Friday , November 22 2024

admin

 प्रो रामगोपाल ने बाबा मायाराम की प्रतिमा का अनावरण किया

प्रो रामगोपाल ने बाबा मायाराम की प्रतिमा का अनावरण किय

——-

जस्वन्तंनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य प्रो राम गोपाल यादव ने शुक्रवार को यहां नगर में पहुंचकर संत पुरुष स्व मायाराम यादव बाबा जी की प्रतिमा का अनावरण किया।

स्व मायाराम समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सुनील यादव के पिता थे। उन्होंने पिछले वर्ष गौलोक प्रस्थान किया था।

अपने गृहस्थ जीवन से ही उन्होंने 50 वर्ष की उम्र में  सन्यास ले लिया था और साइकिल से ही तीर्थों के दर्शनों को पूरा कर अपना जीवन साधुरूप मे बिताया। भगवद  कथाओं को सुनना औऱ लोगों को भगवद भक्ति का ज्ञान बांटना उनका धर्म रहा।

प्रो रामगोपाल ने इस मौके पर कहा कि मायाराम जी एक जीते जाते आदर्श थे। उनकी प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिए प्रेरणा प्रद है। उनके पुत्र सुनील यादव ने उनकी प्रतिमा लगवाकर उन्हें अमर बनाया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, सपा ब्लॉक अध्यक्ष विद्याराम यादव , डॉ  धर्मेंद्र ,यतीन्द्र कुमार , धर्मवीर, संजय मुखिया , अशोक यादव, वीरेंद्र एडवोकेट आदि, ने स्वागत किया। हजारों लोगों ने ब्रह्मभोज भंडारे में शिरकत की।
~वेदव्रत गुप्ता
——

लखनऊ में भारी बारिश के कारण 10 लोगों की मौत, एनडीआरएफ बुलाई गई

लखनऊ( सूत्र) – लखनऊ में भारी बारिश के चलते कई मकान की दीवारें ढह गईं। लोगों का बहुत नुकसान भी हो गया। वहीं कैंट क्षेत्र के दिलकुशा के पीछे वाली कालोनी से नौ लोगों के मरने की सूचना मिली है। सीएमओ के मुताबिक, दस लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन महिलाएं, चार पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। वहीं बचाव को तेजी देने के ल‍िए दिलकुशा में एनडीआरएफ को बुलाया गया है। दो द‍िन से हो रही भारी बारिश के बाद शहर में हर ओर जल भराव है। लखनऊ में 2 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण ही आज सुबह डीएम लखनऊ ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैंl

लखना जैन मंदिर में धूमधाम से मना पर्यूषण पर्व सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

लखना इटावा l स्थानीय कस्बा स्थित है जैन मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मंदिर को फूल इत्यादि से सजाया गया तथा बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी दर्शकों द्वारा भारी सराहना की गई l इस पर्यूषण पर्व पर लखना के अलावा भरथना इटावा बरही जसवंतनगर तथा भिंड के जैन समाज के तमाम लोगों ने भाग लिया तथा पर्यूषण पर्व क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव द्वारा प्रस्तुत जैन समाज से संबंधित तमाम अच्छे विचारों को प्रस्तुत किया गया तथा इस पर्व को अपने द्वारा किए गए बुरे कार्यों के लिए क्षमा याचना का पर्व बताया कार्यक्रम के संयोजक जयकुमार जैन ने पर्यूषण पर्व सहित जैन धर्म की प्रमुख विशेषताओं की विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर संयोजक द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव को अंग वस्त्र भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन लोगों ने प्रमुख रूप से भाग लिया उनमें मुकेश कुमार जैन इंद्र कुमार जैन डॉ आनंद जैन अशोक जैन संजय जैन बेटा लाल जैन राम कुमार जैन सर्वेश जैन विमल कुमार जैन रवि कुमार जैन की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया

