Friday , November 22 2024

admin

देवशिल्पी भगवान श्रीविश्वकर्मा जयंती पर भक्तों ने हवन-पूजन कर पावन आहूतियां अर्पित की,भोग-प्रसाद वितरण कराया

भरथना।नगर के मोहल्ला बालूगंज में स्थित देवशिल्पी भगवान श्रीविश्वकर्मा जयंती उपलक्ष्य में श्रीविश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वाधान में 27वें पूजा महोत्सव के दौरान सामूहिक हवन-पूजन का आयोजन किया गया जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर पावन आहूतियां अर्पित की गई और भोग लगाकर प्रसाद वितरण कराया गया।

इस दौरान समिति संरक्षक श्रीकृष्णदास शर्मा,सुनील शर्मा,दिनेश शर्मा,अध्यक्ष सुमित शर्मा,महामंत्री श्याम शर्मा व कोषाध्यक्ष आनंद शर्मा आदि पदाधिकारियो सहित कई अनुयायी मौजूद रहे।

 

 

 

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में भाजपा सभासद प्रतिनिधि ने पार्क व वार्ड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत की साफ सफाई

भरथना।कस्बा के मोहल्ला बालूगंज में स्थित शहीद पार्क परिसर में वार्ड नंबर 22 ब्रजराज नगर पूर्वी के भाजपा सभासद विजयलक्ष्मी पोरवाल के दिशा निर्देश पर उनके प्रतिनिधि सुशील पोरवाल नानू द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वार्ड अंतर्गत शहीद पार्क परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई,साथ ही पार्क में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ सुधरा किया गया,उन्होंने बताया पीएम के जन्मदिन पर उनकी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड क्षेत्र अंतर्गत पार्क, सड़क व नाली आदि की साफ सफाई कराई गई है।

 

 

 

6 घंटे बिजली बंद रहेगी

जसवंतनगर(इटावा)। रामलीला महोत्सव के मद्देनजर जसवंतनगर कस्बे की विद्युत लाईनों में सुधार वास्ते कस्बे के टाउन फीडर से जुड़े मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति 18 सितंबर, रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे के लिए बंद रहेगी ।

इस बात की जानकारी अवर अभियंता सुनील कुमार ने देते बताया है कि बड़ा चैराहा पर रखे व अन्य खम्भों तथा  लाइनों को ठीक किया जाएगा।

इस बिजली बंदी से सदर बाजार, होमगंज, रामलीला रोड, कन्या माध्यमिक विद्यालय रोड, उस पर पड़ने वाले मोहल्ले,पालिका बाजार, कोठी कैस्त, जीजीआईसी रोड, गुलाब बाड़ी आदि  तथा नदी पुल पर रखे 10 नम्बर के ट्रांसफार्मर से जुड़े मोहल्ले भी बंद रहेंगे।

 

—-

विश्वकर्मा शोभायात्रा निकाली गई,जगह-जगह हुआ स्वागत

जसवंतनगर। विश्वकर्मा जयंती पर शनिवार को नगर में विश्वकर्मा शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया।अज्जू शर्मा के संयोजिकत्व में शोभायात्रा की शुरुआत रामलीला तिराहे से सांयकाल 4 बजे हुई। इससे पूर्व विश्वकर्मा मंदिर में भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई थी। शोभायात्रा का शुभारम्भ हिंदू सेवा समिति के प्रदीप शर्मा और प्रसपा नेता राजीव यादव द्वारा फीता काट कर किया गया। आगे आगे बैंडबाजे भक्ति गीतों की स्वर लहरियां बिखेरते हुए चल रहे थे। उसके पीछे महिलाएं व पुरुष भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगाते चल रहे थे। एक रथ में भगवान विश्वकर्मा के विग्रह की झांकी सजाई हुई थी। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। उक्त शोभायात्रा रामलीला तिराहे से बड़ा चौराहा से होते हुए सदर बाजार, नदी पुल होकर लुधपुरा तिराहे पर पहुंची। शोभायात्रा का समापन कचौरा रोड स्थित नहर पुल पर महाआरती के बाद हुआ।

सैकड़ों लोग शोभायात्रा में सम्मिलित हुए थे जिनमें डबलू, बबलू, अजेंद्र सिंह गौर, धर्मेन्द्र अनिल कुमार, श्री राम, राजेश, गौरव, विनय, चंदन, उमाशंकर, ओम भगवान्, रविन्द्र कुमार आदि के नाम प्रमुख हैं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे मथुरा।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

लोकेशन /- मथुरा

मोबाइल नंबर /- 8273787720

 

उप मुख्यमंत्री पहुंचे मथुरा

 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे मथुरा।

 

अपने तय शुदा कार्यक्रम से लगभग एक घंटा देरी से पहुंचे ब्रजेश पाठक।

 

