढ़रौआ गांव की बुजुर्ग शीतला देवी 52 पत्नी महिपाल सिंह पानी मे फिसलकर गिर पड़ी,जिससे उनका बायां हाथ टूट गया,घटना देखकर अन्य परिजन आनन फानन में चिकित्सक के पास ले गए जहां उनके हाथ पर प्लास्टर किया गया।

पीड़िता ने बताया कि गर्भवती पुत्र वधू सरकारी अस्पताल में भर्ती है,उसी की तीमारदारी को कुछ जरूरी सामान लेकर अस्पताल आने के दौरान मुख्य गेट के बाहर पानी मे फिसल कर गिर पड़ी

 

 

 

स्वास्थ्य मेला के एक दिन पहले सीएमओ डॉ गीताराम ने सीएचसी पहुँचकर परिसर का लिया जायजा

भरथना।सीएमओ डॉ गीताराम ने भरथना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार की दोपहर पहुचकर अस्पताल परिसर में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओ की पड़ताल की गई,बाद में सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित के कार्यालय में बैठकर अभिलेखों की भी पड़ताल की गई। सीएमओ ने अस्पताल परिसर में साफ सफाई बनाएं रखने व जल जमाव की निकासी का प्रबंध करने आदि दिशा निर्देश दिए गए।

बताते चलें रविवार को भरथना सीएचसी पर स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन प्रस्तावित है।

 

 

 

 

 

तहसील समाधान दिवस में 15 शिकायतें आई जिसमे एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ

भरथना।भरथना तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम कुमार सत्यम जीत आदि अधिकारियों के समक्ष ग्राम कँधेसी पचार के अनिल कुमार ने आम रास्ते मे नांदे रखकर अवरोध होने,भरथना कस्बा के सेवानिवृत्त अमीन राम प्रताप त्रिपाठी ने चिकित्सा उपचार पर किए गए व्यय की धनराशि का भुगतान दिलाए जाने,विरोंधी गांव के दिनेश चंद्र ने बंटवारा के बाद भी विपक्षियों द्वारा भूमि पर किए गए क़ब्जे को हटाने,नगला भगत गांव की पूजा कुमारी ने बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरने पर मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई।इसके अलावा अन्य पीड़ितों ने भी अपनी अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया। समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ आदि अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने वांछित को गिरफ्तार किया,पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व एक खोखा बरामद किया

भरथना।उपनिरीक्षक अवधेश कुमार के मुताबिक क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे से शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे वांछित शिवचरन निवासी ग्राम सुतियानी अड्डा थाना ऊसराहार को गिरफ्तार किया गया,पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसकी निशान देही पर नहर की पटरी पर मल्होसी नहर पुल की तरफ बादरी पूठ गांव के सामने जामुन के पेड़ के पास झाड़ियों से 315 बोर का एक तमंचा व एक खोखा बरामद किया गया।

उपनिरीक्षक के अनुसार बीती 25 अगस्त 2022 की शाम को वांछित आरोपी ने जिला मैनपुरी के थाना करहल के गांव नगला श्रीधर निवासी अपने बुआ के पुत्र मनोहर पर जान से मारने की नीयत ने गोली मारकर घायल कर दिया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भरथना थाना में मु0 अ0 स0 293/22 के अंतर्गत धारा 307 व 506 के तहत मामला दर्ज है।

 

 

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण कर दीर्घायु की कामना की

भरथना।भरथना नगर क्षेत्र अंतर्गत बालूगंज स्थित चौधरी मार्केट में संचालित भाजपा कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपकनाथ चौधरी, अध्यक्ष व्यापार मण्डल विमल पोरवाल बंटी, सभासद हरिओम दुबे आदि की मौजूदगी ने मनाए गए जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के छाया चित्र पर मिष्ठान खिलाकर दीर्घायु की कामना की गई।बाद में आम लोगो को बूंदी के लड्डू वितरित किए गए। इस मौके पर प्रहलाद यादव, अनुराग गुप्ता, उमेश गुप्ता, धर्मेन्द्र शाक्य, रामलखन कुशवाह, राजेश बाथम, सौरभ दुबे, शरद अवस्थी, नवनीत गुप्ता,राजीव शाक्य, राजीव दोहरे आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल ने सीएचसी पहुँचकर मरीजो को फल वितरित किए।इस मौके पर उनके साथ चरन सिंह,आयुष पोरवाल आदि रहे।