किसानों ने सौंपाया उपजिलाधकारी को समस्यायों का पुलंदा

जसवंतनगर, टाइम्स ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने गुरुवार को अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ऋतुप्रिया से भेंट की। किसानो की समस्याओ से उन्हे अवगत कराया तथा ज्ञापन दिया।
किसानों का नेतृत्व किसान नेता गिरीदेव सिंह कर रहे थे।
उन्होने किसानो को समस्याओ के निस्तारण का आश्वासन दिया।
ज्ञापन मे नवीन मंडी जसवंतनगर मे चल रही पल्ला व्यवस्था , भुगतान के समय काटी जा रही मुददत से किसानो को निजात दिलायी जाए।।मंडी में। पुराने कांटे, किलो वाले बांट बंद करवाकर इक्ट्रोनिक काटो से किसानो के अनाज की तौल हो। विद्युत उपभोक्ताओ पर विभाग द्वारा किये जा रहे मुकदमो पर रोक लगायी जाए। विद्यु की कटौती को बंद करने, तथा विद्युत मीटरो के द्वारा निकाले जा रहे अधिक बिलो को बंद करने।कराने की व्यवस्था हो।
समय से बारिश न होने के कारण फसलों के नष्ट होने जाने की वजह से तहसील क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए। आवारा और छुटटा जानवरों से निजात दिलाने की भी मांग की गयी।
उपजिलाधिकारी ने किसानो की इन समस्या को गंभीरता से सुना और निपटाने का आवश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, जनमेश सिंह, योगेश कुमार, प्रमोद कुमार, अनुज यादव, उदय बीर सिंह, भुबनेश कुमार, रामनरेश, रामाधार सिंह, रामकुमार, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
~वेदव्रत गुप्ता

फोटो- तहसील पहुॅचे किसान

15 दिन (18 सितम्बर से 3 अक्टूबर) तक चम्बल नदी पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

*इटावा।जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राष्ट्रीय मार्ग सं.-92 (इटावा-भिण्ड-ग्वालियर मार्ग) के किमी. 78.00 में स्थित चम्बल नदी सेतु पर मरम्मत का कार्य प्रगति पर है एवं वर्तमान में ठेकेदार द्वारा उक्त पुल की डैक स्लैब पर वीयरिंग कोट (कन्क्रीट) का कार्य कराया जाना है,जिसके लिए दिनांक 18.09.2022 से दिनांक 03.10.2022 (कुल 15 दिन) तक चम्बल नदी सेतु पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।*

*इस अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन पूर्व की भाँति यथावत जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा/कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे।मार्ग पर हल्के वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबन्धित किये जाने की स्थिति में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले हल्के वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे या उदी चौराहे से चकरनगर-सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जायेंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा/कानपुर की ओर आने वाले हल्के वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे या फूफ-सहसों-चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आयेंगे।यह प्रतिबन्ध दिनांक 18 सितम्बर 2022 से लागू होगा।*

बरसात से गरीब का गिरा कच्चा घर

महेवा,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से अनवरत हो रही बरसात के चलते महेवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जल भराव की स्थिति उतपन्न हो गयी है वहीं कच्चे घर भी गिरने शुरू हो गये हैं।

इस क्रम में महेवा के ग्राम बस्ती में किसान भवर सिंह कुशवाहा का कच्चा घर गिर गया जिसमें उनका करीब 25 कुंतल भूसा दब गया। जबकि बरसात के पानी से पशु अस्पताल, अहेरीपुर मार्ग,बहेड़ा मार्ग आदि जलमग्न होकर तालाब में तब्दील हो गये हैं। सड़कों पर पानी भरने के कारण राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कच्चा घर गिरने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर चतुर्वेदी ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण कर मुआवजा दिलाये जाने को रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को प्रेषित करदी है।

भा.वि.प.तुलसी के सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई

*इटावा।* भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में हिंदी दिवस के अवसर पर शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज में आज के समय में हिंदी की उपयोगिता नामक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथि सुमन यादव ने बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के कारण हिंदी को ठीक से न तो बोल रही है न ही समझ रही है।राष्ट्रभाषा हिंदी भारत माता के माथे की बिंदी है यह एक दूसरे को प्रेम से जोड़ने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।हमें इसका प्रयोग अपने जीवन में किसी एक दिन विशेष पर ही नहीं बल्कि प्रतिदिन करना होगा तभी हम सभी मिलकर इसे इसका वास्तविक सम्मान दिला सकेंगे।