मथुरा के पीएम के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मथुरा

 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के विराट व्यापारी उधमी समागम में होंगे हुए शामिल ।

रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिवस

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- राया ( मथुरा )
मोबाइल नंबर /- 8273787720

रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिवस

राया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतर वे72 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधानन में राया केक स्वास्थ्य केंद्र पर मां कैला देवी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के साथ किसान मोर्चा महिला मोर्चा सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
रक्तदान किया

वाइट – भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डा नरेंद्र सिंह रावत

थाना ऊसराहार – आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो एक्सीडेंट की घटना हुई है

थाना ऊसराहार – आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो एक्सीडेंट की घटना हुई ह

1-एक बस नंबर UP 62 BT 1529 जो आजमगढ़ से आगरा जा रही थी चालक मृत्युंजय पुत्र रवींद्रनाथ निवासी रूरी थाना तिराकर जिला जौनपुर को नींद आ जाने का किलोमीटर संख्या 127 पर समय करीब 5:30 a.m. पर डिवाइडर को तोड़ती हुई बस दूसरी साइड चली गई सभी सवारी सुरक्षित है

2-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 124 पर समय 5:20 बजे एक स्कार्पियो नंबर UP 32 HD 1077 आगरा की तरफ से लखनऊ जा रही थी स्कॉर्पियो में चार सवारी बैठी थी सभी सुरक्षित हैंपीछे से एकXUV 500नंबरDL8CAU- 1720 के चालक अजीत सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने स्कॉर्पियो में पीछे सेटक्कर मार दी दोनों बाहनडैमेज है एक्सयूवी में कुल 8 सवारी बैठी थी 1- नेहा 29 वर्षपत्नी अमिताभ 2-श्रीमती छाया 26 वर्ष पत्नी संजय के कोई चोट नहीं है चालक 3- अजीत सिंह 21 वर्षपुत्र प्रतापसिंह 4-मथुना सिंह 45 वर्ष पुत्र धर्मसिह 5-संजय 29वर्षपुत्र ओमी 6-भीम 21 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह7- कार्तिक 2 वर्ष पुत्र अमितावसिंह और 8 सुनीता पत्नी मथुनासिह समस्त निवासी गण गोडारी थाना अजीत विहार दिल्ली घायल हुए हैं गंभीर चोट किसी के नहीं है सभी छह घायलों को एंबुलेंस यूपीडा 116 के माध्यम से पीजीआई सैफई भर्ती कराया गया है मौके से तीनों वाहनों को हटाया जा रहा है

मथुरा विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के मुख्य मार्ग बांके बिहारी पुलिस चौकी के सामने व्यापारियों का सड़क पर प्रदर्शन   

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

लोकेशन /- वृन्दावन

मोबाइल नंबर /- 8273787720

 

मथुरा विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के मुख्य मार्ग बांके बिहारी पुलिस चौकी के सामने व्यापारियों का सड़क पर प्रदर्शन

 

मुख्य मार्गों को श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानियों के लिए भी कर दिए गए हैं बंद

 

गुस्साए व्यापारियों और स्थानियों ने चौकी के सामने बैठ कर रोड किया जाम

 

व्यापारियों ने नारे बाजी करते हुए किया प्रदर्शन

 

प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे आला अधिकारी

 

गुस्साए व्यापारियों ने लगाए पुलिस प्रशासन पर मनमानी करने के आरोप

 

जन्माष्टमी पर हुए हादसे के बाद भीड़ को कंट्रोल करने को पुलिस द्वारा बरती जा रही है सख्ती

 

वेरिकेटिंग को लेकर व्यापारियों में है भारी आक्रोश

 

बाइट /- मार्तंड प्रकाश सिंह एसपी सिटी मथुरा

मथुरा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

लोकेशन /- मथुरा

मोबाइल नंबर /- 8273787720

 

मथुरा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप वीडियो हुआ वायरल

 

जनपद मथुरा की थाना हाईवे पुलिस पर एक युवक को फर्जी तरीके से जेल भेजने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि 27 अगस्त को घर से उठाए गए युवक को 29 अगस्त को जेल भेज दिया गया और युवक की गिरफ्तारी को घर से काफी दूर दिखाया गया. वहीं युवक से तमंचा और कारतूस भी बरामद दिखाए गए .वहीं युवक को घर से पुलिस द्वारा ले जाने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है .वही पीड़ित ने पूरे मामले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

 

 

पीड़ित ने जानकारी दी।

 