*भाषण प्रतियोगिता में* निर्णायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका वंदना सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष मंजू सिंह ने संयुक्त रूप से पूर्ण की।संयोजिका श्यामला पांडे ने विजेताओं के नाम घोषित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रगति चतुर्वेदी ने प्रथम,स्वेच्छा यादव ने द्वितीय एवं स्तुति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।इन विजेता बेटियों को मंच पर उपस्थित विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन यादव ने तुलसी अध्यक्ष अंजू चौधरी,सचिव नीलिमा चौधरी सहित अन्य सदस्यों के सहयोग से पुरस्कृत किया।
*इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में* पंकज कुमार सिंह चौहान,अवधेश कुमार,गुलशन फारूखी,रीता वर्मा,आकांक्षा यादव सहित अन्य तुलसी सदस्यों व विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन सचिव नीलिमा चौधरी ने किया।समापन अवसर पर आभार अध्यक्ष अंजू चौधरी ने व्यक्त किया।

ऑनलाइन बिक्री के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

*इटावा।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर ऑनलाइन बिक्री के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारियों को सौंपा।इसी क्रम में गुरुवार को इटावा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के *जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकालकर* दो ज्ञापन जिलाधिकारी को देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित सोंप कर जमकर नारेबाजी की गई।

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया* कि प्रदेश में कोरोना की मार झेल चुके व्यापारियों की कमर पहले ही टूट चुकी है उस पर ऑनलाइन बिक्री ने व्यापार को चौपट कर दिया है। *ऑनलाइन व्यापार पर सरकार कड़े कानून बनाए* इसको लेकर के आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन व दूसरा ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी महोदय को दिए हैं जिसमें मांग की गई है कि ऑनलाइन बिक्री के लिए सरकार कड़े कानून बनाए साथ ही इस पर 20% अतिरिक्त विकास कर वसूली करें।ऑनलाइन बिक्री लाइसेंस बंद करें साथ ही एफडीआई पर अंकुश लगाने की भी मांग की गई है।

*ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से* प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा जिला कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र यादव जिला महामंत्री शैलेश जैन जिला उपाध्यक्ष राजवीर पांडे उर्फ राजू गोरखनाथ वर्मा सुमन यादव नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप नगर संरक्षक अनवर हुसैन युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव इदरीश अंसारी नगर उपाध्यक्ष राजीव पाल नगर महामंत्री रमेश यादव युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा सब्जी मंडी अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा नगर संगठन मंत्री सरदार मोहन सिंह नगर मंत्री शिवा ठाकुर युवा नगर महामंत्री शिवा गुप्ता सुनील यादव अंकुर शाक्य गीता देवी पाल नीतू राजपूत पान देवी कंचन कुशवाहा आशा देवी पुष्पा राजपूत विनीता देवी आदि व्यापारी नेताओं ने भाग लिया।

कब देखने को मिलेगी रेत के नाम पर लूट मचाने वाले खनिज विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई

भिण्ड जिले में व्यापक पैमाने पर चल रहा रेत का अवैध कारोबार खनिज विभाग के लिए लाभ का धंधा बना हुआ है, जिन थाना क्षेत्रों में रेत खनन का परिवहन किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक रेत के नाम पर लूट मचाने वाले इन अधिकारियों के ऊपर सख्ती देखने को नहीं मिली है। रेत के अवैध धंधे से वसूली को लेकर खनिज के नाम पर वसूली की जो खबरे सामने आई है वह वाकई में प्रशासन और पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस बात से जरा भी अंजान नहीं है कि रेत के अवैध धंधे से मोटा मुनाफा खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच रहा है और इसकी अंदेखी लगातार की जा रही है। अब सवाल इस बात का है कि अब तक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी योजना क्यों नहीं बना पाए है।

आयुष्मान भारत:-हर लाभार्थी के कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया

महेवा। राहुल तिवारी

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना के तहत गाँव -गाँव बनने वाले आयुष्मान कार्ड के लिये पँचायत सहायकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों के कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा युद्धस्तर पर हर लाभार्थी के कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया ।

आयुष्मान भारत के जिला सूचना प्रबन्धक विनीत चौधरी ने सभी मौजूद पँचायत सहायकों को पोर्टल पर नाम फीड करने , सूची का प्रदर्शन करने व हर लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया ,सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत ने सभी पँचायत सहायकों को किसी भी तरह की ढिलाई न करने व प्रत्येक लाभार्थी का कार्ड हर हाल में बनबाने का निर्देश दिया ।इससे लाभार्थी को 5 लाख तक का इलाज निशुल्क होगा ।

इस अवसर पर पँचायत सहायक आशा देवी , ऋषभ दुबे ,ज्योति शाक्य ,आंकाक्षा ,उपेन्द्रकुमार,वर्तिका ,काजल ,सुशील कुमार आदि मौजूद रहे ।