जानकारी देते हुए पीड़ित सुरजीत कुमार ने बताया कि मैं थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बिर्जापुर का रहने वाला हूं .मेरा 2 हजार रुपए को लेकर दो युवकों के साथ झगड़ा हुआ था जिनमें से एक का नाम सोनू और एक का नाम नरेंद्र है, उसी विवाद को लेकर उन्होंने शिकायत की है या नहीं की है मुझे जानकारी नहीं है जब झगड़ा हुआ तो आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया और मैं अपने घर सोने के लिए चला गया .27 तारीख को लगभग रात के 10:00 बजे जब मैं अपने घर में कमरे में सो रहा था पता नहीं क्या मामला बना तीन पुलिसकर्मी मेरे घर आए और उन्होंने मुझे घर से पकड़ लिया और थाने ले गए और उन्होंने मुझे थाने में 27, 28 तारीख को थाने में ही रखा और 29 को जेल भेज दिया और मेरे ऊपर आरोप लगाया गया कि मैं आनंद वन फेस टू में तमंचा रख कर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा हूं .इसी आरोप के साथ मुझे जेल भेज दिया गया, जबकि मेरे पास ऐसा कुछ भी नहीं था और ना ही मेरा किसी से कोई विवाद था .मुझे घर से गिरफ्तार किया गया और मुझे आनंदवन दिखाया गया .मैंने इस मामले में देखा कि पुलिस किस तरह से झूठ बोलती है और किस तरह से लोगों को फंसाती है ,पुलिस मासूम लोगों के साथ इस तरह से अत्याचार करती है. मेरे द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है क्षेत्र अधिकारी को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है. अभी किसी अधिकारी की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है .मामले की जांच चल रही है अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है .यह उसके स्टाफ का मामला है मैं मजदूरी का कार्य करता हूं.

 

बाइट /- पीड़ित सुरजीत कुमार

अपना दल एस पार्टी ने विधायक रेखा वर्मा के नेतृत्व में चौमुहां में चलाया सदस्यता अभियान

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

लोकेशन /- चौमुहां ( मथुरा )

मोबाइल नंबर /- 8273787720

 

अपना दल एस पार्टी ने विधायक रेखा वर्मा के नेतृत्व में चौमुहां में चलाया सदस्यता अभियान

 

जनपद मथुरा के चौमुहां में शुक्रवार को बड़ौता रोड स्थित एक मैरिज होम में अपना दल एस पार्टी ने केंद्रीय राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशन में सदस्यता अभियान चलाकर दर्जनों कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

 

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रही अतिथि श्रीमती रेखा वर्मा अध्यक्ष बीज प्रमाणिक संस्थान, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का अभियान के प्रभारी पुष्पराज सिंह,ठाकुर मानवेन्द्र सिंह एवं सी एस आर बी विद्या आश्रम के एमडी डॉक्टर गिर्राज सिंह ने फूलमाल, पटुका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती रेखा वर्मा ने बताया कि अपना दल एस पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान 2 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस सदस्यता अभियान में 18 मंडलों के सदस्य प्रभारी बनाए गए हैं। पार्टी का लक्ष्य एक करोड़ सदस्य बनाने का है। 2 अक्टूबर को इस अभियान का समापन बाराबंकी में पार्टी की मुखिया केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी।उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता गांव-गांव, शहर-शहर जाकर पार्टी की विचारधारा ,रीति और नीतियों को बताने का काम कर रहा है। इसके साथ ही हम पार्टी पार्टी की मुखिया अनुप्रिया पटेल की उपलब्धियां बता रहे हैं। जिन मुद्दों को लेकर अनुप्रिया पटेल संघर्ष कर रही हैं उसके लिए हमें पार्टी को मजबूत करना होगा। निकाय चुनाव के बारे में उन्होंने बताया की आगामी निकाय चुनावों की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा गया है। जैसा पार्टी निर्णय लेगी उसी हिसाब से चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी। मोदी सरकार में हमारी पार्टी की भागीदारी होने के कारण हमारी पार्टी की मुखिया ने केंद्र सरकार से जातीय जनगणना की मांग उठाई है। जातीय जनगणना होने से किस जाती की कितनी जनसंख्या है उसका पता लग सकेगा। हमारी पार्टी ने सरकार से ओबीसी मंत्रालय बनाएं जाने की भी मांग की है। अपना दल में अपनापन है। अपनापन ऐसा जो सभी के दुख सुख में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि हमारी पार्टी की मुखिया उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बने। मायावती अब सक्रिय राजनीति से दूर है लेकिन अब अनुप्रिया पटेल सक्रिय राजनीति में है। इस अवसर पर खेमराज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एससीएसटी, डॉक्टर महेश चौधरी प्रदर्श अध्यक्ष चिकित्सा मंच , जिलाध्यक्ष हिमांशु सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्यान सिंह एवं संचालन डॉक्टर गिर्राज सिंह ने किया।

 

बाइट /- रेखा वर्मा विधायक